Page 272 - My Goal Geography Objective Questions and Answers 3. निर्माण उद्योग

3. निर्माण उद्योग

Q1. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
उत्तर:- (B) 7

Q2.
फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) प० बंगाल
(C) केरल
(D) उड़ीसा
उत्तर:- (B) प० बंगाल

Q3.
पारादीप पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (A) उड़ीसा

Q4. निम्नांकित में कौन-सा बंदरगाह पश्चिमी तट पर स्थित है?
(A) कांडला
(B) चेन्नई
(C) पारादीप
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर:- (A) कांडला

Q5. इनमें कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या
(C) पूँजी
(D) ऊर्जा
उत्तर:- (B) जनसंख्या

Q6. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नांकित में कौन है?
(A) भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी
(B) टाटा लोहा इस्पात कंपनी
(C) बोकारो स्टील कंपनी
(D) विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग
उत्तर:- (B) टाटा लोहा इस्पात कंपनी

Q7.
पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि
(A) मुंबई एक पत्तन है।
(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है।
(C) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी

Q8. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र
उत्तर:- (B) सीमेंट

Q9. हुगली किस औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है?
(A) कोलकाता-रिसड़ा
(B) कोलकाता-कोन्नागरि
(C) कोलकाता मेदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
उत्तर:- (A) कोलकाता-रिसड़ा

Q10. निम्नलिखित कौन-सा उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
(A) जे० के० सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमंड सिंथेटिक कपड़ा उद्योग
उत्तर:- (C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग

Q11. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो-रसायन
(B) लौह-अयस्क
(C) चितरंजन लोकोमोटिव
(D) चीनी उद्योग
उत्तर:- (D) चीनी उद्योग

Q12. निम्नलिखित कौन-सा छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर:- (C) खिलौना उद्योग

Q13. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाईल आइसोसाइनाईट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
उत्तर:- (C) मिथाईल आइसोसाइनाईट

Q14. निम्नलिखित कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करता है?
(A) स्टील
(B) इलेक्ट्रॉनिक
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा
उत्तर:- (B) इलेक्ट्रॉनिक

Q15. इनमें कहाँ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोहा इस्पात का कारखाना खुला ?
(A) जमशेदपुर
(B) राउरकेला
(C) बर्नपुर
(D) कुल्टी
उत्तर:- (B) राउरकेला

Q16.
निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) पटसन
उत्तर:- (C) सीमेंट

Q17.
नेपानगर प्रसिद्ध है :
(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए
उत्तर:- (C) अखबारी कागज के लिए

Q18.
मोरमुगाओ बंदरगाह कहाँ है ?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:- (B) गोवा

Q19. कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
उत्तर:- (D) गुजरात

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।