Page 17 class 10 MCQs अध्याय 1 रासायनिक प्रतिक्रियाएँ और समीकरण
(A) O2 गैस का
(B) NO2 गैस का
(C) N2 गैस का
(D) PbO गैस का
उत्तर:- (B) NO2 गैस का
Q2. CaCO3 → CaO + CO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) विस्थापन
(B) अपघटन
(C) संयोजन
(D) द्विविस्थापन
उत्तर:- (B) अपघटन
Q3. निम्नांकित
में से कौन अवकारक है ?
(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S
उत्तर:- (D) H2S
Q4. श्वसन किस
प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) उष्माक्षेपी
(D) उष्माशोषी
उत्तर:- (A) उपचयन
Q5. शरीर में भोजन
का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:- (B) ऑक्सीकरण
Q6. निम्नलिखित
में कौन ऑक्सीकारक है ?
(A) H2
(B) Co
(C) H2S
(D) O2
उत्तर:- (D) O2
Q7. भौतिक परिवर्तन
है
(A) अस्थायी परिवर्तन
(B) स्थायी परिवर्तन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अस्थायी परिवर्तन
Q8. निम्नांकित
में से कौन ऑक्सीकरण क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पाचन
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (D) अवक्षेपण
Q9. 2Mg + O2 → 2MgO यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है :
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) संयोजन अभिक्रिया
Q10. अंगूर का किण्वन
करना एक :
(A) रासायनिक परिवर्तन है
(B) भौतिक परिवर्तन है
(C) A और B दोनों है
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर:- (A) रासायनिक परिवर्तन है
Q11. लेड नाइट्रेट
तथा पोटैशियम आयोडाइड के विलयन को मिलाने पर अवक्षेप बनता है । इस अवक्षेप का रंग है
:
(A) श्वेत
(B) भूरा
(C) नीला
(D) पीला
उत्तर:- (D) पीला
Q12. निम्नलिखित
में से कौन रेडॉक्स अभिक्रिया है ।
(A) H2 +
CI2 → 2HCI
(B) CaCO3
→ CaO + CO2
(C) NaOH
+ HCI → NaCl + H2O
(D) AgNO3
+ HCl → AgCI + HNO3
उत्तर:- (A) H2 + CI2 → 2HCI
Q13. कॉपर चूर्ण
को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत
का रंग है :
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) पीला
उत्तर:- (B) काला
Q14. मैग्नीशियम
के रिबन को रेगमाल से रगड़कर दहन प्रक्रिया की जाती है , क्योंकि :
(A) मैग्नीशियम रिबन की सतह रुखड़ी है
(B) मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड
की पतली परत को हटाया जाता
है
(C) मैग्नीशियम रिबन की सतह को चमकीला बनाया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड
की पतली परत को हटाया जाता है
Q15. नमक के घोल
में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसा अवक्षेप उत्पन्न होता है । यह कौन – सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) संयोजन
(C) अवक्षेपण
(D) उदासीनीकरण
उत्तर:- (C) अवक्षेपण
Q16. मैग्नीशियम
के दहन के फलस्वरूप मैग्नीशियम ऑक्साइड प्राप्त किया जाता है , तो इस ऑक्साइड का रंग कैसा है ?
(A) लाल
(B) काला
(C) उजला
(D) भूरा
उत्तर:- (C) उजला
Q17. जिस अभिक्रिया
में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
Q18. निम्नांकित
में से कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता है ?
(A) H2
(B) O2
(C) SO2
(D) Cl
उत्तर:- (A) H2
Q19. रासायनिक समीकरण
अभिक्रिया का :
(A) संक्षिप्त रूप है
(B) सांकेतिक रूप है
(C) पूर्ण रूप है
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर:- (A) संक्षिप्त रूप है
Q20. संगमरमर का
रासायनिक सूत्र है :
(A)
Ca(OH)2
(B) CaCO3
(C) CaO
(D) Ca
उत्तर:- (B) CaCO3
Q21. निम्नांकित
में कौन ऑक्सीकारक नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (D) अवक्षेपण
Q22. अगर किसी रासायनिक
अभिक्रिया में हाइड्रोजन का अनुपात बढ़ जाए या ऑक्सीजन का अनुपात घट जाए , तो ऐसी अभिक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) उपचयन अभिक्रिया
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(C) अपचयन अभिक्रिया
(D) अवक्षेपण अभिक्रिया
उत्तर:- (C) अपचयन अभिक्रिया
Q23. सूर्य के प्रकाश
की उपस्थिति में पौधे CO2 और H2O से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह निम्न
में से कौन – सी क्रिया है :
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) अवक्षेपण
(D) प्रकाश रासायनिक
उत्तर:- (D) प्रकाश रासायनिक
Q24. निम्नांकित
में से कौन सूर्य – प्रकाश अपघटित हो जाता है ?
(A) NaBr
(B) KCIO3
(C) KBr
(D) AgBr
उत्तर:- (D) AgBr
Q25. चूना पत्थर
को ऊष्मा देने पर CaO और CO2 प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं
(A) द्विअपघटन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर:- (C) वियोजन अभिक्रिया
Q26. अगर गर्म CUO पर H2 गैस प्रवाहित किया जाए , तो परत किस रंग का हो जाएगा ?
(A) लाल रंग का
(B) काले रंग का
(C) भूरे रंग का
(D) पीले रंग का
उत्तर:- (C) भूरे रंग का
Q27. श्वेत सिल्वर
क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में धूसर रंग का हो जाता है ऐसा क्यों होता है ?
(A) सिल्वर क्लोराइड का वियोजन Ag का CI में होता है
(B) सिल्वर क्लोराइड से Ag के बनने से
(C) सिल्वर क्लोराइड से CI बनाने में
(D) सभी सही है
उत्तर:- (A) सिल्वर क्लोराइड का वियोजन Ag का CI में होता है
Q28. उपचयन – अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) रेडॉक्स अभिक्रिया
(B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) अवक्षेपण अभिक्रिया
उत्तर:- (A) रेडॉक्स अभिक्रिया
Q29. मैग्नीशियम
रिबन के वायु में दहन के फलस्वरूप श्वेत पदार्थ मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है । इस अभिक्रिया
में Mg का क्या होता है ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) अपचयन – उपचयन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन
Q30. संक्षारण किस
प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) उपचयन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) उपचयन अभिक्रिया
Q31. मैग्नीशियम
रिबन का वायु में दहन एक
(A) भौतिक परिवर्तन है
(B) कोई परिवर्तन नहीं है ।
(C) कोई अभिकारक नहीं है
(D) रासायनिक परिवर्तन है
उत्तर:- (D) रासायनिक परिवर्तन है
Q32. प्राकृतिक
गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
उत्तर:- (C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q33. जिन रासायनिक
अभिक्रियाओं में उत्पाद के साथ ऊष्मा उत्पन्न होती है उसे कहते हैं ?
(A) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q34. मैग्नीशियम
रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति की लौ उत्पन्न होती है ?
(A) लाल और चमकदार
(B) हरा और चमकदार
(C) श्वेत और चमकदार
(D) नीला और चमकदार
उत्तर:- (C) श्वेत और चमकदार
Q35. जिंक तथा लेड
कॉपर की अपेक्षा
(A) कम क्रियाशील है .
(B) अधिक क्रियाशील है
(C) समान क्रियाशील है
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर:- (B) अधिक क्रियाशील है
Q36. निम्नांकित
में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन है ?
(A) C +
O2 → CO2 + ऊष्मा
(B) NaCl
+ AgNO3 → AgCl + NaNO3
(C) H2 +
I2 → 2HI
(D) CaCO3
→ CaO + CO2
उत्तर:- (A) C + O2 → CO2 + ऊष्मा
Q37. वे अभिक्रियाएँ
जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान – प्रदान होता
है , कहलाती है ?
(A) रेडॉक्स अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) अपघटन अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर:- (A) रेडॉक्स अभिक्रिया
Q38. वायुमंडल में
CO2 की वृद्धि से पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन
की समस्या उत्पन्न होती है । इसका मुख्य कारण है
(A) CO2 का दहन
(B) CO2 का अवशोषण
(C) CO2 का उत्सर्जन
(D) CO2 का घुलना
उत्तर:- (C) CO2 का उत्सर्जन
Q39. कौन – सी अभिक्रिया अपचयन अभिक्रिया है ?
(A) H2 +
I2 → 2HI
(B) CH4 +
2O2 → CO2 + 2H2O
(C) 2Mg +
O2 → 2MgO
(D) 2HgO
→ 2Hg + O2
उत्तर:- (D) 2HgO
→ 2Hg + O2
Q40. 2Fe + 3Cl2 → 2FeCl3 पर प्रतिक्रियात्मक युग्म कौन – सा है ?
(A) Fe और Cl2
(B) Fe और FeCl3
(C) Cl2 और FeCl3
(D) Fe और Cl2
उत्तर:- (D) Fe और Cl2
Q41. Fe2O3 + 2AI → AI2O3 + 2Fe यह अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) विस्थापन अभिक्रिया
Q42. किसी अभिक्रिया
में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) प्रतिफल
उत्तर:- (C) अभिकारक
Q43. निम्नांकित
में से कौन सही नहीं है ?
(A) ऑक्सीकरण और अवकरण साथ – साथ होते हैं
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ताप का शोषण होता है ।
(C) दहन और श्वसन ऑक्सीकरण के उदाहरण हैं
(D) चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस नरम होता है
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ताप का शोषण होता है ।
Q44. अभिक्रिया
CuO + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता
(A) H2 का
(B) CuO का
(C) Cu का
(D) O का
उत्तर:- (B) CuO का
Q45. वह अभिक्रिया
जिसमें दो या दो से अधिक ऑक्सीकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं , उसे कहते हैं :
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) अपघटन अभिक्रिया
(D) द्विविस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (B) संयोजन अभिक्रिया
Q46. जब अभिकर्मक
टूटकर छोटे – छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं , तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
उत्तर:- (A) वियोजन अभिक्रिया
Q47. निम्नांकित
में से कौन – सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ – साथ होते हैं :
(A) संयोजन और विघटन
(B) संयोजन और विस्थापन
(C) अवक्षेपण और विस्थापन
(D) उदासीनीकरण और विस्थापन
उत्तर:- (D) उदासीनीकरण और विस्थापन
Q48. नीचे दी गई
अभिक्रिया के संबंध में कौन -सा कथन असत्य है 2PbO (s) + C (s) → 2Pb (s) + CO2 ( g )
(A) शीशा अपचयित हो रहा है
(B) कार्बन डायऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
(C) कार्बन उपचयित हो रहा है ।
(D) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
उत्तर:- (D) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
Q49. कॉपर सल्फेट
के घोल में लौह चूर्ण डालने पर क्या पृथक होता है ?
(A) कॉपर
(B) सल्फर डायऑक्साइड
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) कॉपर
Q50. SO2 गैस ऑक्सीकारक है अथवा अवकारक ?
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) (A) एवं (B) दोनों
इस चैनल को भी देखें👇
Q51. निम्नांकित
में से कौन – सी अभिक्रिया उत्क्रमणीय है ?
(A) N2 +
3H2 → 2NH3
(B) AgNO3
+ HCI → AgCI + HNO3
(C) CaCO3
→ CaO + CO2
(D) C +
O2 → CO2
उत्तर:- (A) N2 +
3H2 → 2NH3
Q52. वैसी रासायनिक
अभिक्रिया जो प्रकाश के अवशोषण द्वारा घटित होती है , क्या कहलाती ?
(A) रासायनिक अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
(D) अवकरण अभिक्रिया
उत्तर:- (C) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
Q53. ताँबे की वस्तुओं
पर हरी परत का जमना क्या कहलाता है ?
(A) ऑक्सीकरण
(B) अवकरण
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) संक्षारण
Q54. दानेदार जस्ता
पर तनु H2SO4 डालने पर कौन – सी गैस उत्पन होती है ?
(A) SO2
(B) H2
(C) O2
(D) कोई गैस नहीं
उत्तर:- (B) H2
Q55. 3Fe ( S ) + 4H2O ( l ) → Fe3O4 + 2H2 ( g ) इस समीकरण में H2O क्या है ?
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक – अवकारक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) ऑक्सीकारक
Q56. संक्षारण का
उदाहरण है :
(A) लोहे में जंग लगन
(B) चाँदी की वस्तुओं के ऊपर काली परत का चढ़ना
(C) ताँबे के बर्तन पर हरे रंग की परत का बनना
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q57. शाक – सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनाना
किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी
Q58. लौह चूर्ण
पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने पर क्या होता है ?
(A) H2 गैस और आयरन क्लोराइड बनता है ।
(B) Cl2 गैस और आयरन ऑक्साइड बनता है ।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
(D) आयरन लवण और H2O बनता है ।
उत्तर:- (A) H2 गैस और आयरन क्लोराइड बनता है ।
Q59. लेड नाइट्रेट
के घोल में पोटैशियम आयोडाइड का घोल मिलाने पर क्या बनता है ?
(A) लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप
(B) पोटैशियम नाइट्रेट का पीला अवक्षेप
(C) आयोडिन गैस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप
Q60. प्रकाश संश्लेषण
को किस प्रकार की अभिक्रिया कहा जाता है ?
(A) प्रकाश – रासायनिक
(B) ऊष्माशोषी
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऑक्सीकरण
उत्तर:- (A) प्रकाश – रासायनिक
Q61. चिप्स के पैकेट
में कौन – सी गैस डाली जाती है
(A) अमोनिया
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन
Q62. अम्लीय जल
के विद्युत विच्छेदन से H2 और O2 गैस उत्पन्न होता है। इन दोनों गैसों में क्या अनुपात
है?
(A) 2:01
(B) 1:02
(C) 3:02
(D) 2:03
उत्तर:- (A) 2:01
Q63. निम्नलिखित
में कौन – सा समीकरण संतुलित है?
(A) H2 +
CI2 → 2HCl
(B) H2 +
Cl2 → HCl
(C) 2H2 +
2Cl2 → 2HCl
(D) 2H2 +
2Cl2 → HCI
उत्तर:- (A) H2 +
CI2 → 2HCl
Q64. फेरस सल्फेट
(FeSO4 . 7 H2O) के विघटन से बने Fe2O3 का रंग कैसा होता है?
(A) पीला
(B) भूरा लाल
(C) काला
(D) हरा
उत्तर:- (B) भूरा लाल
Q65. विकृत गंधिता
के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन – सी है?
(A) तेल / वसा का ऑक्सीकरण
(B) खाद्य पदार्थों का विघटन
(C) तेल / वसा का क्षरण
(D) खाद्य पदार्थों का संयोजन
उत्तर:- (A) तेल / वसा का ऑक्सीकरण
Q66. क्लोरीन, ब्रोमीन और आयोडीन का क्रियाशीलता क्रम
है:
(A) Br
> Cl > I
(B) Cl
> Br > I
(C) I
> Cl > Br
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) Cl
> Br > I
Q67. निम्नलिखित
में से कौन समीकरण असंतुलित है?
(A) FeCl2
+ CI2 → FeCl3
(B) 2Fe +
3Cl2 → 2FeCl3
(C) 2 Pb
(NO3)2 → 2Pbo + 2 NO2 + O2
(D) 2H2 +
O2 → 2 H2O
उत्तर:- (A) FeCl2
+ CI2 → FeCl3
Q68. द्रव्यमान
के संरक्षण में सिद्धांत के अनुसार
(A) द्रव्यमान का नाश नहीं होता है
(B) द्रव्यमान का निर्माण नहीं होता है
(C) उत्पान के कुल द्रव्यमान अभिकारक के कुल द्रव्यमान
के तुल्य होता है
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q69. Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu (S) यह किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) संयोजन अभिक्रिया का
(B) विस्थापन अभिक्रिया का
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया का
उत्तर:- (B) विस्थापन अभिक्रिया का
Q70. Na2SO4 (aq) + BaCI2 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl इस अभिक्रिया में BaSO4 का श्वेत अवक्षेप बनता है। अत: इस अभिक्रिया
को कहते हैं
(A) अवक्षेपन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अपघटन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) अवक्षेपन अभिक्रिया
Q71. जब कोई धातु
अपने आस – पास अम्ल, आर्द्रता आदि के सम्पर्क में आती है तो
संक्षारित हो जाती है। तत्वों के ऊपर हरी परत और चाँदी के ऊपर काली परत का चढ़ना निम्न
में से किसका उदाहरण है?
(A) आक्सीकरण का
(B) अवक्षेपन का
(C) संक्षारण का
(D) अपघटन का
उत्तर:- (C) संक्षारण का
Q72. नाइट्रोजन
कम सक्रिय है, अतः इसका उपयोग वसायुक्त पदार्थो के
(A) संरक्षण में किया जाता है
(B) संरक्षण में नहीं किया जाता है
(C) स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) संरक्षण में किया जाता है
Q73. जब कोई पदार्थ
विघटित होकर या अन्य पदार्थों से क्रिया कर भिन्न यौगिक का निर्माण करता है तो उसे
कहते हैं
(A) रासायनिक परिवर्तन
(B) रासायनिक अभिक्रिया
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) रासायनिक अभिक्रिया
Q74. अम्लीय K2Cr2O7 के घोल में SO2 प्रवाहित करने पर घोल का रंग नारंगी से
बदल कर कैसा हो जाता है?
(A) उजला
(B) पीला
(C) हरा
(D) गुलाबी
उत्तर:- (C) हरा
Q75. वैसे पदार्थ
जिनके उपस्थिति मात्र से किसी अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है, कहलाते हैं
(A) उत्प्रेरक
(B) ऑक्सीकारक
(C) अवकारक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) उत्प्रेरक
Q76. वे अभिक्रिया
जो दोनों दिशाओं में अग्रसर होती है, कही जाती है
(A) अनुक्रमणीय
(B) उत्क्रमणीय
(C) संयोजन
(D) अपघटन
उत्तर:- (B) उत्क्रमणीय
Q77. वैसी रासायनिक
अभिक्रिया जो एक ही दिशा में अग्रसर होती है, कही जाती
(A) अनुत्क्रमणीय
(B) उत्क्रमणीय
(C) संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अनुत्क्रमणीय
Q78. 2HI (g) → H2 (g) + I2 (g) यह अभिक्रिया क्या सूचित करता है?
(A) प्रकाशकीय अपघटन को
(B) वियोजन को
(C) संयोजन को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) प्रकाशकीय अपघटन को
Q79. वह निम्नतम
तापक्रम जिस पर कोई पदार्थ जलना प्रारम्भ करता है तो इसे उस पदार्थ का क्या कहा जाता है?
(A) दहन ताप
(B) ज्वलन ताप
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) ज्वलन ताप
Q80. ज्वाला एक
क्षेत्र है जहाँ गैसीय पदार्थ जल कर उत्पन्न करते हैं
(A) गैस
(B) ताप
(C) प्रकाश
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
उत्तर:- (D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
Q81. CNG के कौन – कौन अवयव हैं
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q82. L.P.G के मुख्य घटक कौन – कौन हैं
(A) अमोनिया
(B) एथिल मरकैप्टन
(C) मिथेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) एथिल मरकैप्टन
Q83. प्राकृतिक
गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
उत्तर:- (C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q84. रासायनिक समीकरण
में अभिकारकों के कुल भार उत्पाद के कुल भार के बराबर रहता है-
(A) संतुलित रासायनिक समीकरण में
(B) कंकाली रासायनिक समीकरण में
(C) (A) और (B) दोनों उत्तर सही हैं
(D) सभी उत्तर गलत हैं।
उत्तर:- (A) संतुलित रासायनिक समीकरण में
Q85. रासानिक समीकरण
को उपयोगी बनाने के लिये निम्न में कौन उपयुक्त नहीं है?
(A) भौतिक अवस्था का निरूपण
(B) ऊष्मा को दर्शाना
(C) अवक्षेप को दर्शाना
(D) सूत्रों को मातृभाषा में लिखना
उत्तर:- (D) सूत्रों को मातृभाषा में लिखना
Q86. ऐसा समीकरण
जिसमें तीर के चिह्न के दोनों ओर तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या समान नहीं हो क्या
कहलाता है?
(A) संतुलित समीकरण
(B) असंतुलित समीकरण
(C) पूर्ण समीकरण
(D) अपूर्ण समीकरण
उत्तर:- (B) असंतुलित समीकरण
Q87. रासायनिक समीकरण
Fe + H2O —-> Fe3O4 + H2 को संतुलित करने पर जल में अणुओं की संख्या
होगी-
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
उत्तर:- (C) 4
Q88. किसी रासायनिक
अभिक्रिया में परमाणुओं के आपसी आबंध में किन परिवर्तनों के आधार पर नए पदार्थों का
निर्माण होता है?
(A) आबंध के टूटने
(B) आबंध के जुड़ने
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Q89. निम्न में
कौन अभिक्रिया का लक्षण नहीं है?
(A) रंग परिवर्तन
(B) गैसों का निकलना
(C) अवक्षेप का बनना
(D) अभिकारकों का तापक्रम स्थिर रहन
उत्तर:- (D) अभिकारकों का तापक्रम स्थिर रहन
Q90. सोडियम हाइड्राक्साइड
और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं। यह कौन-सी
अभिक्रिया है?
(A) संयोजन
(B) उदासीनीकरण
(C) विघटन
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) उदासीनीकरण
Q91. रासायनिक परिवर्तन
वस्तुओं के गुण और अवस्था में वह परिवर्तन है जिसके फलस्वरूप क्रिया के उलटने पर फलित
वस्तु से आदि वस्तु की प्राप्ति होगी।
(A) होगी
(B) नहीं होगी
(C) होगी और नहीं भी हो सकती है
(D) सभी उत्तर सत्य हैं
उत्तर:- (B) नहीं होगी
Q92. निम्न में
कौन अभिक्रिया के लक्षण हैं?
(A) अभिकारक के स्वरूप में परिवर्तन होना
(B) ताप का उत्सर्जन
(C) प्रकाश का उत्सर्जन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q93. चूना से दिवारों
पर सफेदी करने पर बना बुझा चूना वायुमंडली CO2 से अभिक्रिया
कर एक ठोस चमकदार पदार्थ बनाता है जो दिवार को चमकदार बनाता है।
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) कैल्सियम कार्बोनेट
Q94. भौतिक परिवर्तन
में आदि वस्तु की प्राप्ति फलित वस्तु से क्रिया के उलटने पर
(A) आदि वस्तु मिलती है
(B) कोई आवश्यक नहीं है
(C) आदि वस्तु की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है
(D) क्रिया का उलटना असंभव है
उत्तर:- (A) आदि वस्तु मिलती है
Q95. कॉपर सल्फेट (CuSO4) के विलयन में लोहे की कील डालने पर कॉपर
विस्थापित होता है और लोहे की कील पर जमा होता है। इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) अपघटन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) विस्थापन अभिक्रिया
Q96. लोहे की नई
वस्तु चमकीली होती है लेकिन कुछ समय तक वायु में छोड़ देने पर उस पर लालिमा युक्त भूरे
रंग की परत चढ़ जाती है। इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) जंग लगना
(B) संक्षारण
(C) ऑक्सीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) जंग लगना
Q97. 2CO + O2⟶ 2CO2 यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अवकरण
(B) अपचयन
(C) विघटन
(D) संयोजन
उत्तर:- (D) संयोजन
Q98. भोजन का पचना
तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपचयन अभिक्रिया है
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(C) ऑक्सीकरण (उपचयन) अभिक्रिया है
(D) विघटन अभिक्रिया है
उत्तर:- (C) ऑक्सीकरण (उपचयन) अभिक्रिया है
Q99. वसायुक्त अथवा
तैलीय खाद्य सामग्री जब लम्बे समय तक रखा जाता है तो ये पदार्थ विकृतिगंधी हो जाते
हैं। यह परिवर्तन किस अभिक्रिया के कारण होती है?
(A) उपचयन अभिक्रिय
(B) अपचयन अभिक्रिया
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) उपचयन अभिक्रिय
Q100. रासायनिक अभिक्रिया
के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन
Q101. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन
निकालकर उसमें कौन गैस भरी जाती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोज
(C) अमोनिय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) नाइट्रोजन
Q102. वैसे पदार्थ
जो अन्य पदार्थों को अवकृत करने की क्षमता रखते हैं।
(A) ऑक्सीकारक
(B) अपघटक
(C) अवकारक
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (C) अवकारक
Q103. निम्न में
कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) SO
(D) क्लोरीन
उत्तर:- (A) हाइड्रोजन
Q104. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:- (B) गैल्वनीकरण
Q105. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (A) श्वेत
Q106. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?
(A) CO₂
(B) N ₂
(C) H ₂
(D) SO₂
उत्तर:- (C) H ₂
Q107. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
(A) जल का उबलना
(B) मोम का पिघलना
(C) पेट्रोल का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) पेट्रोल का जलना
Q108. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी
Q109. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(A) O₂
(B) NO₂
(C) NO₂ और N₂
(D) NO₂और O₂
उत्तर:- (D) NO₂और O₂
Q110. निम्न में से कौन सही है ?
(A) Na₂co₃. 5H₂O
(B) Na₂CO₃.10H₂O
(C) Na₂ CO₃.7H₂O
(D) Na₂ CO₃.2H₂O
उत्तर:- (B) Na₂CO₃.10H₂O
Q111. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?
(A) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
(B) NH₄CNO → H₂NCONH₂
(C) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(D) H₂ +1 ₂→ 2HI
उत्तर:- (C) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
Q112. Fe₂O₃+ 2Al → Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) विस्थापन अभिक्रिया
Q113. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है
उत्तर:- (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q114. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (A) उपचयन
Q115. Cuo+H₂→ Cu+H₂O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
उत्तर:- (B) अपचयन
Q116. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) विधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) विधुत संयोजी
Q117. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?
2Cu + O₂ → 2CuO.
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
उत्तर:- Answer :- (A) कॉपर का ऑक्सीकरण
Q118. निम्नलिखित समीकरण है : H₂ + Cl₂→ 2HCI
(A) एक अपघटन अभिक्रिया
(B) एक संयोजन अभिक्रिया
(C) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) एक विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (B) एक संयोजन अभिक्रिया
Q119. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है?
(A) 2H₂ + O₂→ 2H₂0
(B) 2Mg + O₂ → 2Mgo
(C) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
(D) H₂ + Cl₂ → 2HCI
उत्तर:- (C) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
Q120. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?
(A) CaCO₃ → CaO + CO₂
(B) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
(D) NaOH + HC1 → NaCl + H₂O
उत्तर:- (C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
Q121. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है
(A) विलेय
(B) अविलेय
(C) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अविलेय
Q122. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(A) CaCO₃ + CaO + CO₂
(B) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(C) H₂ + Cl₂→ 2HCI
(D) मानव शरीर में भोजन का पचना
उत्तर:- (C) H₂ + Cl₂→ 2HCI
Q123. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?
(A) CaCO₃ → CaO + CO₂
(B) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(C) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(D) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
उत्तर:- (C) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
Q124. निम्न में
से किस की सहायता से हम निर्धारित कर सकते हैं की एक रासायनिक अभिक्रिया हुई है ?
(A) रंग में परिवर्तन से
(B) तापमान में परिवर्तन से
(C) अवस्था में परिवर्तन से
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी
Q125. मैग्नीशियम
रिबन जलने के बाद श्वेत चूर्ण में परिवर्तित हो जाता है यह श्वेत चूर्ण किसका बना होता
है ?
(A) मैग्नीशियम डाइऑक्साइड
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) मैग्नीशियम ट्राइऑक्साइड
(D) मैग्नीशियम सल्फाइड
उत्तर:- (B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
हमारे ऑनलाइन शॉप को भी देखें!👇
Q126. अभिकारक किसे
कहते है ?
(A) पदार्थ जिनमें रासायनिक परिवर्तन हो
(B) पदार्थ जिनमें रासायनिक परिवर्तन न हो
(C) जो नये पदार्थ का निर्माण करें
(D) (A) तथा (C) दोनों
उत्तर:- (D) (A) तथा (C) दोनों
Q127. अभिकारकों
को किस ओर लिखा जाता है ?
(A) बाईं ओर
(B) दाईं ओर
(C) बाईं और दाईं ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) बाईं ओर
Q128. अभिकारक में
रासायनिक परिवर्तन से एक नये पदार्थ का निर्माण होता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) परिणामी
(B) उत्पाद
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उत्पाद
Q129. अभिकारक और
उत्पाद के बीच तीर का सिरा किसकी तरफ होता है ?
(A) अभिकारक की ओर
(B) उत्पाद की ओर
(C) दोनों ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उत्पाद की ओर
Q130. जब दोनों ओर
तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान हो तब समीकरण कैसा होगा ?(A) संतुलित
(B) असंतुलित
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) संतुलित
Q131. ऑक्सीजन की उपस्थिति में मैग्नीशियम रिबन
के दहन का रासायनिक समीकरण क्या होगा ?
(A) Mg + 02 → MgO2
(B) 2Mg + 02 → 2MgO
(C) Mg + 202 → MgO4
(D) 2Mg + O2 → Mg20
उत्तर:- (B) 2Mg + 02 → 2MgO
Q132. सबसे छोटी
पूर्णांक संख्या के गुणांक का उपयोग करके समीकरण को संतुलित करने की विधि को क्या कहते
हैं?
(A) हिट एंड ट्रायल विधि
(B) ट्रायल एंड ऐरर विधि
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) ट्रायल विधि
उत्तर:- (A) हिट एंड ट्रायल विधि
Q133. अभिक्रिया
की परिस्थितियाँ जैसे कि ताप, दाब, उत्प्रेरक आदि को समीकरण में कहाँ दर्शाया
जाता है ?
(A) तीर के निशान के ऊपर
(B) तीर के निशान के नीचे
(C) तीर के दाईं ओर
(D) (A) तथा (B) दोनों
उत्तर:- (D) (A) तथा (B) दोनों
Q134. अभिक्रिया
जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं उस अभिक्रिया
को क्या कहते हैं ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) विविस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) संयोजन अभिक्रिया
Q135. उष्माक्षेपी
रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
(A) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न हो।
(B) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न न हो।
(C) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें द्रव उत्पन्न हो|
(D) (A) और (C) दोनों
उत्तर:- (A) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न हो।
Q136. उस अभिक्रिया
को क्या कहेगें जिसमें एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करता है ?
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) विविस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) वियोजन अभिक्रिया
Q137. जीवित रहने के लिए हमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है
ऊर्जा हमें कहाँ से प्राप्त होती है ?
(A) भोजन
(B) पानी
(C) हवा
(D) मिट्टी
उत्तर:- (A) भोजन
Q138. ऊष्माशोषी
अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
(A) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है
(B) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा उत्पन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है
Q139. द्विविस्थापन अभिक्रिया जिनमें श्वेत रंग के एक पदार्थ
का निर्माण होता है जोकि जल में अविलेय होता है उस अविलेय पदार्थ को क्या कहते हैं
?
(A) अवक्षेप
(B) जलवाष्प
(C) क्रिस्टल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अवक्षेप
Q140. अभिक्रिया जिसमें एक तत्व दूसरे तत्व को उसके विलयन से हटा दे उसे क्या कहते हैं ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) विस्थापन अभिक्रिया
Q141. अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन
की वृद्धि होती है तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन
Q142. किसी अभिक्रिया में पदार्थ का अपचयन कब
होता है ?
(A) जब ऑक्सीजन की वृद्धि हो
(B) जब हाइड्रोजन की वृद्धि हो
(C) जब ऑक्सीजन का हास हो
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर:- (D) (B) और (C) दोनों
Q143. किसी अभिक्रिया में पदार्थ का उपचयन कब
होता है ?
(A) जब ऑक्सीजन की वृद्धि हो
(B) जब हाइड्रोजन की हास हो
(C) जब ऑक्सीजन की हास हो
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर:- (D) (A) और (B) दोनों
Q144. 'मैग्नीशियम' की वायु के साथ प्रतिक्रिया है
(A) ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया
(B) ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया
(C) प्रतिवर्ती प्रतिक्रिया
(D) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया
उत्तर:- (A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q145. मैग्नीशियम रिबन को जलाने से पहले रगड़ा
जाता है क्योंकि इस पर निम्नलिखित की कोटिंग होती है:
(A) मूल मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) मूल मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) मूल मैग्नीशियम सल्फाइड
(D) मूल मैग्नीशियम क्लोराइड
उत्तर:- (A) मूल मैग्नीशियम कार्बोनेट
Q146. आतिशबाजी में कौन से रसायन का उपयोग किया
जाता है?
(A) कॉपर क्लोराइड
(B) कैल्शियम क्लोराइड
(C) बेरियम क्लोराइड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी
Q147. लेड सल्फेट का रासायनिक सूत्र है
(A) Pb 2
SO 4
(B) Pb(SO
4 ) 2
(C) PbSO
4
(D) Pb 2
(SO 4 ) 3
उत्तर:- (C) PbSO4
Q148. जब मैग्नीशियम रिबन को हवा में जलाया जाता
है, तो बनने वाली राख होती है
(A) काला
(B) सफेद
(C) पीला
(D) गुलाबी
उत्तर:- (B) सफेद
Q149. संतुलित रासायनिक समीकरण द्वारा कौन सी
जानकारी नहीं दी जाती है?
(A) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक अवस्थाएँ
(B) किसी विशेष प्रतिक्रिया में शामिल सभी पदार्थों के
प्रतीक और सूत्र
(C) बनने वाले अभिकारकों और उत्पादों के परमाणुओं/अणुओं
की संख्या
(D) क्या कोई विशेष प्रतिक्रिया वास्तव में संभव है या
नहीं
उत्तर:- (D) क्या कोई विशेष प्रतिक्रिया वास्तव में संभव है या नहीं
Q150. मैग्नीशियम ऑक्साइड का रंग है
(A) सफेद
(B) नीला
(C) ग्रे
(D) गुलाबी
उत्तर:- (A) सफेद
यूट्यूब चैनल भी देखें !👇
Dear Asif Sir
Q151. रासायनिक दृष्टि से जंग है
(A) हाइड्रेटेड फेरस ऑक्साइड
(B) केवल फेरिक ऑक्साइड
(C) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
Q152. जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी
से गुजारा जाता है, तो
(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड बनता है
(B) CaO का सफेद अवक्षेप बनता है
(C) चूने का पानी दूधिया हो जाता है
(D) चूने के पानी का रंग गायब हो जाता है।
उत्तर:- (C) चूने का पानी दूधिया हो जाता है
Q153. CO 2
और H 2 दोनों गैसें
(A) वायु से भारी हैं
(B) रंगहीन हैं
(C) प्रकृति में अम्लीय हैं
(D) पानी में घुलनशील हैं
उत्तर:- (C) रंगहीन
Q154. जब लेड नाइट्रेट के क्रिस्टल को शुष्क
परखनली में जोर से गर्म किया जाता है तो
(A) क्रिस्टल तुरंत पिघल जाते हैं
(B) भूरे रंग का अवशेष रह जाता है
(C) ट्यूब में सफेद धुंआ दिखाई देता है
(D) पीला अवशेष रह जाता है
उत्तर:- (B) एक भूरा अवशेष बचा है
Q155. निम्नलिखित में से कौन सी गैस तेल के ताजा
नमूनों को लंबे समय तक भंडारण के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड या ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन या हीलियम
(C) हीलियम या ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन या ऑक्सीजन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन या हीलियम
Q155. निम्नलिखित में से कौन सी गैस तेल के ताजा नमूनों को लंबे समय तक भंडारण के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड या ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन या हीलियम
(C) हीलियम या ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन या ऑक्सीजन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन या हीलियम
Q156. समीकरणों पर विचार करें: Ca⁺²(aq) + 2OH‾(aq)→Ca(OH)₂ (s)। कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का अवक्षेप
(A) हरे रंग का होगा
(B) नीले रंग का होगा
(C) भूरे रंग का होगा
(D) सफेद रंग का होगा
उत्तर:- (D) सफेद रंग
Q157. रासायनिक समीकरण लिखते समय अवस्था प्रतीकों का समावेश तब किया जाएगा जब
(A) अभिकारकों और उत्पादों के सही रासायनिक सूत्र लिखे जाएं
(B) द्रव्यमान संरक्षण के नियम को पूरा करने के लिए समीकरण को संतुलित किया जा रहा हो
(C) समीकरण को संतुलित कर दिया गया हो
(D) त्वरित संतुलन लाने के लिए उत्पादों और अभिकारकों के रासायनिक सूत्र बदल दिए गए हों
उत्तर:- (C) समीकरण संतुलित हो गया है
Q158. जल के विद्युत अपघटनी अपघटन से H2 तथा O2 इस अनुपात में प्राप्त होते हैं
(A) आयतन से 1:2
(B) आयतन से 2:1
(C) द्रव्यमान से 8:1
(D) द्रव्यमान से 1:2
उत्तर:- (C) 2: 1 आयतन से
Q159. समीकरण पर विचार करें: Pb⁺² (aq) + 2OH⁻ (aq) → Pb(OH)₂ (s), लेड (II) हाइड्रॉक्साइड का अवक्षेप होगा
(A) हरा रंग
(B) नीला रंग
(C) भूरा रंग
(D) सफेद रंग
उत्तर:- (D) सफेद रंग
Q160. समीकरण पर विचार करें: Cu⁺² (aq) + 2OH⁻(aq) → Cu(OH)₂ (s), कॉपर हाइड्रॉक्साइड (Cu(OH)₂) का अवक्षेप
(A) हरे रंग का होगा
(B) नीले रंग का
(C) भूरे रंग का
(D) सफेद रंग का
उत्तर:- (B) नीला रंग
Q161. लेड (II) नाइट्रेट के अपघटन से लेड (II) ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैस प्राप्त
होने पर, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का गुणांक (संतुलित
समीकरण में) है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- (D) 4
Q162. प्रतिक्रिया पर विचार करें: Na(s) + O₂(g) → Na₂O(s)। समीकरण को
संतुलित करने के लिए आवश्यक सोडियम के मोल होंगे
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- (D) 4
Q163. प्रतिक्रिया पर विचार करें: S(s) + O₂(g) → SO₂। इस प्रतिक्रिया
में SO₂ की अवस्था है
(A) द्रव
(B) ठोस
(C) गैसीय
(D) तीनों
उत्तर:- (C) गैसीय
Q164. वसायुक्त खाद्य पदार्थ किस प्रक्रिया के
कारण बासी हो जाते हैं?
(A) ऑक्सीकरण
(B) संक्षारण
(C) अपचयन
(D) हाइड्रोजनीकरण
उत्तर:- (A) ऑक्सीकरण
Q165. प्रतिक्रिया पर विचार करें: P(s) + O₂(g) → P₄O₁₀(s)। समीकरण को संतुलित करने के लिए आवश्यक
O₂(g) के मोल होंगे
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
उत्तर:- (C) 5
Q166. हम सिल्वर क्लोराइड को गहरे रंग की बोतल
में रखते हैं क्योंकि यह
(A) एक सफेद ठोस है
(B) रेडॉक्स प्रतिक्रिया से गुजरता है
(C) सूर्य के प्रकाश की क्रिया से बचने के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सूर्य के प्रकाश की क्रिया से बचने के लिए
Q167. प्रतिक्रिया पर विचार करें: Al(s) + O₂ (g) → Al₂O₃। समीकरण को संतुलित करने के लिए आवश्यक
Al(s) के मोल हैं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- (D) 3
Q168. दी गई प्रक्रियाओं में से कौन सी रासायनिक
प्रतिक्रियाएँ शामिल हैं?
(A) गैस सिलेंडर में दबाव में ऑक्सीजन गैस का भंडारण
(B) खुले में चाइना डिश में पेट्रोल रखना
(C) वायु का द्रवीकरण
(D) उच्च तापमान पर वायु की उपस्थिति में तांबे के तार को गर्म करना
उत्तर:- (D) तांबे के तार को उच्च तापमान पर हवा की उपस्थिति में गर्म करना
Q169. दिए गए रासायनिक समीकरणों में से किसमें
संक्षिप्त नाम प्रतिक्रिया तापमान पर अभिकारकों और उत्पादों की सही अवस्थाओं को दर्शाते
हैं?
(A) 2H₂ (l) + O₂
(l) → 2H₂O (g)
(B) 2H₂ (g) + O₂
(l) → 2H₂O (g)
(C) 2H₂ (g) + O₂
(g) → 2H₂O (l)
(D) 2H₂ (g) + O₂
(g) → 2H₂O (g)
उत्तर:- (C) 2H₂ (g) + O₂
(g) → 2H₂O (l)
Q170. चांदी की वस्तु कुछ दिनों तक खुले में
रखने पर काली हो जाती है ,
इसका कारण है
(A) H2S
(B) AgS
(C) AgSO4
(D) Ag2S
उत्तर:- (D) Ag2S
Q171. वह अभिक्रिया जिसमें दो यौगिक अपने आयनों
का आदान-प्रदान करके दो नए यौगिक बनाते हैं, कहलाती है
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) रेडॉक्स अभिक्रिया
उत्तर:- (C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
Q172. दी गई गैसों में से कौन सी गैस तेल के
ताजा नमूनों को लंबे समय तक भंडारण के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड या ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन या हीलियम
(C) हीलियम या ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन या ऑक्सीजन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन या हीलियम
Q173. एक तत्व X नम हवा के संपर्क में आने पर लाल-भूरे
रंग का हो जाता है और एक नया यौगिक Y बनता है। पदार्थ
X और Y हैं
(A) X = Fe, Y = Fe 2 O 3
(B) X = Ag, Y = Ag 2 S
(C) X = Cu, Y = CuO
(D) X = Al, Y = Al 2 O 3
उत्तर:- (A) X = Fe, Y = Fe 2 O 3
Q174. निम्नलिखित में से कौन सी ऊष्माक्षेपी
प्रक्रियाएँ हैं?
(A) बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
(B) अम्ल का तनुकरण
(C) जल का वाष्पीकरण
(D) कपूर (क्रिस्टल) का उर्ध्वपातन
(A) (A) और (B)
(B) (B) और (C)
(C) (A) और (D)
(D) (C) और (D)
उत्तर:- (A) (A) और (B)
Q175. CuSO4 विलयन में
लोहे की कील को कुछ मिनट तक डुबाने पर आप देखेंगे
(A) कोई अभिक्रिया नहीं होती
(B) विलयन का रंग फीका पड़ जाता है
(C) लोहे की कील की सतह पर काला लेप चढ़ जाता है
(D) विलयन का रंग बदलकर हरा हो जाता है
उत्तर:- (D) विलयन का रंग हरा हो जाता है
इसे भी जरूर पढ़ें !👇
कक्षा 10वीं MCQs प्रकाश -परावर्तन एवं अपवर्तन
Q176. बासीपन को रोका जा सकता है
(A) एंटीऑक्सीडेंट मिलाकर
(B) भोजन को प्रकाश से दूर रखकर
(C) भोजन को रेफ्रिजरेटर में रखकर
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q177. निम्नलिखित में से किसमें ऊष्मा ऊर्जा
विकसित होगी?
(A) जल का इलेक्ट्रोलिसिस
(B) जल में NH4Cl का विलयन
(C) LPG का जलना
(D) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में AgBr का अपघटन
उत्तर:- (C) LPG का जलना
Q178. दी गई प्रतिक्रिया के बारे में निम्नलिखित
में से कौन से कथन सही हैं?
3Fe(s) + 4H₂O(g)
→ Fe₃O₄ (s) + 4H₂
(g)
(A) लौह धातु का ऑक्सीकरण हो रहा है।
(B) जल का अपचयन हो रहा है।
(C) जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
(D) जल ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है।
(A) (A), (B) और (C)
(B) (C) और (D)
(C) (A), (B) और (D)
(D) (B) और (D)
उत्तर:- (C) (A), (B) और (D)
Q179. एक तनु फेरस सल्फेट विलयन को धीरे-धीरे अम्लीकृत परमैंगनेट विलयन
वाले बीकर में डाला गया। विलयन का हल्का बैंगनी रंग फीका पड़ जाता है और अंत में गायब
हो जाता है। दिए गए समीकरणों में से कौन सा अवलोकन के लिए सही स्पष्टीकरण है?
(A) KMnO₄ एक ऑक्सीकरण एजेंट है, यह FeSO₄ का ऑक्सीकरण करता है
(B) FeSO₄ एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में कार्य करता है और
KMnO₄ का ऑक्सीकरण करता है
(C) तनुकरण के कारण रंग गायब हो जाता है, कोई प्रतिक्रिया शामिल नहीं होती है
(D) KMnO₄ एक अस्थिर यौगिक है और FeSO₄ की उपस्थिति में रंगहीन यौगिक में विघटित हो जाता
है
उत्तर:- (A) KMnO₄ एक ऑक्सीकरण एजेंट है, यह FeSO₄ को ऑक्सीकृत करता है
Q180. एक शिक्षिका ने विद्यार्थियों को दो परखनली
दीं, जिनमें से एक में पानी था और दूसरी में
सोडियम हाइड्रॉक्साइड था। उसने विद्यार्थियों से सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन वाली परखनली
की पहचान करने को कहा। पहचान के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) नीला लिटमस
(B) लाल लिटमस
(C) सोडियम कार्बोनेट विलयन
(D) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर:- (B) लाल लिटमस
Q181. मैग्नीशियम रिबन को जलाने से पहले रगड़ा
जाता है क्योंकि इस पर निम्नलिखित की कोटिंग होती है
(A) मूल मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) मूल मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) मूल मैग्नीशियम सल्फाइड
(D) मूल मैग्नीशियम क्लोराइड
उत्तर:- (A) मूल मैग्नीशियम कार्बोनेट
Q182. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन
नहीं है?
(A) पानी का उबलकर जल वाष्प बनना
(B) बर्फ का पिघलकर जल बनना
(C) नमक का पानी में घुलना
(D) द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) का दहन
उत्तर:- (D) तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का दहन
Q183. दी गई प्रतिक्रिया के बारे में निम्नलिखित
में से कौन से कथन सही हैं?
3Fe (s) + 4H 2 O (g) → Fe 3 O 4 (s) + 4 H 2
(g)
(i) लौह धातु ऑक्सीकृत हो रही है
(ii) जल अपचयित हो रहा है
(iii) जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है
(iv) जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है
(A) (i), (zi) और (iii)
(B) (in) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iv)
(D) (ii) और (iv)
उत्तर:- (C) (i), (ii) और (iv)
Q184. निम्नलिखित में से किस रासायनिक समीकरण
में, संक्षिप्त नाम प्रतिक्रिया तापमान पर अभिकारकों
और उत्पादों की सही अवस्थाओं को दर्शाते हैं?
(A) 2H 2
(l) + O 2 (l) > 2H 2 O(g)
(B) 2H 2
(g) + O 2 (l) > 2H 2 O (l)
(C) 2H 2
(g) + O 2 (g) > 2H 2 O (l)
(D) 2H 2
(g) +O 2 (g) > 2H 2 O (g)
उत्तर:- (D) 2H2
(g) +O2 (g) > 2H2 O (g)
Q185. जलीय पोटैशियम आयोडाइड और जलीय लेड नाइट्रेट
के बीच द्वि-विस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का एक पीला अवक्षेप बनता है। क्रियाकलाप
करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो, तो लेड नाइट्रेट
के स्थान पर निम्न में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) लेड सल्फेट (अघुलनशील)
(B) लेड एसीटेट
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर:- (B) लेड एसीटेट
Q186. एक तनु फेरस सल्फेट विलयन को धीरे-धीरे
अम्लीकृत परमैंगनेट विलयन वाले बीकर में डाला गया। विलयन का हल्का बैंगनी रंग फीका
पड़ जाता है और अंततः गायब हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा अवलोकन के लिए सही
स्पष्टीकरण है?
(A) KMnO4 एक ऑक्सीकरण एजेंट
है, यह FeSO4 का ऑक्सीकरण करता है ।
(B) FeSO4 ऑक्सीकरण एजेंट के
रूप में कार्य करता है और KMNO4 का ऑक्सीकरण करता है।
(C) तनुकरण के कारण रंग गायब हो जाता है; कोई प्रतिक्रिया शामिल नहीं है।
(D) KMnO4 एक अस्थिर यौगिक है
और FeSO4 की उपस्थिति में रंगहीन यौगिक में विघटित हो जाता
है ।
उत्तर:- (A) KMnO4 एक ऑक्सीकरण
एजेंट है, यह FeSO4 को ऑक्सीकृत करता है ।
Q187. बेरियम क्लोराइड अमोनियम सल्फेट के साथ
प्रतिक्रिया करके बेरियम सल्फेट और अमोनियम क्लोराइड बनाता है। निम्नलिखित में से कौन
सी प्रतिक्रिया के प्रकार को सही ढंग से दर्शाता है?
(i) विस्थापन प्रतिक्रिया
(ii) अवक्षेपण प्रतिक्रिया
(iii) संयोजन प्रतिक्रिया
(iv) दोहरी विस्थापन प्रतिक्रिया
(A) (i) केवल
(B) (ii) केवल
(C) (iv) केवल
(D) (ii) और (iv)
उत्तर:- (D) (ii) और (iv)
Q188. Pb + CuCl 2 → PbCl 2 + Cu
उपरोक्त अभिक्रिया इसका उदाहरण है:
(A) संयोजन
(B) द्विविस्थापन
(C) अपघटन
(D) विस्थापन
उत्तर:- (D) विस्थापन
Q189. दहन अभिक्रियाएँ सदैव
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) कभी-कभी ऊष्माक्षेपी
(D) (A) एवं (B) दोनों होती हैं।
उत्तर:- (A) एक्सोथर्मिक
Q190. उदासीनीकरण अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) नमक बनता है।
(B) अभिक्रिया अम्ल और क्षार के बीच होती है।
(C) अभिक्रियाशील तत्व कम अभिक्रियाशील तत्व को विस्थापित करता है।
(D) अभिकारक गैसीय अवस्था में होते हैं।
उत्तर:- (D) अभिकारक गैसीय अवस्था में होते हैं।
Q191. लौह चूर्ण को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
के साथ गर्म करने पर बनने वाले उत्पादों के नाम बताइए
(A) Fe (III) क्लोराइड और जल
(B) Fe (II) क्लोराइड और जल
(C) Fe (II) क्लोराइड और हाइड्रोजन गैस
(D) Fe (III) क्लोराइड और हाइड्रोजन गैस
उत्तर:- (D) Fe (III) क्लोराइड और हाइड्रोजन गैस
Q192. प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस तैयार करने
के लिए निम्नलिखित प्रतिक्रिया का उपयोग किया जाता है:
(A) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और प्रकृति में ऊष्माशोषी है।
(B) यह एक संयोजन अभिक्रिया है।
(C) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और इसके साथ ऊष्मा निकलती है।
(D) यह एक प्रकाश-रासायनिक अपघटन अभिक्रिया है और प्रकृति में ऊष्माक्षेपी
है।
उत्तर:- (A) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और प्रकृति में ऊष्माशोषी है।
Q193. अप्रिय गंध और स्वाद वाले खाद्य पदार्थों
में वसा और तेलों के हवाई ऑक्सीकरण द्वारा उत्पन्न स्थिति को कहा जाता है:
(A) एंटीऑक्सीडेशन
(B) कमी
(C) बासीपन
(D) संक्षारण
उत्तर:- (C) बासीपन
Q194. वसा और तेल युक्त भोजन में मिलाया जाने
वाला पदार्थ कहलाता है:
(A) ऑक्सीडेंट
(B) बासी
(C) शीतलक
(D) एंटीऑक्सीडेंट
उत्तर:- (D) एंटीऑक्सीडेंट
Q195. निम्नलिखित प्रतिक्रिया के लिए ऑक्सीकरण
एजेंट का चयन करें:
H 2 S + I 2
> 2HI + S
(A) I2
(B) H2S
(C) HI
(D) S
उत्तर:- (A) I2
Q196. जब पानी में बिजली प्रवाहित की जाती है
तो किस प्रकार की रासायनिक प्रतिक्रिया होती है?
(A) विस्थापन
(B) संयोजन
(C) अपघटन
(D) दोहरा विस्थापन
उत्तर:- (C) अपघटन
Q197. जलीय पोटैशियम आयोडाइड और जलीय लेड नाइट्रेट
के बीच द्वि-विस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का एक पीला अवक्षेप बनता है। क्रियाकलाप
करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो, तो लेड नाइट्रेट
के स्थान पर निम्न में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) लेड सल्फेट (अघुलनशील)
(B) लेड एसीटेट
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर:- (B) लेड एसीटेट
Q198. जब Ag को हवा के संपर्क में लाया जाता है तो इस पर काली
परत जम जाती है
(A) AgNO 3
(B) Ag 2 S
(C) Ag 2 O
(D) Ag 2 CO 3
उत्तर:- (B) Ag2S
Q199. एक पदार्थ 'X' का उपयोग सफेदी में किया जाता है और इसे
हवा की अनुपस्थिति में चूना पत्थर को गर्म करके प्राप्त किया जाता है। 'X' को पहचानें।
(A) CaOCl2
(B) Ca(OH) 2
(C) CaO
(D) CaCO3
उत्तर:- (A) CaOCl2
Q200. अपचयन की प्रक्रिया में शामिल है
(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का योग
(C) ऑक्सीजन का निष्कासन
(D) हाइड्रोजन का निष्कासन
उत्तर:- (B) हाइड्रोजन का योग
इस वीडियो को देंखें !👇
वर्ग 10वीं अध्याय 1 वास्तविक संख्या का परिचय
Q201. निम्नलिखित में से कौन सी ऊष्माक्षेपी
प्रक्रियाएँ हैं?
(i) बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
(ii) अम्ल का तनुकरण
(iii) जल का वाष्पीकरण
(iv) कपूर (क्रिस्टल) का उर्ध्वपातन
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i) और (iv)
(D) (ii) और (iv)
उत्तर:- (A) (i) और (ii)
Q202. हवा में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन
को सैंडपेपर से रगड़कर साफ किया जाता है:
(A) रिबन की सतह को चमकदार बनाने के लिए
(B) रिबन की सतह से मैग्नीशियम ऑक्साइड की परत को हटाने के लिए
(C) रिबन की सतह से मैग्नीशियम कार्बोनेट की परत को हटाने के लिए
(D) रिबन की सतह से नमी को हटाने के लिए
उत्तर:- (B) रिबन सतह से मैग्नीशियम ऑक्साइड की परत हटाएँ
Q203. सल्फ्यूरिक एसिड और बेरियम क्लोराइड घोल
के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया में बनने वाले सफेद अवक्षेप किसके होते हैं:
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) बेरियम सल्फेट
(C) क्लोरीन
(D) सल्फर
उत्तर:- (B) बेरियम सल्फेट
Q204. श्वसन प्रक्रिया जिसके दौरान ग्लूकोज हमारे
शरीर की कोशिकाओं में ऑक्सीजन के साथ मिलकर धीमी गति से दहन करता है और ऊर्जा उत्पन्न
करता है, एक प्रकार की है:
(A) ऊष्माक्षेपी प्रक्रिया
(B) ऊष्माशोषी प्रक्रिया
(C) प्रतिवर्ती प्रक्रिया
(D) भौतिक प्रक्रिया
उत्तर:- (A) ऊष्माक्षेपी प्रक्रिया
Q205. एक रासायनिक प्रतिक्रिया में शामिल नहीं
है:
(A) अभिकारकों की तुलना में पूरी तरह से अलग गुणों
वाले नए पदार्थों का निर्माण
(B) पुराने रासायनिक बंधनों का टूटना और नए रासायनिक
बंधनों का निर्माण
(C) नए उत्पादों को बनाने के लिए अभिकारकों के परमाणुओं
की पुनर्व्यवस्था
(D) नए उत्पादों को बनाने के लिए एक तत्व के परमाणुओं
का दूसरे तत्व के परमाणुओं में बदलना
उत्तर:- (D) एक तत्व के परमाणुओं का दूसरे तत्व के परमाणुओं में परिवर्तन
करके नए उत्पाद बनाना
Q206. निम्नलिखित में से एक प्रक्रिया में रासायनिक
प्रतिक्रिया शामिल नहीं है। वह है:
(A) गर्म करने पर मोमबत्ती के मोम का पिघलना
(B) गर्म करने पर मोमबत्ती के मोम का जलना
(C) हमारे पेट में भोजन का पचना
(D) केले का पकना
उत्तर:- (A) गर्म करने पर मोमबत्ती के मोम का पिघलना
Q207. निम्नलिखित में से किस नियम को संतुष्ट
करने के लिए रासायनिक समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है:
(A) गति का संरक्षण
(B) संवेग का संरक्षण
(C) ऊर्जा का संरक्षण
(D) द्रव्यमान का संरक्षण
उत्तर:- (D) द्रव्यमान संरक्षण
Q208. भोजन को खराब होने से बचाने के लिए नीचे
बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है, सिवाय:
i. भोजन को एयर-टाइट कंटेनर में रखना
ii. भोजन को रेफ्रिजरेटर में रखना
iii. भोजन को साफ और ढके हुए कंटेनर में रखना
iv. भोजन को हमेशा साफ हाथों से छूना
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (iii) और (iv)
उत्तर:- (D) (iii) और (iv)
Q209. लोहे में जंग लगने में एक रासायनिक प्रतिक्रिया
शामिल होती है जो निम्न का संयोजन है:
(A) अपचयन और संयोजन प्रतिक्रियाएँ
(B) ऑक्सीकरण और संयोजन प्रतिक्रियाएँ
(C) अपचयन और विस्थापन प्रतिक्रियाएँ
(D) ऑक्सीकरण और विस्थापन प्रतिक्रियाएँ
उत्तर:- (B) ऑक्सीकरण के साथ-साथ संयोजन प्रतिक्रियाएं
Q210. जब फेरस सल्फेट को जोर से गर्म किया जाता
है तो यह अपघटित होकर मुख्य उत्पाद के रूप में फेरिक ऑक्साइड बनाता है, जिसके साथ रंग में परिवर्तन होता है:
(A) नीले से हरे रंग में।
(B) हरे से नीले रंग में।
(C) हरे से भूरे रंग में।
(D) हरे से पीले रंग में।
उत्तर:- (C) हरा से भूरा।
Q211. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वसा और तेल
युक्त खाद्य पदार्थों को लम्बे समय तक भण्डारित करने में उपयोग की जाती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) नियॉन गैस
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन गैस
Q212. आयरन (III) ऑक्साइड और
धातु X के बीच विस्थापन अभिक्रिया का उपयोग रेल
पटरियों की वेल्डिंग के लिए किया जाता है। यहाँ X है:
(A) कॉपर कणिकाएँ
(B) मैग्नीशियम रिबन
(C) सोडियम छर्रे
(D) एल्युमीनियम धूल
उत्तर:- (D) एल्यूमीनियम धूल
Q213. अम्ल और क्षार के बीच उदासीनीकरण अभिक्रिया
एक प्रकार की होती है:
(A) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) योगात्मक अभिक्रिया
(D) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर:- (A) द्विविस्थापन अभिक्रिया
Q214. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी
?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर:- (C) हाइड्रोजन
Q215. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक
कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) वैधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) वैधुत संयोजी
Q216. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) None
उत्तर- (A) CaCO3
Q217. जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं
का अनुपात है
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 2:2
उत्तर:- (B) 2:1
Q218. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विअपघटन अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर:- (C) उपचयन
Q219. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट
बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी
Q220. नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही
है ? 2Cu+O2 →
2CuO
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर:- (A) कॉपर का ऑक्सीकरण
Q221. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (A) श्वेत
Q222. CuO+ H2→Cu+ H2O किस प्रकार की आभाक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
उत्तर:- (B) अपचयन
Q223. समीकरण CaCO3(s)→ CaO(s)
+ CO2(g) किस प्रकार
का समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) उभयगामी
(C) संयोजन
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (A) वियोजन
Q224. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन
अभिक्रिया है?
(A) CaCO3 + CaO + CO2
(B) CaO+2HCl → CaCl + H2O
(C) Fe+ CuSO4 → FeSO4 + Cu
(D) NaOH + HCl → NaCl +
H2O
उत्तर:- (C) Fe+ CuSO4 → FeSO4
+ Cu
Q225. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ
में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन
Q226. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर
वह काले रंग का हो जाता है । तत्त्व ‘X’ का नाम बताइए।
(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K
उत्तर:- (C) Cu
Q227. Na2SO4
(aq) + BaCl2 (aq)→ BaSO4 (s) + 2NaCl (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
Q228. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया
से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2
उत्तर:- C) H2
Q229. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले
पदार्थ को कहा जाता है:
(A) अभिकारक
(B) उत्पादक
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अभिकारक
Q230. समीकरण H2+O2→ 2H2O है एक:
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
उत्तर:- (A) संयोजन अभिक्रिया
Q231. प्रकाश-संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता
है:
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
उत्तर:- (A) जल से
Q232. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड
को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O2
(B) NO2
(C) NO2 और O2
(D) NO2 और O2
उत्तर:- (C) NO2 और O2
Q233. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं:
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:- (B) गैल्वनीकरण
Q234. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा
कथन सत्य है ? ZnO+C → Zn + CO
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है
उत्तर:- (A) कार्बन उपचयित हो रहा है
Q235. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा:
(A) कम क्रियाशील है
(B) अधिक क्रियाशील है
(C) समान क्रियाशील है
(D) सभी उत्तर संभव हैं
उत्तर:- (B) अधिक क्रियाशील है
Q236. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच
आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें:
(A) संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
(B) वियोजन अभिक्रिया कहते हैं
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
(D) विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
उत्तर:- © द्वि-विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
Q237. 2Mg + O2 → 2MgO यह किस प्रकार का उदाहरण है?
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) संयोजन अभिक्रिया
Q238. ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर
एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे:
(A) विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
(B) संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
(C) अपघटन अभिक्रिया कहते हैं
(D) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
उत्तर:- (B) संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
Q239. मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लो
उत्सर्जित होता है?
(A) लाल और चमकदार
(B) हरा चमकदार
(C) श्वेत चमकदार
(D) नीला चमकदार
उत्तर:- (C) श्वेत चमकदार
Q240. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता
है?
(A) अम्लीय ऑक्साइड
(B) उभयधर्मी ऑक्साइड
(C) पराक्साइड
(D) क्षारीय ऑक्साइड
उत्तर:- (D) क्षारीय ऑक्साइड
Q241. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं
(A) उभयधर्मी ऑक्साइड
(B) परॉक्साइड
(C) अम्लीय ऑक्साइड
(D) क्षारीय ऑक्साइड
उत्तर:- (C) अम्लीय ऑक्साइड
Q242. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) H2S
(D) O2
उत्तर:- (D) O2
Q243. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?
(A) H2SO4
(B) O2
(C) H2S
(D) HNO3
उत्तर:- (C) H2S
Q244. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) ऑक्सीकरण
Q245. अभिक्रिया जिसमें आयनों का आदान–प्रदान होता है, कहलाती है
(A) संयोजन
(B) द्विविस्थापन
(C) अपघटन
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) द्विविस्थापन
Q246. चाँदी के संरक्षारण के फलस्वरूप उसपर किस रंग की
परत बनती
(A) हरी
(B) उजली
(C) काली
(D) लाल
उत्तर:- (C) काली
Q247. H2S + I2 → 2HI + S में कौन उपचायक है?
(A) H2S
(B) I2
(C) HI
(D) S
उत्तर:- (B) I2
Q248. लोहे पर जंग लगने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) संक्षारण
(B) विकृतगंधिता
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) संक्षारण
Q249. चिप्स की थैली में चिप्स को उपचयन से बनाने
के लिए कौन–सी गैस भरी होती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) मिथेन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन
Q250. नम वायु की उपस्थिति में लोहे की बनी नई
वस्तुओं पर कुछ समय पश्चात जंग लग जाता है जिससे काफी क्षति होती है। इस क्रिया को
कहते हैं
(A) अपचयन
(B) संक्षारण
(C) उदासीनीकरण
(D) अपघटन
उत्तर:- (B) संक्षारण
Q251. निम्न में से कौन अवकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S
उत्तर:- (D) H2S
Q252. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया
है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (C) ऊष्माक्षेपी
Q253. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) H2S
(D) O2
उत्तर:- (D) O2
Q254. रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस
प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?
(A) (s)
(B) (l)
(C) (aq)
(D) (g)
उत्तर:- (C) (aq)
Q25. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया
को कहते हैं ?
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:- (B) गैल्वनीकरण
Q256. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (A) श्वेत
Q257. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की
अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?
(A) CO₂
(B) N₂
(C) H₂
(D) SO₂
उत्तर:- (C) H₂
Q258. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया
है ?
(A) जल का उबलना
(B) मोम का पिघलना
(C) पेट्रोल का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) पेट्रोल का जलना
Q259. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट
बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (B) ऊष्माक्षेपी
Q260. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड
को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(A) O₂
(B) NO₂
(C) NO₂ और N₂
(D) NO₂ और O₂
उत्तर:- (D) NO₂ और O₂
Q261. निम्न में से कौन सही है ?
(A) Na₂co₃. 5H₂O
(B) Na₂CO₃.10H₂O
(C) Na₂ CO₃.7H₂O
(D) Na₂ CO₃.2H₂O
उत्तर:- (B) Na₂CO₃.10H₂O
Q262. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया
कौन है ?
(A) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
(B) NH₄CNO → H₂NCONH₂
(C) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(D) H₂ +1 ₂→ 2HI
उत्तर:- (c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
Q263. Fe₂O₃+ 2Al →
Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया
किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (D) विस्थापन अभिक्रिया
Q264. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
डालने से क्या होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है
उत्तर:- (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q265. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (A) उपचयन
Q266. Cuo+H₂→ Cu+H₂O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
उत्तर:- (B) अपचयन
Q267. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक
कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) विधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) विधुत संयोजी
Q268. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन
सही है ?
2Cu + O₂ → 2Cuo.
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) ‘a’ और ‘b’ दोनों
उत्तर:- (A) कॉपर का ऑक्सीकरण
Q269. निम्नलिखित समीकरण है : H₂ + Cl₂→ 2HCI
(A) एक अपघटन अभिक्रिया
(B) एक संयोजन अभिक्रिया
(C) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) एक विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- (B) एक संयोजन अभिक्रिया
Q270. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया
है?
(A) 2H₂ + O₂→ 2H₂0
(B) 2Mg + O₂ → 2Mgo
(C) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
(D) H₂ + Cl₂ → 2HCI
उत्तर:- (C) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
Q271. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन
अभिक्रिया है ?
(A) CaCO₃ → CaO + CO₂
(B) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
(D) NaOH + HC1 → NaCl + H₂O
उत्तर:- (C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
Q272. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है
(A) विलेय
(B) अविलेय
(C) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अविलेय
Q273. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण
नहीं है ?
(A) CaCO₃ + CaO + CO₂
(B) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(C) H₂ + Cl₂→ 2HCI
(D) मानव शरीर में भोजन का पचना
उत्तर:- (C) H₂ + Cl₂→ 2HCI
Q274. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया
है ?
(A) CaCO₃ → CaO + CO₂
(B) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(C) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(D) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
उत्तर:- (C) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
Q275. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल
उत्तर:- (C) चमकीला ऊजला
Q276. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें-
(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का वियोग
(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी
उत्तर:- (D) सभी
Q277. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (C) हरा
Q278. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A) श्वेत
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
उत्तर:- (B) हरा
Q279. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता
है
(A) संकेतो के रूप में
(B) अणुसत्रों के रूप में
(C) समीकरणों के द्वारा
(D) सरल सूत्रों के द्वारा
उत्तर:- (C) समीकरणों के द्वारा
Q280. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है
(A) असंतुलित
(B) संतुलित
(C) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) संतुलित
Q281. कैल्सियम कानिट को गर्म करने पर कैल्सियम
ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(A) विस्थापन
(B) उभय विस्थापन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपघटन
उत्तर:- (D) अपघटन
Q282. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति
में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते
हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) संयोजन
(B) प्रकाश-रासायनिक
(C) विस्थापन
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) प्रकाश-रासायनिक
Q283. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक
अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती
है
(A) अवक्षेपण
(B) उदासीनीकरण
(C) अपघटन
(D) विस्थापन
उत्तर:- (B) उदासीनीकरण
Q284. AB + CD →
AD + CB, अभिक्रिया
का नाम बताएँ
(A) संयोजन
(B) वियोजन
(C) उभयविस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) उभयविस्थापन
Q285. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) दोनों भौतिक और रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) रासायनिक
Q286. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों
को कहते हैं
(A) प्रतिफल
(B) अभिक्रिया
(C) अभिकारक
(D) इनमें सभी
उत्तर:- (C) अभिकारक
Q287. वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा
अवशोषित होती है, कहलाती हैं
(A) योगशील अभिक्रिया
(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
उत्तर:- (D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Q288. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) विस्फोटक
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A) ऊष्माक्षेपी
Q289. निम्नांकित में कौन उपचायक है?
(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S
उत्तर:- (C) O2
Q290. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य-प्रकाश
के प्रभाव से अपघटित हो जाता है?
(A) KCl
(B) HCl
(C) NaCl
(D) AgBr
उत्तर:- (D) AgBr
Q291. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया
है?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) ऑक्सीकरण
Q292. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया होने पर
लवण एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है
(A) संयोजन
(B) अपघटन
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (C) उदासीनीकरण
Q293. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य-सामग्री को
जब लंबे समय तक रख दिया जाता है तो वह विकृतगंधी हो जाता है। इसका कारणहै उसका
(A) उपचयित हो जाना
(B) अपचयित हो जाना
(C) उदासीन हो जाना
(D) अपघटित हो जाना
उत्तर:- (A) उपचयित हो जाना
Q294. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला
के जलता है?
(A) मोमबत्ती
(B) किरोसिन
(C) कोयला
(D) मेथेन गैस
उत्तर:- (C) कोयला
Q295. लाल तप्त लोहा पर जलवाष्प प्रवाहित करने
पर निम्नांकित में कौन सा यौगिक बनता है?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) Fe(OH)3
उत्तर:- (C) Fe3O4
Q296. निम्नांकित में कौन-सा युग्म एकल विस्थापन
अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
(A) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(B) MgCl2 विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
(C) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(D) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
उत्तर:- (D) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
Q297. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहलाती है
(A) संयोजन
(B) द्विविस्थापन
(C) अपघटन
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) द्विविस्थापन
Q298. चाँदी के संरक्षारण के फलस्वरूप उसपर किस
रंग की परत बनती
(A) हरी
(B) उजली
(C) काली
(D) लाल
उत्तर:- (C) काली
Q299. H2S + I2
→ 2HI + S में कौन उपचायक
है?
(A) H2S
(B) I2
(C) HI
(D) S
उत्तर:- (B) I2
Q300. चिप्स की थैली में चिप्स को उपचयन से बचाने
के लिए कौन-सी गैस भरी होती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) मिथेन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन
Q301. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन
से संयोग नहीं करता है?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
उत्तर:- (B) गोल्ड
Q302. द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है
(A) 2KBr(aq) + Cl2(aq) →
2KCl(aq) + Br2
(B) Fe(s) + S(s) → FeS(s)
(C) CuSO4(aq) + H2S(g) →
CuS(s) + H2SO4(aq)
(D) CuSO4(aq) + Fe(s) →
FeSO4(aq) + Cu(s)
उत्तर:- (C) CuSO4(aq) + H2S(g) → CuS(s) + H2SO4(aq)
Q303. समीकरण 2Cu2 + O2 → 2CuO
में किस प्रकार
की अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
उत्तर:- (B) ऑक्सीकरण
Q304. Al(OH)3(s)
+ 3NHCl(aq) उपरोक्त अभिक्रियाएँ
हैं
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर:- (C) हाइड्रोजन
Q306. Fe2O3 + 2Al ⟶ Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Q306. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर:- (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q307. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं
Q308. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (A) श्वेत
Q309. समीकरण CaCO3
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (A) वियोजन
Q310. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A)
(B) NO2
(C) NO2
(D) NO2
उत्तर:- (D) NO2
Q311. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:- (B) गैल्वनीकरण
Q312. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है?
(A) CO2
(B) N2
(C) H2
(D) SO2
उत्तर:- (C) H2
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।