Class 10 // Social Science// Civics// Chapter 4// जाति, धर्म और लैंगिक मसले(Caste, religion and gender issues)// (Hindi & English Medium)
Hindi Medium
प्रश्न 1. जीवन के उन विभिन्न पहलूओं का जिक्र करें जिनमें भारत में स्त्रियों के साथ भेदभाव होता है या वे कमज़ोर स्थिति में होती हैं।
उत्तर:- हमारे देश में आजादी के बाद से महिलाओं की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। पर वे अभी भी पुरुषों से काफी पीछे हैं। हमारा समाज अभी भी पितृप्रधान है। औरतों के साथ अभी भी कई तरह के भेदभाव होते हैं।
- महिलाओं में साक्षरता की दर अब भी मात्र 54 फीसदी है जबकि पुरुषों में 76 फीसदी। स्कूल पास करनेवाली लड़कियों की एक सीमित संख्या ही उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ा पाती हैं। अभी भी माँ-बाप अपने संसाधनों को लड़के-लड़की दोनों पर बराबर खर्च करने की जगह लड़कों पर ज्यादा खर्च करना पसंद करते हैं।
- साक्षरता दर कम होने के कारण ऊँची तनख्वाह वाले और ऊँचे पदों पर पहुँचने वाली महिलाओं की संख्या बहुत ही कम है। भारत में स्त्रियाँ पुरुषों से अधिक काम करती हैं किंतु अक्सर उनके काम को मूल्यवान नहीं माना जाता।
- काम के हर क्षेत्र में यानी खेल-कूद की दुनिया से लेकर सिनेमा के संसार तक और कल-कारखानों से लेकर खेत-खलिहानों तक महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम मजदूरी मिलती है। भले ही दोनों ने समान काम किया हो।
- भारत के अनेक हिस्सों में अभी भी लड़की को जन्म लेते ही मार दिया जाता है। अधिकांश परिवार लड़के की चाह रखते हैं। इस कारण लिंग अनुपात गिरकर प्रति हजार लड़कों पर 927 रह गया है।
- भारत में सार्वजनिक जीवन में, खासकर राजनीति में महिलाओं की भूमिका नगण्य ही है। अभी भी महिलाओं को घर की चहारदीवारी के भीतर रखा जाता है।
महिलाओं के उत्पीड़न, शोषण और उन पर होनेवाली हिंसा की खबरें हमें रोज पढ़ने को मिलती हैं। शहरी इलाके तो महिलाओं के लिए खासतौर से असुरक्षित हैं। वे अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि वहाँ भी उन्हें मारपीट तथा अनेक तरह की घरेलू हिंसा झेलनी पड़ती है।
प्रश्न 2. विभिन्न तरह की सांप्रदायिक राजनीति का ब्यौरा दें और सबके साथ एक-एक उदाहरण भी दें।
उत्तर:- सांप्रदायिकता राजनीति में अनेक रूप धारण कर सकती है
- सांप्रदायिकता की सबसे आम अभिव्यक्ति रोजमर्रा के जीवन में ही दिखती है। इनमें धार्मिक पूर्वाग्रह, धार्मिक समुदायों के बारे में बनी बनाई धारणाएँ और एक धर्म को दूसरे धर्म से श्रेष्ठ मानने की मान्यताएँ शामिल हैं।
- सांप्रदायिक भावना वाले धार्मिक समुदाय राजनीतिक प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए धर्म के आधार पर राजनीतिक दलों का गठन किया जाता है तथा फिर धीरे-धीरे धर्म पर आधारित अलग राज्य की माँग करके देश की एकता को नुकसान पहुँचाया जाता है। जैसे-भारत में अकाली दल, हिंदू महासभा आदि दल धर्म के आधार पर बनाए गए। धर्म के आधार पर सिक्खों की खालिस्तान की माँग इसका उदाहरण है।
- सांप्रदायिक आधार पर राजनीतिक दलों द्वारा धर्म और राजनीति का मिश्रण किया जाता है। राजनीतिक दलों द्वारा अधिक वोट प्राप्त करने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जाता है। जैसे- भारत में भारतीय जनता | पार्टी धर्म के नाम पर वोट हासिल करने की कोशिश करती है। बाबरी मस्जिद का मुद्दा इसका उदाहरण है।
- कई बार सांप्रदायिकता सबसे गंदा रूप लेकर संप्रदाय के आधार पर हिंसा, दंगा और नरसंहार कराती है। विभाजन के समय भारत और पाकिस्तान में भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे। आज़ादी के बाद भी बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हुई है। 1984 के हिंदू-सिक्ख दंगे इसका प्रमुख उदाहरण हैं।
प्रश्न 3. बताइए कि भारत में किस तरह अभी भी जातिगत असमानताएँ जारी हैं?
उत्तर:- आधुनिक भारत में जाति की संरचना और जाति व्यवस्था में भारी बदलाव आया है। किंतु फिर भी समकालीन भारत से जाति प्रथा विदा नहीं हुई है। जातिगत असमानता के कुछ पुराने पहलू अभी भी बरकरार हैं
- अभी भी ज्यादातर लोग अपनी जाति या कबीले में ही शादी करते हैं।
- संवैधानिक प्रावधान के बावजूद छुआछूत की प्रथा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।
- हर जाति में गरीब लोग हैं पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करनेवालों में अधिक संख्या निचली जातियों के लोगों की है। ऊँची जातियों में गरीबी का प्रतिशत सबसे कम है।
- आज सभी जातियों में अमीर लोग हैं पर यहाँ भी ऊँची जातिवालों का अनुपात बहुत ज्यादा है और निचली जातियों का बहुत कम।
- जो जातियाँ पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे थीं, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में भी उन्हीं का बोलबाला है। जिन जातियों को पहले शिक्षा से वंचित रखा जाता था, उनके सदस्य अभी भी पिछड़े हुए हैं।
- देश के किसी भी एक संसदीय चुनाव क्षेत्र में किसी एक जाति के लोगों का बहुमत नहीं है। इसलिए हर पार्टी और । उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए एक जाति और समुदाय से ज्यादा लोगों का भरोसा हासिल करना होता है।
- कोई भी पार्टी किसी एक जाति या समुदाय के सभी लोगों का वोट हासिल नहीं कर सकती। जब लोग किसी जाति विशेष को किसी एक पार्टी का वोट बैंक’ कहते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि उस जाति के ज्यादातर लोग उसी पार्टी को वोट देते हैं।
उत्तर:- संविधान निर्माताओं ने सांप्रदायिकता से निपटने के लिए भारत के लिए धर्मनिरपेक्ष शासन का मॉडल चुना और इसके लिए संविधान में महत्त्वपूर्ण प्रावधान किए गए :
- भारतीय राज्य ने किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में अंगीकार नहीं किया है। श्रीलंका में बौद्ध धर्म, पाकिस्तान में इस्लाम और इंग्लैंड में ईसाई धर्म का जो दर्जा रहा है उसके विपरीत भारत का संविधान किसी धर्म को विशेष दर्जा नहीं देता।
- संविधान सभी नागरिकों को किसी भी धर्म का पालन करने और प्रचार-प्रसार करने की आजादी देता है।
- संविधान धर्म के आधार पर किए जाने वाले किसी तरह के भेदभाव को अवैधानिक घोषित करता है।
प्रश्न 7. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है।
(क) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर।
(ख) समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ।
(ग) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात।
(घ) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।
उत्तर:- (ख) समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ।प्रश्न 8. भारत में यहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है।
(क) लोकसभा
(ख) विधानसभा
(ग) मंत्रिमंडल
(घ) पंचायती राज की संस्थाएँ।उत्तर:-
(घ) पंचायती राज की संस्थाएँ।प्रश्न 9. सांप्रदायिक राजनीति के अर्थ संबंधी निम्नलिखित कथनों पर गौर करें। सांप्रदायिक राजनीति इस धारणा पर आधारित है किः
(अ) एक धर्म दूसरों से श्रेष्ठ है।
(ब) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रह सकते हैं।
(स) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(द) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम करने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता।इनमें से कौन या कौन-कौन सा कथन सही है?
(क) अ, ब, स और द (ख) अ, ब, और द (ग) अ और स (घ) ब और द
उत्तर:- (ग) अ और स सही है।प्रश्न 10. भारतीय संविधान के बारे में कौन सा कथन गलत है?
(क) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(ख) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बताता है।
(ग) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।
(घ) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।उत्तर:- (ख) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बताता है।
प्रश्न 11. .........पर आधारित सामाजिक विभाजन सिर्फ भारत में ही है।
उत्तर: जाति पर आधारित सामाजिक विभाजन सिर्फ भारत में ही है।प्रश्न 12. सूची I और सूची II का मेल कराएँ और नीचे दिए गए कोड के आधार पर सही जवाब खोजें।
उत्तर (रे) 1-ख, 2-क, 3-घ, 4-ग
English MediumQuestion 1. Mention the various aspects of life in which women are discriminated against or are in a vulnerable position in India.
Answer: There has been some improvement in the condition of women in our country since independence. But they are still far behind the men. Our society is still patriarchal. There are still many types of discrimination against women.
1. The literacy rate among women is still only 54 percent while that of men is 76 percent. Only a limited number of girls who pass out of school are able to move towards higher education. Still, parents prefer to spend more of their resources on boys than on spending equally on both boys and girls.
2. Due to the low literacy rate, the number of women with high salaries and reaching high positions is very less. In India, women work more than men, but often their work is not considered valuable.
3. In every field of work i.e. from the world of sports to the world of cinema and from factories to farms and barns, women get less wages than men. Even if both did the same thing.
4. In many parts of India, the girl child is still killed as soon as she is born. Most of the families want a boy. Due to this the sex ratio has come down to 927 per thousand boys.
5. In India, the role of women in public life, especially in politics, is negligible. Women are still kept within the boundaries of the house.
We get to read daily news of harassment, exploitation and violence against women. Urban areas are especially unsafe for women. They are not safe even in their homes because there too they have to face beatings and many types of domestic violence.
Question 2. Give an account of different types of communal politics and also give one example each.
Answer :- Post communalism can take many forms in politics
1.The most common manifestation of communalism is seen in everyday life. These include religious prejudices, beliefs about religious communities, and beliefs that one religion is superior to another.
2. Religious communities with communal sentiments want to establish political dominance. For this, political parties are formed on the basis of religion and then gradually the unity of the country is harmed by demanding a separate state based on religion. For example, in India, the Akali Dal, Hindu Mahasabha, etc. were formed on the basis of religion. The demand for Khalistan by the Sikhs on the basis of religion is an example of this.
3. The mixing of religion and politics is done by political parties on communal lines. The religious sentiments of the people are instigated by political parties to get more votes. For example, Indian people in India. The party tries to get votes in the name of religion. The Babri Masjid issue is an example of this.
4. At times communalism takes its worst form and leads to violence, riots and massacres on the basis of sect. There were terrible communal riots in India and Pakistan at the time of partition. Large scale communal violence has taken place even after independence. The Hindu-Sikh riots of 1984 are a prime example of this.
Question 3. Explain how caste inequalities still persist in India?
Answer :-The caste structure and caste system have undergone drastic changes in postmodern India. But still the caste system has not departed from contemporary India. Some old aspects of caste inequality still persist
1. Still most people marry within their own caste or clan.
2. Despite the constitutional provision, the practice of untouchability has not been completely eradicated yet.
3. There are poor people in every caste, but more number of people living below the poverty line are from the lower castes. Upper castes have the lowest percentage of poverty.
4. Today there are rich people in all castes, but even here the proportion of upper castes is very high and lower castes very less.
5. The castes which were already ahead in the field of education, they also dominate in the modern education system. The members of the castes which were earlier denied education are still backward. Even today caste plays a very important role in determining economic status as caste inequalities still persist.
6. Under the caste system, some castes were in a position of advantage and some were kept suppressed. Its effect is still visible today. That is, the economic condition of the upper caste people is the best, the economic condition of the Dalits and tribals is the worst.
Question 4. Give two reasons why the election results in India cannot be decided on the basis of caste alone?
Answer :- The caste system also affects elections like religion, but the election results cannot be decided on the basis of caste alone.
1. There is no majority of the people of any one caste in any one parliamentary constituency of the country. So every party and A candidate has to win the trust of more than one caste and community to win the election.
2. No party can get the votes of all the people of any one caste or community. When people refer to a particular caste as 'vote bank of one party', it means that majority of the people of that caste vote for that party.
Thus the role of caste is important in the election but other factors are also important. Voters are attached to caste as well as political parties. People's opinion about the working of the government and the popularity of leaders have a decisive influence on elections.
Question 5. What is the status of representation of women in the legislatures of India?
Answer:- The proportion of women representatives in the legislatures of India is very less. For example, the number of women MPs in the Lok Sabha is not even ten percent of the total MPs. Their representation in the state assemblies is less than 5 per cent. In this respect, India is far below other countries of the world. India lags behind many countries in Africa and Latin America. Sometimes, even if a woman becomes the Prime Minister or Chief Minister, the cabinets have been dominated by men.
Question 6. Mention any two provisions which make India a secular country.
Answer:- The framers of the constitution chose the model of secular governance for India to deal with communalism and for this important provisions were made in the constitution:
1. The Indian state has not adopted any religion as the state religion. Unlike Buddhism in Sri Lanka, Islam in Pakistan and Christianity in England, the Constitution of India does not give special status to any religion.
2. The constitution gives freedom to all citizens to practice and propagate any religion.
3. The constitution declares any discrimination on the basis of religion illegal.
Question 7. When we talk of gender division, we mean
(a) Biological difference between man and woman.
(b) The unequal roles given to men and women by the society.
(c) The ratio of the number of boys and girls.
(d) Women not getting the right to vote in democratic systems.
Answer:- (b) The unequal roles given to men and women by the society.
Question 8. There is a system of reservation for women here in India.
(a) Lok Sabha
(b) Assembly
(c) Cabinet
(d) Institutions of Panchayati Raj.
Answer:-
(d) Institutions of Panchayati Raj.
Question 9. Consider the following statements regarding the meaning of communal politics. Communal politics is based on the assumption that:
(a) One religion is superior to others.
(b) People of different religions can live happily together as equal citizens.
(c) Followers of a religion form a community.
(d) The power of government cannot be used to establish the dominance of one religious group over all other religions.
Which of the following statements are correct?
(a) a, b, c and d (b) a, b, and d (c) a and c (d) b and d
Answer:- (c) A and C are correct.
Question 10. Which statement about the Indian Constitution is incorrect?
(a) It forbids discrimination on the basis of religion.
(b) It describes a religion as a state religion.
(c) Gives freedom to all people to follow any religion.
(d) gives equal rights to all citizens in a religious community.
Answer:- (b) It describes a religion as a state religion.
Question 11. Social division based on ……… is present only in India.
Answer: Social division based on caste exists only in India.
Question 12. Match List I and List II and find the correct answer using the codes given below:
List I List II 1. A person who believes in equal rights and opportunities for women and men A. Communalist 2. A person who says that religion is the principal basis of community B. Feminist 3. A person who thinks that caste is the principal basis of community C. Secularist 4. A person who does not discriminate others on the basis of religious beliefs D. Castiest
Answer: (B)Hope given NCERT Solutions for Class 10 Social Science Civics Chapter 4 are helpful to complete your homework.
आज भी जाति आर्थिक हैसियत के निर्धारण में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि अभी भी जातिगत असमानताएँ जारी हैं।
6 .जाति व्यवस्था के अंतर्गत कुछ जातियाँ लाभ की स्थिति में रहीं तथा कुछ को दबाकर रखा गया। इसका प्रभाव आज भी नज़र आता है। यानी ऊँची जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति सबसे अच्छी है वे दलित तथा आदिवासियों की आर्थिक स्थिति सबसे खराब है।
प्रश्न 4. दो कारण बताएँ कि क्यों सिर्फ़ जाति के आधार पर भारत में चुनावी नतीजे तय नहीं हो सकते?
उत्तर:- भारत में जाति व्यवस्था भी धर्म की तरह चुनावों को प्रभावित करती है किंतु केवल जाति के आधार पर ही चुनावी नतीजे तय नहीं हो सकते
इस प्रकार चुनाव में जाति की भूमिका महत्त्वपूर्ण तो होती है किंतु दूसरे कारण भी महत्त्वपूर्ण होते हैं। मतदाताओं का लगाव जाति के साथ-साथ राजनीतिक दलों से भी होता है। सरकार के काम-काज के बारे में लोगों की राय और नेताओं की लोकप्रियता का चुनावों पर निर्णायक असर होता है।
प्रश्न 5. भारत की विधायिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की स्थिति क्या है?
उत्तर:- भारत की विधायिकाओं में महिला प्रतिनिधियों का अनुपात बहुत ही कम है। जैसे-लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या कुल सांसदों की दस प्रतिशत भी नहीं है। राज्यों की विधानसभाओं में उनका प्रतिनिधित्व 5 प्रतिशत से भी कम है। इस मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों से बहुत नीचे है। भारत, अफ्रीका और लैटिन अमरिका के कई देशों से पीछे है। कभी-कभार कोई महिला प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन भी जाए तो मंत्रिमंडलों में पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है।
प्रश्न 6. किन्हीं दो प्रावधानों का जिक्र करें जो भारत को धर्मनिरपेक्ष देश बनाते हैं।