Class 10 // Social Science// Civics// Chapter 3// लोकतंत्र और विविधता(democracy and diversity)// (Hindi &English Medium)
Hindi Medium
प्रश्न 1. सामाजिक विभाजनों की राजनीति के परिणाम तय करने वाले तीन कारकों की चर्चा करें।
उत्तर:- सामाजिक विभाजनों की राजनीति का परिणाम तीन चीजों पर निर्भर करता है
- लोगों में अपनी पहचान के प्रति आग्रह की भावना – यदि लोग खुद को सबसे विशिष्ट और अलग मानने लगते हैं। तो उनके लिए दूसरों के साथ तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि लोग अपनी बहुस्तरीय पहचान के प्रति सचेत हैं और उन्हें राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा या सहयोगी मानते हैं तब कोई समस्या नहीं होती। जैसे-बेल्जियम के लोगों में भाषायी विभिन्नता के बावजूद वे अपने को बेल्जियाई ही मानते हैं। इससे उन्हें देश में साथ-साथ रहने में मदद मिलती है। भारत में भी लोग स्वयं को पहले भारतीय मानते हैं फिर किसी प्रदेश, क्षेत्र या धार्मिक, सामाजिक समूह का सदस्य।
- राजनीतिक दलों की भूमिका – दूसरा महत्त्वपूर्ण तत्व है कि किसी समुदाय की माँगों को राजनीतिक दल कैसे उठा रहे हैं। संविधान की सीमाओं में आने वाली और दूसरे समुदाय को नुकसान न पहुँचाने वाली माँगों को मान लेना आसान है। श्रीलंका में केवल सिंहलियों के लिए ही काम करने की नीति तमिल समुदाय की पहचान और हितों के खिलाफ़ थी।
- सरकार का रुख-सरकार इन माँगों पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती है, यह महत्त्वपूर्ण है। यदि शासन सत्ता में
साझेदारी करने को तैयार हो और अल्पसंख्यक समुदाय की उचित माँगों को पूरा करने का प्रयास ईमानदारी से किया जाए तो सामाजिक विभाजन मुल्क के लिए खतरा नहीं बनते । यदि शासन राष्ट्रीय एकता के नाम पर किसी ऐसी माँग को दबाना शुरू कर देता है तो अकसर उल्टे और नुकसानदेह परिणाम ही निकलते हैं। ताकत के दम पर एकता बनाने की कोशिश विभाजन की ओर ले जाती है।
इस प्रकार लोकतंत्र में सामाजिक विभाजन की राजनीतिक अभिव्यक्ति एक सामान्य बात है और यह एक स्वस्थ राजनीति का लक्षण भी हो सकता है। राजनीति में विभिन्न तरह के सामाजिक विभाजनों की अभिव्यक्ति ऐसे विभाजनों के बीच संतुलन पैदा करने का काम भी करती है। इस स्थिति में लोकतंत्र मज़बूत ही होता है।
प्रश्न 2. सामाजिक अंतर कब और कैसे सामाजिक विभाजनों का रूप ले लेते हैं?
उत्तर:- हर सामाजिक भिन्नता सामाजिक विभाजन का रूप नहीं लेती। सामाजिक अंतर लोगों के बीच बँटवारे का एक बड़ा कारण जरूर होता है किंतु यही अंतर कई बार अलग-अलग तरह के लोगों के बीच पुल का काम भी करती है। सामाजिक विभाजन तब होता है जब कुछ सामाजिक अंतर दूसरी अनेक विभिन्नताओं से ऊपर और बड़े हो जाते हैं। अमेरिका में श्वेत और अश्वेत का अंतर एक सामाजिक विभाजन भी बन जाता है क्योंकि अश्वेत लोग आमतौर पर गरीब हैं, बेघर हैं, भेदभाव के शिकार हैं। हमारे देश में भी दलित आमतौर पर गरीब और भूमिहीन हैं। उन्हें भी अक्सर भेदभाव और अन्याय का शिकार होना पड़ता है। जब एक तरह का सामाजिक अंतर अन्य अंतरों से ज्यादा महत्त्वपूर्ण बन जाता है और लोगों को यह महसूस होने लगता है कि वे दूसरे समुदाय के हैं तो इससे एक सामाजिक विभाजन की स्थिति पैदा होती है।
प्रश्न 3. सामाजिक विभाजन किस तरह से राजनीति को प्रभावित करते हैं? दो उदाहरण भी दीजिए।
उत्तर:- सामाजिक विभाजन और राजनीति का मेल काफी खतरनाक और विस्फोटक हो सकता है। लोकतंत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों में प्रतिद्वन्द्विता का माहौल होता है। इस प्रतिद्वन्द्विता के कारण कोई भी समाज फूट का शिकार बन सकता है। यदि राजनीतिक दल इन विभाजनों के हिसाब से राजनीतिक होड़ करने लगें तो इससे सामाजिक विभाजन राजनीतिक विभाजन में बदल जाएगा। ऐसा कई देशों में हो चुका है, जैसे-आयरलैंड इसका एक उदाहरण है। यह ग्रेट ब्रिटेन का एक हिस्सा है। इसमें काफी समय तक हिंसा, जातीय कटुता रही है। यहाँ की मुख्य आबादी ईसाई है किंतु उनमें से 53 फीसदी आबादी प्रोटेस्टेंट है जबकि 44 फीसदी रोमन कैथोलिक। कैथोलिकों को प्रतिनिधित्व नेशनलिस्ट पार्टियाँ करती हैं। उनकी माँग है। कि उत्तरी आयरलैंड को आयरलैंड गणराज्य के साथ मिलाया जाए। प्रोटेस्टेंट लोगों का प्रतिनिधित्व यूनियनिस्ट पार्टियाँ करती हैं जो ग्रेट ब्रिटेन के साथ ही रहने के पक्ष में हैं। 1998 में ब्रिटेन की सरकार और नेशनलिस्टों के बीच शांति समझौता हुआ। जिसमें दोनों पक्षों ने हिंसक आंदोलन बंद करने की बात की।
यूगोस्लाविया भी इसका एक उदाहरण है। वहाँ धार्मिक और जातीय विभाजन के आधार पर शुरू हुई राजनीतिक होड़ में यूगोस्लाविया कई टुकड़ों में बँट गया।
इन उदाहरणों से लगता है कि किसी देश में यदि सामाजिक विभाजन है तो उसे राजनीति में अभिव्यक्त नहीं होने देना चाहिए। किंतु राजनीति में सामाजिक विभाजन की हर अभिव्यक्ति फूट पैदा नहीं करती। लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के लिए सामाजिक विभाजनों की बात करना तथा विभिन्न समुदायों की उचित माँगों और जरूरतों को पूरा करने वाली नीतियाँ बनाना भी इसी कड़ी का हिस्सा है। अधिकतर देशों में मतदान के स्वरूप और सामाजिक विभाजनों के बीच एक प्रत्यक्ष संबंध दिखाई देता है। इसके तहत एक समुदाय के लोग आमतौर पर किसी एक दल को दूसरों के मुकाबले ज्यादा पंसद करते हैं और उसी को वोट देते हैं। कई देशों में ऐसी पार्टियाँ हैं जो सिर्फ एक ही समुदाय पर ध्यान देती हैं और उसी के हित में राजनीति करती हैं पर इन सबकी परिणति देश के विखंडन में नहीं होती।
प्रश्न 4. सामाजिक अंतर गहरे सामाजिक विभाजन और तनावों की स्थिति पैदा करते हैं। सामाजिक अंतर सामान्य तौर पर टकराव की स्थिति तक नहीं जाते।
उत्तर:- अन्य अंतरों से महत्त्वपूर्ण सामाजिक अंतर गहरे सामाजिक विभाजन और तनावों की स्थिति पैदा करते हैं। सभी किस्म के सामाजिक अंतर सामान्य तौर पर टकराव की स्थिति तक नहीं जाते।
प्रश्न 5. सामाजिक विभाजनों को सँभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?
(क) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ती है।
(ख) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है।
(ग) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है।
(घ) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।
उत्तर:- (घ) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।
प्रश्न 6. निम्नलिखित तीन बयानों पर विचार करें:
(अ) जहाँ सामाजिक अंतर एक-दूसरे से टकराते हैं वहाँ सामाजिक विभाजन होता है।
(ब) यह संभव है कि एक व्यक्ति की कई पहचान हो।
(स) सिर्फ भारत जैसे बड़े देशों में ही सामाजिक विभाजन होते हैं।
इन बयानों में से कौन-कौन से बयान सही हैं?
(क) अ, ब और स (ख) अ और ब (ग) ब और स (घ) सिर्फ स
उत्तर:- (ख) अ और ब सही हैं।
प्रश्न 7. निम्नलिखित बयानों को तार्किक क्रम से लगाएँ और नीचे दिए गए कोड के आधार पर सही जवाब ढूँढ़ें।
(अ) सामाजिक विभाजन की सारी राजनीतिक अभिव्यक्तियाँ खतरनाक ही हों यह जरूरी नहीं है।
(ब) हर देश में किसी-न-किसी तरह के सामाजिक विभाजन रहते ही हैं।
(स) राजनीतिक दल सामाजिक विभाजनों के आधार पर राजनीतिक समर्थन जुटाने का प्रयास करते हैं।
(द) कुछ सामाजिक अंतर सामाजिक विभाजनों का रूप ले सकते हैं।
(क) द, ब, स, अ (ख) द, ब, अ, से (ग) द, अ, स, ब (घ) अ, ब, स, द
उत्तर:- (ख) द, ब, अ, स।
प्रश्न 8. निम्नलिखित में किस देश को धार्मिक और जातीय पहचान के आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा?
(क) बेल्जियम
(ख) भारत
(ग) यूगोस्लाविया
(घ) नीदरलैंड
उत्तर:- (ख) भारत।
प्रश्न 9. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के 1963 के प्रसिद्ध भाषण के निम्नलिखित अंश को पढ़े। वे किस सामाजिक विभाजन की बात कर रहे हैं? उनकी उम्मीदें और आशंकाएँ क्या थीं? क्या आप उनके बयान और मैक्सिको ओलंपिक की उस घटना में कोई संबंध देखते हैं, जिसका जिक्र इस अध्याय में था?
मेरा एक सपना है कि मेरे चार नन्हें बच्चे एक दिन ऐसे मुल्क में रहेंगे जहाँ उन्हें चमड़ी के रंग के आधार पर नहीं, बल्कि उनके चरित्र के असल गुणों के आधार पर परखा जाएगा। स्वतंत्रता को उसके असली रूप में आने दीजिए। स्वतंत्रता तभी कैद से बाहर आ पाएगी जब यह हर बस्ती, हर गाँव तक पहुँचेगीहर राज्य और हर शहर में होगी और हम उस दिन को ला पाएँगे जब ईश्वर की सारी संतानें-अश्वेत स्त्री-पुरुष, गोरे लोग, यहूदी तथा गैर-यहूदी, प्रोटेस्टेंट और कैथोलिक-हाथ में हाथ डालेंगी और इस पुरानी नीग्रो प्रार्थना को गाएँगी
‘मिली आजादी, मिली आज़ादी ! प्रभु बलिहारी, मिली आजादी!’ मेरा एक सपना है कि एक दिन यह देश उठ खड़ा होगा और अपने वास्तविक स्वभाव के अनुरूप कहेगा, “हम इस स्पष्ट सत्य को मानते हैं कि सभी लोग समान हैं।”
उत्तर:- मार्टिन लूथर किंग जूनियर अपने भाषण में रंगभेद के आधार पर हुए सामाजिक विभाजन की बात कर रहे हैं। उनको उम्मीद थी कि एक ऐसे देश का, समाज का निर्माण किया जाए जो मनुष्य को उनके रंग के आधार पर नहीं बल्कि उनके गुणों के आधार पर परखे। उनका कहना था कि हम असली स्वतंत्रता तभी प्राप्त कर पाएँगे जब हम जाति, धर्म, रंग और नस्ल के बंधनों से मुक्त हो सकेंगे। हम तभी स्वतंत्र कहलाएँगे जब देश के सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के समान समझा जाएगा।
उनका बयान मैक्सिको ओलंपिक की घटना से संबंधित है। उस घटना के द्वारा भी रंगभेद के विरुद्ध आवाज उठाई गई है तथा इनके भाषण में रंगभेद को गलत ठहराया गया है। दोनों ही घटनाएँ अलग-अलग तरीके से रंगभेद का विरोध कर रही हैं।
English Medium
Question 1. Discuss three factors that decide the outcome of the politics of social divisions.
Answer: The outcome of the politics of social divisions depends on three things.
1. Feeling of urge in people to own identity – if people start to consider themselves as the most unique and different. So it becomes very difficult for them to adjust with others. If people are conscious of their multi-layered identity and consider them as part or allies of the national identity, then there is no problem. For example, despite the linguistic differences among the Belgians, they consider themselves to be Belgians. This helps them to live together in the country. In India too, people consider themselves to be Indians first and then members of any region, region or religious, social group.
2. Role of Political Parties – Another important element is how political parties are raising the demands of a community. It is easy to accept demands that come within the limits of the Constitution and do not harm other communities. The policy of working only for Sinhalese in Sri Lanka was against the identity and interests of the Tamil community.
3. Government's stand - How the government reacts to these demands is important. if the government is in power
If we are willing to share and make sincere efforts to meet the just demands of the minority community, then social divisions do not become a threat to the country. If the government starts suppressing any such demand in the name of national integration, it often leads to counterproductive and harmful consequences. Trying to create unity on the strength of strength leads to division.
Thus, in a democracy, political expression of social division is a common phenomenon and can also be a symptom of a healthy politics. The expression of different types of social divisions in politics also serves to create a balance between such divisions. Democracy is strong in this situation.
Question 2. When and how do social differences take the form of social divisions?
Answer:- Not every social difference takes the form of social division. Social difference is definitely a big reason for division among people, but this difference also acts as a bridge between different types of people at times. Social division occurs when some social differences are over and above many other differences. The difference between white and black in America also becomes a social divide because black people are generally poor, homeless, discriminated against. In our country also Dalits are generally poor and landless. They too often have to face discrimination and injustice. When one kind of social difference becomes more important than other differences and people start to feel that they belong to another community, it creates a situation of social division.
Question 3. How do social divisions affect politics? Give two examples also.
Answer: The combination of social division and politics can be very dangerous and explosive. In a democracy, there is an atmosphere of competition among different political parties. Because of this rivalry, any society can become a victim of division. If political parties start conducting political competition according to these divisions, it will turn social division into political division. This has happened in many countries, such as Ireland is an example. It is a part of Great Britain. There has been violence, caste animosity for a long time in this. The main population here is Christian, but 53 percent of them are Protestant while 44 percent are Roman Catholic. Nationalist parties represent Catholics. They have a demand. that Northern Ireland be merged with the Republic of Ireland. Protestants are represented by unionist parties that favor staying with Great Britain. In 1998, a peace agreement was reached between the British government and the Nationalists. In which both sides talked about stopping the violent movement.
Yugoslavia is also an example of this. There, Yugoslavia was divided into several pieces in the political competition that started on the basis of religious and ethnic divisions.
It seems from these examples that if there is a social division in a country, then it should not be allowed to be expressed in politics. But not every expression of social division in politics creates division. It is also part of this chain for political parties to talk about social divisions in a democracy and formulate policies that meet the appropriate demands and needs of different communities. In most countries, there is a direct link between the nature of voting and social divisions. Under this, people of a community usually like one party more than others and vote for it. In many countries there are parties which focus on only one community and do politics in their interest, but all these do not result in the fragmentation of the country.
Question 4. Social differences create deep social divisions and tensions. Social differences do not usually lead to conflict.
Answer:- Significant social differences from other differences lead to deep social divisions and tensions. All kinds of social differences do not usually lead to conflict.
Question 5. With reference to handling social divisions, which of the following statements does not apply to a democratic system?
(a) Due to political competition in a democracy, the shadow of social divisions also falls on politics.
(b) In a democracy it is possible for different communities to express their grievances in a peaceful manner.
(c) Democracy is the best way to resolve social divisions.
(d) Democracy leads to fragmentation of society on the basis of social divisions.
Answer:- (d) Democracy leads to fragmentation of society on the basis of social divisions.
Question 6. Consider the following three statements:
(a) Where social differences clash with each other, there is social division.
(b) It is possible that a person may have multiple identities.
(c) Social divisions take place only in big countries like India.
Which of these statements are correct?
(a) a, b and c (b) a and b (c) b and c (d) only c
Answer:- (b) A and B are correct.
Question 7. Arrange the following statements in a logical sequence and find the correct answer using the codes given below.
(a) It is not necessary that all political manifestations of social division must be dangerous.
(b) Every country has some kind of social division.
(c) Political parties try to garner political support on the basis of social divisions.
(d) Some social differences may take the form of social divisions.
(a) d, b, c, a (b) d, b, a, se (c) d, a, c, b (d) a, b, c, d
Answer:- (b) d, b, a, c.
Question 8. Which of the following countries faced fragmentation on the basis of religious and ethnic identity?
(a) Belgium
(b) India
(c) Yugoslavia
(d) Netherlands
Answer:- (b) India.
Question 9. Read the following excerpt from the famous 1963 speech of Martin Luther King Jr. What social division are they talking about? What were their hopes and fears? Do you see any connection between his statement and the incident in the Mexico Olympics that was mentioned in this chapter?
I have a dream that my four little ones will one day live in a country where they will be judged not on the basis of skin colour, but on the basis of their true character traits. Let freedom come in its true form. Freedom will come out of captivity only when it reaches every settlement, every village, every state and every city, and we will be able to bring the day when all the children of God—black men and women, white men, Jews and Gentiles, Protestants and catholic-hand in hand and sing this old negro prayer
'Freedom found, freedom found! Lord Balihari, get freedom!' I have a dream that one day this country will rise up and say according to its true nature, "We believe in this clear truth that all people are equal."
Answer:- Martin Luther King Jr. in his speech is talking about the social division on the basis of apartheid. He hoped that a society should be built of such a country that judges human beings not on the basis of their color but on the basis of their qualities. He said that we will attain real freedom only when we can be free from the shackles of caste, religion, color and race. We will be called free only when all the people of the country will be treated as equal without any discrimination.
His statement is related to the incident of Mexico Olympics. Through that incident also, the voice against apartheid has been raised and apartheid has been wronged in his speech. Both events are protesting apartheid in different ways.
Hope given NCERT Solutions for Class 10 Social Science Civics Chapter 3 are helpful to complete your homework.