Class 10 // Social Science// Civics// Chapter 5// राजनीतिक दल(political party) (Hindi & English Medium)
Hindi Medium
प्रश्न 1. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की विभिन्न भूमिकाओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर:- लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की विभिन्न भूमिकाएँ निम्नलिखित हैं
- चुनाव लड़ना – राजनीतिक दल चुनाव लड़ते हैं। अधिकांश लोकतांत्रिक देशों में चुनाव राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों के बीच लड़ा जाता है। राजनीतिक दल उम्मीदवारों का चुनाव कई तरीकों से करते हैं। भारत में दल के नेता ही उम्मीदवार चुनते हैं।
- नीतियाँ व कार्यक्रम जनता के सामने रखना – दल अलग-अलग नीतियों और कार्यक्रमों को मतदाताओं के सामने रखते हैं और मतदाता अपनी पसंद की नीतियाँ और कार्यक्रम चुनते हैं। लोकतंत्र में समान या मिलते-जुलते विचारों को एक साथ लाना होता है ताकि सरकार की नीतियों को एक दिशा दी जा सके। दल तरह-तरह के विचारों को बुनियादी राय तक समेट लाता है। सरकार प्रायः शासक दल की राय के अनुसार नीतियाँ तय करती है।
- कानून निर्माण में निर्णायक भूमिका – राजनीतिक दल देश के कानून निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कानूनों पर औपचारिक बहस होती है और विधायिका में पास करवाना पड़ता है। लेकिन विधायिका के सदस्य किसीन-किसी दल के सदस्य होते हैं। इस कारण वे अपने दल के नेता के निर्देश पर फैसला करते हैं।
- सरकार बनाना – दल ही सरकार बनाते व चलाते हैं। जो दल चुनाव जीतता है वह सरकार बनाता है तथा महत्त्वपूर्ण नीतियों और फैसलों के मामले में निर्णय भी लेता है। पार्टियाँ नेता चुनती हैं उनको प्रशिक्षित करती हैं फिर उन्हें मंत्री बनाती हैं ताकि वे पार्टी की इच्छानुसार शासन चला सकें।
- विरोधी दल के रूप में काम करना – चुनाव हारने वाले दल शासक दल के विरोधी पक्ष की भूमिका निभाते हैं। सरकार की गलत नीतियों और असफलताओं की आलोचना करने के साथ वे अपनी अलग राय भी रखते हैं। विरोधी दल सरकार के खिलाफ आम जनता को गोलबंद करते हैं।
- जनमत निर्माण करना – राजनीतिक दल जनमत निर्माण का कार्य भी करते हैं। चुनावों के समय, चुनाव प्रचार के दौरान तथा बाद में सरकार बनाने के बाद भी राजनीतिक दल विभिन्न मुद्दों को उठाकर जनता को राजनीतिक शिक्षण देने का काम करते हैं जिससे एक स्वस्थ जनमत का निर्माण होता है।
- कल्याणकारी कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाना – दल ही सरकारी मशीनरी और सरकार द्वारा चलाए गए कल्याण कार्यक्रमों तक लोगों की पहुँच बनाते हैं। एक साधारण नागरिक के लिए किसी सरकारी अधिकारी की तुलना में किसी राजनीतिक कार्यकर्ता से जान-पहचान बनाना, उससे संपर्क साधना आसान होता है। इसी कारण लोग दलों को अपने करीब मानते हैं। दलों को भी लोगों की माँगों को ध्यान में रखना होता है वरना जनता अगले चुनावों में उन्हें हरा सकती है।
प्रश्न 2. राजनीतिक दलों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
उत्तर:- लोकतंत्र में राजनीतिक दल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किंतु उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो निम्नलिखित हैं
- आंतरिक लोकतंत्र का अभाव – पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव पाया जाता है। पार्टियों के पास न सदस्यों की खुली सूची होती है, न नियमित रूप से सांगठनिक बैठकें होती है। इनके आंतरिक चुनाव भी नहीं होते। कार्यकर्ताओं से वे सूचनाओं का साँझा भी नहीं करते। सामान्य कार्यकर्ता अनजान ही रहता है कि पार्टियों के अंदर क्या चल रहा है। परिणामस्वरूप पार्टी के नाम पर सारे फैसले लेने का अधिकार उस पार्टी के नेता हथिया लेते हैं। चूंकि कुछ ही नेताओं के पास असली ताकत होती है। इसलिए पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से निष्ठा की जगह नेता से निष्ठा ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण बन जाती है।
- वंशवाद की चुनौती – दलों के जो नेता होते हैं वे अनुचित लाभ लेते हुए अपने नजदीकी लोगों और यहाँ तक कि अपने ही परिवार के लोगों को आगे बढ़ाते हैं। अनेक दलों में शीर्ष पद पर हमेशा एक ही परिवार के लोग आते हैं। यह दल के अन्य सदस्यों के साथ अन्याय है। यह बात लोकतंत्र के लिए भी अच्छी नहीं है क्योंकि इससे अनुभवहीन और बिना जनाधार वाले लोग ताकत वाले पदों पर पहुँच जाते हैं।
- धन और अपराधी तत्वों की घुसपैठ – सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए वे हर तरीका अपना सकते हैं। वे ऐसे उम्मीदवार खड़े करते हैं जिनके पास काफी पैसा हो या जो पैसे जुटा सकें। कई बार पार्टियाँ चुनाव जीत सकने वाले अपराधियों का समर्थन करती है या उनकी मदद लेती है। जिससे राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।
- विकल्पहीनता की स्थिति – सार्थक विकल्प का अर्थ है विभिन्न पार्टियों की नीतियों और कार्यक्रमों में अंतर हो। कुछ वर्षों से दलों के बीच वैचारिक अंतर कम होता गया है। यह प्रवृत्ति दुनियाभर में देखने को मिलती है। भारत की सभी बड़ी पार्टियों के बीच आर्थिक मसलों पर बड़ा कम अंतर रह गया है। जो लोग इससे अलग नीतियाँ बनाना चाहते हैं उनके पास कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होता।
प्रश्न 3. राजनीतिक दल अपना कामकाज बेहतर ढंग से करें, इसके लिए उन्हें मजबूत बनाने के कुछ सुझाव दें।
उत्तर:- भारत में राजनीतिक दलों और उसके नेताओं को सुधारने के लिए हाल में जो प्रयास किए गए हैं या जो सुझाव दिए गए हैं। वे निम्नलिखित हैं
- विधायकों और सांसदों को दल-बदल करने से रोकने के लिए संविधान में संशोधन किया गया। निर्वाचित प्रतिनिधियों के मंत्री पद या पैसे के लोभ में दल-बदल करने में आई तेजी को देखते हुए ऐसा किया गया। नए कानून के अनुसार अपना दल बदलने वाले सांसद या विधायक को अपनी सीट भी नॅवानी होगी। इस नए कानून से दल-बदल में कमी आई है।
- उच्चतम न्यायालय ने पैसे और अपराधियों का प्रभाव कम करने के लिए एक आदेश जारी किया है। इसके द्वारा चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को अपनी संपत्ति को और अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों का ब्यौरा एक शपथपत्र के माध्यम से देना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था से लोगों को अपने उम्मीदवारों के बारे में। बहुत-सी पक्की सूचनाएँ उपलब्ध होने लगी हैं।
- चुनाव आयोग ने एक आदेश के जरिए सभी दलों के लिए सांगठनिक चुनाव कराना और आयकर का रिटर्न भरना जरूरी बना दिया है। दलों ने ऐसा करना शुरू कर भी दिया है, पर कई बार ऐसा सिर्फ खानापूर्ति के लिए होता है।
कुछ अन्य कदम जो राजनीतिक दलों में सुधार के लिए सुझाए गए हैं –
- राजनीतिक दलों के आंतरिक कामकाज को व्यवस्थित करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। सभी दल अपने सदस्यों की सूची रखें, अपने संविधान का पालन करें, सबसे बड़े पदों के लिए खुले चुनाव कराएँ।
- राजनीतिक दल महिलाओं को एक खास न्यूनतम अनुपात में जरूर टिकट दें। इसी प्रकार दल के प्रमुख पदों पर भी औरतों के लिए आरक्षण होना चाहिए।
- चुनाव का खर्च सरकार उठाए। सरकार दलों को चुनाव लड़ने के लिए धन दे।
- राजनीतिक दलों पर लोगों द्वारा दबाव बनाया जाए। यह काम पत्र लिखने, प्रचार करने और आंदोलन के जरिए किया जा सकता है। यदि दलों को लगे कि सुधार न करने से उनका जनाधार गिरने लगेगा तो इसे लेकर वे गंभीर होने लगेंगे।
- सुधार की इच्छा रखने वालों का खुद राजनीतिक दलों में शामिल होना।राजनीतिक दलों ने अभी तक इन सुझावों को नहीं माना है। अगर इन्हें मान लिया गया तो संभव है कि इनसे कुछ सुधार हो।
प्रश्न 4. राजनीतिक दल का क्या अर्थ होता है?
उत्तर:- राजनीतिक दल को लोगों के एक ऐसे संगठित समूह के रूप में समझा जा सकता है जो चुनाव लड़ने और सरकार में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से काम करता है। समाज के सामूहिक हित को ध्यान में रखकर यह समूह कुछ नीतियाँ और कार्यक्रम तय करता है।
प्रश्न 5. किसी भी राजनीतिक दल के क्या गुण होते हैं?
उत्तर:-
- राजनीतिक दल समाज के सामूहिक हितों को ध्यान में रखकर कुछ नीतियाँ और कार्यक्रम बनाते हैं।
- दल लोगों का समर्थन पाकर चुनाव जीतने के बाद उन नीतियों को लागू करने का प्रयास करते हैं।
- दल किसी समाज के बुनियादी राजनीतिक विभाजन को भी दर्शाते हैं।
- दल समाज के किसी एक हिस्से से संबंधित होता है इसलिए इसका नजरिया समाज के उस वर्ग विशेष की तरफ झुका होता है।
- किसी दल की पहचान उसकी नीतियों और उसके सामाजिक आधार से तय होती है।
- राजनीतिक दल के तीन मुख्य हिस्से हैं-नेता, सक्रिय सदस्य, अनुयायी या समर्थक।
प्रश्न 6. चुनाव लड़ने और सरकार में सत्ता सँभालने के लिए एकजुट हुए लोगों के समूह को “कहते हैं।
उत्तर:- राजनीतिक दल।
प्रश्न 7. पहली सूची (संगठन/दल) और दूसरी सूची ( गठबंधन/मोर्चा) के नामों का मिलान करें और नीचे दिए गए कूट नामों के आधार पर सही उत्तर ढूँढ़ें
उत्तर:- (ग) ग क घ ख
प्रश्न 8. इनमें से कौन बहुजन समाज पार्टी का संस्थापक है?
(क) काशीराम
(ख) साहू महाराज
(ग) बी०आर० अंबेडकर
(घ) ज्योतिबा फुले
उत्तर:- (क) काशीराम।
प्रश्न 9. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है?
(क) बहुजन समाज
(ख) क्रांतिकारी लोकतंत्र
(ग) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
(घ) आधुनिकता
उत्तर:- (ग) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद।
प्रश्न 10. पार्टियों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर गौर करें
(अ) राजनीतिक दलों पर लोगों का ज्यादा भरोसा नहीं है।
(ब) दलों में अक्सर बड़े नेताओं के घोटालों की गूंज सुनाई देती है।
(स) सरकार चलाने के लिए पार्टियों का होना जरूरी नहीं।
इन कथनों में से कौन सही है?
(क) अ, ब और स (ख) अ और ब (ग) ब और स (घ) अ और स।
उत्तर:- (ख) अ और ब सही है।
प्रश्न 11. निम्नलिखित उद्धरण को पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के जवाब दें :
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं। गरीबों के आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रयासों के लिए उन्हें अनेक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। उन्हें और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को संयुक्त रूप से वर्ष 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया । फ़रवरी 2007 में उन्होंने एक राजनीतिक दल बनाने और संसदीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनका उद्देश्य सही नेतृत्व को उभारना, अच्छा शाासन देना और नए बांग्लादेश का निर्माण करना है। उन्हें लगता है कि पारंपरिक दलों से अलग एक नए राजनीतिक दल से ही नई राजनीतिक संस्कृति पैदा हो सकती है। उनका दल निचले स्तर से लेकर ऊपर तक लोकतांत्रिक होगा।
नागरिक शक्ति नामक इस नये दल के गठन से बांग्लादेश में हलचल मच गई है। उनके फैसले को काफ़ी लोगों ने पसंद किया तो अनेक को यह अच्छा नहीं लगा। एक सरकारी अधिकारी शाहेदुल इस्लाम ने कहा, ”मुझे लगता है कि अब बांग्लादेश में अच्छे और बुरे के बीच चुनाव करना संभव हो गया है। अब एक अच्छी सरकार की उम्मीद की जा सकती है। यह सरकार न केवल भ्रष्टाचार से दूर रहेगी बल्कि भ्रष्टाचार और काले धन की समाप्ति को भी अपनी प्राथमिकता बनाएगी।”
पर दशकों से मुल्क की राजनीति में रुतबा रखने वाले पुराने दलों के नेताओं में संशय है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक बड़े नेता का कहना है : ”नोबेल पुरस्कार जीतने पर क्या बहस हो सकती है पर राजनीति एकदम अलग चीज़ है। एकदम चुनौती भरी और अक्सर विवादास्पद।” कुछ अन्य लोगों का स्वर और कड़ा था। वे उनके राजनीति में आने पर सवाल उठाने लगे। एक राजनीतिक प्रेक्षक ने कहा, “देश से बाहर की ताकतें उन्हें राजनीति पर थोप रही हैं।”
क्या आपको लगता है कि यूनुस ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाकर ठीक किया?
क्या आप विभिन्न लोगों द्वारा जारी बयानों और संदेशों से सहमत हैं? इस पार्टी को दूसरों से अलग काम करने के लिए खुद को किस तरह संगठित करना चाहिए? अगर आप इस राजनीतिक दल के संस्थापकों में एक होते तो इसके पक्ष में क्या दलील देते? ।
उत्तर:- जहाँ तक मेरा ख्याल है यूनुस ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाकर ठीक ही किया। जनहित की इच्छा रखनेवालों को अवश्य ही आगे आना चाहिए और अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए।
जनकल्याण करने वालों को आलोचनाओं की परवाह कभी नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपना काम करते जाना चाहिए।
मुहम्मद यूनूस द्वारा निर्मित यह पार्टी निस्संदेह निष्पक्ष तथा जनकल्याण के सिद्धांतों पर आधारित होगी। इस पार्टी में ईमानदार लोगों का समावेश होना चाहिए। क्योंकि तभी यह एक मिसाल बन पाएगी और दूसरों से अलग काम कर पाएगी।
यदि मैं इस राजनीतिक दल के संस्थापकों में एक होता तो मैं आम जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करता कि मुहम्मद यूनुस द्वारा निर्मित पार्टी आदर्शों पर आधारित है और वह उनका कल्याण अवश्य करेगी।
English Medium
Question 1. Describe the different roles of political parties in a democracy.
Answer:- Following are the different roles of political parties in a democracy
1. Contesting elections – Political parties contest elections. In most democratic countries, elections are fought between candidates fielded by political parties. Political parties elect candidates in many ways. In India, the party leader chooses the candidate.
2. Placing policies and programs in front of the public – Parties put different policies and programs in front of the voters and voters choose the policies and programs of their choice. In a democracy, similar or similar ideas have to be brought together to give a direction to the policies of the government. The team brings together a wide variety of ideas down to a basic opinion. The government usually decides the policies according to the opinion of the ruling party.
3. Decisive Role in Law Making – Political parties play a decisive role in law making of the country. Laws are formally debated and passed in the legislature. But the members of the legislature are members of some party. For this reason they decide on the instructions of the leader of their party.
4. Formation of Government – Only parties form and run the government. The party that wins the election forms the government and also takes decisions regarding important policies and decisions. The parties choose leaders, train them, then make them ministers so that they can govern the party according to their wishes.
5. Acting as an opposition party – The party losing the election plays the role of the opposition party of the ruling party. Along with criticizing the wrong policies and failures of the government, they also hold their own opinion. The opposition parties mobilize the general public against the government.
6. Formation of public opinion – Political parties also do the work of forming public opinion. At the time of elections, during the election campaign and even after forming the government, political parties work to give political education to the people by raising various issues, which creates a healthy public opinion.
7. To reach the welfare programs to the public – It is the parties that make the people accessible to the government machinery and the welfare programs run by the government. It is easier for an ordinary citizen to get acquainted and contact with a political worker than a government official. That is why people consider parties close to them. Parties also have to keep in mind the demands of the people or else the public may defeat them in the next elections.
Question 2. What are the challenges before the political parties?
Answer:- Political parties play an important role in democracy but they have to face some challenges, which are as follows
1. Lack of internal democracy – Lack of internal democracy is found in the party. The parties do not have an open list of members, nor do they have regular organizational meetings. They also do not have internal elections. They do not even share information with the workers. The ordinary worker remains unaware of what is going on inside the parties. As a result, the right to take all decisions in the name of the party is taken away by the leaders of that party. Because only a few leaders have real power. Therefore, instead of loyalty to the principles and policies of the party, loyalty to the leader becomes more important.
2. The Challenge of Dynasticism – The leaders of the parties take undue advantage and advance the people close to them and even the people of their own family. In many parties, people of the same family always come to the top post. This is injustice to other members of the party. This is also not good for democracy as it leads to inexperienced and uninformed people in positions of power.
3. Infiltration of money and criminal elements – All political parties want to win elections. For this they can adopt every method. They field candidates who have enough money or who can raise money. Sometimes parties support or take help of criminals who can win elections. This has criminalized politics.
4. State of no choice – Meaningful choice means difference in policies and programs of different parties. Over the years, the ideological difference between the parties has narrowed. This trend is seen all over the world. There is very little difference between all the major parties of India on economic matters. There is no option available to those who want to make different policies than this.
Question 3. To make political parties do their work better, give some suggestions to strengthen them.
Answer:- The recent efforts or suggestions have been made to reform the political parties and their leaders in India. they are the following
1. The constitution was amended to prevent legislators and MPs from defecting. This was done in view of the increase in the defection of elected representatives for the sake of ministerial posts or money. According to the new law, the MP or MLA who changes his party will also have to get his seat. This new law has reduced defection.
2. The Supreme Court has issued an order to reduce the influence of money and criminals. By this it has been made mandatory for every contesting candidate to give details of his property and criminal cases pending against him through an affidavit. This new system lets people know about their candidates. A lot of solid information is starting to become available.
3. The Election Commission has made it mandatory for all parties to conduct organizational elections and file income tax returns through an order. Parties have also started doing this, but sometimes it is done just for the sake of fanfare.
Some other steps that have been suggested to reform political parties are –
1. Legislation should be made to streamline the internal working of political parties. All parties should keep a list of their members, abide by their constitution, hold open elections for the highest positions.
2. Political parties must give tickets to women in a certain minimum proportion. Similarly, there should be reservation for women in the main posts of the party.
3. The government should bear the election expenses. The government should give money to the parties to contest elections.
4. People should put pressure on political parties. This can be done through letter writing, publicity and agitation. If the parties feel that their support base will start falling due to non-reform, then they will start getting serious about it.
5.Those who wish to reform themselves join political parties. Political parties have not yet accepted these suggestions. If these are accepted then it is possible that there will be some improvement from them.
Question 4. What is meant by a political party?
Answer:- Political party can be understood as an organized group of people who work for the purpose of contesting elections and gaining political power in the government. Keeping in mind the collective interest of the society, this group decides some policies and programs.
Question 5. What are the qualities of any political party?
Answer:-
1. Political parties make certain policies and programs keeping in mind the collective interests of the society.
2. Parties try to implement those policies after winning elections by getting the support of the people.
3. Parties also represent the basic political division of a society.
4. The party belongs to one part of the society, so its attitude is inclined towards that particular section of the society.
5. The identity of a party is determined by its policies and its social base.
6. There are three main parts of a political party - the leader, the active member, the follower or the supporter.
Question 6. A group of people who have come together to contest elections and hold power in the government is called
Answer:- Political parties.
Question 7. Match list 1 (organization and struggles) with list 2 and select the correct answer using the codes given below the list. List 1 List 2
List 1 | List 2 |
1. Congress Party | A. National Democratic Alliance |
2. Bharatiya Janta Party | B. State Party |
3. Communist Party of India (Marxist) | C. United Progressive Alliance |
4. Telugu Desam Party | D. Left Front |
Answer:
(c) C, A, D, B
Question 8. Who among the following is the founder of Bahujan Samaj Party?
(a) Kashiram
(b) Sahu Maharaj
(c) BR Ambedkar
(d) Jyotiba Phule
Answer:- (a) Kashiram.
Question 9. What is the main driving principle of the Bharatiya Janata Party?
(a) Bahujan Samaj
(b) Revolutionary Democracy
(c) Cultural Nationalism
(d) Modernity
Answer:- (c) Cultural nationalism.
Question 10. Consider the following statements about the parties
(a) People do not have much faith in political parties.
(B) The echoes of scandals of big leaders are often heard in the parties.
(c) It is not necessary to have parties to run the government.
Which of these statements is correct?
(a) a, b and c (b) a and b (c) b and c (d) a and c.
Answer:- (b) A and B are correct.
Question 11. Read the following quotation and answer the questions given below :
Mohammad Yunus is a famous economist from Bangladesh. He has received many international awards for his efforts for economic and social development of the poor. He and the Grameen Bank founded by him were jointly awarded the 2006 Nobel Peace Prize. In February 2007 he decided to form a political party and contest parliamentary elections. Their aim is to inculcate the right leadership, give good governance and build a new Bangladesh. They feel that a new political culture can arise only from a new political party different from the traditional parties. His party will be democratic from the bottom to the top.
The formation of this new party called Nagrik Shakti has created a stir in Bangladesh. Many people liked his decision and many did not like it. Shahedul Islam, a government official, said, “I think it is now possible to choose between good and bad in Bangladesh. Now a good government can be expected. This government will not only stay away from corruption but will also make eradication of corruption and black money its priority.
But there is doubt among the leaders of the old parties who have been in the politics of the country for decades. A prominent leader of the Bangladesh Nationalist Party says: “Winning the Nobel Prize can be debated, but politics is a completely different thing. downright challenging and often controversial." The tone of some others was even stronger. They started questioning his entry into politics. A political observer said, “Forces outside the country are imposing them on politics.”
Do you think Yunus did the right thing by forming a new political party?
Do you agree with the statements and messages issued by different people? How should this party organize itself to do things differently? If you were one of the founders of this political party, what would you argue in favor of it? ,
Answer:- As far as I am concerned Yunus did the right thing by forming a new political party. Those desirous of public interest must come forward and do good works.
Those who do public welfare should never care about criticism. They should go on doing their work.
Formed by Muhammad Yunus, this party will undoubtedly be based on the principles of fairness and public welfare. Honest people should be included in this party. Because only then it will be able to become an example and will be able to do different work from others.
If I were one of the founders of this political party, I would try to convince the general public that the party created by Muhammad Yunus is based on ideals and that it will definitely do their welfare.
Hope given NCERT Solutions for Class 10 Social Science Civics Chapter 5 are helpful to complete your homework.