Tense:- The change that takes place in the form of a verb according to the time of an action is called tense.
काल:- किसी कार्य के समय के अनुसार क्रिया के रूप में जो परिवर्तन होता है , उसे काल कहते हैं।
• Tense तीन प्रकार के होते हैं
(i) Present Tense (वर्तमानं काल)
(ii) Past Tense (भूत काल)
(iii) Future Tense (भविष्यत् कल )
(i) Present Tense:- The sentence which gives an understanding of the work happening at the present time, is called present tense.
Ex: He goes to Patna. He is going . He has gone. He has been going.
(i) वर्तमानं काल:- जिस वाक्य से वर्तमान समय में होने वाले कार्य का बोध होता हो , उसे वर्तमानं काल कहते हैं।
जैसे : वह पटना जाता है। वह जा रहा है। वह जा चूका है। वह जाता रहा है।
(ii) Past Tense :- The sentence which gives the understanding of the action which happened in the past time is called past tense.
Ex: He went. He was going. He had gone . He had been going
(ii)भूत काल:- जिस वाक्य से बिते हुए समय में होने वाले कार्य का बोध होता हो , उसे भूत काल कहते हैं।
जैसे: वह गया। वह जा रहा था। वह जा चूका था वह जाता रहा था
(iii) Future Tense:- The sentence which gives an understanding of the action that will happen in the coming time is called past tense.
Example: He will go. He will keep going. He will have gone. He will be going for two hours.
(iii) भविष्यत् कल :- जिस वाक्य से आने वाले समय में होने वाले कार्य का बोध होता हो , उसे भूत काल कहते हैं।
जैसे : वह जाएगा। वह जाता रहेगा। वह जा चूका रहेगा। वह दो घंटो से जाता रहेगा।
There are four types of Present Tense
(वर्तमान काल चार प्रकार के होते हैं)
1. Simple Present Tense / Present Indefinite Tense
2. Present Imperfect Tense / Present Continuous Tense / Present Progressive Tense
3.Present Perfect Tense / Present Non - Progressive Tense
4.Present Perfect continuous Tense / Present Perfect Progressive Tense
There are four types of Past Tense (भूत काल चार प्रकार के होते हैं)
1. Simple Past Tense / Past Indefinite Tense
2. Past Imperfect Tense / Present Continuous Tense / Past Progressive Tense
3.Past Perfect Tense / Past Non - Progressive Tense
4.Past Perfect continuous Tense / Past Perfect Progressive Tense
There are four types of Future Tense (भविष्यत् काल चार प्रकार के होते हैं)
1. Simple Future Tense / Past Future Tense
2. Future Imperfect Tense / Future Continuous Tense / Future Progressive Tense
3. Future Perfect Tense / Future Non - Progressive Tense
4.Future Perfect continuous Tense / Future Perfect Progressive Tense
Definition: - The sentence from which it is known that some work is done in the present time, then that sentence is considered to be in Simple Present Tense.
परिभाषा :- जिस वाक्य से पता चले की कोई काम वर्तमान समय में होता है , तो उस वाक्य को Simple Present Tense में होना समझा जाता है।
Recognizance(पहचान):- जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में " ता है " , " ती है " , " ता हूँ " , " ती हूँ , " ते हैं " में से कोई होता है तो उस हिंदी वाक्य को Simple Present Tense में होना समझा जाता है।
जैसे :- वह पढता है। तुम खेलते हो। हमलोग विद्यालय जाते हैं।
•Simple Present Tense के हिंदी वाक्यों कोअंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए structure
1. Structure for Affirmative sentences (Affirmative वाक्यों के लिए structure)
Subject + V1 / V5 + Other word |
Note:- (i)V1 का प्रयोग plural subject (I , We , you , They या दो से अधिक नाम) के साथ किया जता है। (ii) V5 का प्रयोग singular subject (He , She , It , या एक नाम) के साथ किया जता है।
जैसे :- तुम किताब पढ़ते हो। (You read a book. )
वह क्रिकेट खेलता है। (He plays cricket .)
(iii) किसी भी verb का V1 उसका असल रूप ही होता है तथा उसके अंत में " s " / " es " जोडने से V5 बनजाता है।
जैसे :-
Verb |
V1 |
V5 |
go |
go |
goes |
play |
play |
plays |
read |
read |
reads |
come |
come |
comes |
और अधिक V1 / V5 देखने के लिए निचे verb form पर क्लिक करें Verb form 2. Structure for negative sentences (negative वाक्यों के लिए structure)
Subject +do/does + not + V1 + Other word |
Note:- (i) do का प्रयोग plural subject (I , We , you , They या दो से अधिक नाम) के साथ किया जता है। (ii) does का प्रयोग singular subject (He , She , It , या एक नाम) के साथ किया जता है।
जैसे :- तुम किताब नहीं पढ़ते हो। (You do not read a book. )
वह क्रिकेट नहीं खेलता है। (He does not play cricket .)
3. Structure for interrogative sentences (interrogative वाक्यों के लिए structure)
Do/Does + Subject + V1 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब पढ़ते हो? (Do you read a book? )
क्या वह क्रिकेट खेलता है? ( Does he play cricket?) 4. Structure for interrogative-negative sentences (interrogative- interrogative-negative वाक्यों के लिए structure)
Do/Does + Subject + not + V1 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब नहीं पढ़ते हो? (Do you not read a book? ) क्या वह क्रिकेट नहीं खेलता है? ( Does he not play cricket?)
5. Structure for wh-question type sentences ( wh-question type वाक्यों के लिए structure)
Wh + do/does + Subject + V1 + Other word + ?
|
तुम किताब क्यूँ नहीं पढ़ते हो? ( why do you not read a book? ) वह कब क्रिकेट नहीं खेलता है? ( when does he not play cricket?)
2. Present Continuous Tense
Definition: - The sentence from which it is known that some work is happening at the present time, then that sentence is considered to be in Present Continuous Tense.
परिभाषा :- जिस वाक्य से पता चले की कोई काम वर्तमान समय में अभी हो रहा है , तो उस वाक्य को Present Continuous Tense में होना समझा जाता है।
Recognizance(पहचान):- जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में " रहा है " , " रही है " , " रहा हूँ " , " रही हूँ , " रहे हैं " में से कोई होता है तो उस हिंदी वाक्य को Present Continuous Tense में होना समझा जाता है।
जैसे :- हमलोग पढ़रहे है। तुम खेलरहे हो। वेलोग विद्यालय जारहे हैं।
•Present Continuous Tense के हिंदी वाक्यों कोअंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए structure
1. Structure for Affirmative sentences (Affirmative वाक्यों के लिए structure)
Subject + am / is / are + V4 + Other word |
Note:- (i) are का प्रयोग plural subject ( We , you , They या दो से अधिक नाम) के साथ किया जता है। (ii) is का प्रयोग singular subject (He , She , It , या एक नाम) के साथ किया जता है।
(iii) am का प्रयोग " I " के साथ किया जता है।
जैसे :- हमलोग किताब पढ़रहे है। (We are reading a book .)
तुम खेलरहे हो। (You are playing . )
वेलोग विद्यालय जारहे हैं। (They are going to school . )
(iv) किसी भी verb का V1 उसका असल रूप ही होता है तथा उसके अंत में " ing " जोडने से V4 बन जाता है।
जैसे :-
Verb |
V1 |
V4 |
go |
go |
going |
play |
play |
playing |
read |
read |
reading |
come |
come |
coming |
और अधिक V1 / V4 देखने के लिए निचे verb form पर क्लिक करें Verb form 2. Structure for negative sentences (negative वाक्यों के लिए structure)
Subject + am / is / are + not + V4 + Other word |
जैसे :- तुम किताब नहीं पढ़रहे हो। (You are not reading a book. )
वह क्रिकेट नहीं खेलरहा है। (He is not playing cricket .)
3. Structure for interrogative sentences (interrogative वाक्यों के लिए structure)
Am / Is / Are + Subject + V4 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब पढ़रहे हो? ( Are you reading a book? )
क्या मैं क्रिकेट खेलरहे है? ( Am i playing cricket?) 4. Structure for interrogative-negative sentences (interrogative- interrogative-negative वाक्यों के लिए structure)
Am / Is / Are + Subject + not + V4 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब नहीं पढ़रहे हो? (Are you not reading a book? ) क्या वह क्रिकेट नहीं खेलरहा है? ( Is he not playing cricket?)
5. Structure for wh-question type sentences ( wh-question type वाक्यों के लिए structure)
Wh + am / is / are + Subject + V4 + Other word + ? |
|
जैसे :- तुम क्या पढ़रहे हो? ( what are you reading ? )
वह क्रिकेट कहाँ खेलरहा है? ( where is he playing cricket?)
3. Present Perfect Tense
Definition: - The sentence from which it is known that some work has ended in the present time, then that sentence is considered to be in Present Perfect Tense.
परिभाषा :- जिस वाक्य से पता चले की कोई काम वर्तमान समय में समाप्त हो गया है , तो उस वाक्य को Present Perfect Tense में होना समझा जाता है।
Recognizance(पहचान):- जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में " चुका है " , " चुकी है " , " चुका हूँ " , " चुकी हूँ , " चुके हैं " , " या है " , " यी है " , " या हूँ " , " यी हूँ , " ये हैं " में से कोई होता है तो उस हिंदी वाक्य को Present Perfect Tense में होना समझा जाता है।
जैसे :- हमलोग पढ़ चुके है। तुम खेल चुके हो। वेलोग विद्यालय जा चुके हैं।
•Present Perfect Tense के हिंदी वाक्यों कोअंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए structure
1. Structure for Affirmative sentences (Affirmative वाक्यों के लिए structure)
Subject + have / has + V3 + Other word |
Note:- (i) have का प्रयोग plural subject ( I , We , you , They या दो से अधिक नाम) के साथ किया जता है। (ii) has का प्रयोग singular subject (He , She , It , या एक नाम) के साथ किया जता है।
जैसे :- हमलोग किताब पढ़रहे है। (We are reading a book .)
तुम खेल चुके हो। (You have played . )
वह विद्यालय जा चुका हैं। (He has gone to school . )
जैसे :-
Verb | V1 | V3 |
---|
go | go | gone |
play | play | played |
read | read | read |
come | come | come |
और अधिक V1 / V3 देखने के लिए निचे verb form पर क्लिक करें Verb form 2. Structure for negative sentences (negative वाक्यों के लिए structure) Subject + Have / Has + not + V3 + Other word |
जैसे :- तुम किताब नहीं पढ़ चुके हो। (You have not read a book. )
वह क्रिकेट नहीं खेल चूका है। (He has not played cricket .)
3. Structure for interrogative sentences (interrogative वाक्यों के लिए structure)
Have / Has + Subject + V3 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब पढ़ चुके हो? ( Have you read a book? )
क्या मैं क्रिकेट खेल चुका हूँ ? ( Have i played cricket?) 4. Structure for interrogative-negative sentences (interrogative- interrogative-negative वाक्यों के लिए structure)
Have / Has + Subject + not + V3 + Other word + ? |
जैसे :- क्या तुम किताब नहीं पढ़ चुके हो? ( Have you not read a book? ) क्या वह क्रिकेट नहीं खेल चुका है? ( Has he not played cricket? )
5. Structure for wh-question type sentences ( wh-question type वाक्यों के लिए structure)Wh + Has / Have + Subject + V3 + Other word + ? |
|
जैसे :- तुम क्या पढ़ चुके हो? ( what have you read ? ) वह क्रिकेट कैसे खेल चुका है? ( How is he played cricket?)
4. Present Perfect Continuous Tense
Definition: - The sentence from which it is known that some work has been happening for some time in the present time and is continuing till now, then that sentence is considered to be in Present Perfect Continuous Tense.
परिभाषा :- जिस वाक्य से पता चले की कोई काम वर्तमान समय में किसी समय से होता आरहा है और अभी तक जारी है , तो उस वाक्य को Present Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है।
Recognizance(पहचान):- जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में " ता आरहा है " , " ती आरही है " , " ता आरहा हूँ " , " ती आरही हूँ , " ते आरहे हैं " , " रहा है " , " रही है " , " रहा हूँ " , " रही हूँ , " रहे हैं " में से कोई होता है और उसमे कोई समय सूचक शब्द लगा हो तो उस हिंदी वाक्य को Present Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है।
जैसे :- हमलोग पढ़ते आरहे है। तुम खेल दो घंटो से खेलते आरहे हो। वेलोग दो साल से विद्यालय जा रहे हैं।
•Present Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों कोअंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए structure
1. Structure for Affirmative sentences (Affirmative वाक्यों के लिए structure)
Subject + have / has + been + V4 + Other word + since / for + time |
Note:- (i) have का प्रयोग plural subject ( I , We , you , They या दो से अधिक नाम) के साथ किया जता है। (ii) has का प्रयोग singular subject (He , She , It , या एक नाम) के साथ किया जता है।
जैसे :- हमलोग पढ़ते आरहे है। (We have been reading a book .)
तुम दो घंटो से खेलते आरहे हो। (You have been playing for two hours . )
वेलोग 2002 से विद्यालय जा रहे हैं। (They have been going to school since 2002. )
(iii) for का प्रयोग :- जब अवधि (कितने देर से / कितने समय से ) दी रहती है , तब for का प्रयोग होता है।
जैसे :- एक घंटे से (for one hour) , तीन दिनों से (for three days) , चार वर्षों से (for four years) , बहुत दिनों से (for several days )
(iv) since का प्रयोग :- जब निश्चित समय (किसी घडी / किसी दिन / किसी साल - शुरू होने का समय - starting point ) दिया रहता है , तब since का प्रयोग होता है
जैसे :- सोमवार से (since Monday) , सबह से (since morning) , 1980 ईo से (since 1980) , बचपन से (since childhood) , 8 बजे से (since 9 o' clock) , गत साल से (since last year)
2. Structure for negative sentences (negative वाक्यों के लिए structure) Subject + have / has + not + been + V4 + Other word + since / for + time |
जैसे :- तुम दो घंटो से नहीं खेलते आरहे हो। (You have not been playing for two hours . )
वेलोग 2002 से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। (They have not been going to school since 2002. )
3. Structure for interrogative sentences (interrogative वाक्यों के लिए structure)
Have / Has + Subject + been + V4 + Other word + since / for + time + ? |
जैसे :- क्या तुम दो घंटो से खेलते आरहे हो? (Have you been playing for two hours ? )
क्या वेलोग 2002 से विद्यालय जा रहे हैं? ( Have they been going to school since 2002? ) 4. Structure for interrogative-negative sentences (interrogative- interrogative-negative वाक्यों के लिए structure)
Have / Has + Subject + not + been + V4 + Other word + since / for + time + ? |
जैसे :- क्या तुम दो घंटो से खेलते नहीं आरहे हो? (Have you not been playing for two hours ? ) क्या वेलोग 2002 से विद्यालय नहीं जा रहे हैं? ( Have they not been going to school since 2002? )5. Structure for wh-question type sentences ( wh-question type वाक्यों के लिए structure)Wh + Have / Has + Subject + been + V4 + Other word + since / for + time + ? |
|
जैसे :- तुम दो घंटो से क्यूँ खेलते आरहे हो? ( why have you been playing for two hours ? ) वेलोग 2002 से विद्यालय कैसे जा रहे हैं? ( How have they been going to school since 2002?