Page 231 - Class 10th संसाधन एवं उपयोग OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS
Q1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
उत्तर:- (A) अनवीकरणीय
Q2.
सौर ऊर्जा
निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है?
(A) मानवकृत
(B) पुनःपूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
उत्तर:- (B) पुनःपूर्तियोग्य
Q3.
तट रेखा
से कितने किमी क्षेत्र की सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(A) 100 किमी
(B) 200 किमी
(C) 150 किमी
(D) 250 किमी
उत्तर:- (B) 200 किमी
Q4.
डाकू की
अर्थव्यवस्था का संबंध है :
(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधन के विदोहन
से
(C) संसाधन के नियोजित
दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) संसाधन के विदोहन
से
Q5.
समुद्री
क्षेत्र में राजनीतिक सीमा के कितनी कि0 मी0 क्षेत्र तक सम्पदा निहित है :
(A) 10.2 कि0 मी0
(B) 15.5 कि0 मी0
(C) 12.2 कि0 मी0
(D) 19.2 कि0 मी0
उत्तर:- (D) 19.2 कि0 मी0
Q6.
पेट्रोलियम
किस प्रकार का संसाधन है?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
उत्तर:- (A) अनवीकरणीय
Q7.
निम्न कौन-सी
मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है?
(A) पर्वतीय
(B) मरुस्थलीय
(C) पीली
(D) जलोढ़
उत्तर:- (D) जलोढ़
Q
8. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलुई
(B) रेगुर
(C) साल
(D) पर्वतीय
उत्तर:- (B) रेगुर
Q9.
मरुस्थलीय
मृदा का विस्तार निम्न में
से कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- (B) राजस्थान
Q10.
सोपानी
कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
उत्तर:- (B) उत्तराखंड
Q11.
पंजाब में
भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है :
(A) वनोन्मूलन
(B) अति-पशुचारण
(C) अधिक सिंचाई
(D) गहन खेती
उत्तर:- (C) अधिक सिंचाई
Q12.
कौन-सी
मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है?
(A) लाल
(B) जलोढ़
(C) काली
(D) पर्वतीय
उत्तर:- (C) काली
Q13.
भारत में
लगभग कितने करोड़ हेक्टेयर भूमि का क्षरण हो चुका है?
(A) 15 करोड़ हेक्टेयर
(B) 20 करोड़ हेक्टेयर
(C) 13 करोड़ हेक्टेयर
(D) 18 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर:- (C) 13 करोड़ हेक्टेयर
Q14.
मेंढक के
प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन-सा है ?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर:- (C) एंड्रिन
Q15.
देश के
बाँधों को किसने 'भारत का मंदिर' कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) पंडित नेहरू
उत्तर:- (D) पंडित नेहरू
Q16.
कुल जल
का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(A) 96%
(B) 95%
(C) 96.6%
(D) 95.5%
उत्तर:- (D) 95.5%
Q17.
वृहद् क्षेत्र
में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं:
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) हरा ग्रह
(D) लाल ग्रह
उत्तर:- (B) नीला ग्रह
Q18.
बिहार में
अति जल-दोहन से किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
उत्तर:- (C) आर्सेनिक
Q19.
प्राणियों
के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
उत्तर:- (C) 65%
Q20.
विश्व की
कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है?
(A) 16%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 22%
उत्तर:- (A) 16%
Q21.
निम्न में
से कौन बिहार की प्रमुख नदीघाटी परियोजना है ?
(A) दामोदर नदीघाटी
(B) भाखड़ा नांगल नदीघाटी
(C) रिहंद नदीघाटी
(D) सोन नदीघाटी
उत्तर:- (D) सोन नदीघाटी
Q22.
भारत में
2001 में कितने
प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तारण था ?
(A) 25%
(B) 19.27%
(C) 20%
(D) 20.60%
उत्तर:- (B) 19.27%
Q23.
वनस्थिति
रिपोर्ट 2005 के अनुसार
भारत में वन का विस्तार है-
(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र
में
(B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र
में
(C) 20% भौगोलिक क्षेत्र
में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र
में
Q24.
बिहार में
कितने % भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 7.1
(B) 19.5
(C) 5.5
(D) 10.5
उत्तर:- (A) 7.1
Q25.
पूर्वोत्तर
राज्यों के 188 आदिवासी
जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना % वन है?
(A) 75
(B) 80.05
(C) 90.03
(D) 60.11
उत्तर:- (D) 60.11