Page 240 - My Goal Chemistry Objective Questions and Answers Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
1. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Q 1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?
(A) ऑक्सीजन
(B)
कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर:-
(C) हाइड्रोजन
Q 2.
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:-
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Q 3. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान
लगाइए।
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर:-
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q 4. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (A) उपचयन
Q 5. CuO + H2
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
उत्तर:-
(B) अपचयन
Q 6. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं
उत्तर:-
(B) वैद्युत संयोजी
Q 7. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu +
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) 'A' और 'B' दोनों
उत्तर:-
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
Q 8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
उत्तर:- (A) श्वेत
Q 9. समीकरण CaCO3
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:- (A) वियोजन
Q 10. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर:-
(B) ऊष्माक्षेपी
Q 11. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A)
(B) NO2
(C) NO2
(D) NO2
उत्तर:-
(D) N
Q 12. निम्न में से कौन सही है?
(A) NO2
(B) NO2
(C) NO2
(D) NO2
उत्तर:-
(B) NO2
Q 13. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर:-
(B) गैल्वनीकरण
Q14. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है?
(A) CO2
(B)
(C) H2
(D) SO2
उत्तर:- (C) H2
Q15. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व हो सकता है :
(A) Ca
(B) C
(C)
Si
(D)
Fe
उत्तर:-
(A) Ca
Q16. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनपात क्या है ?
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 1:2
उत्तर:-
(B) 2:1
Q17. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
ZnO + C → Zn + CO
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है
उत्तर:-
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
Q18. निम्नलिखित में से कौन संयोजन अभिक्रिया है?
(A) 2H2O + O2 ⟶ 2H2O
(B) CaCO3 ⟶ CaO + CO2
(C) 2Cu + O2 ⟶ 2CuO
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) 2H2O + O2 ⟶ 2H2O
Q 19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है?
(A) CaCO3
(B) CaO + 2HCl ⟶ CaCl2
(C) Fe + CuSO4
(D) NaOH +
HCl ⟶ NaCl+ H2
उत्तर:- (C) Fe + CuSO4
Q20. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या होता है?
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर:-
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q21. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(A) CaCO3
(B) 2KClO3
(C)
(D)
मानव शरीर में भोजन का पचना
उत्तर:-
(C) H2 + Cl2
Q22. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है?
(B) H2 + Cl2
(C) CaO + 2HCl ⟶ CaCl2
(D) NaOH +
HCl ⟶ NaCl + H2
उत्तर:-
(C) CaO + 2HCl ⟶ CaCl2
Q23. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है?
(A) जल का उबलना
(B) मोम का पिघलना
(C) पेट्रोल का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(C) पेट्रोल का जलना
Q24. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन
Q25. निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है?
(A) ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
(B) अवकरण में हाइड्रोजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
(C) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
(D) अवकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
उत्तर:-
(C) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
Q26. किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है :
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) उपचयन अभिक्रिया
Q27. किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है, जो कहलाती है :
(A) प्रज्वलन ताप
(B) ज्वलन ताप
(C) दहन ताप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A) प्रज्वलन ताप
Q28. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व 'X'का नाम बताइए ।
(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K
उत्तर:- (C) Cu
Q29.
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
Q30. Zn + CuS
ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर:-
(B) विस्थापन अभिक्रिया
Q31. C(s) +
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(C) संयोजन अभिक्रिया
Q32. CaO(s)
+ H₂O (L) → Ca(OH)2 (aq)
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:-
(A) संयोजन अभिक्रिया
Q33. ऊष्मा के द्वारा की गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है :
(A) तापीय वियोजन
(B)
ऊष्मीय वियोजन
(C) आण्विक वियोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(B) ऊष्मीय वियोजन
Q34. जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है, उन्हें कहते है ?
(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) संयोजन
उत्तर:-
(B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Q35. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहते है :
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:-
(D) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
Q36. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
उत्तर:-
(B) पीला
Q37. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है :
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(B) अपचयन
Q38. निम्नांकित में कौन-सा युग्म एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है
(A) MgCl2
(B) AgNo3
(C) NaCl (aq)
एवं Cu(s)
(D) FeS
उत्तर:- (B) AgNo3
39. Pb(s)
+ CuCl (aq) → Pb
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A) विस्थापन अभिक्रिया
Q40. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जातीं है:
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) बराबर
(D) अति तीव्र
उत्तर:-
(A) धीमी
Q41. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) 02
(B)CO₂
(C) H₂
(D) N2
उत्तर:-
(C) H₂
Q42. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है:
(A) अभिकारक
(B) उत्पाद
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अभिकारक
Q 43. समीकरण 2H₂ + O2 →
2H₂O है एक
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
उत्तर:- (A) संयोजन अभिक्रिया
Q44. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
उत्तर:-
(D) अवक्षेपण