Page 242 - My Goal Chemistry Objective Questions and Answers Chapter 3 धातु एवं आधातु
3. धातु एवं आधातु
Q1. निम्नलिखित में से कौन अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम
उत्तर:- (A) कार्बन
Q2. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C
उत्तर:- (C) Ge
Q3. जिंक ब्लेंड निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) Hg
(B) Zn
(C) Fe
(D) Al
उत्तर:- (B) Zn
Q4. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि :
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(C) टिन की
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
उत्तर:- (C) टिन की
Q5. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe
उत्तर:- (B) Ag
Q6. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
उत्तर:- (D) Sb
Q7. पीतल है-
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
उत्तर:- (C) मिश्रधातु
Q8. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH
(B) CO₂
(C) CaCl₂
(D) NH3
उत्तर:- (C) CaCl₂
Q9. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता ?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
उत्तर:- (B) गोल्ड
Q10.
शुद्ध सोना
को व्यक्त किया जाता है:
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
उत्तर:- (B) 24 कैरेट
Q11. कौन-सा
अधातु कमरे के ताप पर इन होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एलुमिनियम
उत्तर:- (A) ब्रोमीन
Q12. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) सबमेटल
उत्तर:- (A) सोल्डर
Q13. निम्नलिखित तत्वों में किसकी आयनन ऊर्जा
अधिकतम है ?
(A) Cl
(B) F
(C) I
(D) Br
उत्तर:- (B) F
Q14. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील
है?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
उत्तर:- (A) Cu
Q15. निम्न में से कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) Au
उत्तर:- (B) C
Q16. कार्बन क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) अधातु
Q17. सिलिका क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (D) कोई नहीं
Q18. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु :
(A) अम्लों से अभिक्रिया
कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं
(B) अम्लों से अभिक्रिया
कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
(C) साधारण ताप पर जल
से अभिक्रिया करते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अम्लों से अभिक्रिया
कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
Q19. उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं :
(A) धनायन
(B) ऋणायन
(C) उदासीन आयन
(D) सहसंयोजक बंधन
उत्तर:- (A) धनायन
Q20. धातु ऑक्साइड
सामान्यतः होते हैं:
(A) अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) उभयधर्मी
(D) उदासीन
उत्तर:- (B) क्षारकीय
Q21. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर
करने के लिए जो विधि प्रयुक्त की जाती है वह है :
(A) हाथ से चुनने की विधि
(B) गुरुत्वाकर्षण पृथक्करण विधि
(C) फेन-प्लवन विधि
(D) चुंबकीय पृथक्करण विधि
उत्तर:- (D) चुंबकीय पृथक्करण
विधि
Q22. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :
(A) हाथ से चुनकर
(B) लीचिंग द्वारा
(C) फेन-प्लवन द्वारा
(D) निस्तापन द्वारा
उत्तर:- (C) फेन-प्लवन द्वारा
Q23. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है?
(A) मैग्नेलियम
(B) जर्मन सिल्वर
(C) पीतल
(D) काँसा
उत्तर:- (A) मैग्नेलियम
Q24. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है?
(A) लोहा
(B) कैल्सियम
(C) सोडियम
(D) ऐल्युमिनियम
उत्तर:- (D) ऐल्युमिनियम
Q25. कॉपर का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क
से किया जाता है?
(A) कॉपर ग्लांस (Cu₂S)
(B) कॉपर पाइराइट्स (CuFeS2)
(C) क्यूपराइट (Cu₁₂O)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) कॉपर पाइराइट्स (CuFeS2)
Q26. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे
कम है?
(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe
उत्तर:- (B) Na
Q27. साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया
जाता है?
(A) S
(B) S2
(C) S8
(D) S4
उत्तर:- (C) S8
Q28. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :
(A) P
(B) P2
(C) P8
(D) P4
उत्तर:- (D) P4
Q29. सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में
घुल जाता है?
(A) अम्लराज में
(B) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
(C) सांद्र नाइट्रिक अम्ल
में
(D) इनमें से सभी में
उत्तर:- (A) अम्लराज में
Q30. अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु
हमेशा रहता है :
(A) कॉपर
(B) सिल्वर
(C) पारा
(D) सोना
उत्तर:- (C) पारा
Q31. वह धातु जो सिर्फ अम्लरांज में घुलता
है, है:
(A) Al
(B) Au
(C) Fe
(D) Cu
उत्तर:- (B) Au
Q32. निम्नलिखित
में से कौन अतिज्वलनशील है?
(A) लाल फॉस्फोरस
(B) सफेद फास्फोरस
(C) साधारण गंधक
(D) प्लैस्टिक गंधक
उत्तर:- (B) सफेद फास्फोरस
Q33. व्यवसायिक स्तर पर ऐल्युमिनियम धातु का
निष्कर्षण किस अयस्क से किया जाता है?
(A) क्रायोलाइट (Na3AlF6)
(B) बॉक्साइट (Al2O3.2H₂O)
(C) कोरण्डम (AL2O3)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) बॉक्साइट (Al2O3.2H₂O)
Q34. लोहे के निष्कर्षण में चूना पत्थर कैल्सियम
सिलिकेट (CaSiO4)
एक यौगिक
बनाता है, यह यौगिक
कहलाता है?
(A) भर्जन (जारण)
(B) प्रगलन
(C) द्रावक
(D) धातुमल
उत्तर:- (D) धातुमल
Q35. किसी तत्त्व के गुणधर्म का दो या दो से
अधिक विभिन्न रूपों में प्रस्तुतीकरण तत्व की क्या कहलाती है?
(A) अपरूपता
(B) समावयवता
(C) समरूपता
(D) उभधर्मियता
उत्तर:- (A) अपरूपता
Q36. धातुओं की प्रकृति होती है :
(A) विद्युत धनात्मक
(B) विद्युत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (A) विद्युत धनात्मक
Q37. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने
के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है ?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) जिक
उत्तर:- (D) जिक
Q38. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर 'प्लास्टर
ऑफ पेरिस (Plaster
of Paris) प्राप्त किया जा सकता है ?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
उत्तर:- (B) जिप्सम
Q39. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध घधातु
को बनाया जाता है:
(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) अपघट्य
(D) इनमें सभी
उत्तर:- (A) एनोड
Q40.
निम्नलिखित
में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील पातु है ?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
उत्तर:- (D) K
Q41. जब मैग्निशियम
फीता को जलाया जाता है तो उत्पन्न आग की लौ होती है:
(A)
पीली
(B) नीली
(C) चमकीली उजला
(D) लाल
उत्तर:- (C) चमकीली उजला
Q42. एक्वारेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में
सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अन्त एवं साँद नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(A) 3:2
(B) 2:3
(C) 3:1
(D) 1:3
उत्तर:- (C) 3:1
Q43. अपने शुद्ध रूप में धातु की सतह होती
है:
(A) चमकदार
(B) खुरदुरा
(C) काला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) चमकदार
Q44. धातु का पतले तार के रूप में खींचने की
क्षमता को क्या कहते हैं?
(A) आघातवर्ध्यता
(B) तन्यता
(C) लचीलापन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) तन्यता
Q45. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है। इस गुणधर्म
को क्या कहते है ?
(A) तन्यता
(B) शॉक एन्हांसमेंट
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) शॉक एन्हांसमेंट
Q46. जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज
उत्पन्न करती है, उन्हें क्या कहते है ?
(A) तन्यता
(B) ध्वानिक (सोनोरस)
(C) आघातवर्ध्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) ध्वानिक (सोनोरस)
Q47. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
(A) चांदी
(B) ताँबा
(C) एल्यूमिनियम
(D) सोना
उत्तर:- (D) सोना
Q48. 1 ग्राम सोना से
कितना लंबा तार बनाया
जा सकता है ?
(A) 1 किमी
(B) 2 किमी
(C) 3 किमी
D) 4 किमी
उत्तर:- (B) 2 किमी
Q49. कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था
में पाई जाती है ?
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) कोई भी
उत्तर:- (B) द्रव
Q50. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला
होता है ?
(A) कार्बन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) आयोडीन
Q51. सबसे कठोर
प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?
(A) लीथियम
(B) हीरा
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
उत्तर:- (B) हीरा
Q52. ऐल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने
की प्रक्रिया को क्या
कहते है
:
(A) ऐथोडीकरण
(B) कैथोडीकरण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) ऐथोडीकरण
Q53. अभिक्रियाशीलता के इस क्रम में कौन सही है ?
(A) Al > Mg > Zn > Fe
(B) Zn
> Al > Mg > Fe
(C) Mg > Al > Zn > Fe
(D) Fe > Zn > Al > Mg
उत्तर:- (C) Mg > Al > Zn > Fe
Q54. इनमें सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है ?
(A) Na
(B) Ca
(C) Pb
(D) Au
उत्तर:- (A) Na
Q55.
सोडियम
(Na) की परमाणु
संख्या है :
(A) 18
(B) 11
(C) 12
(D) 13
उत्तर:- (B) 11
Q56. पोटैशियम (K) की परमाणु संख्या है:
(A) 19
(B) 18
(C) 20
(D) 7
उत्तर:- (A) 19
Q57. ऑक्सीजन (O) की परमाणु संख्या है:
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
उत्तर:- (B) 8
Q58. क्लोरीन (CI) की परमाणु संख्या है:
(A) 9
(B) 15
(C) 16
(D) 17
उत्तर:- (D) 17
Q59. हीलियम (He) की परमाणु संख्या है:
(A) 2
(B) 10
(C) 18
(D) 12
उत्तर:- (A) 2
Q60. कैल्शियम (Ca) की परमाणु संख्या है:
(A) 12
(B) 13
(C) 19
(D) 20
उत्तर:- (D) 20
Q61. फॉस्फोरस (P) की परमाणु संख्या है:
(A) 9
(B) 15
(C) 16
(D) 17
उत्तर:- (B) 15
Q62. आयनिक यौगिक NaCl का गलनांक है:
(A) 887
(B) 1074
(C) 1045
(D) 981
उत्तर:- (B) 1074
Q63. निम्नांकित में किस धातु को किरोसिन में डुबोकर रखते
हैं ?
(A) पारा
(B) सोडियम
(C) ताँब
(D) सोना
उत्तर:- (B) सोडियम
Q64. निम्नांकित में कौन-सी अधातु विद्युत
का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) सल्फर
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरीन
उत्तर:- (A) ग्रेफाइट
Q65. लंबे समय तक आर्द्र वायु में रहने पर
लोहे पर भूरे रंग के पत्रकी पदार्थ की परत चढ़ जाती है जिसे कहते है:
(A) पेंट
(B) गैल्वेनाइजेशन
(C) जिक
(D) जंग
उत्तर:- (D) जंग
Q66. अयस्क से
धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनाने के प्रक्रम को क्या कहते है ?
(A) धात्विकी
(B) धातुक्रम
(C) धातुशाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) धातुक्रम
Q67. जंगरोधी स्टील क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) मिश्रधातु
Q68. सबसे अधिक
विद्युत ऋणात्मक तत्व है :
(A) Cl2
(B) F
(C) O2
(D) I
उत्तर:- (B) F
Q69. क्रायोलाइट
किस धातु का अयस्क है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) ऐल्युमिनियम
(D) मैग्नीशियम
उत्तर:- (C) ऐल्युमिनियम
Q70. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील
धातु है ?
(A) Al
(B) Zn
(C) Fe
(D) Mg
उत्तर:- (C) Fe
Q71. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी
से काटा जा सकता है?.
(A) Al
(B) Na
(C) Mg
(D) Cu
उत्तर:- (B) Na
Q72. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने
के लिए निम्न में से कौन-सी
विधि उपयुक्त
है ?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेंट लगाकर
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q73. निम्नलिखित
में सबसे भारी धातु कौन है ?
(A) लिथियम
(B) यूरेनियम
(C) सिजियम
(D) आयरन
उत्तर:- (B) यूरेनियम
Q74. जस्ता का अयस्क है:
(A) सिनेबार
(B) जिंक ब्लैंड
(C) बॉक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड
उत्तर:- (B) जिंक ब्लैंड
Q75. सिलिकन है एक :
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
उत्तर:- (C) उपधातु
Q76. आभूषण बनने
वाला सोना होता है:
(A) 24 कैरेट का
(B) 16 कैरेट का
(C) 22 कैरेट का
(D) 15 कैरेट का
उत्तर:- (C) 22 कैरेट का
Q77. निम्न में
कौन-सा उत्कृष्ट तत्व है ?
(A) आयोडीन
(B) सिलिकॉन
(C) आर्गन
(D) ब्रोमीन
उत्तर:- (C) आर्गन
Q78. ताम्र एवं टीन. के. मिश्रधातु को कहते
हैं :
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) सोल्डर
(D) ड्यूरालुमिन
उत्तर:- (A) काँसा
Q79. सोना की परमाणु संख्या है
(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39
उत्तर:- (C) 79
Q80. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है:
(A) पारा
(B) कैल्सियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
उत्तर:- (A) पारा
Q81. क्यूप्राईट निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) Hg
(B) Zn
(C) Cu
(D) Al
उत्तर:- (C) Cu
Q82. गंधक की परमाणु संख्या है :
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
उत्तर:- (C) 16
Q83. अधातु के ऑक्साइड होते हैं :
(A) उदासीन
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अम्लीय
Q84. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे
जाते हैं
:
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) मिश्रधातु
उत्तर:- (B) धातु
Q85. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के
अलावे अन्य तत्व रहते हैं:
(A) एल्युमिनियम एवं लेड
(B) चाँदी एवं निकेल
(C) निकेल एवं क्रोमियम
(D) मैंगनीज एवं क्रोमियम
उत्तर:- (C) निकेल एवं क्रोमियम
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।