Page 239 - My Goal Physics Objective Questions and Answers Chapter 5

 5. ऊर्जा का स्रोत

Q1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते :

(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) पवनों (वायु) वाले दिन
उत्तर :- (B) बादलों वाले दिन

Q2.
निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है :
(A)
लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C)
नाभिकीय ऊर्जा
(D)
कोयला
उत्तर :- (C) नाभिकीय ऊर्जा

Q3.
जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(A)
तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C)
सौर ऊर्जा
(D)
स्थितिज ऊर्जा
उत्तर :- (D) स्थितिज ऊर्जा

Q4.
पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(
A) 15 किमी/घंटा
(B) 150 किमी/घंटा
(
C) 1.5 किमी/घंटा
(
D) 1500 किमी/घंटा
उत्तर :- (A) 15 किमी/घंटा

Q5.
निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है?
(A) लकड़ी
(B)
गोबर गैस
(C)
नाभिकीय ऊर्जा
(D)
कोयला
उत्तर :- (C) नाभिकीय ऊर्जा

Q6.
निम्नलिखित में कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
(A)
बायोगैस
(B) पेट्रोलियम
(C)
प्राकृतिक गैस
(D) कोयला
उत्तर :- (A) बायोगैस

Q7.
जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
(A)
कोयला
(A) लकड़ी
(C)
गोबर गैस
(D) ये सभी
उत्तर :- (A) कोयला

Q8.
गोबर गैस एक प्रकार की है :
(A)
प्राकृतिक गैस
(B) बायोगैस
(C)
लकड़ी
(D) चूल्हा
उत्तर :- (B) बायोगैस

Q9.
बायोगैस का उत्पादन होता है :
(A) गोबर से
(B) लकड़ी से
(C)
कोयला से
(D) इनमें से किसी से नहीं
उत्तर :- (A) गोबर से

Q10 .
नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर-ऊर्जा
(C)
कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
उत्तर :- (B) सौर-ऊर्जा

Q11 .
अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(A) जीवाश्मी ईंधन
(B) सौर-ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) विद्युत ऊर्जा
उत्तर :- (A) जीवाश्मी ईंधन

Q
12. एक उत्तम ईंधन है :
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) पेट्रोलियम(A) जीवाश्मी ईंधन
(D) जैव गैस
उत्तर :- (D) जैव गैस

Q13.
नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C)
उत्तर प्रदे
(D) गुजरात
उत्तर :- (C) उत्तर प्रदे

Q14.
प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था :
(A) घास
(B) लकड़ी
(
C) हवा
(D)
बहता जल
उत्तर :- (B) लकड़ी

Q15.
जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है:
(A)
नवीकरणीय स्रोत
(B) अनवीकरणीय स्रोत
(C)
वैकल्पिक स्रोत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) अनवीकरणीय स्रोत

Q16.
सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) गंगा नदी
(B) सतलुज नदी
(C) नर्मदा नदी
(D)
तापी नदी
उत्तर :- (C) नर्मदा नदी

Q17. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) गंगा नदी
(B) सतलुज नदी
(C)
यमुना नदी
(D)
नर्मदा नदी
उत्तर :- (A) गंगा नदी

Q18.
जैव गैस एक उत्तम ईंधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है :
(A) 50%
(
B) 60%
(
C) 70%
(
D) 75%
उत्तर :- (D) 75%

Q19.
पवनों का देश कहा जाता है:
(A)
भारत
(B) फिनलैंड
(
C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
उत्तर :- (C) डेनमार्क

Q20.
भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कौन-सा स्थान है ?
(A)
दूसरा
(B)
तीसरा
(C)
चौथा
(D)
पाँचवा
उत्तर :- (D) पाँचवा

Q21.
टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए ?
(A) 10 km/h
से अधिक
(B) 10 km/h
से कम
(C) 15 km/h
से अधिक
(D) 15 km/h
से कम
उत्तर :- (C) 15 km/h से अधिक

Q22. 1MW
के पवन ऊर्जा जनित्र के लिए पवन फार्म को लगभग कितनी
हेक्टेयर भूमि चाहिए ?
(
A) 1
(
B) 2
(
C) 3
(
D) 4
उत्तर :- (B) 2

Q23.
पृथ्वी के वायुमंडल की परिरेखा पर सूर्य की किरणों के लंबवत् स्थित
खुले क्षेत्र के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर प्रति सेकण्ड पहुँचने वाली सौर ऊर्जा
को कहते है :
(A)
सौर-स्थिरांक
(B)
सौर-प्रकाश
(C)
सौर-धूरी
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) सौर-स्थिरांक

Q24.
सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A)
लोहा
(B) चांदी
(C)
ताँबा
(D)
सिलिकॉन
उत्तर :- (D) सिलिकॉन

Q25.
मानव-निर्मित उपग्रहों तथा अंतरिक्ष अन्वेषक युक्तियों जैसे मार्स ऑबिटरों में किसका उपयोग प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किया जाता है?
(A)
सौर सेल
(B) सौर जल तापक
(C)
सौर कुकर
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) सौर सेल

Q26.
बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किसमें
रूपांतरित करती है ?
(A) पवन ऊर्जा
(B)
विद्धुत ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) दिष्ट धारा
उत्तर :- (B) विद्धुत ऊर्जा

Q27. OTEC
विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो :
(A) 10°C
(
B) 15°C
(C) 20°C
(D) 25°C
उत्तर :- (C) 20°C

Q28. भौमिकीय परिवर्त्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें ऊपर धकेल दी जाती है जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है। इन क्षेत्रों को क्या कहते है ?
(A) स्थल क्षेत्र
(B) तप्त स्थल
(C)
सर्द स्थल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) तप्त स्थल

Q29.
सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है :
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) नाभिकीय संलयन

Q30.
हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) नाभिकीय संलयन

Q31.
तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C)
तमिलनाडु
(D) गुजरात
उत्तर :- (A) महाराष्ट्र

Q32.
राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C)
महाराष्ट्र
(D)
राजस्थान
उत्तर :- (D) राजस्थान

Q33.
कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A)
उत्तरप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C)
कर्नाटक
(D)
गुजरात
उत्तर :- (B) तमिलनाडु

Q34.
काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D)
कर्नाटक
उत्तर :- (C) गुजरात

Q35.
कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(
C) राजस्थान
(D)
महाराष्ट्र
उत्तर :- (B) कर्नाटक

Q36.
निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्त्रोत है ?
(A) जैव मात्रा
(B) कोयला
(
C) पेट्रोलियम
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं

Q37.
निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्त्रोत कौन-सा है ?
(A)
कोयला
(B) लकड़ी
(
C) पेट्रोलियम
(D)
बायो-मास
उत्तर :- (B) लकड़ी

Q38.
निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है ?
(A)
कोयला
(B)
लकड़ी
(C) प्राकृतिक गैस
(D)
इनमें से सभी
उत्तर :- (C) प्राकृतिक गैस

Q39.
कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
(A) जैव मात्रा(बायो-मास)
(B)
नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(C)
भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) जैव मात्रा(बायो-मास)

Q40.
निम्न. में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्यत्पन्न नहीं है ?
(A)
भूतापीय ऊर्जा
(B)
पवन ऊर्जा
(C)
नाभिकीय ऊर्जा
(D)
जैवमात्रा
उत्तर :- (B) पवन ऊर्जा

Q41.
निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(A)
पेट्रोलियम
(B)
कोयला
(C)
बायोगैस
(D)
प्राकृतिक गैस
उत्तर :- (C) बायोगैस

Q42. सभी जीव-जन्तुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है :
(A) ग्रह
(D) चंद्रमा
(C)
सूर्य
(D)
कोयला
उत्तर :- (C) सूर्य

Q43. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते हैं:
(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C)
ताप ऊर्जा में
(D)
विद्युत ऊर्जा में
उत्तर :- (D) विद्युत ऊर्जा में

Q44.
टिहरी बाँध निर्माण का उद्देश्य क्या था ?
(A)
जल आपूर्ति
(B) भूमि सिंचाई
(C)
बिजली उत्पादन
(D)
इनमें से सभी
उत्तर :- (D) इनमें से सभी

Q45.
प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
(A) कोयला
(B) पानी
(C) वायु
(D) सूर्यप्रकाश
उत्तर :- (D) सूर्यप्रकाश

Q46.
अनवीकरणीय ऊर्जा है :
(A) महासागरीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयला से प्राप्त ऊर्जा
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर :- (C) कोयला से प्राप्त ऊर्जा

Q47.
ऊर्जा के दो अनवीकरणीय स्रोत है :
(A) जैवमास और पेट्रोलियम
(B) गोबर गैस तथा जैवमात्रा
(C) कोयला तथा पेट्रोलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) कोयला तथा पेट्रोलियम

Q48.
उत्तम ऊर्जा का स्त्रोत वह है :
(A) जो सरलता से सुलभ हो सके
(B) जो प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान में अधिक
कार्य करें
(C) जिसका भंडारण तथा परिवहन आसान हो
(D) जिसमें ये सभी गुण हों
उत्तर :- (D) जिसमें ये सभी गुण हों

Q49.
ईंधन है :
(A) CNG
(B) LPG
(C)
लकड़ी
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- (D) इनमें से सभी

Q50. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) (a) और (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) (a) और (b) दोनों