Page 250 - Class 10 Chemistry assignment 1st semester July 24
1. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Q 1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Q 2. Fe2O3 + 2Al ⟶ Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Q 3. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान
लगाइए।
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
Q 4. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) ऊष्माशोषी
Q 5. CuO
+ H2 ⟶ Cu
+ H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
Q 6. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं
Q 7. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu +
O2 ⟶ CUO
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) 'A' और 'B' दोनों
Q 8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Q 9. समीकरण CaCO3 (s) ⟶ CaO (s) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Q 10. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Q 11. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O2
(B)
NO2
(C) NO2 और N₂
(D) NO2 और O₂
Q 12. निम्न में से कौन सही है?
(A) NO2 CO3 . 5H2O
(B) NO2 CO3 . 10H2O
(C) NO2 CO3 . 7H2O
(D) NO2 CO3 . 2H2O
Q 13. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
Q14. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है?
(A)
CO2
(B) N2
(C) H2
(D) SO2
Q15. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व हो सकता है :
(A) Ca
(B)
C
(C)
Si
(D) Fe
Q16. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनपात क्या है ?
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 1:2
Q17. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
ZnO + C → Zn + CO
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है
Q18. निम्नलिखित में से कौन संयोजन अभिक्रिया है?
(A) 2H2O + O2 ⟶ 2H2O
(B) CaCO3 ⟶ CaO + CO2
(C) 2Cu + O2 ⟶ 2CuO
(D) इनमें से कोई नहीं
Q 19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है?
(A) CaCO3 ⟶
CaO + C
(B) CaO + 2HCl ⟶ CaCl2 + H2O
(C) Fe + CuSO4 ⟶
FeSO4 + Cu
(D) NaOH + HCl ⟶ NaCl+ H2O
Q20. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या होता है?
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
Q21. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(A) CaCO3 ⟶ CaO +
CO2
(B) 2KClO3 ⟶ 2KCl + 3O2
(C) H2 + Cl2 ⟶ 2HCl
(D) मानव शरीर में भोजन का पचना
Q22. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है?
(A) CaCO3 ⟶ CaO +
CO2
(B) H2 + Cl2 ⟶ 2HCl
(C) CaO + 2HCl ⟶ CaCl2 + H2O
(D) NaOH + HCl ⟶ NaCl + H2O
Q23. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है?
(A) जल का उबलना
(B) मोम का पिघलना
(C) पेट्रोल का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q24. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q25. निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है?
(A) ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
(B) अवकरण में हाइड्रोजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
(C) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
(D) अवकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
Q26. किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है :
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q27. किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है, जो कहलाती है :
(A) प्रज्वलन ताप
(B) ज्वलन ताप
(C) दहन ताप
(D) इनमें से कोई नहीं
Q28. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व 'X'का नाम बताइए ।
(A)
Na
(B) Mg
(C)
Cu
(D) K
Q29. S (aq) + Ba (aq) → BaS (S) + 2NaCl (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. Zn + CuS → ZnS + Cu
ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
Q31. C(s) + (g) → C (g)
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32. CaO(s) + H₂O (L) → Ca(OH)2 (aq)
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Q33. ऊष्मा के द्वारा की गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है :
(A) तापीय वियोजन
(B) ऊष्मीय वियोजन
(C) आण्विक वियोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q34. जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है, उन्हें कहते है ?
(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) संयोजन
Q35. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहते है :
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
Q36. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
Q37. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है :
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q38. निम्नांकित में कौन-सा युग्म एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है
(A) MgCl2 (aq) एवं Cu(s)
(B) AgNo3 (aq) एवं Cu(s)
(C) NaCl (aq) एवं Cu(s)
(D) FeS (aq) एवं Ag(s)
39. Pb(s) + CuCl (aq) → Pb (aq) + Cu (s) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q40. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जातीं है:
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) बराबर
(D) अति तीव्र
Q41. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) 02
(B)CO₂
(C) H₂
(D) N2
Q42. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है:
(A) अभिकारक
(B) उत्पाद
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q 43. समीकरण 2H₂ + O2 → 2H₂O है एक
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
Q44. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
Q1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Q2. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है?
(A) यह सिरका सी गंध देता है
(B) यह प्याज सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे सी गंध देता है
(D) यह सड़े मांस सी गंध देता है
Q3. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूँद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है :
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) नीला-काला
(D) काला
Q4. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है?
(A) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)
(B) ऐनालजेसिक (पीड़ाहारी)
(C) ऐन्टैसिड
(D) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)
Q5. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है :
(A) 5
(B) 7
(C) 14
(D) 0
उत्तर:- (B) 7
Q6. निम्नांकित में से कौन लवण है :
(A) HCl
(B) NaOH
(C) K2SO4
(D) NH4OH
Q7. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) FeS
Q8. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है?
(A) 6.0. से 6.8
(B) 7.0 से 7.8
(C) 2.1 से 3.8
(D) 5.1 से 5.8
Q9. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaNO3
Q10. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Q11. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
Q12. सोडियम क्लोराइड के जलौय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं :
(A) क्लोर क्षार अभिक्रिया
(B) क्लोर अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
Q13. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) ऐस्कॉरबिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
Q14. अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH मान क्या होगा?
(A) 12
(B) 7
(C) 8
(D) 4
Q15. निम्नांकित में कौन संक्षारक अम्ल है ?
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q16. लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है?
(A) कवक
(B) लिचेन
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17. जल में घुलनशील भस्म कहलाता है:
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q18. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान होता है:
(A) 4
(B) 3
(C) 7
(D) 10.5
Q19. निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है?
(A) HCl
(B) H3PO4
(C) HNO3
(D) H2SO4
Q20. बैटरी का अम्ल है :
(A) सान्द्र HCI
(B) सान्द्र HNO3
(C) सान्द्र H2SO4
(D) इनमें से कोई नहीं
Q21. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि :
(A) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
(B) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
(C) ये कम आयनित (ionized) होते हैं
(D) ये -COOH समूह रखते हैं
Q22. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है?
(A) NaCl
(B) CaCl2
(C) BaSO4
(D) LiCl
Q23. दाँतों को साफ करने के लिए दंतमंजन (टूथ पेस्ट) प्रायः होता है :
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q24. शुद्ध जल का pH मान होता है :
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Q25. जब CO, गैस को पानी में घोला जाता है, तो विलयन का pH होता है:
(A) 7 से अधिक
(B) 7
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q26. कली चूना को रासायनिक सूत्र है:
(A) Ca (OH)2
(B) CaCO3
(C) CaO
(D) Ca(HCO3)2
Q27. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
(A) Ca(HCO3)2
(B) Ca(OH)2
(C) Na(OH)
(D) Na(HCO3)
Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ यूना है ?
(A) CaO
(B) Ca(OH) 2
(C) CaCO3
(D) Ca
Q29. लवण Na₂CO₃ का जलीय विलयन का pH है :
(A) 7
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है:
(A) ऐथेनॉइक अम्ल
(B) मेथेनॉइक अम्ल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q31. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है?
(A) H+
(B) OH-
(C) Cl-
(D) O2-
Q32. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा :
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10
Q33. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
Q34. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गए सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन-सा रंग दिखेगा ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला
Q35. एक जाँच परखनली में लिए गए विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था :
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO 4
(D) Al2(SO4)3
Q36. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है।
(A) CaSO4 . 2H2O
(B) CaSO4 . 1/2 H2O
(C) Na2CO3.
10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
Q37. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है:
(A) लाल
(B) नीला
(C) बैंगनी
(D) काला
Q38. आयोडीनयुक्त नमक है:
(A) NaCl+ KI
(B) NaCl + KIO3
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q39. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है:
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम सल्फेट मोनोहाइड्रेट
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट
Q40. लौंग तेल किस प्रकार का सूचक है?
(A) प्राकृतिक
(B) संश्लेषित
(C) गंधीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q41. दही में कौन-सा अम्ल है?
(A) टार्टरिक अम्ल
(B) फार्मिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Q42. शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होनेवाला रासायनिक पदार्थ है:
(A) धोने का सोडा
(B) जिप्सम
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) खाने का सोडा
Q43. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है:
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q44. ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है?
(A) संतरा
(B) सिरका
(C) इमली
(D) टमाटर
Q45. सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है:
(A) इमली
(B) टमाटर
(C) संतरा, नींबू
(D) दही
Q46. टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) इमली
(C) दही
(D) सिरका
Q47. लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है:
(A) दही
(B) इमली
(C) सिरका
(D) टमाटर
Q48. चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) लैटिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) मेथैनॉइक अम्ल
Q49. दाँतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ?
(A) मुँह का pH 5.5 से अधिक होने पर
(B) मुँह का pH 5.5
से कम होने पर
(C) मुँह का pH 7 होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q50. हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
Q51. किस pH मान वाला विलयन सबसे अधिक अम्लीय होगा ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q52. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है:
(A) Na2CO3. 10H2O
(B) Na₂CO .H₂O
(C) NaCO2 . 10H2O
(D) NaCO4 . 10H2O
Q53. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है :
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
Q54. पोटैशियम नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है:
(A) Na2CO3
(B) NH4CI
(C) KNO3
(D) NaCl
Q55. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) बेकिंग सोडा
(B) धोने का सोडा
(C) विरंचक चूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q56. सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
(D) कैल्शियम बाई कार्बोनेट
Q57. सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का अन्य नाम है:
(A) जिप्सम
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) विरंचक चूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q58. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है :
(A) NaHO3 . H2O
(B) CaSO4 . 2H2O
(C) CaSO4 . 1/2H2O
(D) NaCl
Q59. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है-
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) ऐथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q60. अम्ल का pH मान होता है:
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14
Q61. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है ?
(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) 02
Q62. निम्न में कौन भस्म नहीं है ?
(A) CaO
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) Na2CO3
Q63. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Q64. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर क्या बनाते हैं ?
(A) प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
Q65. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान होना चाहिए :
(A) 5.6
(B) 5.6 से कम
(C) 5.6. से अधिक
(D) 7.0
Q66. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?
(A) हल्दी
(B) मेथिल ऑरेंज
(C) फेनॉलफ्थैलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q67. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ?
(A) SO2
(B) NO₂
(C) P2O5
(D) Na₂O
Q68. बेकिंग पाउडर एक मिश्रण है :
(A) Na2CO3 एवं CaO का
(B) NaHCO3 एवं ऐसीटिक अम्ल का
(C) Ca(OH)2 एवं Na₂O का
(D) NaHCO3 एवं टार्टरिक अम्ल का