Page 247 - Class 10 Physics assignment 1st semester July 24
1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन
Q1. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
Q2. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है:
(A) + 10 cm
(B) -10 cm
(C) + 100 cm
(D) - 100 cm
Q3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए?
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Q4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं:
(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Q5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q6. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
Q8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है:
(A) sin i / sin r
(B) sin r x sin i
(C) sin i x sin r
(D) sin i + sin r
Q9. एक उत्तल लेंस होता है :
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच को अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q10. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है।
(A) U/V
(B) uv
(C) u + v
(D) V/U
Q11. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है:
(A) r = 2f
(B) f = r
(C) f = 2/r
(D) r = f/2
Q12. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं:
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी:
(A) – 1
D
(B) 1 D
(C) 2 D
(D) 1.5 D
Q14. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है-
(A) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(B) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
(C) वक्रता-केन्द्र पर ही
(D) वक्रता-केन्द्र से परे
Q15. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q16. अवतल दर्पण है:
(A) अभिसारी
(B) अपसारी
(C) अभिसारी तथा अपसारी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंध होता है:
(A) काल्पनिक एवं छोय
(B) काल्पनिक एवं आवर्धित
(C) वास्तविक एवं छोटा
(D) वास्तविक एवं आवर्षित
Q18. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंय प्राप्त किया जा सकता है?
(A) समतल दर्पण द्वारा
(B) अवतल दर्पण द्वारा
(C) उत्तल दर्पण द्वारा
(D) इन सभी दर्पणों द्वारा
Q19. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
Q20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :
(A) वास्तविक होता है
(B) काल्पनिक होता है
(C) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q21. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है:
(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सब प्रकार के दर्पण से
Q22. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :
(A) सीधा होता है।
(B) उलटा होता है।
(C) तिरछा होता है।
(D) औंधा होता है।
Q23. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q24. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से सभी
Q25. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं:
(A) अक्ष
(B) फोकसान्तर
(C) वक्रता-त्रिज्या
(D) वक्रता-व्यास
Q26. वक्रता-त्रिज्या (R) एवं फोकस दूरी (f) में संबंध है:
(A) f = R / 2
(B) f = R
(C) R = f / 2
(D) f=2/R
Q27. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उपर्युक्त तीनों
Q28. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
(A) अवतल दर्पण का
(B) उत्तल दर्पण का
(C) समतल दर्पण का
(D). उत्तल तथा अवतल दर्पण का
Q29. सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है:
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
Q30. रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं :
(A) अवतल दर्पण का
(B) उत्तल दर्पण का
(C) अवतल लेंस का
(D) उत्तल लेंस का
Q31. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा:
(A) अधिक होती है
(B) कम होती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32. उत्तल लेंस में बना प्रतिचिंब होता है :
(A) बराबर और सीधा
(B) वास्तविक और उलटा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q33. उत्तल लेस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंव :
(A) फोकस पर रहता है।
(B) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।
(C) अनंत पर रहता है।
(D) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।
Q34. लेंस की क्षमता होती है :
(A) फोकस दूरी की दुगनी
(B) फोकसदूरी के बराबर
(C) फोकस दूरी की व्युत्क्रम
(D) फोकस दूरी की तिगुनी
Q35. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :
(A) बड़ा और वास्तविक
(B) छोटा और वास्तविक
(C) छोटा और काल्पनिक
(D) बड़ा और काल्पनिक
Q36. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
(A) गोलीय दर्पण
(B) त्रिज्या
(C) गोलीय लेंस
(D) समतल दर्पण
Q37. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
Q38. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये विम्ब की दूरी ली जाती है:
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q39. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केन्द्र होते हैं क्योंकि :
(A) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
(B) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है।
(C) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं।
Q40. गोलीय लेंस के लिए फोकस दूरी (f) , वस्तु की दूरी (u) , और प्रतिबिंब दूरी (v) में संबंध है:
(A) 1/V + 1/U = 1/f
(B) 1/V - 1/U = 1/f
(C) -1/V + 1/U = 1/f
(D) 1/V + 1/U = -1/f
Q41. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है। उसकी वक्रता-त्रिज्या
होगी:
(A) 10 सेमी०
(B) 20 सेमी०
(C) 6 सेमी०
(D) 12 सेमी०
Q42. निम्नलिखित में से किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिक्वि कौन बना सकता है?
(A) काँच की पट्टिका
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q43. उत्तल लेंस द्वारा आवर्धित काल्पनिक प्रतिविव तब बनता है , जब वस्तु रहती है:
(A) अनंत पर
(B) फोकस और लेंस के बीच
(C) फोकस पर
(D) फोकस दूरी और दुगुनी फोकस दूरी के बीच
Q44. एक गोलीय दर्पण से 5 सेमी० की दूरी पर रखे बिंब का प्रतिबिंब दर्पण से 30 सेमी० की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस और बिंब है, तो आवर्धन है :
(A) +5
(B) -6
(C) -30
(D) +6
Q45. एक उत्तल लेंस से 30 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है:
(A) 30 सेमी०
(B) 20 सेमी०
(C) 15 सेमी०
(D) 10 सेमी०
Q46. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमीo है। लेंस की क्षमता होगी:
(A) + 0.5 डाइऑप्टर
(B) - 0.5 डाइऑप्टर
(C) + 5 डाइऑप्टर
(D) - 5 डाइऑप्टर
Q47. एक लेंस की क्षमता 5 डाइऑप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी :
(A) 10 सेमी०
(B) - 20 सेमी०
(C) 100 सेमी०
(D) 200 सेमी०
Q48. लेंस की क्षमता 4 डाइऑप्टर है। यह होगा :
(A) 4 मी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 0.25 मी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 0.25 मी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 4 मी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
Q49. किसी बिंदु वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिंदु पर मिलती है, उसे कहते हैं:
(A) वक्रता केन्द्र
(B) प्रतिबिंब बिंदु
(C) फोकस
(D) प्रकाश केन्द्र
Q50. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?
(A) 50 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 50 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 5 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
Q51. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है।
(A) अवतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) उत्तल दर्पण
Q52. प्रकाश तरंग का उदाहरण है:
(A) ध्वनि तरंग
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(C) पराबैंगनी तरंग
(D) इनमें कोई नहीं
Q53. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें सभी
Q54. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q55. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिविब एक पर्द पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है:
(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
(C) 'A' और 'B' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q56. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है:
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
Q57. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?
(A) + 8 cm
(B) - 8 cm
(C) + 16cm
(D) -16 cm
Q58. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्व की प्रकृति क्या होगी ?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
Q59. गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है:
(A) अन्दर की ओर
(B) बाहर की ओर
(C) अन्दर या बाहर की ओर
(D) इनमें कोई नहीं
Q60. वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से सभी
Q61. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता :
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q62. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता है:
(A) मध्य
(B) ध्रुव
(C) गोलार्द्ध
(D) अक्ष
Q63. गोलीय दर्पण का वक्रता केन्द्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता है?
(A)
C
(B)
P
(C)
O
(D) F
Q64. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
(A) मी०
(B) सेमी
(C) मिमी
(D) मात्रकविहीन
Q65. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q66. गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है:
(A) वक्रता केन्द्र
(B) मुख्य अक्ष
(C) मुख्य ध्रुव
(D) वक्रता त्रिज्या
Q67. सूर्य के प्रकाश के संकेन्द्रण से उत्पन्न ऊष्मा के कारण जल उठता है ?
(A) कागज
(B) पत्थर
(C) लौहे के चूर्ण
(D) बालू का कण
Q68. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिंब प्राप्त होता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q69. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें सभी
Q70. वाहनों के साईड मिरर (पीछे देखने के दर्पण) में किस दर्पण का प्रयोग
किया जाता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी
Q71. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है?
(A) 1/v + 1/u = 1/f
(B) 1/u - 1/v = 1/f
(C)1/v+ u/1= 1/f
(D) v/1 + 1/u = 1f
Q72. दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो, कहलाता है :
(A) लेंस
(B) दर्पण
(C) वक्रता
(D) वक्रित
Q73. उत्तल लेंस को कहते हैं:
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि-उत्तल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q74. लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं :
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) दो या तीन
Q75. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :
(A) वक्रता केन्द्र
(B) प्रकाशिक केन्द्र
(C) द्वारक केन्द्र
(D) अक्ष केन्द्र
Q76. जब किसी लेंस पर समान्तर किरणें आपतित होती है, तो क्या होता है?
(A) कागज सुलगने लगता है
(B) धुआँ उत्पन्न होने लगता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q77. लेंस में कितने फोकस होते हैं:
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) दो या तीन
Q78. लेंस के क्षमता का SI मात्रक होता है :
(A) डाइऑप्टर
(B) ऍग्स्ट्रम
(C) ल्यूमेन
(D) लक्स
Q79. उत्तल लेंस की क्षमता होती है:
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Q80. अवतल लेंस की क्षमता होती है:
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q81. प्रकाश गमन करता है:
(A) सीधी रेखा में
(B) तिरछी रेखा में
(C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q82. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 20cm है। एक वस्तु दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर रखी गई है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा?
(A) दर्पण से 60 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर
(B) दर्पण से 50 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर
(C) दर्पण से 60 cm की दूरी पर दर्पण की ओर
(D) दर्पण से 50 cm की दूरी पर दर्पण की ओर
Q83. किसी अवतल दर्पण के सामने 30 cm की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे 40 cm पर बनता है तो दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी ?
(A) 130 cm
(B) 120 cm
(C) 125 cm
(D) 122 cm
Q84. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है तो इसकी फोकस दूरी कितनी होगी ?
(A) 10 cm
(B) 20 cm
(C) 25 cm
(D) इनमें से कोई नहीं
Q85. जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है :
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) दीप्तिमान वस्तु
(D) इनमें से सभी
Q86. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है:
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन
Q87. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है:
(A) किरण आरेख
(B) फोकस
(C) किरण पुंज
(D) इनमें सभी
Q88. आवर्द्धन का S.I. मात्रक है
(A) मीटर
(B) 1/ मीटर
(C) 1/ मीटर^2
(D) इनमें से कोई नहीं
Q89. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है, जिसकी प्रतिबिंबं की प्रकृति कैसी होगी ?
(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक या काल्पनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q90. किसी लेंस की क्षमता 2D है, इसको फोकस दूरी होगी
(A) 0.5 m
(B) 0.5 cm
(C) -0.5 cm
(D) -0.5 m
Q91. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) वायु
(B) बर्फ
(C) काँच
(D) हीरा
Q92. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
(D) बाइफोकल लेंस
Q93. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है-
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
Q94. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है?
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात
Q95. तैलीय कागज होता है :
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q96. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है :
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D) 50 cm
Q97. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को वास्तविक और समान आकार कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, का बने ?
(A) ध्रुव पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) फोकस पर
Q98. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है :
(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) उल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं हासित
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(A) जल
(B) काँच
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q100. एक गोलीय दर्पण, की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q101. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवण
Q102. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है:
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों
(D) शून्य
Q103. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी (f) और उसकी वक्रता त्रिज्या R है, तो निम्नांकित में कौन संबंध सही है ?
(A) R =
f
(B) R = 2f
(C) R = 3f
(D) R = f / 2
Q104.एक पारदर्शी गोलीय कवच की बाहरी त्रिज्या 20 सेमी तथा भीतरी त्रिज्या 19.8 सेमी है। त्रिज्य आपतित प्रकाश के लिए यह कैसा व्यवहार करेगा?
(A) उत्तल लेंस की भाँति
(B) प्रिज्म की भाँति
(C) समांतर पट्टिका की भाँति
(D) अवतल लेंस की भाँति
Q105. उत्तल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनता है:
(A) वास्तविक
(B) आभासी
(C) वास्तविक तथा आभासी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q106. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q1. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है :
(A) 25 मी०
(B) 25 सेमी०
(C) 25 मिमी०
(D) अनंत
Q2. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है :
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
Q3. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
Q4. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
Q5. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है:
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता
Q6. मानव नेत्र में :
(A) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता।
(B) अवतल लेंस होता है।
(C) उत्तल लेंस होता है।
(D) उत्तल दर्पण होता है।
Q7. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) पुतली
Q8. सामान्य नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिविंत होता है:
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्य
(D) आभासी और उल्टा
Q9. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
Q10. दूर-दृष्टिदोष वाली आँख साफ-साफ देख सकती है :
(A) दूर की वस्तुओं को
(B) निकट की वस्तुओं को
(C) बड़ी वस्तुओं को
(D) केवल छोटी वस्तुओं को
Q11. निकट-दृष्टिदोष वाला व्यक्ति देख सकता है:
(A) सभी चीजों को ठीक से
(B) किसी-किसी चीज को ठीक से
(C) दूर की चीजों को अच्छी तरह से
(D) निकट की वस्तु को अच्छी तरह से
Q12. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है ?
(A) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
(B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Q13. आँख व्यवहार करती है :
(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) अवतल लेंस की तरह
Q14. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है :
(A) 10 सेमी०
(B) 15 सेमी०
(C) 20 सेमी०
(D) 25 सेमी०
Q15. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) दीर्घ-दृष्टिदोष
(B) निकट-दृष्टिदोष
(C) अबिन्दुकता
(D) जरा-दृष्टिदोष
Q16. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है :
(A) मीटर में
(B) हर्टज में
(C) मीटर/से० में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों
Q18. जरा-दृष्टिदोष को दूर करने के काम में लाया गया लेंस होता है :
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) बाइफोकल
Q19. श्वेत प्रकाश में कितने वर्ण होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
Q20. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है :
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
Q21. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है:
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
Q22. प्रिज्म के भीतर से होकर गुजरने पर श्वेत प्रकाश के अपने विभिन्न घटकों में विभाजन को कहते हैं, प्रकाश का।
(A) विचलन
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) प्रकीर्णन
(D) अपवर्तन
Q23. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंग दैर्ध्य अधिकतम होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
Q24. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात रंगों में विभक्त हो जाती हैं?
(A) प्रिज्म का वह अपना गुण है।
(B) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है।
(C) सूर्य का श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है।
(D) इसका कोई कारण नहीं है।
Q25. काँच के प्रिज्म से गुजरने वाली विभिन्न वर्ण की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है :
(A) उनका अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न होता है।
(B) प्रिज्म की दो सतहों से किरण का विचलन होता है।
(C) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है।
(D) प्रकाश एक विद्युत चुंबकीय तरंग है।
Q26. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्णों में बँट
जाती हैं, क्योंकि :
(A) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है।
(B) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है।
(C) प्रकाश किरणें विद्युत-चुंबकीय तरंगें हैं।
(D) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।
Q27. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?
(A) 2 डायप्टर
(B) -2 डायप्टर
(C) -5 डायप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q28. पुतली के साइज को नियंत्रित करता है?
(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना (दृष्टि पटल)
Q29. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतियाबिंद
Q30. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्त्तन होता है:
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q31. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो किस रंग के प्रकाश को अधिक वायु के सूक्ष्म कण प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला
Q32. मानव नेत्र कार्य करता है:
(A) दूरबीन की भाँति
(B) कैमरा की भाँति
(C) सूक्ष्मदर्शी की भाँति
(D) इनमें से सभी
Q33. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते है:
(A) कार्निया
(B) स्वच्छ मण्डल
(C) 'a' और 'b' दोनों
(D) गोलक
Q34. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(A) नीला
(B) काला
(C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q35. प्रकाश का चाल न्यूनतम होता है:
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) काँच में
Q36. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है, उसे कहते हैं :
(A) परितारिका
(B) रेटिना
(C) स्वच्छ मण्डल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q37. परितारिका नियंत्रण करती है :
(A) नेत्र के साईज को
(B) कार्निया के साईज को
(C) रेटिना के साईज को
(D) पुतली के साइज को
Q38. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है :
(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) रेटिना
(D) परितारिका
Q39. वृहत संख्या में प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ कहाँ होती है ?
(A) रेटिना में
(B) कार्निया में
(C) परितारिका में
(D) पुतली में
Q40. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है ?
(A) परितारिका
(B) प्रकाश सुग्राही
(C) पुतली
(D) इनमें सभी
Q41. सिग्नलों की व्याख्या कहाँ होती है ?
(A) मस्तिष्क में
(B) पुतली में
(C) रेटिना में
(D)कॉर्निया
Q42. मोतियाबिन्द की स्थिति होती है जब :
(A) क्रिस्टलीय लेंस दूधिया हो जाए
(B) क्रिस्टलीय लेंस धुँधला हो जाए
(C) क्रिस्टलीय लेंस पीला हो जाए
(D) 'a' एवं 'b' दोनों
Q43. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
Q44. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है :
(A) तीन
(B) सात
(C) छ:
(D) पाँच
Q45. सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए काँच के प्रिज्म का उपयोग किसने किया था ?
(A) न्यूटन ने
(B) आइंस्टीन ने
(C) पाइथागोरस
(D) गैलीलियों
Q46. इन्द्रधनुष किस दिशा में बनता है:
(A) सूर्य की दिशा में
(B) सूर्य की विपरीत दिशा में
(C) (a) एवं (b) दोनों
(D) इनमें से सभी
Q47. निर्वात में प्रकाश की चाल है:
(A) 3000000 m/s
(B) 30000000 m/s
(C) 300000000 m/s
(D) 3000000000 m/s
Q48. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनट पहले दिखाई देता है:
(A) दो मिनट
(B) तीन मिनट
(C) चार मिनट
(D) एक मिनट
Q49. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
(A) हवा
(B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
Q50. सूक्ष्म कणों का एक विषमाँगी मिश्रण है :
(A) वायुमण्डल
(B) जलमण्डल
(C) जैव मण्डल
(D) स्थलमण्डल
Q51. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है :
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) इनमें से सभी
Q52. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता है :
(A) जंगल में
(B) बाजार में
(C) खेतों में
(D) इनमें सभी
Q53. वायुमण्डल नहीं होता तो आकाश कैसा प्रतीत होता :
(A) लाल
(B) काला
(C) नीला
(D) उजला
Q54. अत्यधिक ऊँचाई पर उड़ते हुए यात्रियों को आकाश कैसा प्रतीत होता
है?
(A) नीला
(B) उजला
(C) काला
(D) इनमें से कोई नहीं
Q55. 'खतरे' के संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है:
(A) पीला
(B) हरा
(C) नीला
(D) लाल
Q56. सूर्योद्य या सूर्यास्त के समय आकाश कैसा दिखता है :
(A) लाल (रक्ताभ)
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) काला
Q57. दोपहर के समय सूर्य कैसा प्रतीत होता है :
(A) लाल
(B) श्वेत
(C) नीला
(D) बैंगनी
Q58. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन का कहा जाता है:
(A) कोलॉइड
(B) पुंज
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. किसी कोलॉइडीय विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है ?
(A) टिंडल का प्रभाव
(B) तरंग का प्रभाव
(C) 'a' एवं 'b' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q60. तारों के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धान्त पर आधारित है :
(A) अपवर्त्तन के सिद्धान्त
(B) प्रकीर्ण के सिद्धान्त
(C) वर्ण विक्षेपण का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q61. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई लगता है ?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
Q62. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली
Q63. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है ?
(A) केंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंगस्ट्रम के रूप में
Q64. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में :
(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) 'a' और 'b' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q65. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है :
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q66. तारे के टिमटिमाने का कारण है :
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
Q67. मान नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है :
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec
3. विद्धुत
Q1. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ?
(A) 6 x 10^17
(B) 6.25 x 10^18
(C) 1.6 x 10^19
(D) 1.6 x 10^-19
Q2. एक ऐमीटर का परिसर (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के
स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का
अल्पमापांक (Least count) है :
(A) 100 A
(B) 10 A
(C) 0.1 A
(D) 0.01 A
Q3. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) कूलॉम
Q4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. 1 बोल्ट कहलाता है:
(A) 1 जूल/सेकेंड
(B) 1 जूल/कूलॉम
(C) 1 जून/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6. आमोटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) a और 6 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?
(A) I^R
(B) IR^2
(C) VI
(D) V^2/R
Q8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है :
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
Q9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है :
(A) आमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
Q10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा :
(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
Q11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट
का प्रतिरोध होगा :
(A) 55 Ω
(B) 110 Ω
(C) 220 Ω
(D) 440 Ω
Q12. R ओम प्रतिरोध वाले N प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर
तुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) NR
(B) N/R
(C) R/N
(D) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 Ω है, 220 V के स्रोतों से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा :
(A) 4 एम्पियर
(B) 40 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 25 एम्पियर
Q14. किसी चालक के (वैद्युत) प्रतिरोधकता का मात्रक है :
(A) Ω
(B) Ωm
(C) Ω/m
(D) इनमें से कोई नहीं
Q15. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह :
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।
Q16. किसी चालक के छोरों के बीच विभवांतर V, प्रतिरोध Ω एवं प्रवाहित धारा I के बीच संबंध है:
(A) I = R/V
(B) R = I/V
(C) R = V/I
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17. 100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है ।
बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा:
(A) 0.1 एम्पियर
(B) 0.4 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 10 एम्पियर
Q18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं :
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Q19. किसी विद्युत बल्ब पर 220 V तथा 100 W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचलित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है?
(A) 100 W
(B) 75 W
(C) 50 W
(D) 25 W
Q20. 100 W - 220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω
Q21. 1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा :
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 4 एम्पियर
(D) 6 एम्पियर
Q22. ओम के नियम का गणितीय रूप है :
(A) I = VR
(B) I = V/R
(C) I = R/V
(D) I = V + R
Q23. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है :
(A) R = V X I
(B) R = I/V
(C) R = V/I
(D) R = V – I
Q24. किसी विद्युत परिपथं में एकांक धनात्मक आवेश को दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है, वह निम्नलिखित में से किसका मापक है?
(A) विद्युत-धारा
(B) विभवांतर
(C) प्रतिरोध
(D) शक्ति
Q25. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक (W) के बराबर होता है?
(A) J/s
(B) J/s^2
(C) J
(D) J^2
Q26. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है:
(A) जब चालक का ताप अचर रहता है।
(B) जब चालक का ताप चर रहता है।
(C) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है।
(D) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर चर रहता है।
Q27. ओभ के नियम निहित है:
(A) VR = I में
(B) V = IR में
(C) IV = R में
(D) R = V में
Q28. विद्युत धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है :
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) जूल
Q29. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं:
अथवा,
विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए क्या उपयोग होता है ?
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर
Q30. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
(A) 1.6 × 10^19 कूलॉम
(B) 0.16 × 10^19 कूलॉम
(C) 16 × 10^-19 कूलॉम
(D) 1.6 × 10^-19 कूलॉम
Q31. प्रतिरोध का S.I. मात्रक है :
(A) कूलॉम
(B) एम्पियर
(C) ओम
(D) जूल
Q32. जूल/कूलॉम किसके बराबर है?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) किलोवाट
Q33. विभवांतर का S.I. मात्रक है :
(A) ओम
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
Q34. ज्योति तीव्रता का S.I. मात्रक है :
(A) कैण्डेला
(B) ऐम्पियर
(C) मीटर
(D) केल्विन
Q35. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं :
(A) मानोमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) अमीटर
(D) वोल्टमीटर
Q36. विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक है :
(A) न्यूटन
(B) वोल्ट
(C) वाट
(D) जूल
Q37. आवेश प्रवाह के समय की दर को क्या कहते हैं?
(A) विद्युत धारा
(B) प्रतिरोध
(C) विशिष्ट प्रतिरोध
(D) चालकता
Q38. एक कूलॉम तुल्य है :
(A) 1 जूल x 1 एम्पियर
(B) 1 एम्पियर × 1 सेकेण्ड
(C) 1 एम्पियर /1 सेकेण्ड
(D) 1 जूल /1 सेकंड।
Q39. किलोवाट घंटा मात्रक है:
(A) विद्युत शक्ति का
(b) विद्युत ऊर्जा का
(C) धारा का
(D) इनमें से किसी का नहीं
Q40. 1 विद्युत यूनिट बराबर है:
(A) 1 वाट घंटा के
(B) 1 किलोवाट घंटा के
(C) 1 जूल के
(D) 4.2 जूल के
Q41. 1 किलोवाट बराबर होता है :
(A) 3.6 × 10^6 J के
(B) 3.0 × 10^5 J के
(C) 3.6 J के
(D) 3.0 J के
Q42. 1 जूल में कितनी कैलोरी होती है?
(A) 0.23
(B) 0.21
(C) 0.19
(D) 0.24
Q43. विद्युत बल्ब में फिलामेंट बना होता है:
(A) ताँबा के तार का
(B) लोहे के तार का
(C) एल्युमीनियम के तार का
(D) टंग्स्टन के तार का
Q44. किलोवाट घंटा बराबर होता है:
(A) 1 यूनिट
(B) 1000 यूनिट
(C) 10,000 यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q45. 1 H.P (अश्वशक्ति) किसके बराबर है:
(A) 736 वाट
(B) 746 वाट
(C) 767 वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q46. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0V और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न
है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है:
(A) 0.5V
(B) 0.05 वी
(C) 0.005V
(D) 0.0005V
Q47. एक माइक्रो एम्पीयर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन-सी है?
(A) 10^-4 A
(B) 10^-5 A
(C) 10^-6 A
(D) 10^-7 A
Q48. वोल्ट (V) बराबर होता है :
(A) C/J
(B) J/C
(C) J/A
(D) A/J
Q49. निम्न में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को
निरूपित करता है ?
(A) I^2R
(B) IR^2
(C) V^2I
(D) VI²
Q50. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है?
(A) V = I/R
(B) V = R/I
(C) V = IR
(D) V = IR^2
Q51. ओम का नियम किसने दिया :
(A) जॉर्ज साइमन
(B) मार्टिन लूथर
(C) आइंस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q52. विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले
अवयव को कहते है :
(A) परिवर्ती प्रतिरोध
(B) ऐम्पियर प्रतिरोध
(C) प्रकाश प्रतिरोध
(D) ओम प्रतिरोध
Q53. परिपथ में जब तार की लम्बाई दुगुनी कर दिया जाता है तो एमीटर का पाठ्यांक हो जाता है:
(A) दुगना
(B) तीगुना
(C) आधा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q54. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक है:
(A) वॉट
(B) वॉट/घंटा
(C) यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q55. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) जूल = वोल्ट x ऐम्पियर
(B) जूल = कूलॉम x वोल्ट
(C) जूल = ऐम्पियर / वोल्ट
(D) जूल = कूलॉम / वोल्ट
Q56. काँच तथा रबड़ जैसे विद्युतरोधी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस कोटि की होती है:
(A) 10^12 से 10^17 Ω m
(B) 10^18 से 10^23 Ω m
(C) 10^6 से 10^12 Ω m
(D) 10^17 से 10^22 Ω m
Q57. यदि किसी विद्युत बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध 1200 Ω है तो यह बल्ब
220 V स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
(A) 0.18 A
(B) 0.77 A
(C) 0.19 A
(D) 0.88 A
Q58. यदि किसी विद्युत हीटर की कुंडली का प्रतिरोध 100 Ω है तो यह
विद्युत हीटर 220 V स्रोत से कितनी धारा लेगा ?
(A) 2.2 A
(B) 2.5 A
(C) 2.8 A
(D) 2.7 A
Q59. एक कुलंब आवेश में कितना इलेक्ट्रॉन होता है ?
(A) 6.25 × 10^18 इलेक्ट्रॉन
(B) 6.25 × 10^15 इलेक्ट्रॉन
(C) 6.25 × 109 इलेक्ट्रॉन
(D) 6.25 × 10^20 इलेक्ट्रॉन
Q60. विद्युत विभव कौन-सी राशि है ?
(A) सदिश राशि
(B) अदिश राशि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q61. वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
(A) समांतर क्रम में
(B) श्रेणीक्रम में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q62. आमीटर को श्रेणी क्रम में क्यों जोड़ते हैं?
(A) कम ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
(B) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
(C) कम ताप प्राप्त करने के लिए
(D) उच्च प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
Q63. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता
है, है:
(A) प्रतिरोध
(B) धारा
(C) विभवांतर
(D) शक्ति
Q64. वोल्टमीटर को समांतर क्रम में क्यों जोड़ते हैं ?
(A) अधिक प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
(B) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
(C) अधिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
(D) कम ताप प्राप्त करने के लिए
Q65. जिस विद्युत परिपथ में धारा दोनों दिशाओं में प्रवाहित होती है उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रत्यावर्ती धारा (A.C)
(B) दिष्ट धारा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q66. जिस पदार्थ में आवेशों का प्रवाह आसानी से होता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) सुचालक
(B) अचालक
(C) कुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q67. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत
संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q68. चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है :
(A) चालक की लम्बाई पर
(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के तापमान परं
(D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
Q69. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ?
(A) ताँबा
(B) सोना
(C) चांदी
(D) एल्यूमिनियम
Q70. जिस पदार्थ में अति निम्न ताप पर बिना किसी प्रतिरोध के विद्युत धारा का गमन होता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) अतिचालक
(B) सुचालक
(C) कुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q71. कॉपर की प्रतिरोधकता कितनी होती है ?
(A) 1.62 x 10^-2
(B) 1.62 x 10^-5
(C) 1.62 x 10^-6
(D) 1.62 x 10^-8
Q72. एल्युमीनियम का प्रतिरोधकता कितना होता है ?
(A) 2.63 x 10^-8
(B) 2.63 x 10^-3
(C) 2.63 x 10^-5
(D) 2.63 x 10^-7
Q73. एक जूल और एक सेकण्ड के अनुपात को क्या कहते हैं ?
(A) 1 V
(B) 1 C
(C) 1 M
(D) 1 W
Q74. जब एक से अधिक प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में जुड़े रहते हैं तब कौन-सी भौतिक राशि उनमें समान रहती है ?
(A) प्रतिरोध
(B) विद्युत धारा
(C) संभावित स्थानांतरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q75. B.O.T यूनिट क्या है?
(A) 3.6 x 10^6 J
(B) 3.6 x 10^2 J
(C) 3.6 x 10^3 J
(D) 3.6 x 10^8 J
Q76. विद्युत बल्ब किस धातु का बना होता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) प्लास्टिक
(D) काँच
Q77. विद्युत बल्व में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
(A) निष्क्रिय गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) कोई गैस नहीं
Q78. टंगस्टन धातु के गलनांक कितना होता है ?
(A) 2000 डिग्री सेल्सियस
(B) 2500 डिग्री सेल्सियस
(C) 3000 डिग्री सेल्सियस
(D) 4000 डिग्री सेल्सियस
Q79. नाइक्रोम में कौन-कौन से तत्त्व होते है ?
(A) निकेल एवं क्रोमियम
(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन
(C) निकेल एवं कार्बन
(D) नाइलॉन एवं क्रोमियम
Q80. परिपथ की सुरक्षा के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत फ्यूज
(B) एमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q81. मानव शरीर का प्रतिरोध कितना होता है ?
(A) 30,000 Ω
(B) 20,000 Ω
(C) 25,000 Ω
(D) 27,000 Ω
Q82. जब हमारा शरीर गीला होता है तो प्रतिरोध कितना होता है?
(A) 50-100 Ω
(B) 100-150 Ω
(C) 150-2000 Ω
(D) 200-300 Ω
Q83. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ग्रेफाइट
(D) आयोडीन
Q84. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?
(A) धारा
(B) आवेश
(C) विभव
(D) विद्युत शक्ति
Q85. 1 mA बराबर होता है :
(A) 10^-3 A
(B) 10^-2 A
(C) 10^-1 A
(D) 10^-6 A
Q86. आमीटर का प्रतिरोध होता है :
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q87. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है ?
(A) धारा के परिमाण में वृद्धि
(B) धारा के परिमाण में कमी
(C) धारा के परिमाण में वृद्धि या कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q88. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चांदी
(D) नाइक्रोम
Q89. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है :
(A) 3.6 × 10^3 J
(B) 3.6 × 10^5 J
(B) 3.6 × 10^4 J
(D) 3.6 x 10^6 J
Q90. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं:
(A) बल
(B) शक्ति
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. विद्धुत - धारा के चुंबकीय प्रभाव
(A) शून्य होता है।
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है।
Q2. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है:
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी
चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की
दिशा क्या है?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
Q4. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है:
(A) ऊष्मीय
(B) चुंबकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पीयर ने
(D) फ्लेमिंग ने
Q7. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है :
(A) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) प्रेरित चुम्बकत्व पर
Q8. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है?
(A) दो
(B) एक
(C) आधे
(D) चौथाई
Q9. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?
(A) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं।
(B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।
(C) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है।
(D) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।
Q10. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना :
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
(D) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
Q11. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर
Q12. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि :
(A) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि DC मोटर में स्थायी चुंबक होता है।
(B) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(C) AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(D) AC जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
Q13. लघुपचन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है।
(B) परिवर्तित नहीं होता।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है।
Q14. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q15. विद्युत बल्ब के भीतर :
(A) निर्वात रहता है।
(B) वायु भरी रहती है।
(C) निष्क्रिय गैस भरी रहती है।
(D) हाइड्रोजन भरी रहती है।
Q16. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न
ऊष्मा होती है :
(A) धारा के समानुपाती
(B) धारा के वर्ग के समानुपाती
(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती
(D) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Q17. विद्युत चुम्बक :
(A) इस्पात के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।
(B) मात्र अचालक कुंडली है।
(C) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।
(D) मात्र चालक कुंडली है।
Q18. विद्युत धारा उत्पन्न करती है :
(A) चुंबकीय क्षेत्र
(B) विद्युत क्षेत्र
(C) वर्तमान क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q19. पृथ्वी का विभव होता है :
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अनंत
Q20. विद्युत फ्यूज तार में मिश्रण होता है :
(A) टिन और सीसा
(B) तांबा और सीसा
(C) चाँदी व सीसा
(D) ताम्बा व चाँदी
Q21. विद्युत वाहक बल का मात्रक है :
(A) एम्पियर
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) वाट
Q22. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा :
(A) ऊष्मा उत्पन्न करती है
(B) आकर्षण बल उत्पन्न करती है।
(C) चालक पर बल उत्पन्न होता है।
(D) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है।
Q23. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है :
(A) न्यूटन प्रति मीटर
(B) न्यूटन प्रति एम्पियर
(C) न्यूटन
(D) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर
Q24. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की
जाती है :
(A) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(B) ओम के नियम से
(C) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(D) इनमें से किसी नियम से नहीं
Q25. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :
(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q26. विद्युत मोटर को चलाया जा सकता है :
(A) प्रत्यावर्ती धारा पर
(B) दिष्ट धारा पर
(C) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q27. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :
(a) विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(B) चुंबक और विद्युत-धारा के प्रभाव पर
(C) आर्मेचर के घूर्णन पर
(D) इनमें से किसी पर नहीं
Q28. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है :
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Q29. जब किसी चालक कुंडली की ओर या उससे दूर एक छड़ चुम्बक को
लाया जाता है, तो कुंडली में धारा उत्पन्न होती है। यह किस घटना
का उदाहरण है।
(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का
(B) धारा पर चुंबकीय प्रभाव का
(C) लारेंत्ज बल का
(D) चुंबक पर धारा के प्रभाव का
Q30. विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की
जाती है :
(A) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(B) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(C) ओम के नियम से
(D) ओस्टेंड के नियम से
Q31. प्रेरित धारा को दिशा प्राप्त होती है:
(A) वाम-हस्त नियम से
(B) दक्षिण-हस्त नियम से
(C) लेंज के नियम से
(D) ओम के नियम से
Q32. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण उत्पन्न करने के लिए :
(A) किसी वस्तु को आवेशित करना पड़ता है।
(B) किसी कुण्डली और चुम्बक में परस्पर सापेक्ष गति धारा उत्पन्न करना पड़ता है।
(C) विद्युत-मोटर की कुण्डली को घुमाना पड़ता है।
(D) किसी धारावाही परिनालिका द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करना
पड़ता है।
Q33. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध
चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का:
(A) समानुपाती होता है।
(B) व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(C) दोनों होते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
Q35. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
Q36. घरेलू विद्युत परिपथं में उदासीन तार का रंग होता है:
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
Q37. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?
(A) विद्युत जनित्र
(B) विद्युत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर
Q38. एक विद्युत सेल से धारा प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच
विभवांतर का मान होता है :
(A) विद्युत वाहक बल से अधिक
(B) विद्युत वाहक बल से कम
(C) विद्युत वाहक बल से दोगुना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q39. किसी विद्युत धारावाही धातु के तार से एक चुंबकीय क्षेत्र संबंध होता है। तार के चारों ओर क्षेत्र रेखाएँ अनेक संकेंद्री वृत्तों के रूप में होती है,
जिनकी दिशा ज्ञात की जाती है :
(A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा
(B) बाएं हाथ के नियम से
(C) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q40. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उसे कहते हैं:
(A) वोल्टमीटर
(B) आमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q41. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध :
(A) खगोलशास्त्री
(B) भौतिक विज्ञानी
(C) रसायनज्ञ
(D) भू-वैज्ञानिक
Q42. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विद्युत विभवान्तर, विकसित करती है ?
(A) 0.5 से 1.0 V
(B) 2.0 से 2.5 V
(C) 3.0 से 4.5 V
(D) 4.5 से 6.0 V
Q43. जब कुंडली की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् होती
है तब कुंडली में उत्पन्न प्रेरित धारा होती है:
(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम
(C) कभी कम कभी अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q44. ऐसी विद्युत धारा जो समान काल अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है, उसे कहते है:
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q45. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति होती है:
(A) 50 हर्ट्ज
(B) 60 हर्ट्ज
(C) 70 हर्ट्ज
(D) 80 हर्ट्ज
Q46. घरेलू विद्युत परिपथ में विद्युन्मय तार (धनात्मक तार) का रंग होता है:
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
Q47. हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है ?
(A) 100 V
(B) 200 V
(C) 220 V
(D) 240 V
Q48. किसी परिपथ में विद्युत धारा अकस्मात् बहुत अधिक हो जाती है तो
इसे क्या कहते है?
(A) फ्यूज
(B) दीर्घपथन
(C) वोल्ट
(D) लघुपथन
Q49. विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्त्वपूर्ण युक्ति' है :
(A) आमीटर
(B) फ्यूज
(C) मेंस
(D) प्लेट
Q50. दिक्सूचक की सूई होती है :
(A) नाल चुम्बक
(B) छड़ चुम्बक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q51. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर :
(A) आकर्षण होता है
(B) प्रतिकर्षण होता है
(C) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q52. किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचक किया जा सकता है, उस चुंबक का कहलाता है :
(A) विद्युत क्षेत्र
(B) चुंबकीय क्षेत्र
(C) आकर्षण क्षेत्र
(D) प्रतिकर्षण क्षेत्र
Q53. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं :
(A) परिमाण
(B) दिशा
(C) 'a' और 'b' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q54. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ होती है :
(A) खुला वक्र
(B) बंद वक्र
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
Q55. 12V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलॉम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?
(A) 2 जूल
(B) 6 जूल
(C) 12 जूल
(D) 24 जूल
Q56. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
(A) विद्युत मोटर
(B) विद्युत जनित्र
(C) अमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
Q57. वैज्ञानिक आंद्रे मैरी ऐम्पियर किस देश से संबंधित है:
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांस
(C) नीदरलैण्ड
(D) भारत
Q58. वह युक्ति जो परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह को उत्क्रमित कर देती है, उसे कहते है :
(A) दिक्अनुपात
(B) दिक्सूचक
(C) दिशात्मक कनवर्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. वह नर्म लौह-क्रोड जिस पर कुंडली को लपेटा जाता है तथा कुंडली,
दोनों मिलाकर कहलाते है :
(A) लूप
(B) आर्मेचर
(C) दिशात्मक कनवर्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q60. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया था ?
(A) फैराडे
(B) ओस्टेंड
(C) ऐम्पियर
(D) बोर
Q61. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है :
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
Q62. स्विच लगाये जाते हैं :
(A) ठंडे तार में
(B) गर्म तार में
(C) भू-योजित तार में
(D) इनमें से सभी
Q63. वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है
(A) जेनरेटर
(B) विद्युत मोटर
(C) जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q64. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है :
(A) ताँबा का
(B) कार्बन का
(C) जिंक का
(D) इनमें से कोई नहीं
Q65. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q66. डीजल का उपयोग होता है :
(A) भारी वाहनों में
(B) रेल के इंजनों में
(C) विद्युत उत्पादन में
(D) इन सभी में
Q67 . खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है ?
(A) सुखा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
The End
इन सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए Dear Asif Sir Classes को Join करें।
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।