Page 252 - My Goal Biology Objective Questions and Answers Chapter 3 जीव जनन कैसे करते हैं ?

 3.जीव जनन कैसे करते हैं ?

Q1. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) फूलों द्वारा

Q2. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शकवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
उत्तर:- (C) शकवाहिका

Q3. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते हैं :
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (D) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर
उत्तर:- (C) पपीता

Q5.
मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
उत्तर:- (B) यीस्ट

Q6. फूलों (पुष्पों) में नर प्रजनन अंग होता है:
(A) पुंकेसर
(B) अडंप
(C) भंवर की नोक
(D) वर्तिका
उत्तर:- (A) पुंकेसर

Q7. द्विखण्डन होता है-
(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी

Q8. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है?
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) मलेरिया परजीवी
(D) यीस्ट
उत्तर:- (C) मलेरिया परजीवी

Q9.
ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है-
(A) पत्तियाँ
(B) जड़
(C) तना
(D) फूल
उत्तर:- (A) पत्तियाँ

Q10. मानव-मादा में अंडाणु निषेचन होता है-
(A) गर्भाशय में
(B) अंडाशय में
(C) योनि में
(D) फैलोपियन नलिका में
उत्तर:- (D) फैलोपियन नलिका में

Q11. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-
(A) पोदीने में
(B) हल्दी में
(C) अदरक में
(D) सभी में
उत्तर:- (D) सभी में

Q12. खंडन द्वारा जनन होता है-
(A) मेंढक में
(B) सितारा मछली में
(C) टिड्डे में
(D) कौए में
उत्तर:- (B) सितारा मछली में

Q13. कायिक प्रवर्धन सम्भव है-
(A) जड़ द्वारा
(B) तना द्वारा
(C) पत्ती द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा
उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी द्वारा

Q14. तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती हैं-
(A) पोदीने में
(B) आलू में
(C) ब्रायोफिलम में
(D) सभी में
उत्तर:- (B) आलू में

Q15.
मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-
(A) हाइड्रा में
(B) मटर में
(C) शैवाल में
(D) प्लाज्मोडियम में
उत्तर:- (A) हाइड्रा में

Q16. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(A) अमीबा में
(B) यीष्ट में
(C) प्लाज्मोडियम में
(D) लेस्मानिया में
उत्तर:- (B) यीष्ट में

Q17. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्र वाहिका
(D) डिम्ब वाहिनी
उत्तर:- (C) शुक्र वाहिका

Q18. परागकोश में होते हैं-
(A) बाहरी ताकतें
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण
उत्तर:- (D) परागकण

Q19. गतिशील जनन कोशिका को नर युग्मक तथा जिस जनन कोशिका में भोजन का भण्डार संचित होता है। उसे क्या कहते हैं ?
(A) जननांग
(B) उभयलिंगी
(C) परागक
(D) मादा युग्मक
उत्तर:- (D) मादा युग्मक

Q20. एड्स रोग का प्रमुख कारण है-
(A) असुरक्षित यौन संबंध
(B) खून की कमी
(C) विटामिन की कमी
(D) पोषण की कमी
उत्तर:- (A) असुरक्षित यौन संबंध

Q21. पंखुड़ियों का रंग अधिकतर-
(A) पीला होता है
(B) हरा होता है
(C) लाल होता है
(D) सफेद होता है
उत्तर:- (B) हरा होता है

Q22.
फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है?
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज
उत्तर:- (C) अंडाशय

Q23. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार के अनुवर्तन से संबंधित है ?
(A) प्रकाश प्रतिबिंब (फोटोट्रॉपिज्म)
(B) गुरुत्वाकर्षण का अनुसरण
(C) जलानुवर्तन (हाइड्रोट्रॉपिज्म)
(D) रसायनानुवर्तन (केमोट्रॉपिज्म)
उत्तर:- (D) रसायनानुवर्तन (केमोट्रॉपिज्म)

Q24. भ्रूण को माँ के रूधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है जिसे कहते हैं :
(A) अंडवाहिका
(B) अंडाशय
(C) प्लैसेंटा
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (C) प्लैसेंटा

Q25. निम्नांकित में से कौन पुनरूद्भवन का उदाहरण है ?
(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) हाइड्रा

Q26. पुंकेसर पुष्प का कौन-सा जननांग है ?
(A) नर
(B) स्त्री
(C) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) नर

Q27. यौन परिपक्वता की अवधि को कहते हैं:
(A) किशोरावस्था
(B) यौवनारंभ
(C)वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) यौवनारंभ

Q28. स्त्रियों में यौवनारंभ के लक्षण हैं-
(A) स्तनों की वृद्धि
(B) नितम्बों का उभरना
(C) रजोधर्म का प्रारंभ
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी

Q29. मनुष्यों में नरजननांग निम्नलिखित में से कौन हैं-
(A) वृषण
(B) शुक्रवाहिका
(C) मूत्रमार्ग
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी

Q30. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है-
(A) अधिवृषण
(B) शुक्रवाहिका
(C) वृषण
(D) शुक्राशय
उत्तर:- (B) शुक्रवाहिका

Q31.
स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी होती है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- (B) 2

Q32. मनुष्य में निषेचन के फलस्वरूप बनता है-
(A) भ्रूण
(B) बीजाणु
(C) युग्मनज
(D) इनमें से कोई नहीं

Q33. वृषण में बने शुक्राणु संचित होते हैं-
(A) शुक्राशय में
(B) अधिवृषण में
(C) शुक्रवाहिका में
(D) मूत्रमार्ग में
उत्तर:- (B) अधिवृषण में

Q34. वैसे परिवर्तन जो जीवों के नियंत्रण से बाहर होते हैं, कहलाते हैं-
(A) टकराना
(B) क्षमता
(C) निकेत
(D) परिवर्तन
उत्तर:- (C) निकेत

Q35. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है:
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हुल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) पपीता

Q36. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30
उत्तर:- (B) 18

Q37.
शुक्राणु का निर्माण होता है:
(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में
उत्तर:- (A) वृषण में

Q38.
लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है:
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) पुरुष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं
उत्तर:- (B) स्त्री में

Q39.
हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन
उत्तर:- (C) मुकुलन

Q40.
पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
उत्तर:- (C) पुंकेसर

Q41. गन्ना, गुलाब एवं अंगूर के कृषि में किस जनन विधि का उपयोग किया जाता है ?
(A) मुकुलन विधि का
(B) कायिक विधि का
(C) खण्डन विधि का
(D) विखण्डन विधि का
उत्तर:- (B) कायिक विधि का

Q42.
मादा जनन तंत्र में दोनों अण्डवाहिकाएँ संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना का निर्माण करता है, जिसे कहते है :
(A) ग्रीवा
(B) योनि
(C) गर्भाशय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) गर्भाशय

Q43. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है:
(A) भ्रूण को
(B) गर्भाशय को
(C) ग्रीवा को
(D) शुक्राणु को
उत्तर:- (A) भ्रूण को

Q44. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है ?
(A) 9 माह
(B) 10 माह
(C) 12 माह
(D) 8 माह
उत्तर:- (A) 9 माह

Q45. ऋतुस्राव या रजोधर्म का समय होता है:
(A) 2 से 8 दिन
(B) 3 से 9 दिन
(C) 4 से 10 दिन
(D) 5 से 11 दिन
उत्तर:- (A) 2 से 8 दिन

Q46. बीज विकसित होता है :
(A) परागकोष से
(B) अंडाशय से
(C) पुंकेसर से
(D) बीजांड से
उत्तर:- (D) बीजांड से

Q47.
निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) आंत्र ज्वर
(B) सूजाक
(C) एड्स
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर:- (D) (B) और (C) दोनों

Q48 .
जनन कितने प्रकार से होता है:
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
उत्तर:- (A) दो

Q49.
मानव में नर जनन ग्रंथि कहलाता है:
(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) शुक्राशय
(D) शुक्र प्रजनन पथ
उत्तर:- (A) वृषण

Q50.
भ्रूण का विकास होता है :
(A) अंडाशय में
(B) योनि में
(C) गर्भाशय में
(D) फैलोपियन ट्यूब में
उत्तर:- (C) गर्भाशय में

Q51. परागकोश में पाए जाते हैं :
(A) दलपुंज
(B) बाह्यदल
(C) पराग
(D) स्त्रीकेसर
उत्तर:- (C) पराग

Q52. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते है :
(A) वर्तिका
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) पुष्पासन
उत्तर:- (B) अंडाशय

Q53. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं:
(A) वर्तिका
(B) परागकोश
(C) वर्तिकाग्र
(D) परागनली
उत्तर:- (B) परागकोश

Q54. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में

Q55. पूर्ण विकसित अंडाशय कहलाता है :
(A) अंडाकार
(B) बीज
(C) फल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अंडाकार

Q56. निम्न में से कौन सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है ?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (C) मस्सा

Q57. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ?
(A) केंचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी
उत्तर:- (A) केंचुआ

Q58. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है :
(A) जाइगोट
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य
उत्तर:- (A) जाइगोट

Q59. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?
(A) 28वें दिन
(B) 14वें दिन
(C) 20वें दिन
(D) 30वें दिन
उत्तर:- (B) 14वें दिन

Q60. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ?
(A) एड्स
(B) गोनोरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफॉयड
उत्तर:- (D) टाइफॉयड

Q61. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (B) विखंडन

Q62. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं?

(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में
उत्तर:- (C) पुष्प में

Q63. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है ?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) युग्लीना में
उत्तर:- (B) यीस्ट में

Q64. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं?
(A) पराग-कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
उत्तर:- (A) पराग-कोष

The   End 

Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।