Page 268 - My Goal History Objective Questions and Answers 8. प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद
8. प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद
1. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया?
(A) कॉमनवील
(B) यंग इंडिया
(C) बंगाली
(D) बिहारी
उत्तर:- (B) यंग इंडिया
Q2. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी?
(A) हरिजन
(B) भारत
मित्र
(C)
नेक्टर मार्केट पत्रिक
(D) हिन्दुस्तान
रिव्यू
उत्तर:-
(C) नेक्टर मार्केट पत्रिक
Q3. 13वीं सदी में किसने ब्लॉक प्रिंटिंग के नमूने
यूरोप में पहुँचाए?
(A) मार्कोपोलो
(B) निकितिन
(C) इत्सिग
(D) मेगास्थनीज
उत्तर:- (A) मार्कोपोलो
Q4. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर:- (B) जर्मनी
Q5. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई
की?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
उत्तर:- (D) बाइबिल
Q6. इंग्लैण्ड में मुद्रण कला को पहुँचाने वाला
कौन था?
(A) हैमिल्टन
(B) कैक्सटन
(C) एडिसन
(D) स्मिथ
उत्तर:- (B) कैक्सटन
Q7. किसने कहा, "मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा"?
(A) महात्मा
गाँधी
(B) मार्टिन
लूथर
(C) मुहम्मद
पैगम्बर
(D) ईसा
मसीह
उत्तर:-
(B) मार्टिन लूथर
Q8. रूसो कहाँ का दार्शनिक था?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर:- (A) फ्रांस
Q9. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ
हुई?
(A) भास्त
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर:- (C) चीन
Q10. किस देश की सिविल सेवा परीक्षा ने मुद्रित पुस्तकों
(सामग्रियों) की माँग बढ़ाई?
(A) मिस्त्र
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर:-
(C) चीन
Q11. मुद्रण तकनीक का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इंग्लैण्ड
(D) इटली
उत्तर:- (B) चीन
Q12. मार्टिन लूथर कौन थे ?
(A) दार्शनिक
(B)
राजनेता
(C) धर्म
सुधारक
(D) समाज
सुधारक
उत्तर:- (C) धर्म
सुधारक
Q13. इन्क्वीजीशन क्या था?
(A) धर्म
अदालत
(B) दीवानी
अदालत
(C) फौजदारी
अदालत
(D) राजकीय
अदालत
उत्तर:-
(A) धर्म अदालत
Q14. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब पास हुआ?
(A)
1978 ई०
(B)
1879 ई०
(C)
1778 ई०
(D) 1878 ई०
उत्तर:-
(D) 1878 ई०
Q15. इनमें से कौन निम्न जातीय आन्दोलन के प्रणेता
थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) ज्योतिबा
फूले
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) भीमराव
अम्बेडकर
उत्तर:- (B) ज्योतिबा
फूले
Q16. 'हिन्द स्वराज' पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) महात्मा
गाँधी
(B)
जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष
चन्द्र बोस
(D) रवीन्द्रनाथ
टैगोर
उत्तर:- (A) महात्मा
गाँधी
Q17. 'पंचानवे स्थापनाएँ' किसकी रचना है ?
(A) मार्टिन
लूथर
(B) कार्ल
मार्क्स
(C) मार्टिन
लूथर किंग..
(D)
द्वारका के नाथ टैगोर
उत्तर:- (A) मार्टिन
लूथर
Q18. 'हिन्दुस्तान रिव्यू' का प्रकोशन किसने आरम्भ किया ?
(A)
रामकृष्ण वर्मा
(B) श्रीकृष्ण
सिंह
(C)
मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद
सिन्हा
उत्तर:- (D) सच्चिदानंद
सिन्हा
19. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम
उत्तर:- (A) चीन
Q20 . ऐतिहासिक मुद्रण शोध कब शुरू हुआ था ?
(A)
1430
(B)
1440
(C)
1445
(D)
1450
उत्तर:- (B)
144
Q21. भारतीय समाचारपत्रों के 'मुक्तिदाता' के रूप में भारत के कौन गवर्नर जनरल विख्यात
हैं ?
(A) लिंटन
(B) वेलेस्ली
(C) विलियम
बेटिंक
(D) चार्ल्स
मेटकाफ
उत्तर:- (D) चार्ल्स
मेटका
Q22. अमृत बाजार पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(A) मोतीलाल
घोष
(B)
भारतेंदु हरिचंद्र
(C) राजा
राममोहन राय
(D) सच्चिदानंद
सिन्हा
उत्तर:- (A) मोतीलाल
घोष
Q23. 'मराठा' समाचार पत्र किस भाषा से सम्बन्धित था ?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C)
बंगाली
(D) मराठी
उत्तर:-
(A) अंग्रेजी
Q24. विश्व की प्रथम पेपर मिल की स्थापना हुई थी :
(A) जर्मनी में
(B) फ्रांस
में
(C) चीन
में
(D) इंग्लैण्ड
में
उत्तर:- (A) जर्मनी
में
Q25. मिरात-उल अखबार के संस्थापक कौन थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) मौलाना
अबुल कलाम आजाद
(C) मनमोहन घोष
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
उत्तर:- (A) जर्मनी
में
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।