Page 285 - My Goal Political Science Objective Questions and Answers 3. लोकतंत्र में प्रतिस्पर्द्धा एवं संघर्ष

3. लोकतंत्र में प्रतिस्पर्द्धा एवं संघर्ष

Q1. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
उत्तर:- (C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था।

Q2. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जनाक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
उत्तर:- (B) 1970 के दशक से

Q3.
बिहार में संपूर्ण क्रांति (छात्र आंदोलन) का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गांधी
(D
)जयप्रकाश नारायण
उत्तर:- (D)जयप्रकाश नारायण

Q4. भारत में 1977 में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला ?
(A)
कांग्रेस पार्टी को
(B)
जनता पार्टी को
(C)
कम्यूनिस्ट पार्टी को
(D)
किसी पार्टी को नहीं
उत्तर:- (B) जनता पार्टी को

Q5. 'चिपको आंदोलन' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A)
पेड़ काटने के विरोध से
(B)
आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C)
शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D)
कांग्रेस पार्टी के विरोध से
उत्तर:- (A) पेड़ काटने के विरोध से

Q6. '
दलित पैंथर्स' के कार्यक्रम से निम्नलिखित कौन संबंधित नहीं है?
(A)
जाति प्रथा का उन्मूलन
(B)
दलित सेना का गठन
(C)
भूमिहीन किसानों की उन्नति
(D)
औद्योगिक मजदूरों की शोषण से मुक्ति
उत्तर:- (A) जाति प्रथा का उन्मूलन

Q7.
निम्नलिखित में कौन 'भारतीय किसान यूनियन' के नेता थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B)
जयप्रकाश नारायण
(C)
महेन्द्र सिंह टिकेत
(D)
चौधरी चरण सिंह
उत्तर:- (C) महेन्द्र सिंह टिकेत

Q8. '
ताड़ी विरोधी आंदोलन' निम्नलिखित किस प्रांत में शुरू किया गया ?
(A)
बिहार
(B)
उत्तर प्रदेश
(C)
आंध्र प्रदेश
(D)
तमिलनाडु
उत्तर:- (C) आंध्र प्रदेश

Q9. '
नर्मदा घाटी परियोजना' किन राज्यों से संबंधित है ?
(A)
बिहार, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश
(B)
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C)
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(D)
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
उत्तर:- (D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश

Q10. '
सूचना के अधिकार आंदोलन' की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(B) दिल्ली
(D) बिहार
उत्तर:- (A) राजस्थान

Q11. '
सूचना के अधिकार' संबंधी कानून कब बना ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
उत्तर:- (B) 2005 में

Q12.
नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना।
(B) लोकतंत्र की स्थापना करना।
(C) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को और बेहतर बनाना।
(D)
सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना।
उत्तर:- (B) लोकतंत्र की स्थापना करना।

Q13.
बोलिविया में जनसंघर्ष के मुख्य कारण थे :
(A)
पानी की कीमत में वृद्धि
(B)
खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C)
पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D)
जीवनरक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि
उत्तर:- (A) पानी की कीमत में वृद्धि

Q14.
श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
(A) 1947
ई० में
(B) 1948
ई० में
(C) 1949
ई० में
(D) 1950
ई० में
उत्तर:- (B) 1948 ई० में

Q15.
राजनीतिक दल का आशय है-
(A) अफसरों के समूह से
(B)
सेनाओं के समूह से
(C)
व्यक्तियों के समूह से
(D)
किसानों के समूह से
उत्तर:- (C) व्यक्तियों के समूह से

Q16.
निम्नलिखित कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीतिक दलों का होता है ?
(A)
सत्ता प्राप्त करना
(B)
सरकारी पदों को प्राप्त करना
(C)
चुनाव लड़ना
(D)
इसमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) सत्ता प्राप्त करना

Q17.
राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ब्रिटेन में
(C) फ्रांस में
(B)
भारत में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
उत्तर:- (A) ब्रिटेन में

Q18. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?
(A) सरकार को
(B
) न्यायपालिका की
(C
)संविधान के
(D)
राजनीतिक दल को
उत्तर:- (D) राजनीतिक दल को

Q19.
निम्नलिखित कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है?
(A) चुनाव लड़ना
(B) सरकार की आलोचना करना
(C) प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य
(D) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य
उत्तर:- (D) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य

Q20. निम्नलिखित कौन-सा विचार लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से मेल नहीं खाता ?
(A) राजनीतिक दल लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़कर सामने रखता है।
(B) राजनीतिक दल देश में एकता एवं अखंडता स्थापित करने के साधन है।
(C) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है।
(D) राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों, जातियों, धर्मों की समस्याएँ सरकार तक पहुँचाता है।
उत्तर:- (C) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है।

Q21. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
उत्तर:- (D) ब्रिटेन

Q22.
गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में होती है ?
(A) एकतरफ़ा व्यवस्था
(B) द्विदलीय प्रणाली
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) बहुदलीय व्यवस्था

Q23.
किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित क्या आवश्यक नहीं है?
(A) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना।
(B) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना।
(C) निर्णय प्रक्रिया में।
(D) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना।
उत्तर:- (D) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना।

Q24.
निम्नलिखित कौन-सी चुनौती राजनीतिक दलों की नहीं है?
(A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना
(B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना।
(C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना।
(D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना ।
उत्तर:- (D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना ।

Q25. दल-बदल कानून निम्नलिखित किस पर लागू होता है ?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B)
राष्ट्रपति पर
(C)
उपराष्ट्रपति पर
(D)
उपर्युक्त में से सभी पर
उत्तर:- (A) सांसदों और विधायकों पर

Q26. राजनीतिक दलों को मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(C) चुनाव आयोग द्वारा
(D) संसद द्वारा
उत्तर:- (C) चुनाव आयोग द्वारा

Q27.
निम्नलिखित कौन राष्ट्रीय दल नहीं हैं ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर:- (C) लोक जनशक्ति पार्टी

Q28.
जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ ?
(A) 1992 में
(B) 1999
में
(C) 2000
में
(D) 2004 में
उत्तर:- (B) 1999 में

Q29. गठबन्धन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है:
(A) मजबूत
(B)
ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
उत्तर:- (B) ढीली

Q30. निम्नलिखित में किसे विशेष राज्य दर्जा प्राप्त है ?
(A) बिहार
(B)
आंध्र प्रदेश
(C)
जम्मू-कश्मीर
(D)
गुजरात
उत्तर:- (C) जम्मू-कश्मीर

Q31.
निम्न में से कौन-सी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है ?
(A) मजबूत जनमत
(B)
निरक्षर नागरिक
(C)
मजबूत सेंसर बोर्ड
(D)
नियंत्रित मीडिया और प्रेस
उत्तर:- (A) मजबूत जनमत

Q32.
वर्त्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली क्या है ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) लोकतंत्र

Q33. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1979
(B
) 1980
(C
) 1981
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) 1980

Q34.
भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है ?
(A)
हाथ का पंजा
(B)
कमल का फूल
(C)
गेंदा का फूल
(D)
चक्र
उत्तर:- (B) कमल का फूल

Q35.
किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था ?
(A) मोरारजी देसाई
(B)
कर्पूरी ठाकुर
(C)
जगजीवन राम
(D)
चंद्रशेखर
उत्तर:- (A) मोरारजी देसाई

Q36.
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A)
अम्बेडकर
(B)
कांशीराम
(C)
मायावती
(D)
रामविलास पासवान
उत्तर:- (B) कांशीराम

Q37.
बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1969 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1971 ई०
(D) 1972 ई०
उत्तर:- (C) 1971 ई०

Q38.
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C)
बहुजन समाज पार्टी
(D)
राष्ट्रीय जनता दल
उत्तर:- (D) राष्ट्रीय जनता दल

Q39.
भारत ने गणतांत्रिक संविधान को कब अंगीकार किया ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 15
जनवरी, 1950
(C) 26
जनवरी, 1950
(D) 26
अगस्त, 1950
उत्तर:- (C) 26 जनवरी, 1950

Q40. लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है ?
(A) लालटेन
(B)
तीर
(C)
बंगला
(D)
साइकिल
उत्तर:- (C) बंगला

Q41.
वर्तमान में भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं ?
(A) 7
(B
) 9
(C
) 8
(D
) 10
उत्तर:- (C) 8

Q42.
निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है ?
(A) उत्तराखंड
(B)
छत्तीसगढ
(C)
चण्डीगढ़
(D)
केरल
उत्तर:- (C) चण्डीगढ़

Q43. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) लाल कृष्ण आडवानी
(B)
मुरली मनोहर जोशी
(C)
राजनाथ सिंह
(D)
अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर:- (D) अटल बिहारी वाजपेयी

Q44. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई ?
(A) 1970
(B
) 1975
(C
) 1977
(D
) 1980
उत्तर:- (B) 1975

Q45.
दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) एनक्रू
(B)
जनरल पिनोशे
(C)
नेल्सन मंडेला
(D)
अब्राह्म लिंकन
उत्तर:- (C) नेल्सन मंडेला

Q46.
समता पार्टी का विलय किस राजनीतिक दल में हुआ ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) जनता दल यूनाइटेड
(D) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर:- (C) जनता दल यूनाइटेड

Q47.
भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D)
उप-राष्ट्रपति
उत्तर:- (A) राष्ट्रपति

Q48.
बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था ?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B)
जल का निजीकरण
(C)
बिजली का निजीकरण
(D)
पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
उत्तर:- (B) जल का निजीकरण

Q49.
बोलिविया किस महादेश का हिस्सा है ?
(A) अफ्रीका
(B)
यूरोप
(C)
दक्षिण अमेरिका
(D)
एशिया
उत्तर:- (C) दक्षिण अमेरिका

Q50.
बिहार में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A)
मोतिहारी
(B)
गया
(C)
बिहार शरीफ
(D)
पटना
उत्तर:- (D) पटना

Q51.
चिपको आंदोलन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) मेधा पाटकर
(B)
सुन्दर लाल बहुगुण
(C
) विनोबा भावे
(D)
कैलाश सत्यार्थी
उत्तर:- (B) सुन्दर लाल बहुगुण

Q52.
सिंगापुर कब आजाद हुआ ?
(A) 1955 ई० में
(B) 1960
ई० में
(C) 1962
ई० में
(D) 1965
ई० में
उत्तर:- (D) 1965 ई० में

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।