Page 287 - My Goal Political Science Objective Questions and Answers 5. लोकतंत्र की चुनौतियाँ

5. लोकतंत्र की चुनौतियाँ

Q1. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है :
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा के लिए नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
उत्तर:- (C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर

Q2. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी
(A) 10 प्रतिशत
(B
) 15 प्रतिशत
(C) 33
प्रतिशत
(D) 50
प्रतिशत
उत्तर:- (A) 10 प्रतिशत

Q3. '
लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है' यह कथन है
(A) अरस्तू का
(B)
अब्राहम लिंकन का
(C)
रूसो का
(D)
ग्रीन का
उत्तर:- (B) अब्राहम लिंकन का

Q4.
नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या है लगभग-
(A) 90
करोड़
(B) 71
करोड़
(C) 75
करोड़
(D) 95
करोड़
उत्तर:- (B) 71 करोड़

Q5.
क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B
) राष्ट्रीय हित
(C)
राष्ट्रीय एकता
(D)
अलगाववाद
उत्तर:- (D) अलगाववाद

Q6.
लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
(A) लोकतंत्र में आस्था
(B)
अशिक्षा
(C)
सामाजिक समानता
(D)
राजनीतिक जागृति
उत्तर:- (B) अशिक्षा

Q7. दुनिया के कितने हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था नहीं हैं?
(A) आधे हिस्से
(B)
एक-चौथाई
(C)
चार
(D)
पाँच
उत्तर:- (B) एक-चौथाई

Q8.
भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं?
(A) एक
(B)
तीन
(C)
चार
(D)
पाँच
उत्तर:- (B) तीन

Q9.
निम्नलिखित में कौन लोकतांत्रिक अंग है ?
(A)
ब्रिटेन
(B)
भारत
(C)
अमेरिका
(D)
इनमें सभी
उत्तर:- (D) इनमें सभी

Q10.
भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B)
राष्ट्रपति
(C)
संसद
(D)
उपराष्ट्रपति
उत्तर:- (C) संसद

Q11.
भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
(A)
प्रत्यक्ष
(B)
अप्रत्यक्ष
(C)
प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अप्रत्यक्ष

Q12. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है ?
(A)
जनसंख्या
(B)
सरकार
(C)
संप्रभुता
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (D) इनमें से कोई नहीं

Q13. 16
वीं. लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67
उत्तर:- (A) 61

Q14. 16वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(A
) 2012
(B
) 2013
(C
) 2014
(D) 2015
उत्तर:- (C) 2014

Q15. सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(A) 2010 ई०
(B
) 2014 ई०
(C
) 2015 ई०
(D
) 2019 ई०
उत्तर:- (D) 2019 ई०

Q16. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी ?

(A) 10.86 प्रतिशत
(B
) 12.20 प्रतिशत
(C) 13
प्रतिशत
(D) 24
प्रतिशत
उत्तर:- (A) 10.86 प्रतिशत

Q17.
सरकार का कौन-सा प्रकार सबसे अच्छा माना जाता है ?
(A) राजतंत्र
(B)
लोकतंत्र
(C)
अधिनायकवाद
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) लोकतंत्र

Q18.
लोकतंत्र की सफलता की चुनौती है :
(A)
अफसरशाही
(B)
अशिक्षा
(C)
जातिवाद
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अशिक्षा

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।