Page 291 - My Goal Economics Objective Questions and Answers 2. राज्य एवं राष्ट्र की आय
Q1. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है :
(A) 22,553 रुपये
(B) 25,494 रुपये
(C) 6,610 रुपये
(D) 54,850 रुपये
उत्तर:- (B) 25,494 रुपये
Q2. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी:
(A) कृषि प्रधान
(B) व्यवसाय प्रधान
(C) उद्योग प्रधान
(D) उपयुक्त दोनों
उत्तर:- (A) कृषि प्रधान
Q3. "फूट डालो और राज करो" की नीति अपनायी:
(A) अंग्रेजों ने
(B) व्यवसाय प्रधान
(C) उद्योग प्रधानों ने
(D) उर्पयुक्त तीनों
उत्तर:- (A) अंग्रेजों ने
Q4. अर्थव्यवस्था के प्रकार होते हैं।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर:- (B) तीन
Q5. अंग्रेजों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का :
(A) दोहन किया
(B) पोषण किया
(C) शोषण किया
(D) इनमें 'A' एवं 'C'
उत्तर:- (D) इनमें 'A' एवं 'C'
Q6. आजादी के बाद भारत में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान
:
(A) बढ़ता गया
(B) स्थिर है
(C) घटता गया
(D) इनमें 'A' एवं 'B'
उत्तर:- (C) घटता गया
Q7. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है
?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
उत्तर:- (A) पटना
Q8. आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक-दूसरे के है:
(A) पूरक
(B) प्रतिरोध
(C) व्युत्क्रमानुपाती
(D) समानुपाती
उत्तर:- (A) पूरक
Q9. साहित्य की दृष्टि में विकास और वृद्धि में :
(A) अंतर है
(B) कोई अन्तर नहीं है
(C) कभी अन्तर भी और नहीं भी
(D) उपर्युक्त में कोई
नहीं
उत्तर:- (B) कोई अन्तर नहीं है
Q10. सतत् विकास है:
(A) अपने तथा आने वाली संतति का
केवल
(B) केवल अपना
(C) केवल दूसरों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अपने तथा आने वाली
संतति का केवल
Q11. आय एक पारिश्रमिक
है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है :
(A) मानसिक
(B) शारीरिक
(C) बौद्धिक
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों
Q12. श्रम का
पारिश्रमिक है :
(A) ब्याज
(B) लगान
(C) लाभ
(D) मजदूरी
उत्तर:- (D) मजदूरी
Q13. पूँजी का
पारिश्रमिक है :
(A) लाभ
(B) हानि
(C) ब्याज
(D) वेतन
उत्तर:- (C) ब्याज
Q14. भूमि का
पारिश्रमिक है:
(A) लगान
(B) ब्याज
(C) वेतन
(D) लाभ
उत्तर:- (A) लगान
Q15. "गरीबी गरीबी को जन्म देती है" यह कथन है:
(A) प्रो० पिगु का
(B) मार्शल का
(C) रैगनर नर्क्स का
(D) जॉन माउण्ड का
उत्तर:- (C) रैगनर नर्क्स का
Q16. विकसित
राज्यों में ऊँची होती है:
(A) पूँजी निर्माण दर
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) सेवाओं का मूल्य
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (B) प्रति व्यक्ति आय
Q17. राष्ट्रीय आय के
अन्तर्गत शामिल है:
(A) वस्तुओं का मूल्य
(B) वस्तुओं एवं सेवाओं
का मूल्य
(C) सेवाओं का मूल्य
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) वस्तुओं एवं सेवाओं
का मूल्य
Q18. कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर
कहलाता है :
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) सकल घरेलू उत्पाद
(C) कुल घरेलू उत्पाद
(D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
उत्तर:- (D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
Q19. राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है :
(A) उपभोग व्यय एवं विनियोग
के योग
(B) उपभोग व्यय और विनियोग
का उत्पाद
(C) उपभोग व्यय एवं विनियोग
के अन्तर के
(D) उपभोग व्यय तथा विनियोग
व्यय के भाग के
उत्तर:- (A) उपभोग व्यय एवं विनियोग
के योग
Q20. राष्ट्रीय आय की धारणा में शामिल है:
(A) केवल सकल घरेलू उत्पाद
(B) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(C) केवल सकल राष्ट्रीय
उत्पाद
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों
Q21. सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था :
(A) 1869 ई०
(B) 1867 ई०
(C) 1868 ई०
(D) 1968 ई०
उत्तर:- (C) 1868 ई०
Q22. भारत की सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय थी
:
(A) एक सौ इक्कीस रुपये
(B) इक्कीस रुपये
(C) एक सौ बीस रुपये
(D) बीस रुपये
उत्तर:- (D) बीस रुपये
Q23. राष्ट्रीय आय की
गणना विधि है:
(A) व्यावसायिक गणना विधि
(B) उत्पादन गणना विधि
(C) मूल्य योग विधि
(D) इनमें तीनों
उत्तर:- (D) इनमें तीनों
Q24. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A)
1950 ई० में
(B) 1954 ई० में
(C) 1956 ई० में
(D) 1960 ई० में
उत्तर:- (B) 1954 ई० में
Q25. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है
?
(A) नालन्दा
(B) रोहतास
(C) सीवान
(D) शिवहर
उत्तर:- (D) शिवहर
Q26. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल
किया जाता है ?
(A) आय कर
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A) आय कर
Q27. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान
कब लगाया था ?
(A) 1868 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1998 ई०
उत्तर:- (A) 1868 ई०
Q28. योजनाकाल
में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 4.2 प्रतिशत
(C) 6.5 प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
उत्तर:- (B) 4.2 प्रतिशत
Q29. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है:
(A) कृषि क्षेत्र का
(B) औद्योगिक क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र का
Q30. उत्पादन एव आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है:
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यावहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपयुक्त तीनों
Q31. बिहार की
अर्थव्यवस्था में प्राथमिक्त क्षेत्र का मुख्य अंग है:
(A) निर्माण
(B) कृषि
(C) परिवहन
(D) व्यापार
उत्तर:- (B) कृषि
Q32. Y= C + I फार्मूले को बताया
है:
(A) प्रो. कीन्स
(B) प्रो० फिशर
(C) प्रो० मार्शल
(D) प्रो० पीगू
उत्तर:- (A) प्रो. कीन्स
Q33. राष्ट्रीय आय का अर्थ है :
(A) सरकार की आय
(B) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(C) पारिवारिक आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय
उत्तर:- (D) उत्पादन के साधनों
की आय
Q34. भारत में किस राज्य
का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) चंडीगढ़
(C) हरियाणा
(D) गोवा
उत्तर:- (D) गोवा
Q35. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर:- (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
Q36. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(CSO)
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वित्त विभाग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
उत्तर:- (A) केन्द्रीय सांख्यिकी
संगठन (CSO
Q37. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया
?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर:- (D) दादाभाई नौरोजी
Q38. निम्नांकित
में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है ?
(A) राजनीतिक
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) प्रति व्यक्ति आय
Q39. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान
सर्वाधिक है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र
Q40. गरीबी के
कुचक्र की धारणा किसने दी है ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) किन्स
(C) पीगू
(D) रैगनर नर्क्स
उत्तर:- (D) रैगनर नर्क्स
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।