Page 291 - My Goal Economics Objective Questions and Answers 2. राज्य एवं राष्ट्र की आय

2. राज्य एवं राष्ट्र की आय

Q1.
सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है :
(A) 22,553 रुपये
(B) 25,494 रुपये
(C) 6,610 रुपये
(D) 54,850 रुपये
उत्तर:- (B) 25,494 रुपये

Q2. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी:
(A)
कृषि प्रधान
(B) व्यवसाय प्रधान
(C)
उद्योग प्रधान
(D)
उपयुक्त दोनों
उत्तर:- (A) कृषि प्रधान

Q3. "
फूट डालो और राज करो" की नीति अपनायी:
(A) अंग्रेजों ने
(B) व्यवसाय प्रधान
(C) उद्योग प्रधानों ने
(D)
उर्पयुक्त तीनों
उत्तर:- (A) अंग्रेजों ने

Q4.
अर्थव्यवस्था के प्रकार होते हैं।
(A) दो
(B) तीन
(C)
चार
(D)
पाँच
उत्तर:- (B) तीन

Q5.
अंग्रेजों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का :
(A) दोहन किया
(B) पोषण किया
(C)
शोषण किया
(D)
इनमें 'A' एवं 'C'
उत्तर:- (D) इनमें 'A' एवं 'C'

Q6.
आजादी के बाद भारत में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान :
(A) बढ़ता गया
(B) स्थिर है
(C)
घटता गया
(D)
इनमें 'A' एवं 'B'
उत्तर:- (C) घटता गया

Q7.
बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A)
पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
उत्तर:- (A) पटना

Q8. आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक-दूसरे के है:
(A) पूरक
(B) प्रतिरोध
(
C) व्युत्क्रमानुपाती
(D)
समानुपाती
उत्तर:- (A) पूरक

Q9.
साहित्य की दृष्टि में विकास और वृद्धि में :
(A)
अंतर है
(B) कोई अन्तर नहीं है
(C) कभी अन्तर भी और नहीं भी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर:- (B) कोई अन्तर नहीं है

Q10. सतत् विकास है:
(A) अपने तथा आने वाली संतति का केवल
(B) केवल अपना
(C) केवल दूसरों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अपने तथा आने वाली संतति का केवल

Q11. आय एक पारिश्रमिक है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है :
(A) मानसिक
(B) शारीरिक
(C) बौद्धिक
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों

Q12. श्रम का पारिश्रमिक है :
(A) ब्याज
(B) लगान
(C) लाभ
(D) मजदूरी
उत्तर:- (D) मजदूरी

Q13.
पूँजी का पारिश्रमिक है :
(A) लाभ
(B) हानि
(C) ब्याज
(D) वेतन
उत्तर:- (C) ब्याज

Q14. भूमि का पारिश्रमिक है:
(A) लगान
(B) ब्याज
(C) वेतन
(D) लाभ
उत्तर:- (A) लगान

Q15. "गरीबी गरीबी को जन्म देती है" यह कथन है:
(A) प्रो० पिगु का
(B) मार्शल का
(C) रैगनर नर्क्स का
(D) जॉन माउण्ड का
उत्तर:- (C) रैगनर नर्क्स का


Q16.
विकसित राज्यों में ऊँची होती है:
(A) पूँजी निर्माण दर
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) सेवाओं का मूल्य
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (B) प्रति व्यक्ति आय

Q17. राष्ट्रीय आय के अन्तर्गत शामिल है:
(A) वस्तुओं का मूल्य
(B)
वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
(C) सेवाओं का मूल्य
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य

Q18.
कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर कहलाता है :
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B)
सकल घरेलू उत्पाद
(C)
कुल घरेलू उत्पाद
(D)
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
उत्तर:- (D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

Q19.
राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है :
(A)
उपभोग व्यय एवं विनियोग के योग
(
B) उपभोग व्यय और विनियोग का उत्पाद
(C)
उपभोग व्यय एवं विनियोग के अन्तर के
(D)
उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय के भाग के
उत्तर:- (A) उपभोग व्यय एवं विनियोग के योग

Q20.
राष्ट्रीय आय की धारणा में शामिल है:
(A) केवल सकल घरेलू उत्पाद
(B)
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(C)
केवल सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(D)
उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों

Q21.
सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था :
(A) 1869 ई०
(B) 1867 ई०
(C) 1868 ई०
(
D) 1968 ई०
उत्तर:- (C) 1868 ई०

Q22.
भारत की सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय थी :
(A) एक सौ इक्कीस रुपये
(B) इक्कीस रुपये
(C)
एक सौ बीस रुपये
(D)
बीस रुपये
उत्तर:- (D) बीस रुपये

Q23. राष्ट्रीय आय की गणना विधि है:
(A) व्यावसायिक गणना विधि
(B)
उत्पादन गणना विधि
(C) मूल्य योग विधि
(D) इनमें तीनों
उत्तर:- (D) इनमें तीनों

Q24. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1954 ई० में
(C) 1956 ई० में
(D) 1960 ई० में
उत्तर:- (B) 1954 ई० में

Q25. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) नालन्दा
(B) रोहतास
(C)
सीवान
(D)
शिवहर
उत्तर:- (D) शिवहर

Q26.
प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है ?
(A) आय कर
(B) उत्पाद कर
(C)
बिक्री कर
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A) आय कर

Q27.
दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था ?
(A) 1868 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1998 ई०
उत्तर:- (A) 1868 ई०

Q28. योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 4.2 प्रतिशत
(C) 6.5
प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
उत्तर:- (B) 4.2 प्रतिशत

Q29. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है:
(A)
कृषि क्षेत्र का
(B) औद्योगिक क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र का

Q30.
उत्पादन एव आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है:
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यावहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपयुक्त तीनों

Q31.
बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक्त क्षेत्र का मुख्य अंग है:
(A) निर्माण
(B) कृषि
(C) परिवहन
(D) व्यापार
उत्तर:- (B) कृषि

Q32. Y= C + I
फार्मूले को बताया है:
(A) प्रो. कीन्स
(B)
प्रो० फिशर
(C)
प्रो० मार्शल
(D)
प्रो० पीगू
उत्तर:- (A) प्रो. कीन्स

Q33.
राष्ट्रीय आय का अर्थ है :
(A) सरकार की आय
(B) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(C) पारिवारिक आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय
उत्तर:- (D) उत्पादन के साधनों की आय

Q34. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) चंडीगढ़
(C) हरियाणा
(D)
गोवा
उत्तर:- (D) गोवा

Q35.
भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है?
(A) 1
जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर:- (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

Q36. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
(B)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C)
वित्त विभाग
(D)
राष्ट्रीय विकास परिषद
उत्तर:- (A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO

Q37.
भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर:- (D) दादाभाई नौरोजी

Q38. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है ?
(A) राजनीतिक
(B) राष्ट्रीय आय
(C)
प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) प्रति व्यक्ति आय

Q39. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?
(A)
कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C)
सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र

Q40. गरीबी के कुचक्र की धारणा किसने दी है ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) किन्स
(C)
पीगू
(D)
रैगनर नर्क्स
उत्तर:- (D) रैगनर नर्क्स

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।