Page 293 - My Goal Economics Objective Questions and Answers 4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ

4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ

Q1.
वित्तीय संस्थान पूरा करते हैं:
(A) स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें
(B) खाद्यान संबंधी जरूरतें
(C) ऋण संबंधी जरूरतें
(D)
जल संबंधी जरूरतें
उत्तर:- (C) ऋण संबंधी जरूरतें

Q2. सरकारी वित्तीय संस्था नहीं है:
(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) साहूकार
(D)
इलाहाबाद बैंक
उत्तर:- (C) साहूकार

Q3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था है :
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर:- (A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

Q4. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है :
(A) प्रो० इकबाल युनुस
(B) प्रो. मो. यूनुस
(C)
मो० रहीम युनुस
(D)
मो० शफीक युनुस
उत्तर:- (B) प्रो. मो. यूनुस

Q5.
वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं:
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
उत्तर:- (D) दो

Q6.
देश की संगठित बैंकिग प्रणाली के प्रकार हैं:
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) एक
उत्तर:- (C) दो

Q7.
भारत में एक संगठित पूँजी बाजार है:
(A)
पटना
(B) कोलकाता
(C)
मुंबई
(D)
दिल्ली
उत्तर:- (C) मुंबई

Q8.
राज्य स्तरीय गैर संस्थागत वित्तीय संस्था है :
(A) सहकारी बैंक
(B) भूमि विकास बैंक
(C) व्यापारी
(D) व्यावसायिक बैंक
उत्तर:- (C) व्यापारी

Q9. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है:
(A) सहकारी बैंक
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सेठ-साहुकार
उत्तर:- (A) सहकारी बैंक

Q10. आज भी ऋण प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्त्रोत है :
(A) बैंक
(B) रिश्तेदार और अन्य
(C)
महाजन
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) महाजन

Q11.
ग्रामीण परिवारों द्वारा संस्थागत स्त्रोत से लिया गया ऋण प्रतिशत है
(A) 52 प्रतिशत
(
B) 27 प्रतिशत
(C) 50
प्रतिशत
(D) 25
प्रतिशत
उत्तर:- (A) 52 प्रतिशत

Q12.
बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है
(
A) 6842
(
B) 6840
(
C) 6841
(
D) 6843
उत्तर:- (A) 6842

Q13.
बिहार में सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध सहकारी साख व्यवस्था है :
(A) द्विस्तरीय
(B)
चार-स्तरीय
(C)
त्रिस्तरीय
(D)
पाँच-स्तरीय
उत्तर:- (C) त्रिस्तरीय

Q14.
गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है:
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
उत्तर:- (B) महाजन

Q15. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है :
(A) सेठ-साहुकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D)
महाजन
उत्तर:- (C) व्यावसायिक बैंक

Q16.
भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर:- (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

Q17.
बैंक का कार्य नहीं है :
(A) लॉकर सुविधा
(B) स्वयं सहायता समूह बनाना
(C) नगद साख
(D) क्रेडिट कार्ड
उत्तर:- (D) क्रेडिट कार्ड

Q18.
भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904
(
B) 1905
(
C) 1907
(
D) 1920
उत्तर:- (A) 1904

Q19.  
व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता :
(A) चालू जमा
(B) संचयी जमा
(C) स्थायी जमा
(D) अग्रिम जमा
उत्तर:- (D) अग्रिम जमा

Q20.
भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलौर
उत्तर:- (A) मुंबई

Q21.
बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है :
(A) सहकारी बैंक द्वारा
(B) वाणिज्य बैंक द्वारा
(C) केन्द्रीय बैंक द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) वाणिज्य बैंक द्वारा

Q22. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
(A)
कृषक महाजन
(B)
प्राथमिक कृषि साख समिति
(C)
भूमि विकास बैंक
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) भूमि विकास बैंक

Q23. गैर संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ नहीं है:
(A) सहकारी बैंक
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) रिश्तेदार
उत्तर:- (A) सहकारी बैंक

Q24.
राज्य में सूक्ष्म वित्त कार्य करती है।
(A) गरीब तबके के लिए
(B) सामान्य वर्ग के लिए
(C) व्यापारिक वर्ग के लिए
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A) गरीब तबके के लिए

Q25.
मैक्लेगन समिति बनाई गई।
(A) 1911 में
(B) 1914
में
(C) 1915
में
(D) 1916
में
उत्तर:- (B) 1914 में

Q26.
यह उत्पादक कार्यों के लिए अल्पकालीन ऋण देती है।
(A) सहकारी बैंक
(B)
प्राथमिक सहकारी समिति
(C)
केन्द्रीय बैंक
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) प्राथमिक सहकारी समिति

Q27.
भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते हैं ?
(A) अल्पकालीन ऋण
(B) मध्यकालीन ऋण
(C)
दीर्घकालीन ऋण
(D)
ये सभी
उत्तर:- (C) दीर्घकालीन ऋण

Q28.
संगठित बैंकिंग प्रणाली के अन्तर्गत आते हैं:
(A)
केन्द्रीय बैंक
(B) वित्त बैंक
(C) वाणिज्य बैंक
(D)
सहकारी बैंक
उत्तर:- (B) वित्त बैंक

Q29. भारतीय पूँजी बाजार का अंग नहीं है:
(A) प्रतिभूति बाजार
(B) औद्योगिक बाजार
(C)
विकास वित्त संस्थान
(D) भारतीय मुद्रा बाजार
उत्तर:- (C) विकास वित्त संस्थान

Q30. सूक्ष्म वित्त योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है:
(A) संस्थागत स्रोतों से
(B) गैर-संस्थागत स्रोतों से
(C) 'a'
एवं 'b' दोनों से
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A) संस्थागत स्रोतों से

Q31. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D)
इनमें सभी
उत्तर:- (D) इनमें सभी

Q32. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है :
(A) व्यक्तियों को
(B) व्यावसायिक संस्थाओं को
(C)
सरकार को
(D)
इनमें सभी को
उत्तर:- (D) इनमें सभी को

Q33.
मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी समितियाँ
(C) महाजन
(D) व्यापारी
उत्तर:- (A) व्यावसायिक बैंक

Q34.
भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है :
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) रिज़र्व बैंक
उत्तर:- (D) रिज़र्व बैंक

Q35.
व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966 ई०
(B) 1980 ई०.
(C) 1969 ई०
(D) 1975 ई०
उत्तर:- (C) 1969 ई०

Q36.
देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है:
(A) 190
(
B) 192
(
C) 199
(
D) 196
उत्तर:- (D) 196

Q37. राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है ?
(A) 50
(
B) 75
(
C) 35
(
D) 25
उत्तर:- (D) 25

Q38.
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(A) 1934
(
B) 1935
(
C) 1948
(
D) 1951
उत्तर:- (B) 1935

Q39.
भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?
(A) 14
(
B) 19
(
C) 20
(
D) 27
उत्तर:- (B) 19

Q40.
अभी देश में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है:
(A) 180
(
B) 185
(
C) 192
(D) 196
उत्तर:- (D) 196

Q41. हमारे राज्य में कार्यरत्त केन्द्रीय सहकारी बैंकों की संख्या है:
(
A) 15
(
B) 20
(
C) 25
(
D) 30
उत्तर:- (C) 25

Q42.
प्रारंभिक कृषि-साख समितियाँ किसके लिए ऋण प्रदान करती है?
(A) कृषि
(B)
व्यापार
(C)
उद्योग
(D)
परिवहन
उत्तर:- (A) कृषि

Q43.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई :
(A) 1952 ई०
(B) 1962 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1982 ई०
उत्तर:- (D) 1982 ई०

Q44.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है:
(A) साख-मुद्रा का नियंत्रण
(B) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन
(C)
सरकार का बैंकर
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी

Q45. कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है :
(A) महाजन
(B)
प्राथमिक कृषि साख समिति
(C)
भूमि विकास बैंक
(D) व्यावसायिक बैंक
उत्तर:- (C) भूमि विकास बैंक

Q
46. भारत में सहकारिता को प्रान्तीय विषय बनाया गया :
(A) 1912
ई०
(B) 1919. ई०
(C) 1929
(D) 1951 ई०
उत्तर:- (B) 1919. ई०

Q
47. भारतीय मुद्रा बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता हैं ?
(A) अल्पकाल
(B) दीर्घकाल
(C) (A)
एवं (B) दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अल्पकाल

Q48.
राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है :
(A) पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(B) केन्द्र और राज्यों के वित्तीय सम्बन्ध के पुनरावलोकन हेतु
(C) बैंकों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु

Q49.
कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित करने वाली शीर्ष संस्था कौन है ?
(A) भूमि विकास बैंक
(B) नाबार्ड
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) व्यावसायिक बैंक
उत्तर:- (B) नाबार्ड

Q50.
ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन हैं ?
(A) प्रो. मो. यूनुस
(B) अमर्त्य सेन
(C) बिमल जलान
(D) सी० रंगराजन
उत्तर:- (A) प्रो. मो. यूनुस

Q51. सहकारिता साख समिति कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1902 ई० में
(B) 1904 ई० में
(C) 1910
ई० में
(D) 1919 ई० में
उत्तर:- (B) 1904 ई० में

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।