Page 296 - My Goal Economics Objective Questions and Answers 7. उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
Q1. उपभोक्ताओं को जानकारी लेनी चाहिए किसी वस्तु के :
(A) गुण की
(B) मात्रा की
(C) वस्तु बनाने में प्रयुक्त तत्त्वों की
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों
Q2. सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए:
(A) रसीद
(B) वारण्टी कार्ड
(C) गारण्टी कार्ड
(D) इनमें तीनों
उत्तर:- (D) इनमें तीनों
Q3. सामान खरीदते
समय हमें जाँचना चाहिए:
(A) स्तर
(B) मात्रा/ वजन
(C) मूल्य
(D) इनमें तीनों
उत्तर:- (D) इनमें तीनों
Q4. 'जागो ग्राहक जागो' एक नारा है:
(A) उद्योगपति जागरण का
(B) विक्रेता जागरण का
(C) कृषक जागरण का
(D) उपभोक्ता जागरण का
उत्तर:- (D) उपभोक्ता जागरण का
Q5. भारतीय उपभोक्ताओं
में अधिकांशतः हैं:
(A) निष्क्रिय
(B) जागरूक
(C) सक्रिय
(D) अति जागरूक
उत्तर:- (A) निष्क्रिय
Q6. मरीज देखने के लिए दिए जाने वाले फीस का रसीद डॉक्टर
:
(A) देते हैं
(B) नहीं देते हैं
(C) कभी-कभी दे देते हैं
(D) कभी भी नहीं देते
हैं
उत्तर:- (D) कभी भी नहीं देते
हैं
Q7. उपभोक्ता संरक्षण
अधिनियम पारित एवं लागू हुआ :
(A) 1989 ई० में
(B) 1986 ई० में
(C) 1976 ई० में
(D) 1979 ई० में
उत्तर:- (B) 1986 ई० में
Q8. आई० एस० आई० चिह्न
अंकित है:
(A) 1500 उत्पादों पर
(B) 1550 उत्पादों पर
(C) 1400 उत्पादों पर
(D) 1600 उत्पादों पर
उत्तर:- (A) 1500 उत्पादों पर
Q9. उपभोक्ता शिकायत
निवारण हेतु की गयी व्यवस्था :
(A) द्विस्तरीय है
(B) त्रिस्तरीय है
(C) चार स्तरीय है
(D) पाँच स्तरीय है
उत्तर:- (B) त्रिस्तरीय है
Q10. देश में जिला फोरमों
की संख्या है:
(A) 582
(B) 482
(C) 682
(D) 382
उत्तर:- (C) 682
Q11. 'हॉलमार्क' को किस
वस्तु के लोगो के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(A) कृषि उत्पाद
(B) सोने के आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इलेक्ट्रॉनिक सामान
उत्तर:- (B) सोने के आभूषण
Q12. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना
लगता है ?
(A) ₹50
(B) ₹70
(C) ₹10
(D) इनमें शुल्क नहीं
उत्तर:- (D) इनमें शुल्क नहीं
Q13. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
(A) 100
(B) 1000-100
(C) 1800-11-4000
(D) 2000-11-4000
उत्तर:- (C) 1800-11-4000
Q14. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की
जाती है?
(A) ट्रेड मार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) उल मार्क
उत्तर:- (B) हॉल मार्क
Q15. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग
किया जाता है ?
(A) आई० एस० आई०
(B) एगमार्क
(C) बी० एस० ई०
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) एगमार्क
Q16. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
(A) वैधानिक
(B) ऐच्छिक
(C) धार्मिक
(D) पारंपरिक
उत्तर:- (A) वैधानिक
Q17. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं की
अपील सुनने का अधिकार है:
(A) राज्य आयोग का
(B) राष्ट्रीय आयोग को
(C) 'A' एवं 'B' दोनों को
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) 'A' एवं 'B' दोनों को
Q18. सर्वोच्च
न्यायालय ने चिकित्सा व्यवसाय को भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक सेवा घोषित
कर दिया :
(A) 1990 में
(B) 1992 में
(C) 1995 में
(D) 2001 में
उत्तर:- (C) 1995 में
Q19. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है, तो उपभोक्ता शिकायत करेगा :
(A) जिला अदालत में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) राज्य आयोग में
Q20. सर्वप्रथम किस देश में उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा
हुई ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) श्रीलंका
उत्तर:- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q21. भारत में
'मानव अधिकार सुरक्षा
अधिनियम' पारित हुआ:
(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
उत्तर:- (C) 1993 में
Q22. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्त्तक माने जाते हैं:
(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट
(B) प्रो० मोहम्मद युनूस
(C) रॉल्फ नादर
(D) डॉ० कलाम
उत्तर:- (C) रॉल्फ नादर
Q23. उपभोक्ताओं के शोषण के मुख्य प्रकार है:
(A) माप-तौल में कमी
(B) मिलावट
(C) भ्रामक विज्ञापन
(D) इनमें तीनों ही
उत्तर:- (D) इनमें तीनों ही
Q24. उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं:
(A) सूचना का अभाव
(B) वस्तुओं की सीमित
आपूर्ति
(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(D) इनमें सभी
उत्तर:- (D) इनमें सभी
Q25. उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित
नारा है:
(A) 'जागो ग्राहक जागो'
(B) 'अपने अधिकारों को
पहचानो'
(C) 'धोखाधड़ी से बचो'
(D) 'सजग उपभोक्ता बनो'
उत्तर:- (A) 'जागो ग्राहक जागो'
Q26. उपभोक्ता जागरुकता का नारा नहीं है:
(A) ग्राहक सावधान
(B) जागो ग्राहक जागो
(C) आज नगद कल उधार
(D) अपने अधिकारों को
पहचानो
उत्तर:- (C) आज नगद कल उधार
Q27. भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988
उत्तर:- (A) 1986
Q28. सूचना प्राप्त
करने का माध्यम है:
(A) उत्पादक
(B) कंपनी
(C) उपभोक्ता
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) कंपनी
Q29. स्वर्णा भूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के
लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(A) आईएसआई मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) हॉलमार्क
Q30. गुणवत्ता का निदान नहीं है:
(A) आईएसआई
(B) एगमार्क
(C) बुलमार्क
(D) मॉल मार्क
उत्तर:- (D) मॉल मार्क
Q31. हॉलमार्क का शब्द चिह्न (लोगो) किस वस्तु की गुणवत्ता
का प्रमाण है ?
(A) बोतलबंद पेय
(B) बिजली उपकरण
(C) सोने के आभूष
उत्तर:- (C) सोने के आभूष
Q32. उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है:
(A) 20 दिनों के अन्दर
(B) 30 दिनों के अन्दर
(C) 15 दिनों के अन्दर
(D) कभी नहीं
उत्तर:- (B) 30 दिनों के अन्दर
Q33. उपभोक्ता
अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
उत्तर:- (B) 15 मार्च
Q34. उपभोक्ता
शिकायत निवारण हेतु स्तरीय न्यायिक व्यवस्था बनाई गई है :
(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चर्तुस्तरीय
उत्तर:- (C) त्रिस्तरीय
Q35. भारत में
सूचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ :
(A) मार्च, 2001 में
(B) अप्रैल, 2003 में
(C) अक्टूबर, 2005 में
(D) नवम्बर, 2007 में
उत्तर:-
(C) अक्टूबर, 2005 में
(A) अमेरिका में
(B) फ्रांस में
(C) इंग्लैण्ड में
(D) जर्मनी में
उत्तर:- (C) इंग्लैण्ड में
Q37. बड़े पैमाने पर उत्पादित किन वस्तुओं के लिए मानक नियमों का पालन करना आवश्यक है ?
(A) बोतलबन्द पेय पदार्थ
(B) मसाले
(C) शिशु आहार
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी
Q38. वस्तुओं और सेवाओं को अपने उपयोग के लिए कौन खरीदता है?
(A) सेवा प्रदाता
(C) उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(D) दुकानदार
उत्तर:- (C) उपभोक्ता
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।