Page 299 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 3. कर्मवीर
3. कर्मवीर
Q1. 'कर्मवीर' शीर्षक कविता में कौन परिश्रम करने में जी नहीं
चुराता है ?
(A) धर्मवीर
(B) दानवीर
(C) महावीर
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (D) कर्मवीर
Q2. 'आज करना है जिसे करते हैं उसे आज हीं' किस कविता की पंक्ति है ?
(A) बिहारी
के दोहे
(B) बच्चे
की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) पीपल
उत्तर:-
(C) कर्मवीर
Q3. 'काम को आरंभ करके यों नहीं जो छोड़ते' किस कविता की पंक्ति है ?
(A) पीपल
(B) सुदामा
चरित
(C) राज
भटके हिरण के बच्चे को
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (D) कर्मवीर
Q4. 'देखकर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं। यह पंक्ति किस कविता
से है ?
(A) बच्चे
की दुआ
(B) कर्मवीर
(C) पीपल
(D) झाँसी
की रानी
उत्तर:- (B) कर्मवीर
Q5. 'कर्मवीर' चिलचिलाती धूप को क्या बना देते हैं ?
(A) अंधकार
(B) छाँव
(C) मुलायम
(D) चाँदनी
उत्तर:- (D) चाँदनी
Q6. असंभव को संभव कौन बना देते हैं ?
(A) धर्मवीर
(B) वीर
(C) धीर
(D) कर्मवीर
उत्तर:-
(D) कर्मवीर
Q7 . 'कर्मवीर' के कवि हैं
(A) दिनकर
(B) प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) हरिऔध
उत्तर:- (D) हरिऔध
Q8. 'कर्मवीर' कविता में किसकी
विशेषता बताई गई है ?
(A) कर्मवीर की
(B) देशद्रोही
की
(C) कायर
की
(D) दीर्घसूत्री की
उत्तर:- (A) कर्मवीर की
Q9. हीरा किससे बनता
है ?
(A) रतन
(B) सीसा
(C) कार्बन
(D) पत्थर
उत्तर:- (C) कार्बन
Q10. कवि सैकड़ों मरुभूमि से क्या बहा देने की बात
कहता है ?
(A) नदी
(B) समुद्र
(C) पसीना
(D) आँसू
उत्तर:- (A) नदी
Q11. कवि के अनुसार जंगलों में महामंगल रचा देने का काम कौन करता है?
(A) कर्मवरी
(B) रणवीर
(C) सूरवीर
(D) सत्यवीर
उत्तर:- (A) कर्मवरी
Q12. सभ्यता एवं संस्कृति के रक्षक और निर्माणकर्ता
है
(A) साधू
(B) वीर
(C) कृषक
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (D) कर्मवीर
Q13. 'कर्मबीर' कविता के आधार पर आप अपना आदर्श किसे मानते
हैं?
(A)
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरल
लाल नेहरू
(C) सुभाषचन्द्र
बोस
(D) महात्मा
गाँधी
उत्तर:- (D) महात्मा
गाँधी
Q14. 'कर्मवीर' की क्या पहचान है ?
(A) जो
कर्म के प्रति निष्ठा रखते हैं
(B) भाग्य
के भरोसे बैठे रहते हैं
(C) आज
का काम कल पर टालते हैं
(D) भाग्य
को कोसते रहते हैं
उत्तर:- (A) जो
कर्म के प्रति निष्ठा रखते हैं
Q15. 'कर्मवीर' शीर्षक कविता किस भाषा में लिखी गयी है ?
(A) अवधि
(B) मैथिली
(C) भोजपुरी
(D) खड़ी
हिंदी
उत्तर:- (D) खड़ी
हिंदी
Q16. व्यक्ति की कैसी निष्ठा उसके सफलता का निर्धारण
करती है ?
(A) कर्म के प्रति
(B) दयारहित
(C) अभावपूर्ण
(D) पश्चात्तापपूर्ण
उत्तर:- (A) कर्म
के प्रति
Q17. कर्मवीर पर्वतों को काट कर क्या बना देते हैं ?
(A) नदी
(B) सडक
(C) गुफा
(D) महल
उत्तर:- (B) सडक
Q18. वीर भीड़ में क्या नहीं दिखाते हैं?
(A) वीरता
(B) मर्दानगी
(C) कला-कौशल
(D) पत्थर
उत्तर:- (A) वीरता
Q19. कर्मवीर काँच को क्या कर के दिखा देते हैं ?
(A) रतन
(B) सीसा
(C) कारवन
(D) पत्थर
उत्तर:- (A) रतन
Q20. 'कर्मवीर' पुरुष क्या करते हैं ?
(A) बेकार
की बातों में समय बबार्द करते हैं
(B) झूठी
कल्पना का हवाई महल बनाते हैं
(C) हीरा
को कोयला बनाते हैं
(D) कर्मवीर
पुरुषार्थी होते है।
उत्तर:- (D) कर्मवीर
पुरुषार्थी होते है।
Q21. चिलचिलाती धूप को जो चाँदनी देवे बना। काम पड़ने
पर करें जो ……… की भी सामना
(A) शेर
(B) चीता
(C) मुसीबत
(D) दुखों
उत्तर:- (A) शेर
Q22. परिश्रम के द्वारा मनोवांछित लक्ष्य कौन प्राप्त
करता है ?
(A) कर्मवीर
(B) परिश्रम नहीं करने वाला
(C) ईश्वर पर भरोसा करने वाला
(D) दूसरों पर आश्रित रहने वाला
उत्तर:- (A) कर्मवीर
Q23. पर्वतों को काटकर सड़के बना देते हैं वे।
सैकड़ों
मरुभूमि में नदियाँ बहा देते हैं वे ।
उपर्युक्त
दोहा का रचनाकार कौन है ?
(A) शंकर
शैलेन्द्र
(B) हरिऔध
(C)
नरोत्तमदास
(D) मो०
इकबाल
उत्तर:- (B) हरिऔध
Q24. 'सपूत' शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(A) धनीं
(B) गरीब
(C) कर्मवीर
(D) आत्मप्रशंसा
उत्तर:- (C) कर्मवीर
Q25. मरुभूमि में नदियाँ कौन बहा देते हैं ?
(A) मजदूर
(B) नेता
(C) चापलूस
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (D) कर्मवीर
Q26. आज के काम को कल पर टालने वाले को क्या कहते है ?
(A)
दीर्घ सूत्री
(B)
मेहनती
(C) कायर
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (A)
दीर्घ सूत्री
Q27. 'पर्वत' का पर्यायवाची है
(A) पादप
(B) पत्थर
(C) कठोर
(D) गिरि
उत्तर:- (D) गिरि
Q28. कर्मवीर धन संग्रह करते हैं
(A) घूस
लेकर
(B) चोरी
करके
(C) लूटकर
(D) परिश्रम
से
उत्तर:- (D) परिश्रम
से