Page 302 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 6. बिहारी के दोहे

6. बिहारी के दोहे

Q1. "बडे न हुजै गुणन बिनु, पक्षी बड़ाई पाय। कहत धतूरे सो कनक, गहनों गढ़्यो न जाय।"- पाठ की पंक्ति कौन सा शीर्षक है?
(A) कबीर के पद
(B) बच्चे की दुआ
(C) बिहारी के दोहे
(D) तू जिन्दा है तो
उत्तर:- (C) बिहारी के दोहे

Q2. 'कनक' शब्द का प्रयोग किन-किन अर्थों में बिहारी के दोहे में किया गया है ?
(A) हीरा और मोती
(B) धतूरा और सोना
(C) पत्थर और कोयला
(D) लोहा और ताँबा
उत्तर:- (B) धतूरा और सोना

Q3. 'बिहारी के दोहे' में कितने तरह के दोहे शामिल है ?
(A) दो तरह के
(B) तीन तरह के
(C) चार तरह के
(D) पाँच तरह के
उत्तर:- (B) तीन तरह के

Q4. 'सतसई' काव्यग्रंथ की रचना की
(A) कबीर ने
(B) घनानंद ने
(C) बिहारी ने
(D) देव ने
उत्तर:- (C) बिहारी ने

Q5. किसका पालन करने से मनुष्य श्रेष्ठ होता है ?
(A) घंमड
(B) नम्रता
(C) चुगलखोरी
(D) दान
उत्तर:- (B) नम्रता

Q6. संगति का प्रभाव किस पर नहीं पड़ता ?
(A) बुरी बुद्धि वालों पर
(B) अच्छी बुद्धि वालों पर
(C) चतुर पर
(D) सज्जन पर
उत्तर:- (A) बुरी बुद्धि वालों पर

Q7. 'बतरस लालच लाल की मुरली धरि लुकाई' कविता की एक पंक्ति है:
(A) बिहारी के दोहे से
(B) 'कर्मवीर' से
(C) 'पीपल' से
(D) सुदामा चरित से
उत्तर:- (A) बिहारी के दोहे से

Q8. "मेरे अस्तित्व की बाधाओं को हरो, राधा नगरी सोई है।" यह पंक्ति है:
(A) गोपाल सिंह 'नेपाली' की
(B) बिहारीलाल की
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' कुंजी
(D) नरोत्तम दास की
उत्तर:- (B) बिहारीलाल की

Q9. बिहारी किस काल के कवि हैं ?
(A) भक्ति काल
(B) रीति काल
(C) आधुनिक काल
(D) सभी सही है
उत्तर:- (B) रीति काल

Q10. बिहारी किस रस के कवि हैं ?
(A) भक्ति रस
(B) रौद्र रस
(C) श्रृंगार रस
(D) शांत रस
उत्तर:- (C) श्रृंगार रस

Q11. प्रेम के कवि के रूप में इनमें कौन प्रसिद्ध है ?
(A) बिहारी लाल
(B) तुलसीदास
(C) पंत
(D) निराला
उत्तर:- (A) बिहारी लाल

Q12.
बिहारी ने 'राधानगरी' किसे कहा है ?
(A) श्रीराम
(B) श्री कृष्ण की
(C) मीरा को
(D) राधा को
उत्तर:- (B) श्री कृष्ण की

Q13. नाम से जुड़ा क्या होता है ?
(A) गुण
(B) अवगुण
(C) दोनों
(D) सभी गलत है
उत्तर:- (A) गुण

Q14. बिहारी के अनुसार मनुष्य किसके बिना बड़ा नहीं बन सकता ?
(A) धन
(B) क्रोध
(C) गुण
(D) दोष
उत्तर:- (C) गुण

Q15. 'बिहारी के दोहे' शीर्षक कविता में किस तरह के दोहे शामिल हैं ?
(A) भक्ति
(B) प्रेम
(C) नीतिपरक
(D) इनमें तीनों तरह के
उत्तर:- (D) इनमें तीनों तरह के

Q16. मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरि सोय ।
जा तन की झाँई परै स्यामु हरित दूत होय ।
इस दोहे में बिहारी किनके महिमा का गुणगान किया है ?
(A) कृष्ण
(B) राधा
(C) राम
(D) सीता
उत्तर:- (B) राधा

Q17 . कबीर नर के मन की तुलना किससे करते हैं ?
(A) 'नल के जल से
(B) गंगा जल से
(C) निर्मल जल से
(D) शुद्ध जल से
उत्तर:- (A) 'नल के जल से

Q18. बिहारी के अनुसार ईश्वर कहाँ मिलते हैं ?
(A) रामनामी ओढ़कर माला जपने से
(B) साधु बनकर घूमने से
(C) निर्मल हृदय में
(D) दूसरों की मदद करने में
उत्तर:- (C) निर्मल हृदय में

Q19. '
साह कर भहनु हंस' कवि किसके संबंध में कहता है ?
(A) कृष्णा
(B) राधा
(C) गोपियाँ
(D) कृष्ण सखा
उत्तर:- (C) गोपियाँ

Q20. संसार में गुणी को क्या मिलता है ?
(A) फटकार
(B) दुत्कार
(C) तिरस्कार
(D) आदर
उत्तर:- (D) आदर

Q21. किसके दर्शन से मनुष्य का हृदय निर्मल हो जाता है ?
(A) मित्र
(B) मुत्र
(C) श्रीकृष्ण
(D) पत्नी
उत्तर:- (C) श्रीकृष्ण

Q22. 'राँचे' का अर्थ होता है
(A) प्रसन्न
(B) अप्रसन्न
(C) सुख
(D) दुख
उत्तर:- (A) प्रसन्न

Q23. 'नल नीर' जैसी गति किसकी होती है ?
(A) मनुष्य की
(B) जानवर की
(C) पक्षी की
(D) घोड़ा की
उत्तर:- (A) मनुष्य की

Q24. 'गागर में सागर' किसके दोहे की विशेषता है ?
(A) तुलसी
(B) बिहारी
(C) कबीर
(D) रत्नाकर
उत्तर:- (B) बिहारी

Q25. सच्चा व्यक्ति कौन है ?
(A) जिसके मन में खोट होता है
(B) जो स्वार्थी होता है
(C) झूठा होता है
(D) जिसका हृदय पवित्र हो
उत्तर:- (D) जिसका हृदय पवित्र हो