Page 307 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 11. कबीर के पद
11. कबीर के पद
Q1. कबीर के पदों की महत्ता इस अर्थ में खासतौर
पर उल्लेखनीय है कि उनका भाव बोध न सिर्फ तत्कालीन समय से जुड़ता
है, बल्कि उनकी उपादेयता यथावत है………..
(A) समकालीन
समय में भी
(B) पूर्वकाल
में भी
(C) मध्यकाल
में भी
(D) आदिकाल
में भी
उत्तर:- (A) समकालीन
समय में भी
Q2. 'कबीर' के पहले पद में किन विचारों का खंडन किया गया
है ?
(A) रूढ़िवादी
विचारों का
(B) वेश-भूषा
का
(C) चाल-चलन
का
(D) रहन-सहन
का
उत्तर:- (A) रूढ़िवादी
विचारों का
Q3. 'मोको' शब्द का प्रयोग हुआ है
(A) कवि के लिए
(B) ईश्वर
के लिए
(C) जनता
के लिए
(D) भक्त के लिए
उत्तर:- (B) ईश्वर
के लिए
Q4. कबीर थे
(A) सगुणवादी
(B)निर्गुणवादी
(C) बहुलवादी
(D) सामंतवादी
उत्तर:- (B)निर्गुणवादी
Q5. कबीर ने ईश्वर का निवास कहाँ माना है ?
(A) मंदिर में
(B) मस्जिद में
(C) पूजा-पाठ में
(D) हृदय में
उत्तर:- (D) हृदय
में
Q6. 'आँखें देखी' किसने कहा था?
(A) ईश्वर
(B) कबीर
(C) भक्त
(D) कोई
नहीं
उत्तर:- (B) कबीर
Q7. कबीर ने विरोध किया
(A) ईश्वर का
(B) लोगों का
(C) बाह्यडबर का
(D) आत्मा का
उत्तर:- (C) बाह्यडबर
का
Q8. कबीरदास क्या थे ?
(A) संत
(B) भक्त
(C) झूठा
(D) बेईमान
उत्तर:- (A) संत
Q9. कबीरदास किस स्वभाव के थे ?
(A) अक्खड़
(B) क्रूर
(C) निंदक
(D) चाटुकार
उत्तर:- (A) अक्खड़
Q10. 'मोको कहाँ ढूंढ़े, बंदे मैं तो तेरे पास में' प्रस्तुत पंक्ति उद्भुत है-
(A) बिहारी
के दोहे से
(B) पीपल
से
(C) कबीर
के पद से
(D) झाँसी
की रानी से
उत्तर:-
(C) कबीर के पद से
Q11. 'मोको' का अर्थ है-
(A) उसका
(B) इसका
(C) मुझको
(D) तुम्हारा
उत्तर:- (C) मुझको
Q12. कबीर किस काल के कवि हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक
काल
उत्तर:- (B) भक्तिकाल
Q13. कबीर दास भक्तिधारा के कवि हैं ?
(A)
सगुण भक्तिधारा
(B)
निर्गुण भक्तिधारा
(C) दोनों
(D) किसी
के नहीं
उत्तर:- (B)
निर्गुण भक्तिधारा
Q14. किस कवि का भावबोध न सिर्फ तत्कालीन समय से
जुड़ता है, बल्कि समकालीन
समय में भी उनकी उपादेयता यथावत है ?
(A) बिहारी
(B) दिनकर
(C) कबीर
(D) तुलसी
उत्तर:- (C) कबीर
Q15. कबीर के अनुसार व्यक्ति किस कारण सत्य की पहचान नहीं कर पाता है ?
(A) अपनी अज्ञानता से
(B) मूढ़ता से
(C) दोनों सही है
(D) सभी गलत है
उत्तर:- (C) दोनों
सही है
Q16. 'मैं कहता हूं आंखों देखी, तुम कहते हो कागज पर लिखावट' पंक्ति उद्धृत है-
(A) 'कबीर के पद' से
(B) 'पीपल' से
(C) 'कर्मवीर' से
(D) 'बिहारी के दोहे' से
उत्तर:- (A) 'कबीर
के पद' से
Q17. 'कागद' का अर्थ है-
(A) पृथ्वी
(B) कलम
(C) स्याही
(D) कागज
उत्तर:- (D) कागज
Q18. भक्तिकाल के कवि हैं-
(A) गोपाल सिंह नेपाली
(B) अरुण कमल
(C) बिहारी
(D) कबीर दास
उत्तर:- (D) कबीर
दास
Q19. कबीर ने 'कागद की लेखी' की जगह किसकी प्रतिष्ठा की है ?
(A) कानों सुनी
(B) आँखिन
देखी
(C) बातों
सुनी
(D) उपर्युक्त
सभी
उत्तर:- (B) आँखिन
देखी
Q20. कबीर के अनुसार मनुष्य को कैसा होना चाहिए ?
(A) ईश्वर
के प्रति अनुरागी
(B) अनुरागविहीन
(C) बाह्याडंबरों का पुजारी
(D) स्वार्थ
लोलुप
उत्तर:- (A) ईश्वर
के प्रति अनुरागी
Q21. कबीर के अनुसार सच्ची भक्ति क्या है ?
(A) मानव सेवा
(B) यज्ञ हवन
(C) व्रत उपवास
(D) मूर्त्ति
पूजन
उत्तर:- (A) मानव
सेवा
Q22. 'कबीर के पद' शीर्षक पाठ साहित्य की विद्या है-
(A) पद
(B) गद्य
(C) दोहा
(D) छंद
उत्तर:- (A) पद
Q23 . कबीर की भाषा कैसी है ?
(A) हिंदी खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधि
(D) सधुक्कड़ी
उत्तर:- (D) सधुक्कड़ी
Q24. किसके कविताओं में सच से सीधे साक्षात्कार अर्थात् आँखिन देखी की प्रस्तावना
है ?
(A) बिहारी
(B) मो०
इकबाल
(C) कबीर
(D) दिनकर
उत्तर:- (C) कबीर
Q25. इनमें कौन निर्माण भक्ति धारा के कवी है?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) वाल्मिकी
(D) जायसी
उत्तर:- (D) जायसी
Q26. 'कचीर के पद' शीर्षक पाठ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) नरोन्तम
दास
(D)पुरुषोत्तमदास
उत्तर:- (B) कबीरदास
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।