Page 316 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 20. झाँसी की रानी

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

20. झाँसी की रानी

Q1. किसे वीर शिवाजी की कहानियाँ जबानी याद थीं?
(A) लक्ष्मीबाई को
(B) दुर्गाबाई का
(C) अहिल्याबाई की
(D) शकुंतलाबाई को
उत्तर:- (A) लक्ष्मीबाई को

Q2. 'झाँसी की रानी' कविता किससे हमारा ओजपूर्ण साक्षात्कार कराती है?
(A) गुलामी से
(B) जीवन वृत्त, संघर्ष और विद्रोह से
(C) बहादुरी से
(D) आजादी से
उत्तर:- (B) जीवन वृत्त, संघर्ष और विद्रोह से

Q3. '
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थीं किस कविता की पंक्ति है ?
(A) झाँसी की रानी
(B) तू जिन्दा है तो
(C) खुशबू रचते हैं हाथ
(D) कर्मवीर
उत्तर:- (A) झाँसी की रानी

Q4. झाँसी के रानी के बचपन का नाम क्या था ?
(A) तीरनबाई
(B) लीलाबाई
(C) लक्ष्मीबाई
(D) अहिल्याबाई
उत्तर:- (C) लक्ष्मीबाई

Q5. 1857 ई० की क्रांति के समय झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की उम्र कितनी थी ?
(A) इक्कीस वर्ष
(B) बीस वर्ष
(C) बाईस वर्ष
(D) तेईस वर्ष
उत्तर:- (D) तेईस वर्ष

Q6. लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के विरुद्ध तलवार कब उठाई थी ?
(A) सन् 1853 में
(B) सन् 1855 में
(C) सन् 1858 में
(D) सन् 1857 में
उत्तर:- (D) सन् 1857 में

Q7.
लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी बनीं ?
(A) झाँसी की
(B) कानुपर की
(C) बिठुर की
(D) उदयपुर की
उत्तर:- (A) झाँसी की

Q8.
मृत्यु के समय रानी लक्ष्मीबाई की उम्र क्या थी ?
(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 23 वर्ष
(D) 27 वर्ष
उत्तर:- (C) 23 वर्ष

 Q9. '
वीर शिवाजी की गाथाएँ उसको याद जबानी थी' काव्य पंक्ति हैं-
(A) 'झाँसी की रानी' से
(B) 'पीपल' से
(C) कर्मवीर' से
(D) 'बिहारी के दोहे' से
उत्तर:- (A) 'झाँसी की रानी' से

Q10. झाँसी की रानी ने लड़ाई लड़ी-
(A) औरंगजेब से.
(B) शाहजहाँ से
(C) अकबर से
(D) अंग्रेजों से
उत्तर:- (D) अंग्रेजों से

Q11. पुरानी तलवार कब चमक उठी ?
(A) सन् सत्तर में
(B) सन् चालीस में
(C) सन् सत्तावन में
(D) सन् पचपन में
उत्तर:- (C) सन् सत्तावन में

Q12. 'बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी' उपर्युक्त पंक्ति में भारत को 'बूढ़ा' कहा गया है क्योंकि
(A) भारत गुलाम था।
(B) भारत में एकता नहीं थी।
(C) भारत का इतिहास प्राचीन है।
(D) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी।
उत्तर:- (C) भारत का इतिहास प्राचीन है।

Q13.
नाना साहब लक्ष्मीबाई को किस घटना की याद आज भी कराती है ?
(A) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की
(B) गृहयुद्ध की
(C) मुगल सम्राट की
(D) अंग्रेजों की
उत्तर:- (A) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की

Q14.
नाना साहब लक्ष्मी बाई को किस नाम से पुकारते थे ?
(A) बहना
(B) बिटिया
(C) भैया
(D) छबीली
उत्तर:- (D) छबीली

Q15. 1857 के युद्ध में लक्ष्मीबाई ने झाँसी के मैदान में किसे घायल कर मैदान से भागने को विवश कर दिया ?
(A) लेफ्टिनेंट वॉकर
(B) ओ-डायर
(C) वेलिंगटन
(D) कर्जन
उत्तर:- (A) लेफ्टिनेंट वॉकर

Q16. ग्वालियर के किस राजा को लक्ष्मीबाई ने हराया ?
(A) सिंधिया को
(B) नाना को
(C) पाटलीकर को
(D) ग्वाबाल को
उत्तर:- (A) सिंधिया को

Q17. 'झाँसी की रानी' शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विद्या है ?
(A) कहानी
(B) जीवनी
(C) रेखाचित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) जीवनी

 Q18.
स्वाधीनता संग्राम कब हुआ था ?
(A) 1855 ई० में
(B) 1956 ई० में
(C) 1857 ई० में
(D) 1858 ई० में
उत्तर:- (C) 1857 ई० में

 Q19.
रानी लम्क्ष्मीबाई किसका अवतार थी ?
(A) लक्ष्मी की
(B) पार्वती की
(C) सरस्वी की
(D) दुर्गा की
उत्तर:- (D) दुर्गा की

Q20.
झाँसी की रानी को किनकी गाथाएँ जवानी याद थी ?
(A) शिवाजी
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर:- (A) शिवाजी

Q21.
लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहन थी ?
(A) झाँसी के राजा की
(B) लखनऊ के नवाब के
(C) कानपुर के नाना की
(D) शिवाजी की
उत्तर:- (C) कानपुर के नाना की

Q22 . "झाँसी की रानी' कविता के रचयिता कौन हैं ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) आरसी प्रसाद सिंह
उत्तर:- (C) सुभद्रा कुमारी चौहान

 Q23.
लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार से बीता ?
(A) लड़ाई में
(B) भजन करते
(C) युद्ध कौशल अभ्यास में
(D) खेल-कूद में
उत्तर:- (C) युद्ध कौशल अभ्यास में

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।