भारतीय दंड संहिता [ I P C]
• भारतीय दण्ड संहिता[ I P C ] क्या है ? उत्तर :- भारतीय दण्ड संहिता भारत के अंदर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किए गए अपराधों की परिभाषा बताती है । साथ - साथ अपराध करने पर क्या दण्ड मिलेगा , ये भी बताती है । यह संहिता भारत के सेना पर लागू नहीं होती है । भारतीय दण्ड संहिता ब्रिटिश काल में सन् 1860 में लागू हुई थी । # भारतीय दण्ड संहिता के तमाम धाराओं के बारे में IPC की धारा 1 धारा 1 के अनुसार , यह अधिनियम भारतीय दंड संहिता कहलाएगा और इसका विस्तार भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों तक रहेगा । यानि सम्पूर्ण भारत लाश्मीर से कन्याकुमारी तक यही कानून लागू होगा । IPC की धारा 2 धार 2 के अनुसार , अगर कोई भारतीय भारत के किसी भी हिस्से में अपराध करेगा तो उस पर IPC की धार लगेगी और उसको यही सजा झेलना होगा । यह कोर्ट पर निर्भर करेगा की वो आरोपी को दोषी मानटी है या नहीं । IPC की धारा 3 धारा 3 उन आपराधिक मामलों से जुड़ी है, जो भारत से बाहर किए गए हों, लेकिन भारत में कानून के अनुसार विचारणीय हो और उसमें सजा पर फैसला होना हो।भारतीय दंड संहिता (IPC) की परिभाषा के मुताबिक जिस शख्स ने भारत से बाहर अपराध किया हो और वह किसी भारतीय कानून के अनुसार विचारण का पात्र हो, तो ऐसे मामले का निपटारा आईपीसी की धारा 3 के उपबन्धों के अनुसार बिल्कुल इस तरह से किया जाएगा, मानो वह अपराध भारत के भीतर किया गया था। IPC की धारा 140 अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से हथियार रखता है तो धारा 140 लगाई जाती है । इसमे 2 साल तक की सजा हो सकती है । IPC की धारा 295 अगर कोई व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का अपमान करता है या धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाता है तो उसप धारा 295 लगाई जाती है । इसमें 2 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है । IPC की धारा 420 अगर कोई व्यक्ति धोखाधड़ी करता है या कोई फ्रॉड आदि काम करता है तो उसपर धारा 420 लगाई जाती है । इसमे 7 साल तक की सजा हो सकती है । IPC की धारा 489B अगर कोई व्यक्ति जाली नोट जान बूझकर चलाने की कोशिश करता है तो उसपर धारा 489B लगाई जाती है । इसमे 10 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है । IPC की धारा 509 कोई व्यक्ति किसी महिला को इशारा करता है या फिर बोलकर परेशान करता है तो उसपर धारा 509 लगाई जाती है । इसमे 1 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है । IPC की धारा 510 अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करता है तो उसपर धारा 510 लगाई जाती है । इसमे 24 घंटे की सजा हो सकती है । |