Page 93 - संख्यां पध्दति (Number System)

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

अंग्रेजी माध्यम के लिए यहां क्लिक करें
अंक(digit) किसे कहते हैं ?
उत्तर:- किसी संख्या को व्यक्त करने के लिए जिन संकेतों(0 , 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9) का  हम प्रयोग करते हैं , उन संकेतों को अंक कहते हैं।
दाशमिक पध्दति(decimal system) क्या है ?

उत्तर:- सभी अंको के समूह को दाशमिक पध्दति कहते हैं। 
जैसे :-  
0 , 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9
नोट :-  1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 को सार्थक अंक कहते हैं जबकि शून्य (0) को असार्थक अंक कहते हैं। 
 संख्यां पध्दति(Number System) क्या है ?
उत्तर:- अलग - अलग अंकों का प्रयोग करके संख्याएँ बनाने तथा संख्याओं को लिखने और उनके नमाकरण की सही व क्रमबद्ध पद्धति को संख्यां पध्दति कहते हैं। 

Number systems are classified into the following categories.
(1) प्राकृतिक संख्या {Natural Number}

(2) सम संख्या {Even Number}

(3) विषम संख्या {Odd Number}

(4) पूर्ण सांख्य {Whole Number}

(5) पूर्णांक संख्या {Integers}

(6) भाज्य संख्या {Composite Number}

(7) अभाज्य संख्या {Prime Number}

(8) सह अभाज्य संख्या {Co-Prime Number}

(9) सम्पूर्ण संख्या {Perfect Number}

(10) अभाज्य युग्म संख्या / जुड़वा अभाज्य {Twine Prime Number}

(11) परिमेय संख्या {Rational Number }

(12)
परिमेय संख्या {Irrational Number}

(13) वास्तविक संख्या  {Real Number}

(14)
वास्तविक संख्या  {Unreal Number}