परिमेय संख्या {Rational Number }

अंग्रेजी माध्यम के लिए यहाँ क्लिक करें  

दो पूर्णकों के अनुपात को परिमेय संख्या कहते है । जिसका हर कभी शून्य नहीं होता है । 

परिमेय संख्या का सामान्य रूप p / q होता है । 
p और  q पूर्णक होते हैं । 
जहां q ≠ 0 होता है । 
जैसे :- 0 , 1 / 2 , -3 / 5 , 6 / 7 

नोट :- 
1. परिमेय संख्या का दशमलव निरूपण या तो सांत होता है या असांत आवर्ती होता है । 
2. परिमेय संख्या को Q से निरूपित क जाता है ।