Page 309 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 13. दीदी की डायरी

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

13. दीदी की डायरी

Q1. 'दीदी की डायरी' शीर्षक पाठ में किसके जादू के करिश्मे को देख संजू मचल गई ?
(A) दीदी के
(B) विमला के
(C) नीलू के
(D) अंजू के
उत्तर:- (A) दीदी के

Q2 . 'दीदी की डायरी' हिन्दी गद्य की कैसी विधा है?
(A) पुरानी विधा
(B) नयी विधा
(C) सबसे पुरानी शैली
(D) वैदिक कालीन शैली
उत्तर:- (B) नयी विधा

Q3. 'दीदी की डायरी ' शीर्षक पाठ में 4 जनवरी, 97 को कौन दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार|
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्तर:- (C) रविवार

Q4. संजू कैसी लड़की थी ?
(A) नन्हीं
(B) बड़ी
(C) शरारती
(D) आलसी
उत्तर:- (A) नन्हीं

Q5. '
सत्य के प्रयोग' के लेखक हैं
(A) संजू
(B) दीदी
(C) महात्मा गाँधी
(D) संजू की माँ
उत्तर:- (C) महात्मा गाँधी


Q6.
गद्य साहित्य की नई विद्या है
(A) एकांकी
(B) डायरी
(C) कविता
(D) रेखाचित्र
उत्तर:- (B) डायरी

Q7.
किसकी डायरी का वर्णन पाठ में किय गया है ?
(A) बापू
(B) संजू की माँ
(C) पिता
(D) दीदी
उत्तर:- (D) दीदी

Q8. संजू को डायरी किसने ला दी ?
(A) माँ
(B) दीदी
(C) पिता
(D) भाई
उत्तर:- (C) पिता

Q9.
संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किस महापुरुष से मिली ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) बापू से
(C) नेहरू से
(D) सरदार वल्लभ भाई पटले से
उत्तर:- (B) बापू से

 Q10 .
आठवीं कक्षा में पढ़ती है-
(A) अंजू
(B) मंजू
(C) संजू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) संजू

Q11. संजू पिकनिक मनाने गयी-
(A) 4 जनवरी, 97
(B) 3 जनवरी, 97
(C) 5 जनवरी, 97
(D) 8 जनवरी, 97
उत्तर:- (B) 3 जनवरी, 97

 Q12.
किताबें पढ़ने का शौक है-
(A) बालगोबिन भगत को
(B) हामिद को
(C) कसारा का
(D) संजू को
उत्तर:- (D) संजू को

Q13. संजू की किस सहेली की शादी बचपन में ही कर दी गयी ?
(A) दीपा की
(B) शिखा की
(C) अंकिता की
(D) नीलू की
उत्तर:- (D) नीलू की

Q14. संजू ने जिस गाँधी साहित्य को पढ़ा उसका नाम क्या था ?
(A) गाँधी दर्शन
(B) सत्य के प्रयोग
(C) गांधी वचनामृत
(D) सभी सही है
उत्तर:- (B) सत्य के प्रयोग

Q15. 4 जनवरी, 1997 को संजू ने डायरी में किसके बारे में बताया ?
(A) जापानी लड़की तोतो जान
(B) पठानी लड़की के बारे में
(C) दोनों
(D) सभी गलत है
उत्तर:- (A) जापानी लड़की तोतो जान

Q16. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा कैसे मिली ?
(A) गांधीवादी साहित्य से
(B) विद्यालय से
(C) पिता से
(D) माताजी से
उत्तर:- (A) गांधीवादी साहित्य से

Q17. '
रोजनामचा' का क्या अर्थ है ?
(A) डायरी
(B) दैनिक कार्यक्रम
(C) रोज किए जाने वाले क्रियाकलाप
(D) सभी गलत है
उत्तर:- (C) रोज किए जाने वाले क्रियाकलाप

Q18. संजू को उपहार में क्या मिलता है ?
(A) खिलौना
(B) डायरी
(C) पुस्तक
(D) कलम
उत्तर:- (C) पुस्तक

Q19.
स्कूल में संजू किस चीज की तलाश में रहती है ?
(A) चटपटी पुस्तक
(B) कहानी की पुस्तक
(C) कॉमिक्स
(D) कविता की पुस्तक
उत्तर:- (A) चटपटी पुस्तक

Q20. डायरी में किन घटनाओं को लिखा जाता है ?
(A) दिनभर की घटनाओं को
(B) किसी के साथ हुए वातार्लाप को
(C) रोज की दिनचर्या को
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी

Q21. '
सत्य के प्रयोग' पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) गाँधी जी
(B) आचार्य शिवपूजन सहाय
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) विनोबा भावे
उत्तर:- (A) गाँधी जी

Q22. '
दीदी की डायरी' शीर्षक पाठ में किस पर करारा प्रहार किया गया है ?
(A) सामाजिक परंपरा पर
(B) आडंबर पर
(C) जादू-मंत्र पर
(D) मंदिर-मस्जिदों पर
उत्तर:- (A) सामाजिक परंपरा पर

Q23. संजू ने दीदी की डायरी के जो पृष्ठ पढ़े वे किस महीने के थे ?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) जनवरी
(D) फरवरी
उत्तर:- (C) जनवरी

Q24. संजू कैसी लड़की है ?
(A) हँसमुख
(B) गुस्सैल
(C) जिद्दी
(D) सरल
उत्तर:- (A) हँसमुख

 Q25.
संजू को क्या पढ़ने का शौक है ?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) कॉमिक्स
(D) सभी
उत्तर:- (D) सभी

 Q26.
तोतो-चान किसकी कहानी है?
(A) भारतीय लड़की
(B) जापानी लड़की
(C) नेपाली लड़की
(D) ब्रिटिश लड़की
उत्तर:- (B) जापानी लड़की

Q27. '
दीदी की डायरी' साहित्य की कौन-सी विद्या है?
(A) कहानी
(B) रेखाचित्र
(C) डायरी
(D) निबंध
उत्तर:- (C) डायरी

Q28.
नीलू कक्षा में क्या आती थी ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर:- (A) प्रथम

Q29. विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य पात्र थी
(A) नीलू
(B) दीदी
(C) संजू
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (B) दीदी

Q30. शादी के बंधन के कारण किसकी पढ़ाई बंद हुई?
(A) दीदी
(B) संजू
(C) नीलू
(D) शीला
उत्तर:- (C) नीलू

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।