Page 418 Class 10th Physics MCQs Chapter 5 ऊर्जा के स्रोत

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

पाठ ऊर्जा के स्रोत

Q1. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तदायी है

(a) 02

(b) NH3

(c) CO2

(d) N2

उत्तर:- (c)

 

Q2. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

(a) सिलिकन

(b) क्रोमियम

(c) यूरेनियम

(d) एल्युमिनियम

उत्तर:- (c)

 

Q3. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सौर ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस

उत्तर:- (c)

 

Q4. ऊर्जा के सभी रूप में अनंत स्रोत किसे माना जाता है ?

(a) कोयला

(b) जल

(c) सूर्य

(d) परमाणु

उत्तर:- (c)

 

Q5. पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है ?

(a) 20 km/h

(b) 15 km/h

(c) 30 km/h

(d) 40 km/h

उत्तर:- (b)

 

Q6. बायो गैस का मुख्य अवयव है ?

(a) CO2

(b) CH4

(c) H2S

(d) H2

उत्तर:- (b)

 

Q7. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है

(a) लकरी

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

उत्तर:- (c)


Q8. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है

(a) लकड़ी

(b) कोयला

(c) सौर ऊर्जा

(d) चन्द्रमा

उत्तर:- (c)

 

Q9. पृथ्वी को निम्न स्रोतों से सूर्य द्वारा कौन सी प्रमुख ऊर्जा उपलब्ध है ?

(a) प्रकाश ऊर्जा

(b) ऊष्मा ऊर्जा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q10. ईंधन को जलाने लिए प्रारंभ में कुछ ऊष्मा देना पड़ता है। इस ऊष्मा को क्या कहते हैं ?

(a) निवेश ऊर्जा

(b) सामान्य ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q11. भोजन से हमें प्राप्त होता है

(a) जैविक प्रक्रमों के लिए कर्जा

(b) रासायनिक कार्य कलापों के लिए ऊर्जा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें में कोई नही

उत्तर:- (c)

 

Q12. वाहनों में ईंधन के रूप में आवश्यक है

(a) पेट्रोल

(b) प्राकृतिक गैस

(c) a और b दोनो

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q13. डीजल का उपयोग होता है

(a) भारी वाहनों में

(b) रेल के इंजनों में

(c) विद्युत उत्पादन में

(d) a और b दोनों में

उत्तर:- (d)

 

Q14. जीवाश्म ईंधनों में व्यापक पैमाने पर उपयोग से

(a) पर्यावरण प्रदूषित होता है।

(b) पर्यावरण अप्रभावित होता है

(c) पर्यावरण में विषैली गैसों की मात्रा रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q15. नाभिकीय ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा दीर्घ कालिक है जबकि यह एक ऊर्जा से भिन्न है

(a) जीवाष्मी ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) जवारीय ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q16. तेज प्रवाहित जल की गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले संयंत्र को कहा जाता है

(a) जल विद्युत संयंत्र

(b) ताप विद्युत संयंत्र

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q17. जल विद्युत कर्जा किस प्रकार का ऊर्जा स्रोत है ?

(a) अनवीकरणीय

(b) नवीकरणीय

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q18. तमिलनाडु में कन्याकुमारी के समीप भारत का विशालतम पवन ऊर्जा फार्म स्थापित किया गया है। यह कितना विद्युत उत्पन्न करता है ?

(a) 380 MW

(b) 320 MW

(c) 280 MW

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q19. सौर कुकर में किस प्रभाव का उपयोग होता है ?

(a) ग्रीन हाउस

(b) गलोबल वार्मिंग

(c) तापीय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)


Q20. मानव निर्मित उपग्रहों तथा अन्वेषक युक्तियों में मार्स आविटरों, प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किसका किया है ?

(a) सौर ऊर्जा का

(b) पवन ऊर्जा का

(c) सौर सेल का

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q21. रेडियो सुदूर क्षेत्रों के टी० बी० केन्द्रों में क्या उपयोग में लाए जाते हैं ?

(a) सौर सेल पैनल

(b) सौर सेल

(c) सौर ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q22. ट्रैफिक सिग्नलों अथवा खिलौनो में किस सेल का उपयोग होता है ?

(a) सूखा सेल

(b) डेनियल सेल

(c) सौर सेल

(d) सभी

उत्तर:- (c)

 

Q23. वैसे कर्जा स्रोत जिसका पुर्नजनन हो सकता है, तो इन्हें किस प्रकार का कर्जा स्रोत कहा जाता है ?

(a) नवीकरणीय स्रोत

(b) अनवीकरणीय स्रोत

(c) सर्जा का कोई स्रोत नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q24. तापीय विद्युत संयंत्र में ऊष्मीय ऊर्जा से कौन सा अर्जा रूपान्तरित किया जाता है ?

(a) प्रकाश ऊर्जा

(b) विद्युत कर्जा

(c) गतिज कर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

Q25. जल - विद्युत संयंत्र में गिरते जल की स्थितिज ऊर्जा को परिवर्तित की जाती है

(a) तापीय ऊर्जा में

(b) प्रकाश कर्जा में

(c) विद्युत ऊर्जा में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q26. हमारे देश में कुल कर्जा की मांगों का कितना भाग जल विद्युत संयंत्र से पूरी होती है ?

(a) चौथाई भाग

(b) आधा भाग

(c) तीन चौथाई भाग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q27. उत्तम ऊर्जा का स्रोत इनमें से कौन नहीं है ?

(a) सरलता से सुलभ है

(b) सस्ता हो

(c) प्रज्वलन ताप उच्च हो

(d) काफी धुआँ युक्त हो

उत्तर:- (d)

 

Q28. जीवाश्मी ईंधन का कैसा स्रोत है ?

(a) अनवीकरणीय स्रोत

(b) नवीकरणीय स्रोत

(c) दोनों प्रकार के स्रोत

(d) सभी कथन सत्य है

उत्तर:- (a)

 

Q29. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा स्रोत अंतत: सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?

(a) भूतापीय ऊर्जा

(b) पवन ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) जैव मात्रा

उत्तर:- (a)

 

Q30. जैव मात्रा ऊर्जा का कैसा स्रोत है

(a) नवीकरणीय

(b) अनवीकरणीय

(c) (a) और (b) दोनों प्रकार

(d) सभी कथन सत्य है

उत्तर:- (a)

 

Q31. सौर सेल सौर ऊर्जा सेल को किस ऊर्जा में रूपांतरित करता है?

(a) प्रकाश ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) ताप ऊर्जा

(d) विद्युत ऊर्जा

उत्तर:- (d)

 

Q32. C.N.G का पूरा नाम है

(a) द्रवित पेट्रालियम गैस

(b) संपीडित प्राकृतिक गैस

(c) बायो गैस (CH4)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q33. दो या तीन घंटों की अवधि में बॉम्सनुमा सौर कुकर के अन्दर का ताप पहुँच जाता है

(a) 60° से 100°C

(b) 100° से 140°C

(c) 140° से 180°C

(d) 180° से 220 °C

उत्तर:- (b)

 

Q34. सौर पैनलों का उपयोग होता है

(a) सामान्य ऊर्जा प्राप्ति के लिए

(b) अधिक ऊर्जा प्राप्ति के लिए

(c) मुख्य ऊर्जा स्रोत के रूप में

(d) कोई भी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q35. E = mc² सूत्र को किसने प्रतिपादित किया

(a) न्यूटन में

(b) कैवेंडिस ने

(c) डा. होमी जहाँगिर भाभा ने

(d) अल्बर्ट आईस्टीन ने

उत्तर:- (d)

 

Q36. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचलित होता है जब महासागर में पृष्ठ जल का ताप 2km तक ही गहराई पर जल को ताप में अन्तर

(a) 20° c का हो

(b) 30°C का हो

(c) 40°C का हो

(d) 50°C का हो

उत्तर:- (a)

 

Q37. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग होता है ?

(a) शीशा

(b) स्टील

(c) अबरख

(d) सिलिकन

उत्तर:- (d)

 

Q38. धूप में रखे सौर सेल से कितना वाट विद्युत उतपन्न होता है ?

(a) 0.7W

(b) 1W

(c) 1.5W

(d) 2W

उत्तर:- (a)

 

Q39. सोर स्थिरांक का मान लगभग

(a) 1.5 kwh / m²है

(b) 1.4 kwh / m²है

(c) 1.6kwh/m²है

(d) 1.7 kwh/m²है

उत्तर:- (c)

 

Q40. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित विद्युत संयंत्र निम्न में से किन स्थानों पर कार्य कर रहे हैं ?

(a) भारत और चीन में

(b) रूस और इंग्लैंड में

(c) अरब और बर्जिस्तान में

(d) न्यूजीलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में

उत्तर:- (d)

 

Q41. पृथ्वी के किसी क्षेत्र में प्रतिदिन प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का औसतन कितना परिमाण प्राप्त है ?

(a) 5-8 kwh/m²

(b) 4 से 7 kwh/m²

(c) 10 से 15 kwh/m²

(d) 15 से 20 kwh/m²

उत्तर:- (c)

 

Q42. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार के ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?

(a) रासायनिक ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) पेशीय ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

उत्तर:- (c)

 

Q43. किसी नाभिकीय विखंडन में कुल ऊर्जा का परिमाण होता है ?

(a) 1 MeV

(b) 10 eV

(c) 200 MeV

(d) 10 keV

उत्तर:- (c)

 

Q44. महासागरों में ऊर्जा उपलब्धता के रूप में है

(a) सागरीय तापीय ऊर्जा

(b) ज्वारीय ऊर्जा

(c) तरंग ऊर्जा

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (d)

 

Q45. डेनमार्क का कहा जाता है

(a) उद्योगों का देश

(b) खनिज पदार्थों का देश

(c) पवनों का देश

(d) जल विद्युत का देश

उत्तर:- (c)


Q46. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?

(a) धूप वाले दिन

(b) बादलों वाले दिन

(c) वायु वाले दिन

(d) गरम दिन

उत्तर:- (b)

 

Q47. जैव गैस एक उत्तम ईंधन है और इसमें मिथेन है :

(a) 65%

(b) 70%

(c) 75%

(d) 80%

उत्तर:- (c)

 

Q48. जैव गैस संयंत्र में शेष बची स्लरी को बाहर निकाले जाते हैं जिसका

(a) ईंधन के रूप में

(b) खाद के रूप में

(c) N2 और P निकालने में

(d) उपयोग बनाने में

उत्तर:- (b)

 

Q49. सूर्य के निर्गत ऊर्जा का कितना प्रतिशत पृथ्वी को मिलता है ?

(a) 0.00045792%

(b) 0.4572%

(c) 0.000000045792 %

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)


Q50. सूर्य से प्राप्त विकिरणों में दृश्य प्रकाश के अतिरिक्त और किस किरणों से ऊर्जा मिलती है

(a) पराबैगनी

(b) गामा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q51. सौर ऊर्जा का मान सभी प्रायोगिक प्रयोजनों के लिए स्थिर माना जाता है जिसे कहा जाता है

(a) सौर उष्मांक

(b) सौर स्थिरांक

(c) उष्मा स्थिरांक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q52. सौर - ऊर्जा प्रकृति में निम्नांकित में से किसे प्रभावित करती है

(a) पवनों

(b) तूफानों

(c) वर्षा तथा हिमपात

(d) सभी

उत्तर:- (d)

 

Q53. हमारा देश प्रति वर्ष कितना सौर ऊर्जा प्राप्त करता है ?

(a) 5000 ट्रिलियन kw

(b) 50,000 ट्रिलियन kw

(c) 500 ट्रिलियम kw

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)


Q54. दृश्य प्रकाश का तरंग - दैर्ध्य होता है

(a) 100 nm से 200 nm तक

(b) 200nm से 300nm तक

(c) 400nm से 700nm तक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)


Q55. लाल रंग से अधिक तरंग दैर्ध्य के विकिरणों को कहते हैं :

(a) अवरक्त वर्ण

(b) पराबैगनी वर्ण

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)


Q56. बैगनी वर्ण से कम विकिरणों को कहते हैं :

(a) अवरक्त वर्ण

(b) पराबैगनी वर्ण

(c) नीला वर्ण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)


Q57. विद्युत चुम्बकीय तरंगें जिनका तरंग दैर्ध्य पराबैगनी वर्ण से भी कम हे वे हैं

(a) X- किरण

(b) Y किरणें

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q58. सूर्य के प्रकाश में हमें जिस गर्मी की अनुभूति होती है उसमें कौन विकिरण उपस्थित है ?

(a) पराबैगनी विकिरण

(b) अवरक्त विकिरण

(c) X- किरणें

(d) Y- किरणें

उत्तर:- (b)

 

Q59. किस ऊर्जा का दोहन सौर कुकर, सौर ऊर्जा उप्मक और सौर जल पम्प में होता है ?

(a) पवन ऊर्जा का

(b) सौर ऊर्जा का

(c) ज्वारभाटा से उत्पन्न ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q60. बाँध के निर्माण में जो पेड़ पौधे, वनस्पति आदि जल में डुबकर अलवणीय परिस्थतियों में सड़कर मिथेन गैस उत्पन्न करते हैं वह

(a) कार्बनडाईऑक्साइड गैस हैं

(b) मिथेन गैस के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव

(e) कोई गैस उत्पन्न नहीं होते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q61. ईंधन के रूप में उपलों का उपयोग किया जाता है जो एक जैव मात्रा है, के जलने पर

(a) कम धुआं निकलता है

(b) प्रदूषण मुक्त है

(c) काफी घुओं निकलता है जो प्रदूषण मुक्त है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c)

 

Q62. चारकोल के उया उत्पन्न करने की दक्षता

(a) अधिक है

(b) कम है

(c) समणीय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q63. जैव गैस एक अचा इंधन है और इसकी तापमान क्षमता

(a) निम्न होती है

(b) उच्च होती है

(c) सामान्य होती

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q64. बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन न्वारीय ऊर्जा को किस कर्जा में रूपांतरित करता है

(a) ताप ऊर्जा में

(b) विद्युत कर्जा में

(c) गतिज ऊर्जा में

(d) यांत्रिक कर्जा में

उत्तर:- (b)

 

Q65. पवन चक्की की घूर्णी गति में से ऊर्जा को प्राप्त किया जाता है ?

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) विद्युत ऊर्जा

(d) प्रकाश ऊर्जा

उत्तर:- (c)

 

Q66. जब बहुत संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था क्या कहलाती है ?

(a) सौर पैनल

(b) सौर कुकर

(c) सौर ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q67. किसी भारी परमाणु के नाभिक को निम्न ऊर्जा न्यूट्रॉन से बमचारी कराई जाती है तो काफी मात्रा में उष्मा उत्पन्न होती है इस अभिक्रिया को कहते हैं ?

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b)

 

Q68. ग्रीन हाउस गैसों का सबसे ज्यादा उत्सर्जन किससे होता है ?

(a) जीवाश्म इंधन

(b) बायो गैस से

(c) CNG से

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q69. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत हैं

(a) पवन

(b) कोयला

(c) जल

(d) सूर्य

उत्तर:- (b)

 

Q70. सूर्य के कर्जा का स्रोत है :

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a)

 

Q71. 1MW के जनित्र के लिए पवन फार्म को कितनी भूमि चाहिए

(a) 2 हेक्टेयर

(b) 4 हेक्टेयर

(c) 5 हेक्टेयर

(d) 7 हेक्टेयर

उत्तर:- (a)

 

Q72. जीव द्रव्यमान कर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?

(a) पेट्रोलियम

(b) बायो गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

उत्तर:- (c)

 

Q73. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?

(a) CNG

(b) LPG

(c) बायो गैस

(d) कोयला

उत्तर:- (a)

 

Q74. सोलर कुकर में प्रयुक्त बर्तन प्रायः निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है ?

(a) श्वेत

(b) काला

(c) पीला

(d) लाल

उत्तर:- (b)

 

Q75. सौर सेलों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाला तत्व है

(a) कॉपर

(b) टंगस्टन

(c) सल्फर

(d) सिलिकन

उत्तर:- (d)

 

Q76. नाभिकीय विखंडन में

(a) परमाणु नाभिक दो भागों में टूटता है

(b) प्रोटॉन दो भागों में टूटता है

(c) न्यूट्रॉन दो भागों में टूटता है

(d) इलेक्ट्रॉन दो भागों में टूटता

उत्तर:- (a)

 

Q77. जीवाश्मी ईंधन के जलने से कौन सी गैस मुक्त होती है

(a) 02 गैस

(b) CO₂ गैस

(c) SO2 गैस

(d) N2 गैस

उत्तर:- (a)

 

Q78. तापीय विद्युत संयंत्र में ईंधन के दहन द्वारा

(a) प्रकाश ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

(b) ऊष्मीय ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

(c) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

(d) गतिज ऊर्जा की जाती है

उत्तर:- (b)

 

Q79. डेनमार्क में कुल ऊर्जा खपत का कितना प्रतिशत पवन चक्कियों से प्राप्त होती है ?

(a) 10%

(b) 20%

(c) 30%

(d) 25%

उत्तर:- (a)

 

Q80. औद्योगीकृत देश अपनी कुल ऊर्जा का कितना प्रतिशत नाभिकीय विद्युत संयंत्रों से पूर्ति करते हैं ?

(a) 30%

(b) 20%

(c) 40%

(d) 60%

उत्तर:- (a)

 

Q81. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में से कौन सा है ?

(a) यूरेनियम

(b) सोडियम

(c) कार्बन

(d) इनमें से सभी

उत्तर:- (a)

 

Q83.  निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?

(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

उत्तर:- (c) नाभिकीय ऊर्जा


Q83.  ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?

(a) O₂

(b) NH₃

(c) CO₂

(d) N₂

उत्तर:- (c) CO₂


Q84.  सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a) नाभिकीय संलयन


Q85.  नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?

(a) लोहे का छड़

(b) स्टील का छड़

(c)कैडमियम का छड़

(d) एल्युमीनियम का छड़

उत्तर:- (c)कैडमियम का छड़


Q86.  किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा होता है
(a) 1MeV

(b) 10eV

(c) 200 MeV

(d) 10 KeV

उत्तर:- (c) 200 MeV


Q87.  ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है?

(a) कोयला

(b) बिजली

(c) सूर्य

(d) परमाणु बम

उत्तर:- (c) सूर्य


Q88.  बॉक्सनुमा सौर कुकर में 3-4 घंटे में अंदर का ताप हो जाता है

(a) 0°C -100°C

(b) 100°C -140°C

(c) 140°C -200°C

(d) 200°C -1000°C

उत्तर:- (b) 100°C -140°C


Q89.  पवनों का देश कहा जाता है।

(a) भारत

(b) फिनलैंड

(c) डेनमार्क

(d) अमेरिका
उत्तर:- (c) डेनमार्क


Q90.  पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ?

(a) 15 km/h

(b) 150 km/h

(c) 1.5 km/h

(d) 1500 km/h

उत्तर:- (a) 15 km/h


Q91.  जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :

(a) कोयला

(b) लकड़ी

(c) गोबर गैस

(d) ये सभी

उत्तर:- (d) ये सभी


Q92.  प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था

(a) घास

(b) लकड़ी

(c) पवन

(d) बहता जल

उत्तर:- (b) लकड़ी


Q93.  कार्य करने की क्षमता को कहते हैं

(a) बल

(b) शक्ति

(c) ऊर्जा

(d) ईंधन

उत्तर:- (c) ऊर्जा


Q94.  गोबर गैस एक प्रकार की है :

(a) प्राकृतिक गैस

(b) बायो गैस

(c) लकड़ी

(d) चूल्हा

उत्तर:- (b) बायो गैस


Q95. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(A) नाभिकीय ऊर्जा

(B) सौर-ऊर्जा

(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा

(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

उत्तर:- (b) सौर-ऊर्जा


Q96. जैव गैस एक उत्तम ईधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है

(a) 50%

(b) 60%

(c) 70%

(d) 75%

उत्तर:- (d) 75%


Q97. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(a) जीवाश्मी ईंधन

(b) सौर-ऊर्जा

(c) पवन ऊर्जा

(d) विद्युत ऊर्जा

उत्तर:- (a) जीवाश्मी ईंधन


Q98.  सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है

(a) सौर ऊष्मक

(b) सौर कुकर

(c) सौर सेल

(d) विद्युत मोटर

उत्तर:- (c) सौर सेल


Q99.  एक उत्तम ईंधन है :

(a) कोयला

(b) लकड़ी

(c) पेट्रोलियम

(d) जैव गैस

उत्तर:- (d) जैव गैस


Q100.  नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

उत्तर:- (c) उत्तर प्रदेश


Q101.  जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है :

(a) नवीकरणीय स्रोत

(b) अनवीकरणीय स्रोत

(c) वैकल्पिक स्रोत

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) अनवीकरणीय स्रोत


Q102. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी

(b) सतलज नदी

(c) नर्मदा नदी

(d) तापी नदी

उत्तर:- (c) नर्मदा नदी


Q103. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी

(b) सतलज नदी

(c) यमुना नदी

(d) नर्मदा नदी

उत्तर:- (a) गंगा नदी


Q104. भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा स्थान है ?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवा

उत्तर:- (d) पाँचवा


Q105. सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) लोहा

(b) चाँदी

(c) ताँबा

(d) सिलिकॉन

Answer :- (d) सिलिकॉन


Q106.  बांध के द्वारा स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस में रूपांतरित करती हैं ?

(a) पवन ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

(d) दिष्ट धारा

उत्तर:- (b) विद्युत ऊर्जा


Q107.  OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो

(a) 10°C का

(b) 15°C का

(c) 20°C का

(d) 25°C का

उत्तर:- (c) 20°C का


Q108.  हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :

(a) नाभिकीय विखण्डन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) नाभिकीय संलयन


Q109.  तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु

(d) गुजरात

उत्तर:- (a) महाराष्ट्र


Q110. राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

उत्तर:- (d) राजस्थान


Q111. कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

उत्तर:- (b) तमिलनाडु


Q112.  काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तरप्रदेश

(c) गुजरात

(d) कर्नाटक

उत्तर:- (c) गुजरात


Q113.  कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) कर्नाटक

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

उत्तर:- (b) कर्नाटक

 

Q114. ऊर्जा का सर्वोत्तम स्रोत कौन-सा है?

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सूर्य

(d) डीज़ल

उत्तर:- (c) सूर्य

 

Q115. जैविक ईंधन (बायोगैस) किससे बनती है?

(a) लकड़ी

(b) गोबर

(c) कोयला

(d) मिट्टी

उत्तर:- (b) गोबर

 

Q116. नाभिकीय ऊर्जा किस क्रिया से प्राप्त होती है?

(a) ज्वलन

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) संलयन

(d) अपघटन

उत्तर:- (b) नाभिकीय विखंडन

 

Q117. सौर कुकर में किस प्रकार का दर्पण प्रयोग होता है?

(a) समतल

(b) अवतल

(c) उत्तल

(d) कोणीय

उत्तर:- (b) अवतल

 

Q118. पवन ऊर्जा का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?

(a) वाहनों को चलाने में

(b) विद्युत उत्पादन में

(c) खाना पकाने में

(d) मोबाइल चार्जिंग में

उत्तर:- (b) विद्युत उत्पादन में

 

Q119. बायोगैस संयंत्र में मुख्य गैस कौन-सी बनती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) मीथेन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर:- (c) मीथेन

 

Q120. भविष्य का सबसे विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत कौन-सा माना जाता है?

(a) कोयला

(b) डीज़ल

(c) परमाणु ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस

उत्तर:- (c) परमाणु ऊर्जा

 

Q121. सौर ऊर्जा किस रूप में उपलब्ध होती है?

(a) रासायनिक ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा

(d) नाभिकीय ऊर्जा

उत्तर:- (c) प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा

 

Q122. जैव ईंधन में शामिल है -

(a) डीज़ल

(b) पेट्रोल

(c) एथेनॉल

(d) एलपीजी

उत्तर:- (c) एथेनॉल

 

Q123. जैविक अपशिष्टों से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहते हैं?

(a) पवन ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) बायोमास ऊर्जा

(d) ज्वारीय ऊर्जा

उत्तर:- (c) बायोमास ऊर्जा

 

Q124. ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-सा है?

(a) जल

(b) सूर्य

(c) कोयला

(d) पवन

उत्तर:- (b) सूर्य

 

Q125. बायोगैस संयंत्र का उपोत्पाद क्या होता है?

(a) बिजली

(b) स्लरी

(c) राख

(d) तेल

उत्तर:- (b) स्लरी

 

Q126. परमाणु ऊर्जा प्राप्त की जाती है -

(a) जल से

(b) सूर्य से

(c) नाभिकीय विखंडन से

(d) कोयले से

उत्तर:- (c) नाभिकीय विखंडन से

 

Q127. सौर ऊर्जा को किसमें संग्रहित किया जाता है?

(a) सोलर प्लेट में

(b) अवतल दर्पण में

(c) बैटरी में

(d) कोयले में

उत्तर:- (c) बैटरी में

 

Q128. पवन चक्की किस ऊर्जा को विद्युत में बदलती है?

(a) यांत्रिक ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) गतिज ऊर्जा

(d) पवन ऊर्जा

उत्तर:- (d) पवन ऊर्जा

 

Q129. सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला ईंधन है -

(a) कोयला

(b) बायोगैस

(c) एलपीजी

(d) पवन ऊर्जा

उत्तर:- (a) कोयला

 

Q130. बायोगैस में मुख्य गैस होती है -

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) हाइड्रोजन

(c) मीथेन

(d) नाइट्रोजन

उत्तर:- (c) मीथेन

 

Q131. एक गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है -

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सौर ऊर्जा

(d) डीज़ल

उत्तर:- (c) सौर ऊर्जा

 

Q132. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?

(a) अक्षय

(b) अनवीकरणीय

(c) वैकल्पिक

(d) जैविक

उत्तर:- (b) अनवीकरणीय

 

Q134. जलविद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है -

(a) समुद्र से

(b) नदियों से

(c) वर्षा से

(d) बांधों से

उत्तर:- (d) बांधों से

 

Q135. बायोगैस संयंत्र में उपयोग की जाने वाली सामग्री है -

(a) लकड़ी

(b) गोबर

(c) कोयला

(d) कागज

उत्तर:- (b) गोबर

 

Q136. सौर कुकर किस ऊर्जा का प्रयोग करता है?

(a) रासायनिक ऊर्जा

(b) यांत्रिक ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) तापीय ऊर्जा

उत्तर:- (c) सौर ऊर्जा

 

Q137. निम्न में से अक्षय ऊर्जा स्रोत नहीं है -

(a) सूर्य

(b) पवन

(c) कोयला

(d) जल

उत्तर:- (c) कोयला

 

Q138. ऊर्जा का सबसे स्वच्छ स्रोत कौन-सा है?

(a) पेट्रोल
(b) कोयला

(c) सौर ऊर्जा

(d) डीज़ल

उत्तर:- (c) सौर ऊर्जा

 

Q139. नाभिकीय संलयन किसमें होता है?

(a) परमाणु बम में

(b) सूर्य में

(c) चंद्रमा में

(d) बायोगैस संयंत्र में

उत्तर:- (b) सूर्य में

 

Q140. सौर ऊर्जा को गर्मी में किस उपकरण से बदला जाता है?

(a) अवतल दर्पण

(b) हीटर

(c) सोलर कलेक्टर

(d) जेनरेटर

उत्तर:- (c) सोलर कलेक्टर

 

Q141. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ?

(a) रावतभाटा

(b) काकरापार

(c) तारापुर

(d) नरौरा

उत्तर:- (c) तारापुर

 

Q142. जलविद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है -

(a) सूर्य

(b) बर्फ

(c) गिरता हुआ जल

(d) गैस

उत्तर:- (c) गिरता हुआ जल

 

Q143. कौन-सी ऊर्जा अप्रत्यक्ष रूप से सौर ऊर्जा पर आधारित नहीं है?

(a) बायोमास

(b) ज्वारीय ऊर्जा

(c) जल ऊर्जा

(d) पवन ऊर्जा

उत्तर:- (b) ज्वारीय ऊर्जा

 

Q144. गोबर गैस को किस नाम से भी जाना जाता है?

(a) मीथेन गैस

(b) किचन गैस

(c) बायोगैस

(d) लकड़ी गैस

उत्तर:- (c) बायोगैस

 

Q145. बायोगैस संयंत्र में गैस का उत्पादन होता है -

(a) वातन क्रिया से

(b) अपचयन क्रिया से

(c) अपघटन क्रिया से

(d) प्रकाश संश्लेषण से

उत्तर:- (c) अपघटन क्रिया से

 

Q146. सौर कुकर में किस प्रकार का दर्पण प्रयोग होता है?

(a) समतल

(b) अवतल

(c) उत्तल

(d) कोणीय

उत्तर:- (b) अवतल

 

Q147. पवन चक्की किस ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है?

(a) ताप ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) पवन ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

उत्तर:- (c) पवन ऊर्जा

 

Q148. कौन-सी ऊर्जा दीर्घकालीन एवं सतत है?

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सौर ऊर्जा

(d) डीज़ल

उत्तर:- (c) सौर ऊर्जा

 

Q149. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है -

(a) पवन

(b) जल

(c) कोयला

(d) सौर

उत्तर:- (c) कोयला

 

Q150. निम्न में से कौन अक्षय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

(a) सूर्य

(b) पवन

(c) बायोगैस

(d) पेट्रोल

उत्तर:- (d) पेट्रोल

 

Q151. सूर्य में ऊर्जा उत्पन्न होती है -

(a) नाभिकीय विखंडन से

(b) नाभिकीय संलयन से

(c) दहन से

(d) रासायनिक क्रिया से

उत्तर:- (b) नाभिकीय संलयन से

 

Q152. सबसे स्वच्छ जैविक ईंधन है -

(a) गोबर

(b) लकड़ी

(c) बायोगैस

(d) कोयला

उत्तर:- (c) बायोगैस

 

Q153. किस ऊर्जा स्रोत से रेडियोधर्मी कचरा उत्पन्न होता है?

(a) जलविद्युत

(b) सौर ऊर्जा

(c) परमाणु ऊर्जा

(d) पवन ऊर्जा

उत्तर:- (c) परमाणु ऊर्जा

 

Q154. सौर ऊर्जा का सबसे अधिक उपयोग किस देश में होता है?

(a) भारत

(b) चीन

(c) जर्मनी

(d) अमेरिका

उत्तर:- (c) जर्मनी

 

Q155. ऊर्जा के स्थायी स्रोतों का एक उदाहरण है -

(a) पेट्रोल

(b) डीज़ल

(c) पवन

(d) कोयला

उत्तर:- (c) पवन

 

Q156. बायोगैस संयंत्र में गैस उत्पन्न करने वाले जीवाणु होते हैं -

(a) वायुवीय

(b) जलजीव

(c) अवायुवीय

(d) विषाणु

उत्तर:- (c) अवायुवीय

 

Q157. पवन ऊर्जा के लिए न्यूनतम पवन गति चाहिए -

(a) 5 km/h

(b) 15 km/h

(c) 10 km/h

(d) 20 km/h

उत्तर:- (b) 15 km/h

 

Q158. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?

(a) उष्मा

(b) प्रकाश

(c) प्रकाश और उष्मा दोनों

(d) रेडियो तरंगों से

उत्तर:- (c) प्रकाश और उष्मा दोनों

 

Q159. सौर ऊर्जा का परावर्तन किसके द्वारा होता है?

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल लेंस

(c) समतल दर्पण

(d) कांच

उत्तर:- (a) अवतल दर्पण

 

Q160. पारंपरिक ऊर्जा स्रोत हैं -

(a) कोयला और पेट्रोल

(b) सौर और पवन

(c) बायोगैस और जल

(d) जल और सौर

उत्तर:- (a) कोयला और पेट्रोल

 

Q161. पवन चक्की का प्रमुख उपयोग है -

(a) सिंचाई

(b) पीसना

(c) विद्युत उत्पादन

(d) खाना पकाना

उत्तर:- (c) विद्युत उत्पादन

 

Q162. किस ऊर्जा स्रोत से भू-तापीय ऊर्जा प्राप्त होती है?

(a) सूर्य से

(b) समुद्र से

(c) पृथ्वी के गर्भ से

(d) चंद्रमा से

उत्तर:- (c) पृथ्वी के गर्भ से

 

Q163. कोयला किस प्रकार का ईंधन है?

(a) गैसीय

(b) तरल

(c) ठोस

(d) प्लाज्मा

उत्तर:- (c) ठोस

 

Q164. परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उपयोग होता है -

(a) यूरेनियम का

(b) कोयले का

(c) सौर प्लेट का

(d) गैस टरबाइन का

उत्तर:- (a) यूरेनियम का

 

Q165. अक्षय ऊर्जा स्रोतों से क्या लाभ होता है?

(a) सस्ते होते हैं

(b) प्रदूषण नहीं करते

(c) कभी समाप्त नहीं होते

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (d) उपर्युक्त सभी

 

Q166. किस ऊर्जा स्रोत का उपयोग करना सबसे कम प्रदूषणकारी है?

(a) पेट्रोल

(b) डीज़ल

(c) कोयला

(d) सौर ऊर्जा

उत्तर:- (d) सौर ऊर्जा

 

Q167. कौन-सा ईंधन नवीकरणीय है?

(a) कोयला

(b) डीज़ल

(c) बायोगैस

(d) पेट्रोल

उत्तर:- (c) बायोगैस

 

Q168. सौर सेल विद्युत को संग्रह करते हैं -

(a) प्रकाश ऊर्जा से

(b) ताप ऊर्जा से

(c) रासायनिक ऊर्जा से

(d) यांत्रिक ऊर्जा से

उत्तर:- (a) प्रकाश ऊर्जा से

 

Q169. कौन-सी ऊर्जा समुद्री लहरों से प्राप्त होती है?

(a) सौर ऊर्जा

(b) ज्वारीय ऊर्जा

(c) तापीय ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊर्जा

उत्तर:- (b) ज्वारीय ऊर्जा

 

Q170. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए क्या चाहिए?

(a) वोल्टामीटर

(b) सोलर सेल

(c) डायनमो

(d) जनरेटर

उत्तर:- (b) सोलर सेल

 

Q171. बायोमास किससे बनता है?

(a) रसायन से

(b) जल से

(c) पौधों व पशु अपशिष्ट से

(d) हवा से

उत्तर:- (c) पौधों व पशु अपशिष्ट से

 

Q172. निम्न में से कौन ऊर्जा का अक्षय स्रोत है?

(a) पेट्रोल

(b) पवन

(c) कोयला

(d) प्राकृतिक गैस

उत्तर:- (b) पवन

 

Q173. परमाणु ऊर्जा का प्रमुख लाभ है -

(a) सस्ता होना

(b) अधिक ऊर्जा उत्पादन

(c) पर्यावरणीय लाभ

(d) सरल प्रयोग

उत्तर:- (b) अधिक ऊर्जा उत्पादन

 

Q174. कौन-सी ऊर्जा स्रोत ऊर्जा का भविष्य है?

(a) कोयला

(b) बायोगैस

(c) परमाणु ऊर्जा

(d) पेट्रोल

उत्तर:- (c) परमाणु ऊर्जा

The   End 

Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।