Page 304 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 8. बच्चे की दुआ
8. बच्चे की दुआ
Q1. 'जिंदगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब' किस कविता से पंक्ति है?
(A) 'बच्चे
की दुआ' से
(B) 'कबीर
के पद' से
(C) 'खुशबू
रचते हैं हाथ' से
(D) झांसी की रानी’ से
उत्तर:- (A) 'बच्चे की दुआ' से
Q2. 'लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी'- किस पाठ की पंक्ति
है?
(A) कर्मवीर
(B) बच्चे
की दुआ
(C) सुदामा
चरित
(D) तू
जिन्दा है तो
उत्तर:- (B) बच्चे
की दुआ
Q3. 'बच्चे की दुआ' शीर्षक कविता में बच्चे कैसी राह पर चलने की
दुआ माँग रहे रहे हैं?
(A) नेक
राह पर
(B) कठिन राह पर
(C) छोटी
राह पर
(D) मुश्किल राह पर
उत्तर:- (A) नेक
राह पर
Q4. "हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की जीनत जिस
तरह से फूल से हाती है चमन की जीनत”- यह पंक्ति किस शीर्षक
कविता की है?
(A) कर्मवीर
(B) बच्चे की दुआ
(C) सुदामा चरित
(D) खुशबू
रचते हैं हाथ
उत्तर:- (B) बच्चे
की दुआ
Q5. बच्चे की तमन्ना क्या
है ?
(A) इंसान बनने की
(B) शैतान बनने की
(C) भगवान
बनने की
(D) पूज्य बनने की
उत्तर:- (A) इंसान
बनने की
Q6. बच्चे की तुलना
की गई है
(A) पेड़ से
(B) फल
से
(C) फूल से
(D) शेर
से
उत्तर:- (C) फूल
से
Q7. अल्लाह और ईश्वर में फर्क है
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) भेद है
(D) कोई
नहीं
उत्तर:- (B) नहीं
Q8. 'जीनत' शब्द अर्थ होता है
(A) जीवन
(B) नरक
(C) शोभा
(D) चिता
उत्तर:- (C) शोभा
Q9. नेक का अर्थ है-
(A) अच्छा
(B) बुरी
(C) व्यवहार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अच्छा
Q10. 'बच्चे की दुआ' शीर्षक कविता में दुआ कौन कर रहा है ?
(A) कवि
(B) बच्चे
(C) देशवासी
(D) देश
के युवा
उत्तर:- (B) बच्चे
Q11 . बच्चे ईश्वर से क्या माँग रहे हैं?
(A) उनसे उनके वतन की शान बढ़े
(B) उनसे
कोई अपराधा न हो
(C) नेक
राह पर चले और बुराई से बचें
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A) उनसे उनके वतन की शान बढ़े
Q12. दर्दमंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प निहित
है-
(A) 'कबीर
के पद' में
(B) 'पीपल' में
(C) 'बच्चे
की दुआ' में
(D) 'सुदामा
चरित' में
उत्तर:- (C) 'बच्चे
की दुआ' में
Q13. खुद को बुराई से बचाकर नेक राह पर चलने की दुआ
किस कविता में माँगी
गई है ?
(A) सुदामा
चरित
(B) बच्चे
की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) तू
जिन्दा है तो....
उत्तर:- (B) बच्चे
की दुआ
Q14. 'बच्चे की दुआ' कविता में कवि किन चीजों की चाह रख रहा है?
(A) दुनिया
के अंधेरा को मिटा सके
(B) हमारे दम से वतन की सुंदरता बढ़े
(C) दर्दमंद
और वंचितों का हिफाजत कर सके
(D) उपर्युक्त
सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त
सभी
Q15. 'बच्चे की दुआ' शीर्षक कविता के लेखक हैं-
(A) ईश्वरचंद
(B) महादेवी
(C) पंत
(D) मो०
इकबाल
उत्तर:- (D) मो०
इकबाल
Q16. 'बच्चे की दुआ' शीर्षक कविता क्या है ?
(A) प्रार्थना
(B) गीत
(C) प्रार्थन
गीत
(D) सभी
गलत है
उत्तर:- (C) प्रार्थन
गीत
Q17. दर्द मंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प किस
कविता में है ?
(A) बच्चे
की दुआ
(B) तू
जिन्दा है तो
(C) कर्मवीर
(D) सभी
सही है
उत्तर:- (A) बच्चे
की दुआ
Q18. 'बच्चे की दुआ' शीर्षक कविता में किसे बेहतर बनाने की कामना
मुखर हुई है ?
(A) संसार
(B) घर
(C) जंगल
(D) विश्व
उत्तर:- (A) संसार
Q19. कविता को उर्दू भाषा में क्या कहते हैं ?
(A) बज्म
(B)
ग़ज़ल
(C) नज्म
(D) गीत
उत्तर:- (C) नज्म
Q20. मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको नेक जो राह
हो, उस राह पे चलाना
मुझको दोहा किस कविता की है ?
(A) बच्चे
की दुआ
(B) कर्मवीर
(C) सुदामा
चरित
(D) खुशबू
रचते हाथ
उत्तर:- (A) बच्चे
की दुआ