Page 308 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 12. विक्रमशिला
12. विक्रमशिला
Q1. विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस काल में शिक्षा
का केंद्र था ?
(A) मध्यकाल
(B) बौद्ध
काल
(C) प्राचीन काल
(D) आधुनिक
काल
उत्तर:- (B) बौद्ध
काल
Q2. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का किससे आक्रमण से
सर्वनाश हो गया ?
(A) अंग्रेजों
के
(B) फ्रांसीसियों
के
(C) तुर्कों
के
(D) पाकिस्तानियों
के
उत्तर:- (C) तुर्कों
के
Q3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने
की ?
(A)
राजा विक्रमादित्य
(B) राजा
रतन सेन ने
(C) राजा
भोज ने
(D) राजा
धर्मपाल ने
उत्तर:- (D) राजा
धर्मपाल ने
Q4. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में छात्र और अध्यापक
की संख्या क्या थी ?
(A) दो हजार छात्र एवं शिक्षक
(B) पाँच सौ छात्र एवं एक सौ
शिक्षक
(C) दस हजार छात्र एवं एक हजार
अध्यापक
(D) बीस छात्र एवं शिक्षक
उत्तर:- (C) दस
हजार छात्र एवं एक हजार अध्यापक
Q5. विक्रमशिला की स्थापना कब हुई ?
(A) 18वीं सदी में
(B) 8वीं
सदी में
(C) 10वीं
सदी में
(D) 20वीं
सदी में
उत्तर:- (B) 8वीं
सदी में
Q6. 'विक्रमशिला विश्वविद्यालय के प्रागंण में कितने
विश्वविद्यालय थे?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
उत्तर:- (B) पाँच
Q7. विक्रमशिला में कितने अध्यापक रहते थे ?
(A)
500
(B) 1000
(C)
1500
(D)
2000
उत्तर:- (B) 1000
Q8. आचार्यों की विक्रमपूर्ण आचरण एवं उनकी अखंडशील
सम्पन्नता से अभिभूत होकर इस विद्यालय का नाम रखा गया-
(A) कॉलेज
(B) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(C) उच्च
विद्यालय
(D) मध्य
विद्यालय
उत्तर:- (B)
विक्रमशिला विश्वविद्यालय
Q9. 'विक्रमशिला' पाठ साहित्य की कौन-सी विद्या है ?
(A) एकांकी
(B) निबंध
(C) कहानी
(D) कविता
उत्तर:- (B) निबंध
Q10. विक्रमशिला' का अतीत और वर्त्तमान कौन सुन रहा है ?
(A) लेखक
(B) अनुवादक
(C)विक्रमशिला
ही
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)विक्रमशिला
ही
Q11. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में कुल कितने गेट
थे ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
उत्तर:- (D) छ:
Q12 . किस सदी में पूर्वी एशिया महादेश का ज्ञान-दान
का सबसे बड़ा
केंद्र था ?
(A) नौवीं-दसवीं
(B) दसवीं-ग्याहरवीं
(C) ग्यारहवीं-बारहवीं
(D) बारहवीं-तेरहवीं
उत्तर:- (B) दसवीं-ग्याहरवीं
Q13. विक्रमशिला विश्वविद्यालय और उसके महाविद्यालयों
में पाठ्यक्रम का माध्यम क्या था ?
(A) पाली
(B) संस्कृत
(C) हिंदी
(D) अपभ्रंश
उत्तर:- (B) संस्कृत
Q14. विक्रमशिला में पुरातात्विक खनन के दौरान भूमि
स्पर्श मुद्रा में किसकी प्रतिमा
प्राप्त हुई ?
(A) भगवान महावीर
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान बुद्ध
(D) भगवान
शंकर
उत्तर:- (C) भगवान
बुद्ध
Q15. आर्यभट्ट किस क्षेत्र
में विश्व प्रसिद्ध है ?
(A) खगोलीय
विद्या
(B)
थेरेपी
(C) तंत्र
विद्या
(D) प्रचार
उत्तर:- (A) खगोलीय
विद्या
Q16. लामा संप्रदाय की शुरुआत किसने की ?
(A) आर्यभट्ट
(B) अतिश
दीपंकर
(C) धर्मपाल
(D)
आचार्य शांतिरक्षित
उत्तर:- (B) अतिश
दीपंकर
Q17. आधुनिक भागलपुर जिला किस प्राचीन महाजनपद नाम
से प्रचलित हैं?
(A) अंग
(B) मगध
(C) काशी
(D) वज्जि
उत्तर:- (A) अंग
Q18. पुरातात्विक खनन में कितने फीट की भूमि स्पर्श
मुद्रा में भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?
(A) तीन फोट
(B) चार
फीट
(C) साढ़े
चार फीट
(D) पाँच
फीट
उत्तर:- (C) साढ़े
चार फीट
Q19. विक्रमशिला क्या है ?
(A) विद्यालय
(B)
कॉलेज
(C) विश्वविद्यालय
(D) कोई
नहीं
उत्तर:- (C) विश्वविद्यालय
Q20. 'अंग महाजनपद' नाम से लोकप्रिय था
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) सहरसा
(D) पूर्णिया
उत्तर:- (B) भागलपुर
Q21. विक्रमशिला विश्वविद्यालय अवस्थित था
(A) अंतीचक
(B) कहलगाँव
(C) पथरघट्टा
(D) भागलपुर
उत्तर:- (A) अंतीचक
Q22. कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से बेहतर विश्वविद्यालय था
(A) भागलपुर
(B)विक्रमशिला
(C) पटना
(D) अंबेदकर
उत्तर:- (B)विक्रमशिला
Q23. विक्रमशिला का आविर्भाव किस राजवंश के काल में हुआ है ?
(A) पालवंश
(B) मौर्यवंश
(C) गुप्तवंश
(D) मुगलवंश
उत्तर:- (A) पालवंश
Q24. विक्रमशिला का विकास किस शताब्दी में हुआ था
?
(A) छठी
(B) सप्तमी
(C) आठवीं
(D) नौवीं
उत्तर:- (C) आठवीं
Q25.विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सर्वनाश कब हुआ
?
(A) बारहवीं सदी
(B) तेरहवीं सदी
(C) ग्यारहवीं सदी
(D) दसवीं सदी
उत्तर:- (B) तेरहवीं
सदी
Q26. तंत्र विद्या संबंधित है-
(A) भूतों से
(B) प्रेतों से
(C) तंत्र-मंत्रों से
(D) सभी सही है
उत्तर:- (D) सभी सही है
Q27. विक्रमशिला में नवागमत विद्यार्थियों को कुछ
समय के लिए किस वर्ग में रहना
पड़ता था ?
(A) भिक्षुक
(B) भिखु
(C) यांचक
(D) नृप
उत्तर:- (B) भिखु
Q28 . विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सर्वनाश किसने
किया ?
(A) सिकन्दर ने
(B) तुर्क
आक्रमणकारी लुटेरों ने
(C) बाबर ने
(D) अंग्रेजों
ने
उत्तर:- (B) तुर्क
आक्रमणकारी लुटेरों ने
Q29.विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई
(A) धर्मपाल
(B) मणिपाल
(C) महीपाल
(D) धर्मस्वामी
उत्तर:- (A) धर्मपाल
Q30 . 'तबाकत-ए-नासिरी' के लेखक थे
(A) धर्मपाल
(B) धर्मस्वामी
(C) शांतिभ्रद
(D) हरिप्रद
उत्तर:- (B) धर्मस्वामी
Q31. तुर्की ने किस शताब्दी में विक्रमशिला पर आक्रमण किया था ?
(A ) 11वीं
(B) 12वें
(C) 13वें
(D) 8वीं
उत्तर:- (C) 13वें
Q32.विक्रमशिला विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति थे
(A) शीलभद्र
(B) हरिभद्र
(C) शांतिभद्र
(D) मणिभद्र
उत्तर:- (B) हरिभद्र
Q33. क्षतिग्रस्त सील का सत्यापन किया गया है
(A) वीरव्रज से
(B) मशीन से
(C) टकसाल से
(D) तपाकर
उत्तर:- (A) वीरव्रज
से
Q34. दसवीं-ग्यारहवीं सदी तक पूर्वी एशिया का एक उत्कृष्ट शिक्षा-केंद्र बन चुका था-
(A)नालंदा विश्वविद्यालय
(B) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर:- (B)
विक्रमशिला विश्वविद्यालय
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।