Page 315 - My Goal Non - Hindi Objective Questions and Answers 19. जननायक कर्पूरी ठाकुर

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

19. जननायक कर्पूरी ठाकुर

Q1 . कर्पूरी ठाकुर का निधन कैसे हुआ ?
(A) हृदयाघात के कारण
(B) क्षय रोग से
(C) पीलिया से
(D) इनमें से किसी से नहीं
उत्तर:- (A) हृदयाघात के कारण

Q2. कर्पूरी ठाकुर ने दरभंगा में कुव्यवस्था के खिलाफ किसे संगठित करंना शुरू किया ?
(A) कैदियों को
(B) जनता को
(C) पुलिस को
(D) नेता को
उत्तर:- (B) जनता को

Q3. कर्पूरी ठाकुर के पिता थे
(A) गोकुल ठाकुर
(B) रामेश्वर ठाकुर
(C) परमेश्वर ठाकुर
(D) जोगी ठाकुर
उत्तर:- (A) गोकुल ठाकुर

Q4. कर्पूरी ठाकुर मैट्रिक परीक्षा पास की
(A) 1938
(B) 1940
(C) 1942
(D) 1944
उत्तर:- (B) 1940

Q5.
कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1989
उत्तर:- (C) 1988

Q6. ठाकुरजी को क्या बजाने का शौक था ?
(A) ढोलक
(B) डफली
(C) मृदंग
(D) तबला
उत्तर:- (B) डफली

Q7. कर्पूरी ठाकुर ने कॉलेज-त्याग किया सन्......
(A) 1931 ई० में
(B) 1929 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1922 ई० में
उत्तर:- (C) 1942 ई० में

Q8. कर्पूरी ठाकुर विजयी घोषित हुए-
(A) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा
(B) मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा
(C) दरभंगा के सिंघवाड़ा विधानसभा
(D) सीतामढ़ी के सैदपुर
उत्तर:- (A) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा

 Q9
. कर्पूरी ठाकुर का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(A) बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
उत्तर:- (D) बिहार

 Q10. '
जननायक कर्पूरी ठाकुर' शीर्षक पाठ किसके द्वारा अनुदित है ?
(A) वंशीधर श्रीवास्तव
(B) आचार्य शिवपूजन सहाय
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) आ पि०व०स०
उत्तर:- (D) आ पि०व०स०

Q11.
कर्पूरी ठाकुर हैं-
(A) जननायक
(B) सार्वजनिक निर्माता
(C) हृदयेहार
(D) सभी गलत है
उत्तर:- (A) जननायक

Q12. '
गरीबों का मसीहा' किसे कहा जाता है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) राममनोहर लोहिया
उत्तर:- (C) कर्पूरी ठाकुर

Q13.
सन् 1967 में बिहार के मुख्यमंत्री बने-
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) जगन्नाथ मिश्र
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) लालू प्रसाद
उत्तर:- (C) कर्पूरी ठाकुर

Q14. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955
उत्तर:- (A) 1952

Q15.
आजाद दस्ता के सक्रिय सदस्य इनमें से कौन थे
(A) नीतिश कुमार
(B) लालू प्रसाद
(C) रामविलास पासवान
(D) कर्पूरी ठाकुर
उत्तर:- (D) कर्पूरी ठाकुर

Q16. कर्पूरी ठाकुर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) दरभंगा में
(B) भागलपुर में
(C) समस्तीपुर के पितौझिया ग्राम में
(D) सिवान में
उत्तर:- (C) समस्तीपुर के पितौझिया ग्राम में

Q17. कर्पूरी ठाकुर के माता का नाम था-
(A) विमला देवी
(B) रामदुलारी देवी
(C) पुष्पा देवी
(D) रंभा देवी
उत्तर:- (B) रामदुलारी देवी

Q18.
कर्पूरी ठाकुर ने आई० ए० की परीक्षा पास की-
(A) 1938 ई० में
(B) 1939 ई० में
(C) 1941 ई० में
(D) 1942 ई० में
उत्तर:- (D) 1942 ई० में

Q19 . प्रतिक्षा का अर्थ है-
(A) संभव
(B) शब्द
(C) इच्छा
(D) इंतजार
उत्तर:- (D) इंतजार

Q20.
कर्पूरी ठाकुर पहली बार किस जेल में गए ?
(A) पटना जेल
(B) बेउर जेल
(C) दरभंगा जेल
(D) गया जेल
उत्तर:- (C) दरभंगा जेल

Q21. कर्पूरी ठाकुर का जब गाँव की पाठशाला में दाखिला कराया गया तब उनकी उम्र क्या थी ?
(A) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर:- (B) 6 वर्ष

Q22.
कर्पूरी ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री कब बनें ?
(A) 1965 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1967 ई०
(D) 1952 ई०
उत्तर:- (C) 1967 ई०

Q23. '
कर्पूरी ठाकुर' को कौन-कौन कार्य करने में आनन्द आता था ?
(A) चरवाही करने में
(B) ग्रामीण गीत गाने में
(C) डफली बजाने में
(D) उपर्युक्त तीनों में
उत्तर:- (D) उपर्युक्त तीनों में

Q24 . कर्पूरी ठाकुर पहली बार जेल कब गए ?
(A) 23 अक्टूबर, 1943 ई० में
(B) 22 अक्टूबर, 1953 ई० में
(C) 20 जनवरी, 1947 ई० में
(D) 15 अगस्त, 1956 ई० में
उत्तर:- (A) 23 अक्टूबर, 1943 ई० में

Q25. अगस्त क्रांति कब हुई ?
(A) 1940 ई० में
(B) 1942 ई० में
(C) 1948 ई० में
(D) 1952 ई० में
उत्तर:- (B) 1942 ई० में

 Q26. '
आजाद दस्ता' का गठन किसने किया था ?
(A) कर्पूरी ठाकुर ने
(B) जयप्रकाश नारायण ने
(C) जगदीश चंद्र बोस ने
(D) गाँधीजी ने
उत्तर:- (B) जयप्रकाश नारायण ने

Q27.
कर्पूरी ठाकुर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 24 जनवरी, 1922 ई०
(B) 24 जनवरी, 1923 ई०
(C) 24 जनवरी, 1924 ई०
(D) 24 जनवरी, 1921 ई०
उत्तर:- (D) 24 जनवरी, 1921 ई०

Q28.
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के किस जिला में हुआ था ?
(A) समस्तीपुर
(B) पटना
(C) सारण
(D) भोजपुर
उत्तर:- (A) समस्तीपुर

Q29. कर्पूरी ठाकुर किन पदों को सुशोभित किया है ?
(A) कार्यवाहक राष्ट्रपति
(B) विरोधी दल के नेता
(C) उपमुख्यमंत्री एवं दो बार मुख्यमंत्री
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी

 Q30.
कर्पूरी ठाकुर कितने दिनों तक उपवास रखा ?
(A) 25 दिन
(B) 14 दिन
(C) 20 दिन
(D) 26 दिन
उत्तर:- (A) 25 दिन

Q31. जननायक कर्पूरी ठाकुर थे-
(A) गरीब
(C) अमीर
(B) गरीबों के मसीहा
(D) अरबपति
उत्तर:- (B) गरीबों के मसीहा

Q32. कर्पूरी ठाकुर पहली विधानसभा चुनाव किस पार्टी से लड़े ?
(A) जनसंघ
(B) कांग्रेस
(C) सोशलिस्ट
(D) स्वतंत्र
उत्तर:- (C) सोशलिस्ट

 Q33.
कर्पूरी ठाकुर कितनी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) सभी गलत
उत्तर:- (B) दो

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।