वर्ग 9th जीवविज्ञान ## पाठ - कोशिका - जीवन की आधारभूत इकाई
अंग्रेजी माध्यम के लिए यहाँ क्लिक करें
कोशिका - जीवन की आधारभूत इकाई |
---|
• कोशिका :- कोशिका जीव द्रव्य से बनी एक रचना है , जिस विभिन्न रासायनिक तत्व संयोजन कर यौगिक के रूप में होता है । कोशिका जीवन का आधारभूत संरचना और क्रियात्मक इकाई है । नोट :- ( i ) कोशिका काम से काम 0.1 माइक्रोमीटर( μm ) का होता है । जैसे :- Pleuroneumonia ( ii ) कोशिका अधिक से अधिक 1702 x 135 मिलीमीटर का होता है । जैसे :- शुतुरमुर्ग का अंडा ( iii ) 60 kg के एक मानव शरीर में 60 x 10¹⁵ कोशिकाएं पाई जाती हैं । • उत्तक :- एक सी रचना और एक सा कार्य करने वाली कोशिकाओं के समूह को उत्तक कहते है । • अंग :- ऊतकों क समूह , जो किसी विशेष कार्य को संपन करते है तथा जिनका विशिष्ट संरचनात्मक संगठन होता है , उसे अंग कहते है । • पाचन तंत्र :- मुख , आमाशय , आंत , यकृत , आदि सामूहिक रूप से एक विशेष तंत्र की रचना करते है , जिसे पाचन तंत्र कहते है । • कोशिकांग :- कोशिका क निर्माण विभिन्न घटकों से होता है जिन्हे कोशिकंग कहते है । # प्रत्येक कोशिका को अध्ययन की सुगमता की दृष्टि से तीनों भागों मे बांटा गया है - 1. कोशिका झिल्ली 2. कोशिकाद्रव्य 3. केन्द्रक 1. कोशिका झिल्ली :- प्रत्येक कोशिका के सबसे बाहर चारों ओर एक बहुत पतली मुलायम और लचीली झिल्ली होती है जिसे कोशिका झिल्ली या प्लाज्मा झिल्ली कहते है । यह झिल्ली जीवित और अर्धपरगम्य होती है । अर्धपरगम्य का अर्थ है की कुछ वस्तुएं उसके आर - पार आसानी से आ - जा सकती है । चूंकि इस झिल्ली द्वारा कुछ ही पदार्थ अंदर तथा बाहर आ जा सकते है सब पदार्थ नहीं , अतः इसको चयनात्मक पारगम्य झिल्ली कहते है । कोशिका झिल्ली लिपिड और प्रोटीन की बनी होती है । * कोशिका झिल्ली के कार्य :- 1. यह एक सीमित झिल्ली का कार्य करती है । 2. यह कोशिका का एक निश्चित आकार बनाए रखने में सहायता करती है । 3. यह कोशिका को यांत्रिक सहारा( mechanical support ) प्रदान करती है । 4. यह भिन्न - भिन्न प्रकार के आणुओ को बाहर निकलने और अंदर आने में नियंत्रित करती है । 5. जन्तु कोशिका में यह सिलिया , फ्लैजिला , माइक्रोभिला आदि के निर्माण में सहायक है । • कोशिका भित्ति :- पादप कोशिकाओं चारों ओर से एक मोटे और कड़े आवरण द्वारा घिरी होती है । इसी आवरण को कोशिका भित्ति कहते है । नोट :- 1. यह मुख्यतः सेल्यूलोज की बनी होती है । 2. यह पारगम्य होती है । 3. सेल्यूलोज एक जटिल पदार्थ है जो कोशिकाईं को संरचनात्मक दृढता प्रदान करती है इसी के कारण कोशिका भित्ति कड़ी और निर्जीव होती है । |