Page 215 - वर्ग 8वीं जीव विज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न व उत्तर अध्याय - फसल उत्पादन एवं प्रबंधन
अंग्रेजी माध्यम के लिए यहाँ क्लिक करें
अध्याय - फसल : उत्पादन एवं प्रबंधन
1. खरीफ फसल का उदाहरण है -
(A) गेहूं
(B) आलू
(C) धान
(D) सोयाबीन
उत्तर :- (D) सोयाबीन
2. फसल से अनाजों को अलग करने की प्रक्रिया को कहते हैं -
(A) कटाई
(B) ओसाई
(C) दौनी
(D) भंडारण
उत्तर :- (C) दौनी
3. निम्न में कौन रबी फसल है ?
(A) धान
(B) मक्का
(C) चना
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- (C) चना
4. बाजरा निम्न में किस तरह का फसल है ?
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) तिलहनी
(D) चारा
उत्तर :- (A) खरीफ
5. मिट्टी को उलटने पलटने और पोलन करने की प्रक्रिया कहलाती है ?
(A) निराई
(B) बुआई
(C) जुताई
(D) सिंचाई
उत्तर :- (C) जुताई
6. निम्न में किसके कारण बीज हल्के हो जाते हैं ?
(A) जड़ छेदक
(B) बीज छेदक
(C) तना छेदक
(D) सभी
उत्तर :- (B) बीज छेदक
7. चना की फसल है :
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) कोई नहीं
उत्तर :- (B) रबी
8. उर्वरक है
(A) कार्बोनिक पदार्थ
(B) अकार्बोनिक पदार्थ
(C) "A" और "B" दनों
(D) कोई नहीं
उत्तर :- (B) अकार्बोनिक पदार्थ
9. खरपतवार को हटाने को कहते हैं
(A) जुताई
(B) सिंचाई
(C) निराई
(D) कटाई
उत्तर :- (C) निराई
10. अनाज का भंडारण किया जाता है -
(A) जूट के बोरे में
(B) धातु के बर्तन में
(C) FCI गोदाम में
(D) सभी में
उत्तर :- (D) सभी में
11. त्रितु के आधार पर निम्न में से कौन फसल सबसे कम प्रचलित है ?
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) मिश्रित फसल
उत्तर :- (D) मिश्रित फसल
12. खरपतवार का उदाहरण है
(A) मसूर
(B) घास
(C) जट
(D) तीसी
उत्तर :- (B) घास
13. निम्न में कौन खाद का प्रकार नहीं है ?
(A) कंपोस्ट
(B) NPK
(C) हरी खाद
(D) गोबर खाद
उत्तर :- (B) NPK
14. जंतुओं द्वारा प्राप्त खाद पदार्थ है -
(A) दाल
(B) शहद
(C) फल
(D) चावल
उत्तर :- (B) शहद
15. कौन फलदार फसल है ?
(A) नींबू
(B) धान
(C) गेहूं
(D) ज्वार
उत्तर :- (A) नींबू
16. दानों को फसल से अलग करना कहलाता है -
(A) नराई
(B) कटाई
(C) भंडारण
(D) थरेसिंग
उत्तर :- (D) थरेसिंग
17. रेशेदार फसल है -
(A) सूर्यमुखी
(B) कपास
(C) चना
(D) गेहूं
उत्तर :- (B) कपास
18. यूरिया में किस तत्व की अधिकता होती है ?
(A) फॉसफोरस
(B) कार्बन
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर
उत्तर :- (C) नाइट्रोजन
19. ग्रीष्म ऋतु में लगाई जाने वाली फसल है ?
(A) रबी फसल
(B) खरीफ फसल
(C) जायद फसल
(D) कोई नहीं
उत्तर :- (C) जायद फसल
20. जब एकही किस्म के पौधे किसी स्थान पर बड़े पैमाने पर नियमित रूप से उगाए जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) अनाज
(B) फसल
(C) कृषि
(D) खेती
उत्तर :- (B) फसल
21.
(A)
(B)
(C)
(D)