Page 274 - My Goal Geography Objective Questions and Answers 5. बिहार कृषि एवं वन संसाधन

5. बिहार कृषि एवं वन संसाधन

Q1. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36
उत्तर:- (B) 60

Q2. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 80
(B) 75
(C) 65
(D) 86
उत्तर:- (A) 80

Q3. इनमें कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?
(A) दरभंगा
(B) पश्चिमी चंपारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) रोहतास
उत्तर:- (D) रोहतास

Q4. बिहार के जूट उत्पादन में-
(A) वृद्धि हो रही है
(B) गिरावट हो रही है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) गिरावट हो रही है

Q5. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है:
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिणी मैदान
(C) हिमालय की तराई
(D) गंगा का दियारा
उत्तर:- (D) गंगा का दियारा

Q6. कोसी नदीघाटी परियोजना का आरम्भ हुआ :
(A) 1950 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1955 ई० में
उत्तर:- (D) 1955 ई० में

Q7. गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ ?
(A) बेतिया
(B) बाल्मीकिनगर
(C) मोतिहारी
(D) छपरा
उत्तर:- (B) बाल्मीकिनगर

Q8. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(A) रोहतास
(B) सिवान
(C) गया
(D) पश्चिमी चम्पारण
उत्तर:- (A) रोहतास

Q9. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?
(A) 6374 किमी
(B) 6370 किमी
(C) 6380 किमी
(D) 6350 किमी
उत्तर:- (A) 6374 किमी

Q10. कुशेश्वर स्थान किस जिले में स्थित है?
(A) वैशाली में
(B) दरभंगा में
(C) बेगुसराय में
(D) भागलपुर में
उत्तर:- (B) दरभंगा में

Q11. काँवर झील स्थित है:
(A) दरभंगा जिले में
(B) भागलपुर जिले में
(C) बेगूसराय जिले में
(D) मुजफ्फरपुर जिले में
उत्तर:- (C) बेगूसराय जिले में

Q12. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?
(A) रागजीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
उत्तर:- (D) पटना

Q13.
बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं :
(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) दक्षिण बिहार के मैदान में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) गंगा की द्रोणी में
उत्तर:- (D) गंगा की द्रोणी में

Q14. एशिया में सबसे पुराना रेलवे वर्कशॉप कौन है ?
(A) चित्तरंजन लोकोमोटिव
(B) नागपुर रेलवे वर्कशॉप
(C) जमालपुर रेलवे वर्कशॉप
(D) अमृतसर रेलवे वर्कशॉप
उत्तर:- (C) जमालपुर रेलवे वर्कशॉप

Q15. पाइराइट खनिज है :
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन
उत्तर:- (B) अधात्विक

Q16. कौन तापीय विद्युत परियोजना बिहार में है ?
(A) कांटी तापीय विद्युत परियोजना
(B) कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना
(C) नबीनगर तापीय विद्युत परियोजना
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी

Q17. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहेबगंज
उत्तर:- (A) भागलपुर

Q18. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में स्थापित है?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चम्पारण
उत्तर:- (C) मुजफ्फरपुर

Q19. बिहार में बी०एच०पी०सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?
(A) 03
(B) 10
(C) 05
(D) 07
उत्तर:- (B) 10

Q20. बिहार में कार्यरत जलविद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन
क्षमता कितनी है?
(A) 35.60 मेगावाट
(B) 44.20 मेगावाट
(C) 50.60 मेगावाट
(D) 30 मेगावाट
उत्तर:- (B) 44.20 मेगावाट

Q21. भारत की पहली चीनी मिल कब स्थापित की गयी थी?
(A) 1840 ई०
(B) 1850 ई०
(C) 1860 ई०
(D) 1870 ई०
उत्तर:- (A) 1840 ई०

Q22. वर्तमान में बिहार में चीनी की कुल उत्पादन क्षमता कितनी है?
(A) 4.52 लाख टन
(B) 5.52 लाख टन
(C) 3.52 लाख टन
(D) 2.52 लाख टन
उत्तर:- (C) 3.52 लाख टन

Q23. निम्नांकित में कहाँ जूट के कारखाने स्थापित हैं?
(A) कटिहार
(B) नवादा
(C) वैशाली
(D) बेगूसराय
उत्तर:- (A) कटिहार

Q24. तम्बाकू उत्पादन में बिहार का स्थान देश में
(A) घटा है
(B) बढ़ा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) घटा है

Q25. चीनी उद्योग का कच्चा माल क्या है?
(A) जूट
(B) गन्ना
(C) कपास
(D) रेशम
उत्तर:- (B) गन्ना

Q26. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है ?
(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भुरकुण्डा
(D) भवानी नगर
उत्तर:- (A) हाजीपुर

Q27. सिगरेट का कारखाना कहाँ है?
(A) मुंगेर में
(B) पटना में
(C) शाहपुर में
(D) गया में
उत्तर:- (A) मुंगेर में

Q28. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
उत्तर:- (A) जमालपुर

Q29. खाद कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लक्खीसराय
उत्तर:- (A) बरौनी

Q30. किस नगर में कालीन तैयार होता है?
(A) ओबरा
(B) दाउदनगर
(C) बिहारशरीफ
(D) गया
उत्तर:- (B) दाउदनगर

Q31. अशोक पेपर मिल किस जिले में स्थित है?
(A) समस्तीपुर
(B) पटना
(C) पूर्णिया
(D) डालमियानगर
उत्तर:- (D) डालमियानगर

Q32. बिहार की पहली रेल लाईन थी?
(A) मार्टिन रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(C) भारत रेल
(D) बिहार रेल सेवा
उत्तर:- (A) मार्टिन रेलवे

Q33. पटना हवाई अड्डे का क्या नाम है?
(A) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा
उत्तर:- (A) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Q34. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- (B) 2

Q35. बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब से माना जाता है?
(A) 1842 से
(B) 1860 से
(C) 1858 से
(D) 1862 से
उत्तर:- (B) 1860 से

Q36. पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में
उत्तर:- (B) हाजीपुर में

Q37. बिहार की सीमा से रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 6,283 किमी
(B) 5,283 किमी
(C) 7,283 किमी
(D) 8500 किमी
उत्तर:- (A) 6,283 किमी

Q38. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?
(A) बिहार शरीफ
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बंका
उत्तर:- (B) राजगीर

Q39. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बंका
(D) बक्सर
उत्तर:- (C) बंका

Q40. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?
(A) महेंद्र घाट
(B) गाँधी घाट
(C) दीघा घाट
(D) बाँस घाट
उत्तर:- (A) महेंद्र घाट

Q41. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी :
(B) 9 करोड़ से अधिक
(A) 8 करोड़ से कम
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) 8 करोड़ से अधिक

Q42. 1991-2001 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है :
(A) 30 प्रतिशत
(B) 28 प्रतिशत
(C) 28.63 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) 28.63 प्रतिशत

Q43. बिहार में ग्रामीण आबादी है:
(A) 89.5 प्रतिशत
(B) 79.5 प्रतिशत
(C) 99.5 प्रतिशत
(D) शून्य प्रतिशत
उत्तर:- (A) 89.5 प्रतिशत

Q44. बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है ?
(A) औरंगाबाद
(B) पूर्णिया
(C) पटना
(D) वैशाली
उत्तर:- (C) पटना

Q45. सबसे अधिक आबादी वाला कौन-सा जिला है?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) नालन्दा
(D) मुंगेर
उत्तर:- (B) पटना

Q46. सासाराम नगर का विकास हुआ था :
(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में
उत्तर:- (C) वर्तमान युग में

Q47. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था :
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटानगर
(D) गया
उत्तर:- (C) टाटानगर

Q48. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
उत्तर:- (A) पटना

Q49. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 9 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 15 नवम्बर 2001
उत्तर:- (C) 15 नवम्बर 2000

Q50.
महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई ?
(A) राजगीर
(B) बोध गया
(C) वैशाली में
(D) सारनाथ
उत्तर:- (B) बोध गया

Q51. बिहार प्रायः कैसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
उत्तर:- (C) जलोढ़ मिट्टी

Q52.
बिहार राज्य है-
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
उत्तर:- (D) कृषि प्रधान

Q53. बिहार में कितने जिले हैं ?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
उत्तर:- (D) 38

Q54. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
उत्तर:- (B) नवादा

Q55. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
उत्तर:- (A) नेपाल

Q56. बिहार की किस नदी की उत्पत्ति अमरकंटक से हुई है ?
(A) पुनपुन
(B) कोसी
(C) सोन
(D) सल्फर
उत्तर:- (C) सोन

Q57. बिहार की प्राचीनतम नदी घाटी परियोजना है :
(A) सोन परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) कोसी परियोजना
(D) दामोदर परियोजना
उत्तर:- (A) सोन परियोजना

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।