Page 398 - 9th CHEMISTRY MCQs Chapter 3 परमाणु और अणु

 Contact for Notes , Objective , Subjective Questions & Answers of any Subject - किसी भी विषय के नोट्स, वस्तुनिष्ठ, दीर्घ प्रश्न व उत्तर के लिए संपर्क करें - ₹35/Subject

प्रश्‍न 1. कार्बन डाइऑक्साइड के सभी नमूनों में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात हमेशा 3:8 रहता है। यह किस नियम के अनुकूल है ?

(A) पदार्थ की अनश्वरता का नियम

(B) स्थिर अनुपात का नियम

(C) अपवर्त्य अनुपात का नियम

(D) गैसीय आयतन का नियम

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 2. किस वैज्ञानिक के अनुसार परमाणु अविभाज्य होता है ?.

(A) रदरफोर्ड

(B) डाल्टन

(C) प्राउस्ट

(D) बोर

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 3. तत्त्व के वे सूक्ष्मतम कण जो मुक्त रूप में नहीं रहते हैं, किन्तु सभी रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं, कहलाते हैं :

(A) अणु

(B) नाभिक

 (C) परमाणु

(D) पिंड

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 4. निम्नलिखित में कौन एकपरमाणुक अणु के रूप में रहता है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) क्लोरीन

(C) सल्फर

(D) आर्गन

उत्तर:- (D)

प्रश्‍न 5. तत्त्वं A और B की संयोजकताएँ क्रमशः 3 और 2 हैं । इन तत्त्वों के संयोग से बने यौगिक का सूत्र है :

(A) A3B2

(B) A2B 3

(C) AB6

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 6. सोडियम फॉस्फेट का अणुसूत्र होता है :

(A) NaPO4

(B) Na2 PO4

(C) Na3PO4

(D) Na2 (PO4)3

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 7.  FeO में Fe का कुल अणु भार (Fe = 56) होता है

(A) 112

(B) 56

(C) 160

(D) 88

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 8. 18 ग्राम जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा है ?

(A) 4g

(B) 8g

(C) 12 g

(D) 16g

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 9. यौगिक X और Y की संयोजकताएँ क्रमशः 3 और 4 हैं। उनसे निर्मित यौगिक का अणुसूत्र क्या होगा ?

(A) X4Y3

(B) Y3 X2

(C) X3 Y4

(D) X2 Y4

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 10. एक मोल क्लोरीन गैस का द्रव्यमान है;

(A) 71 g

(B) 35.5 g

(C) 17.75 g

(D) 8g

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 11. जल में कितना प्रतिशत हाइड्रोजन है ?

(A) 11.1%

(B) 22.2%

(C) 33.3%

(D) 44.4%

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 12. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है :

(A) 1 : 16

(B) 1 : 8

(C) 8 : 1

(D) 2 : 1

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 13. कौन-सा तत्त्व मुक्त परमाणु के रूप में पाया जाता है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) आर्गन

(D) क्लोरीन

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 14. 0.5 मोल H2O का द्रव्यमान होगा :

(A) 18 g

(B) 9 g

(C) 5 g

(D) 1.8 g

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 15. 1.8 H2O में अणुओं की संख्या है :

(A) 6.022 x 10^20

(B) 6.022 x 10^23

(C) 6.022 x 10^21

(D) 6.022 x 10^22

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 16. आवोगाड्रो संख्या का मान क्या है ?

(A) 1.99 × 10^23

(B) 1.99 x 10^22

(C) 6.022 x 10^23

(D) 6.022 x 10^22

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 17. मिथेन में भार के विचार से कार्बन और हाइड्रोजन का अनुपात क्या है ?

(A) 3 : 1

(B) 1 : 3

(C) 14 : 12

(D) 12 : 14

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 18. एक बूँद जल में कितने अणु हैं। एक बूँद जल का भार = 0.05 g :

(A) 1.67 × 1021

(B) 16.7 × 1021

(C) 1.67 x 1024

(D) 16.7 × 1024

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 19. प्रयोगशाला में निर्मित CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन का अनुपात वायुमंडलीय CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन के अनुपात से / के

(A) अधिक है

(B) कम है

(C) समान है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 20. किसमें अधिक परमाणु होंगे 100 ग्राम ताँबा या 100 ग्राम सोडियम में ?

(A) सोडियम

(B) ताँबा

(C) दोनों के परमाणु बराबर है

(D) इनमें सभी गलत हैं

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 21. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?

(A) किसी भी यौगिक के एक मोल में 6.022 x 10^23 अणु होते हैं

(B) किसी भी यौगिक के एक मोल का भार ग्राम में व्यक्त उसके आण्विक द्रव्यमान के बराबर होता है

(C) S.T. P. पर किसी भी गैस के एक मोल का आयतन 22.4L होता है

(D) S.T.P पर किसी भी गैस के एक मोल का द्रव्यमान 22.4 g होता है

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 22. सोडियम और सल्फेट के संकेत क्रमशः इस प्रकार हैं :

(A) Sa, SO4

(B) Na, N

(C) Na, SO4

(D) Sa, N

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 23. टिन और लेड के संकेत क्रमशः इस प्रकार हैं :

(A) Ti, La

(B) Sn, Pb

(C) Sn, Li

(D) Ti, Pb

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 24. परमाणु द्रव्यमान इकाई है :

(A) कार्बन – 12 परमाणु के द्रव्यमान का बारहवाँ भाग

(B) ऑक्सीजन-16 परमाणु के द्रव्यमान का सोलहवाँ भाग

(C) हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के बराबर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 25. 100 ग्राम सोडियम और सौ ग्राम लोहा में से किसमें

परमाणुओं की संख्या अधिक है ?

(A) सोडियम

(B) लोहा

(C) दोनों में परमाणुओं की समान संख्या

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 26. STP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है :

(A) 22.5 L

(B) 44.2 L

(C) 2.24 L

(D) 22.4 L

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 27. सोडियम का परमाणु द्रव्यमान = 23 है। एक ग्राम सोडियम में कितने परमाणु होंगे ?

(A) 6.023 x 10^23

(B) 6.022 x 10^22

(C) 2.618 × 10^22

(D) 2.618 x 10^23

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 28. कैल्सियम फास्फेट का अणुसूत्र है :

(A) CaPO4

(B) Ca2 (PO4)3

(C) Ca3 (PO4)2

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)

 

प्रश्‍न 29. 9 g जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती है ?

(A) 2 ग्राम

(B) 4 ग्राम

(C) 6 ग्राम

(D) 8 ग्राम

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 30. एक ग्राम H2 के साथ पूर्णतः संयोग कर जल निर्मित करने के लिए कितने ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी ?

(A) 8g

(B) 2g

(C) 4g

(D) 6g

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 31. कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान है

(A) 6.022 x 10²² g

(B) 2 × 10-²³ g

(C) 6.022 × 10²³g

(D) 2 × 10‐²²g

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 32. फ्लोरीन का संकेत है :

(A) F

(B) Fr

(C) Fe

(D) Fl

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 33. निम्न में कौन नोबल गैस नहीं है ?

(A) हीलियम

(B) नाइट्रोजन

(C) नियॉन

(D) जेनॉन

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 34. बोरॉन का संकेत निम्न में कौन है ?

(A) B

(B) Bi

(C) Ba

(D) Br

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 35. निम्न तत्त्वों में कौन द्वि-परमाणुक नहीं है ?

(A) क्लोरीन

(B) नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन

(D) फॉस्‍फोरस

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 36. किसी तत्त्व की संयोजकता :

(A) उसकी संयोग करने की क्षमता है

(B) हाइड्रोजन परमाणुओं की उस संख्या द्वारा व्यक्त की जाती है जिससे तत्त्व के एक परमाणु संयोग करता है

(C) तत्त्व के परमाणु के बाह्यतम कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या पर निर्भर करती है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 37. निम्न में कौन द्विसंयोजी तत्त्व है ?

(A) सोडियम

(B) मैग्नीशियम

(C) बोरॉन

(D) कार्बन

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 38. निम्नलिखित में कौन दो प्रकार के ऑक्साइड बनाता है?

(A) कॉपर

(B) सोडियम

(C) कैल्सियम

(D) एलुमिनियम

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 39. रासायनिक संयोग के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) डाल्टन

(B) प्राउस्ट

(C) लव्यॉजर

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 40. “रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का सृजन या विनाश नहीं होता । यह कथन किस नियम को परिभाषित करता है ?

(A) स्थिर अनुपात का नियम

(B) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(C) अपवर्त्य अनुपात का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 41. किसी भी स्रोत से प्राप्त कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात 3 : 8 होता है। यह किस नियम के अनुकूल है ?

(A) पदार्थ की अनश्वरता का नियम

(B) स्थिर अनुपात का नियम

(C) ‘A’ और ‘ B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 42. सही कथन को चुनें :

(A) कोई परमाणु स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकता

(B) परमाणु की त्रिज्या माइक्रोमीटर में मापी जाती है

(C) परमाणु इतने सूक्ष्म होते हैं कि उन्हें किसी भी तकनीक से देखा

नहीं जा सकता है

(D) आधुनिक तकनीकों की सहायता से परमाणु का प्रतिबिम्ब देखा जा सकता है

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 43. यदि X और Y की संयोजकताएँ क्रमशः 2 और 3 हों, तो उनसे निर्मित यौगिकों का अणुसूत्र होगा :

(A) XY

(B) X3Y2

(C) X2Y3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 44. सोडियम सल्फेट का अणुसूत्र है :

(A) Na2SO4

(B) NaSO4

(C) Na3SO4

(D) Na2 (SO4)3

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 45. लोहा और चाँदी के संकेत क्रमशः निम्नलिखित है :

(A) Fe और Ag

(B) Ir और Si

(C) Fe और Au

(D) lr और Sc

उत्तर:- (A)

 

प्रश्‍न 46. अमोनिया और अमोनियम क्लोराइड में नाइट्रोजन की संयोजकताएँ हैं :

(A) 2 और 4

(B) 4 और 3

(C) 3 और 4

(D) 3 और 2

उत्तर:- (C)

प्रश्‍न 47. मानक ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है :

(A) 11.2 L

(B) 22.4 L

(C) 100 L

(D) 22.4 mL

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 48.  आण्विक द्रव्यमान 120 वाले यौगिक का सरल सूत्र CH2O है । यौगिक का अणुसूत्र है :

(A) C2H4O2

(B) C4H8 O4

(C) C3H6O3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)

 

प्रश्‍न 49. निम्नलिखित में कौन चतुष्परमाणुक अणु है ?

(A) O2

(B) O3

(C) NO2

(D) SO3

उत्तर:- (D)

 

प्रश्‍न 50. किसी पदार्थ के अणु में विद्यमान परमाणुओं की संख्या कहलाती है :

(A) अणुकता

(B) परमाणुकता

(C) संयोजकता

(D) सक्रियता

उत्तर:- (B)

प्रश्‍न 51. अमोनिया (NH3) में नाइट्रोजन की संयोजकता है 

(A) 2

(B) 0

(C) 3

(D) 4

उत्तर- (C)

 

प्रश्‍न 52. एथेनोइक अम्ल का अणुसूत्र C2H4O2 है । इसका सरल सूत्र है :

(A) C4H8O2

(B) CH2O

(C) CHO

(D) CH2O2

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 53. CaCO3 के अणु में कितने परमाणु हैं ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर- (C)

 

प्रश्‍न 54. 3g H2 के पूर्णतः जल में परिवर्तित होने के लिए कितना O2

चाहिए ?

(A) 3g

(B) 6g

(C) 18g

(D) 24g

उत्तर- (D)

 

प्रश्‍न 55. निम्न में कौन प्रकृति में परमाणु के रूप में उपस्थित है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) आर्गन

(C) ऑक्सीजन

(D) जलवाष्‍प

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 56. जल के एक अणु में परमाणुओं की संख्या होती है :

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 57. 600 BC में किस दार्शनिक ने सर्वप्रथम परमाणु शब्द का प्रयोग

किया ?

(A) कणाद

(B) पकुधा कात्यायाम

(C) डेमोक्रीटस

(D) रदरफोर्ड

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 58. STP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन क्या होता है ?

(A) 22.4 L

(B) 11.2 L

(C) गैस की प्रवृत्ति पर निर्भर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 59. सोडियम का परमाणु भार 23 है। सोडियम के एक परमाणु का भार क्या है ?

(A) 3.8 × 10^-23 g

(B) 38 x 10^-23 g

(C) 3.8 × 10^-22 g

(D) 38 × 10^-22 g

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 60. दो या अधिक परमाणुओं से बना सबसे छोटा कण, जो स्वतंत्र रूप

से रह सकता है, क्या है ?

(A) अणु

(B) परमाणु

(C) आयन

(D) समस्थानिक

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 61. परमाणु की त्रिज्या किस यूनिट में व्यक्त की जाती है ?

(A) मीटर

(B) माइक्रोमीटर

(C) नैनोमीटर

(D) पिकोमीटर

उत्तर- (C)

 

प्रश्‍न 62. चाँदी और सोना के संकेत हैं :

(A) Au और Ag

(B) Ag और Au

(C) Si और Ga

(D) Si और Gd

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न  63. HNO3 (नाइट्रिक अम्ल) का आण्विक द्रव्यमान है :

(A) 63 u

(B) 42 u

(C) 63

(D) 42

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 64. मानक ताप व दाब पर किसी गैस के 1 मोल का आयतन होता है :

(A) 22.4 L

(B) 11.2 L

(C) 1.12 L

(D) 2.24 L

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 65. ऑक्सीज़न (परमाणु द्रव्यमान = 16) का परमाणु हिलियम (परमाणु द्रव्‍यमान = 4) के परमाणु से कितना गुना भारी है ?

(A) दो गुना

(B) चार गुना

(C) तीन गुना

(D) दस गुना

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 66. क्लोरीन का परमाणु द्रव्यमान 33.5 है। उसके एक परमाणु का द्रव्यमान है :

(A) 5.83 x 10-23 g

(B) 8.53 x 10-23 g

(C) 5.83 × 10–3 g

(D) 8.53 x 10-3 g

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 67. किसी तत्त्व के एक मोल में उपस्थित परमाणुओं की संख्या है :

(A) 6.022x 10^26

(B) 6.022 x 10^23

(C) 6 × 10^10

(D) 6 × 10^20

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 68. सल्फर के एक परमाणु का द्रव्यमान क्या है ?

(A) 5.33 × 10-23

(B) 5.33 × 10-22

(C) 5.33 x 10-21

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 69. 11.5 g सोडियम में कितने मोल हैं ?

(A) 0.5

(B) 5

(C) 1.5

(D) 2.5

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 70. कैल्सियम कार्बोनेट में कितने प्रकार के परमाणु विद्यमान हैं ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 71. 62 ग्राम फॉस्फोरस में कितने P4 अणु हैं ? ( P = 31)

(A) 3 x 10^23

(B) 1.5 x 10^23

(C) 3 x 10^22

(D) 1.5 x 10^22

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 72. एक मोल कॉपर (परमाणु द्रव्यमान 63.5) का द्रव्यमान क्या है ? (A) 63.5 g

(B) 32.25 g

(C) 16.125g

(D) 8 g

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 73. एक बूँद जल का द्रव्यमान 0.05g है । इसमें कितने अणु विद्यमान हैं ?

(A) 1.673 ×10^21

(B) 16.73 x 10^21

(C) 167 x 10^21

(D) 716 x 10^21

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 74. STP पर 44g CO2 का आयतन होता है :

(A) 22.4 L

(B) 11.2 L

(C) 2.24 L

(D) 1.21 L

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 75. तूतिया का रासायनिक सूत्र है :

(A) CuSO4

(B) CuSO4.5H2O

(C) CaSO4

(D) CaSO4.6H2O

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 76. डायबोरेन का अणुसूत्र B2H6 है । इसका मूलानुपाती सूत्र क्या है ?

(A) BH

(B) BH2

(C) BH3

(D) BH4

उत्तर- (C)

 

प्रश्‍न 77. संयोजकता :

(A) संयोजन की क्षमता को दर्शाती है

(B) संयोजन की प्रवृत्ति को दर्शाती है

(C) एक अनिश्चित संख्या है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

 

प्रश्‍न 78. फुलेरिन कार्बन का एक अपरूप है। इसका अणुसूत्र है :

(A) Cu

(B) C

(C) C12

(D) C60

उत्तर- (D)

 

प्रश्‍न 79. डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त की कौन-सी मान्यता पदार्थ के अनश्वरता के सिद्धान्त की व्याख्या करता है ?

(A) तत्त्व सूक्ष्म कणों (परमाणु) से बने हैं

(B) परमाणुओं का निर्माण या विनाश नहीं होता

(C) यौगिक दो या अधिक निम्न परमाणुओं से बनते हैं

(D) यौगिक में तत्त्वों के परमाणु सरल अनुपात में होते हैं

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 80. आयन क्या है ?
(A) धनावेशित परमाणु

(B) ऋणावेशित परमाणु

(C) आवेशित परमाणु

(D) उदासीन परमाणु

उत्तर- (C)

 

प्रश्‍न 81. सोडियम ऑक्साइड का सूत्र है :

(A) NaO

(B) Na2O

(C) Na2O3

(D) Na2O2

उत्तर- (B)

 

प्रश्‍न 82. एलुमिनियम सल्फेट का सूत्र है :

(A) AlSO4

(B) Al2SO4

(C) A12 (SO4)2

(D) Al2 (SO4)3

उत्तर- (D)


प्रश्‍न 83. किन दो वैज्ञानिकों ने रासायनिक संयोजन के दो महत्वपूर्ण नियमों को स्थापित किया ?

(A) आंतवाँ एल. लवाइजिए , जोजफ एल. प्राउस्ट

(B) डेमोक्रिटस , लियुसीपस

(C) जॉन डाल्टन , डारवीन

(D) रॉबर्ट हूक , रॉबर्ट ब्राउन

उत्तर- (A) आंतवाँ एल. लवाइजिए , जोजफ एल. प्राउस्ट

 

प्रश्‍न 84. महर्षि कनाड ने अविभाज्य सूक्ष्मतम कण को क्या नाम दिया था ?

(A) अणु

(B) परमाणु

(C) (A) और (B) दोनों

(D) तत्व

उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

 

प्रश्‍न 85. द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या कहता है ?

(A) द्रव्यमान का सृजन नही हो सकता

(B) द्रव्य का विनाश नही हो सकता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

 

प्रश्‍न 86. यौगिक में तत्व सदैव कैसे द्रव्यमानों के अनुपात में विद्यमान होते है ?

(A) निश्चित

(B) अनिश्चित

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) निश्चित

 

प्रश्‍न 87. डाल्टन ने कौन सा सिद्धांत दिया था ?

(A) अणु सिद्धांत

(B) परमाणु सिद्धांत

(C) यौगिक सिद्धांत

(D) मोल सिद्धांत

उत्तर- (B) परमाणु सिद्धांत

 

प्रश्‍न 88. निम्न में से डाल्टन के सिद्धांत की विवेचना कौनसी थी?

(A) परमाणुओं का द्रव्यमान एवं रासायनिक गुणधर्म समान होते है ।

 

(B) यौगिक में परमाणु की सापेक्ष संख्या निश्चित होते है।

(C) परमाणु न तो सृजित होते है न ही विनाश होता है।

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी


प्रश्‍न 89. डाल्टन का परमाणु सिद्धांत किन नियमों पर आधारित था ?

(A) भौतिक संयोजन

(B) रासायनिक संयोजन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) जैविक संयोजन

उत्तर- (B) रासायनिक संयोजन

 

प्रश्‍न 90. पहले कौन से वैज्ञानिक थे जिन्होनें तत्वों के प्रतीकों का प्रयोग किया था ?

(A) डाल्टन

(B) बर्जिलियस

(C) लवाइजिए

(D) लियुसीपस

उत्तर- (A) डाल्टन

 

प्रश्‍न 91. परमाणु त्रिज्या को किस में मापा जाता है ?

(A) नेनोमीटर (nm)

(B) सेंटीमीटर (cm)

(C) डेकामीटर (dm)

(D) पेरिमीटर (pm)

उत्तर- (A) नेनोमीटर (nm)

 

प्रश्‍न 92. किस वैज्ञानिक ने तत्वों के प्रतीक दिये जो तत्वों के नाम के एक या दो अक्षरों से प्रदर्शित होते हैं ?

(A) डाल्टन

(B) बर्जिलियस

(C) एडीसन

(D) लियुसीपस

उत्तर- (B) बर्जिलियस

 

प्रश्‍न 93. तत्वों के प्रतीक को कैसे लिखा जाता है ?

(A) पहला अक्षर बड़े में तथा दूसरा अक्षर छोटे में

(B) पहला अक्षर छोटे में तथा दूसरा बड़े में

(C) दोनों अक्षर बड़े में

(D) दोनों अक्षर छोटे में

उत्तर- (A) पहला अक्षर बड़े में तथा दूसरा अक्षर छोटे में

 

प्रश्‍न 94. IUPAC का पूर्ण रूप क्या है?

(A) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ परमानेंट एप्लाइड कैमिकल

(B) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड एप्लाइड कैमिस्ट्री

(C) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एप्लाइड कैमिकल

(D) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ परमानेंट एप्लाइड कैमिस्ट्री

उत्तर- (B) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड एप्लाइड कैमिस्ट्री

 

प्रश्‍न 95. किस रूप मे कार्बन-12 समस्थानिक के एक परमाणु द्रव्यमान के 1/12वें भाग को लेते हैं ?

(A) मानक परमाणु द्रव्यमान इकाई

(B) मानक अणु द्रव्यमान इकाई

(C) यौगिक द्रव्यमान इकाई

(D) (B) और (C) दोनों

उत्तर- (A) मानक परमाणु द्रव्यमान इकाई

 

प्रश्‍न 96. परमाणु द्रव्यमान की क्या इकाई है ?

(A) m

(B) a

(C) u

(D) cm

उत्तर- (C) u

 

प्रश्‍न 97. निम्न में से नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान कौनसा है ?

(A) 16

(B) 23

(C) 24

(D) 14

उत्तर- (D) 14

 

प्रश्‍न 98. अणु की संरचना में प्रयुक्त होने वाले परमाणुओं की संख्या को क्या कहते हैं ?

(A) अणु की परमाणुकता

(B) परमाणु की परमाणुकता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) यौगिक की परमाणुकता

उत्तर- (B) परमाणु की परमाणुकता

 

प्रश्‍न 99. दो या दो से अधिक परमाणुओं का समूह जो । रासायानिक बंध द्वारा जुडें होते है उसे क्या कहते हैं ?

(A) परमाणु

(B) यौगिक

(C) अणु

(D) तत्व

उत्तर- (C) अणु

 

प्रश्‍न 100. ऑक्सीजन की परमाणुकता कितनी होती है ?

(A) द्विपरमाणुकता

(B) एकपरमाणुकता

(C) चतुर्थपरमाणुकता

(D) पचंपरमाणुकता

उत्तर- (A) द्विपरमाणुकता

 

प्रश्‍न 101. ऋण आवेशित आयन को क्या कहते हैं ?

(A) ऋणायन

(B) धनायन

(C) तटस्थायन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) ऋणायन


प्रश्‍न 102. रासायनिक सूत्र दर्शाता है

(A) अणुओं की संख्या

(B) परमाणुओं की संख्या

(C) अणुओं की संरचना

(D) तत्व का नाम

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 103. पानी का रासायनिक सूत्र है

(A) HO

(B) H₂O

(C) OH₂

(D) H₂O₂

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 104. 1 मोल में कणों की संख्या होती है

(A) 6.022 × 10²²

(B) 6.022 × 10²³

(C) 6.022 × 10²⁴

(D) 3.022 × 10²³

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 105. किसी यौगिक के रासायनिक सूत्र को ज्ञात करने के लिए उपयोग होता है

(A) समस्थानिक नियम

(B) संरचनात्मक सूत्र

(C) संयोजन नियम

(D) स्थायी नियम

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 106. NaCl का मोलर द्रव्यमान (Na = 23, Cl = 35.5) है

(A) 58

(B) 60

(C) 56

(D) 59

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 107. अणु बना होता है

(A) परमाणु से

(B) तत्व से

(C) यौगिक से

(D) आयन से

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 108. अणु की सही परिभाषा है

(A) दो या दो से अधिक परमाणुओं का स्थायी संयोजन

(B) एकल परमाणु

(C) एक यौगिक

(D) तत्व का छोटा भाग

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 109. HCl अणु में कुल परमाणु होते हैं

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) 4

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 110. कौन-सा तत्व एकल परमाणु के रूप में पाया जाता है?

(A) H

(B) O

(C) N

(D) He

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 111. अणु के द्रव्यमान की इकाई है

(A) किलोग्राम

(B) ग्राम

(C) amu

(D) टन

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 112. रासायनिक सूत्र में ऊपरी संख्या दर्शाती है

(A) द्रव्यमान संख्या

(B) परमाणु संख्या

(C) संयोजन संख्या

(D) मोल संख्या

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 113. CO अणु में कुल परमाणु होते हैं

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 114. जल अणु में कौन से तत्व होते हैं?

(A) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन और नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन और क्लोरीन

(D) हाइड्रोजन और कार्बन

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 115. रासायनिक सूत्र से हम नहीं जान सकते

(A) कुल परमाणु

(B) द्रव्यमान

(C) संयोग

(D) आकार

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 116. तत्व का प्रतीक दर्शाता है

(A) एक अणु

(B) एक परमाणु

(C) एक यौगिक

(D) एक इलेक्ट्रॉन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 117. 1 मोल पानी में अणुओं की संख्या है

(A) 6.022 × 10²³

(B) 1.022 × 10²³

(C) 6.022 × 10²²

(D) 3.022 × 10²³

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 118. द्रव्यमान संख्या =

(A) प्रोटॉन + न्यूट्रॉन

(B) प्रोटॉन + इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन + इलेक्ट्रॉन

(D) केवल प्रोटॉन

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 119. तत्वों के प्रतीक का आविष्कार किया

(A) डेमोक्रिटस ने

(B) डाल्टन ने

(C) बेर्झीलियस ने

(D) न्यूटन ने

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 120. सबसे हल्का परमाणु है

(A) हीलियम

(B) ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन

(D) नाइट्रोजन

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 121. मोल का SI मात्रक है

(A) ग्राम

(B) किलोग्राम

(C) मोल

(D) अमू

उत्तर- C

प्रश्‍न 122. अणु के अंदर परमाणु किस प्रकार बंधे होते हैं?

(A) यांत्रिक बंधन से

(B) रासायनिक बंधन से

(C) भौतिक बंधन से

(D) इलेक्ट्रॉनिक बंधन से

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 123. एक अणु में समान तत्वों के परमाणुओं को कहते हैं

(A) मिश्रण

(B) यौगिक

(C) तत्व

(D) एकतत्त्वीय अणु

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 124. H, O, N, Cl आदि क्या हैं?

(A) यौगिक

(B) एकतत्त्वीय अणु

(C) मिश्रण

(D) द्वितत्त्वीय अणु

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 125. अणु द्रव्यमान किससे ज्ञात किया जाता है?

(A) परमाणु संख्या से

(B) मोल संख्या से

(C) रासायनिक सूत्र से

(D) द्रव्यमान संख्या से

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 126. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक नहीं है?

(A) CO₂

(B) H₂O

(C) NaCl

(D) O₂

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 127. तत्वों के नामकरण में प्रयुक्त प्रतीक प्रायः किस भाषा से लिए गए हैं?

(A) अंग्रेज़ी

(B) फ्रेंच

(C) लैटिन

(D) जर्मन

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 128. NH का नाम है

(A) नाइट्रोजन हाइड्रोक्साइड

(B) अमोनिया

(C) अमोनियम

(D) नाइट्रोजन हाइड्राइड

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 129. रासायनिक सूत्रों का निर्धारण किस नियम से किया जाता है?

(A) संरचना नियम

(B) संयोजन नियम

(C) सूत्र नियम

(D) द्रव्यमान नियम

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 130. CO और CO में कार्बन का द्रव्यमान समान होते हुए भी ऑक्सीजन का अनुपात

(A) समान है

(B) समानुपाती है

(C) असमानुपाती है

(D) एक नहीं होता

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 131. परमाणु की खोज किसने की?

(A) डाल्टन

(B) चाडविक

(C) रदरफोर्ड

(D) डेमोक्रिटस

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 132. Cl में कुल कितने परमाणु होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 133. एक अणु जो दो अलग-अलग तत्वों से बना हो, कहलाता है

(A) तत्व

(B) यौगिक

(C) मिश्रण

(D) संयोजन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 134. HSO में कुल परमाणु की संख्या है

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 135. किसी तत्व के परमाणु में प्रोटॉन की संख्या को क्या कहते हैं?

(A) द्रव्यमान संख्या

(B) परमाणु संख्या

(C) मोल संख्या

(D) आयनिक संख्या

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 136. निम्न में से कौन एक यौगिक नहीं है?

(A) CH₄

(B) H₂O

(C) O₂

(D) CO₂

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 137. अणु में उपस्थित परमाणुओं की संख्या को दर्शाने के लिए कौन-सा संकेत प्रयोग होता है?

(A) प्रतीक

(B) गुणांक

(C) उपसूत्रांक (Subscript)

(D) परमाणु संख्या

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 138. रासायनिक सूत्रों में उपसूत्रांक दर्शाता है

(A) अणु का प्रकार

(B) परमाणु की संख्या

(C) अणु का भार

(D) परमाणु का भार

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 139. HSO को कहते हैं

(A) नाइट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) अमोनिया

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 140. किसी अणु का द्रव्यमान ज्ञात करने की इकाई है

(A) ग्राम

(B) किलोग्राम

(C) मोल

(D) amu

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 141. CaCl में कितने क्लोरीन परमाणु होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 142. NaCO में कुल कितने परमाणु होते हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 143. HNO को क्या कहते हैं?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) कार्बोनिक अम्ल

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 144. CH को कहते हैं

(A) एथेन

(B) मिथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 145. CuSO में उपस्थित तत्व हैं

(A) तांबा, सल्फर, ऑक्सीजन

(B) कार्बन, सल्फर, ऑक्सीजन

(C) कैल्शियम, सल्फर, ऑक्सीजन

(D) कोबाल्ट, सल्फर, ऑक्सीजन

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 146. H में कितने हाइड्रोजन परमाणु हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 147. Cl अणु है

(A) एक तत्व का

(B) एक यौगिक का

(C) एक मिश्रण का

(D) सभी का

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 148. रासायनिक सूत्र लिखते समय उपयुक्त क्रम होता है

(A) धातु पहले, अधातु बाद

(B) अधातु पहले, धातु बाद

(C) ऑक्सीजन पहले

(D) हाइड्रोजन अंत में

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 149. CO और CO का उदाहरण है

(A) समस्थानिक

(B) सममिति

(C) अनेक संयोजकता

(D) असममिति

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 150. परमाणु का द्रव्यमान केन्द्रित होता है

A) इलेक्ट्रॉन में

B) नाभिक में

C) कोशिका में

D) बाहरी पथ में

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 151. अणु के अंदर के परमाणुओं को जोड़े रखने वाला बल है

A) चुंबकीय बल

B) आकर्षण बल

C) रासायनिक बल

D) गुरुत्वाकर्षण बल

उत्तर- C


प्रश्‍न 152. HSO में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या है

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 153. किसी रासायनिक यौगिक में तत्वों का अनुपात होता है

A) परिवर्तनीय

B) निश्चित

C) अनुमानित

D) यादृच्छिक

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 154. CaCO को क्या कहते हैं?

A) कैल्शियम सल्फेट

B) कैल्शियम कार्बोनेट

C) कैल्शियम क्लोराइड

D) कैल्शियम नाइट्रेट

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 155. HO क्या दर्शाता है?

A) जल

B) भारी जल

C) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

D) हाइड्रोजन ऑक्साइड

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 156. रासायनिक समीकरण संतुलित करने के लिए आवश्यक है

A) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

B) ऊर्जा संरक्षण का नियम

C) गतिज ऊर्जा का नियम

D) घनत्व का नियम

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 157. CH अणु में कार्बन की संख्या है

A) 2

B) 1

C) 4

D) 0

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 158. CO का अणु कैसा है?

A) त्रि-परमाणु

B) द्वि-परमाणु

C) एकल परमाणु

D) चार परमाणु

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 159. रासायनिक सूत्र में उपसूत्रांक लिखे जाते हैं

A) तत्व के आगे

B) तत्व के ऊपर

C) तत्व के नीचे

D) तत्व के पीछे

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 160. यदि किसी यौगिक का सूत्र MgCl है, तो उसमें Mg और Cl के परमाणु अनुपात है

A) 1:1

B) 1:2

C) 2:1

D) 3:2

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 161. रासायनिक सूत्रों में तत्वों का क्रम निर्धारित होता है

A) यादृच्छिक

B) उनकी स्थिति के अनुसार

C) धातु-अधातु क्रम के अनुसार

D) वर्णमाला क्रम से

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 162. तत्व का प्रतीक प्रायः होता है

A) एक अक्षर

B) दो अक्षर

C) एक या दो अक्षर

D) तीन अक्षर

उत्तर: C

 

प्रश्‍न 163. NaOH क्या दर्शाता है?

A) सोडियम क्लोराइड

B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

C) सोडियम ऑक्साइड

D) सोडियम नाइट्रेट

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 164. NO को कहते हैं

A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

B) नाइट्रस ऑक्साइड

C) नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड

D) नाइट्रोजन परॉक्साइड

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 165. O अणु को कहते हैं

A) ऑक्सीजन

B) ओजोन

C) ओक्साइड

D) हाइड्रोजन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 166. एक मोल किसी पदार्थ में उपस्थित कणों की संख्या होती है

A) द्रव्यमान से तय होती है

B) मात्रा से तय होती है

C) अवोगाद्रो संख्या के बराबर

D) तापमान पर निर्भर

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 167. निम्न में से कौन-सा त्रि-परमाणु अणु नहीं है?

A) CO₂

B) H₂O

C) NH₃

D) O₃

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 168. ZnSO में उपस्थित तत्व हैं

A) Zn, S, O

B) Zn, S, H

C) Zn, O, H

D) Zn, O

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 169. यदि किसी अणु में केवल एक ही प्रकार के परमाणु हों, तो वह कहलाता है

A) यौगिक

B) मिश्रण

C) समवेत

D) तत्व

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 170. किसी यौगिक के अणु में परमाणुओं की संख्या दर्शाता है

A) संरचना सूत्र

B) आणविक सूत्र

C) इलेक्ट्रॉनिक सूत्र

D) द्रव्यमान सूत्र

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 171. NaSO में कुल परमाणुओं की संख्या है

A) 6

B) 7

C) 8

D) 9

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 172. CHCOOH को कहते हैं

A) ऑक्सालिक अम्ल

B) सिट्रिक अम्ल

C) अम्लीय अम्ल

D) एसीटिक अम्ल

उत्तर: D

 

प्रश्‍न 173. HCl अणु का द्रव्यमान है (H = 1, Cl = 35.5) –

A) 36.5

B) 35.5

C) 36

D) 37

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 174. 1 मोल O में कुल परमाणुओं की संख्या है

A) 6.022 × 10²³

B) 1.204 × 10²⁴

C) 3.011 × 10²³

D) 6.022 × 10²²

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 175. निम्न में से कौन एक यौगिक है?

A) H₂

B) O₂

C) CO

D) He

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 176. NHCl में कुल परमाणु होते हैं

A) 6

B) 5

C) 4

D) 3

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 177. Mg(OH) में हाइड्रोजन के परमाणु कितने हैं?

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 178. HSO का आणविक भार है (H=1, S=32, O=16) –

A) 96

B) 98

C) 100

D) 102

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 179. PO में फॉस्फोरस और ऑक्सीजन का अनुपात है

A) 2:5

B) 5:2

C) 3:5

D) 5:3

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 180. 1 मोल CH में हाइड्रोजन परमाणुओं की कुल संख्या

A) 4

B) 6.022 × 10²³

C) 2.4088 × 10²⁴

D) 3.011 × 10²³

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 181. किसी यौगिक में दो तत्वों का निश्चित अनुपात होता है

A) भार में

B) आयतन में

C) मात्रा में

D) मोल में

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 182. 1 मोल NaCl में Na आयनों की संख्या

A) 6.022 × 10²³

B) 3.011 × 10²³

C) 1.204 × 10²³

D) 1

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 183. H का अणु होता है

A) आयनिक

B) सहसंयोजक

C) धात्विक

D) यांत्रिक

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 184. NO को कहते हैं

A) नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड

B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

C) नाइट्रिक ऑक्साइड

D) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 185. अणु के द्रव्यमान की गणना होती है

A) मोल से

B) परमाणु भार जोड़कर

C) घनत्व से

D) ताप से

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 186. निम्न में से कौन-सा पदार्थ परमाणु के रूप में पाया जाता है?

A) Ne

B) N₂

C) H₂

D) Cl₂

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 187. HNO में कुल परमाणुओं की संख्या

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 188. FeO का नाम है

A) लौह ऑक्साइड

B) फेरिक ऑक्साइड

C) फेरस ऑक्साइड

D) ऑक्साइड ऑफ आयरन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 189. एक मोल किसी गैस का आयतन (STP पर) होता है

A) 22.4 L

B) 24.4 L

C) 20.0 L

D) 18.0 L

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 190. H और O को मिलाकर जब जल बनता है तो यह नियम लागू होता है

A) न्यूनतम भार का नियम

B) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

C) समय संरक्षण

D) परमाणु संख्या का संरक्षण

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 191. अणु का सबसे छोटा स्वतंत्र कण होता है

A) परमाणु

B) न्यूट्रॉन

C) इलेक्ट्रॉन

D) अणु स्वयं

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 192. Na के परमाणु में प्रोटॉन की संख्या होती है

A) 10

B) 11

C) 12

D) 13

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 193. ZnO में Zn और O का अनुपात है

A) 1:1

B) 2:1

C) 1:2

D) 2:3

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 194. रासायनिक यौगिक की पहचान होती है

A) उसके रंग से

B) उसके सूत्र से

C) उसकी गंध से

D) उसके ताप से

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 195. SO को कहते हैं

A) सल्फर डाइऑक्साइड

B) सल्फर ट्राइऑक्साइड

C) सल्फ्यूरिक अम्ल

D) सल्फर मोनोऑक्साइड

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 196. HCO को कहते हैं

A) नाइट्रिक अम्ल

B) सल्फ्यूरिक अम्ल

C) कार्बोनिक अम्ल

D) ऑक्सालिक अम्ल

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 197. किसी अणु में परमाणुओं की संख्या दर्शाने के लिए प्रयुक्त संख्या को कहते हैं

A) उपसूत्रांक

B) परमाणु संख्या

C) मोल संख्या

D) योगांक

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 198. CuO को कहते हैं

A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

B) कॉपर ऑक्साइड

C) कॉपर क्लोराइड

D) कॉपर नाइट्रेट

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 199. AlO में कुल परमाणु होते हैं

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 200. किसी रासायनिक अभिक्रिया में नए पदार्थ बनते हैं

A) बिना नियम के

B) ऊर्जा जोड़ने से

C) पुराने परमाणुओं के पुनः संयोजन से

D) तत्वों के विनाश से

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 201. CO और CO में ऑक्सीजन का अनुपात दर्शाता है

A) एक ही

B) समानुपाती

C) एकसमान

D) भिन्न

उत्तर- B


प्रश्‍न 202. किसी तत्व के परमाणु का द्रव्यमान संख्या क्या दर्शाती है?

A) केवल प्रोटॉन

B) केवल न्यूट्रॉन

C) प्रोटॉन + न्यूट्रॉन

D) केवल इलेक्ट्रॉन

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 203. 1 मोल पानी (HO) में अणुओं की कुल संख्या कितनी होती है?

A) 6.022 × 10²³

B) 1.204 × 10²³

C) 3.011 × 10²³

D) 2.4088 × 10²⁴

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 204. निम्न में से किसका मोलर द्रव्यमान सबसे अधिक है?

A) CO₂

B) CH₄

C) H₂O

D) NH₃

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 205. निम्न में से कौन-सा यौगिक सहसंयोजी है?

A) NaCl

B) KBr

C) CH₄

D) CaCl₂

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 206. 1 मोल CH में कुल परमाणु होते हैं

A) 4

B) 6.022 × 10²³

C) 3.011 × 10²⁴

D) 5 × 6.022 × 10²³

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 207. किसी अणु का अणु भार किसका योग होता है?

A) परमाणु भारों का

B) द्रव्यमान का

C) आयतन का

D) तापमान का

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 208. किसी अणु में विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या दर्शाता है

A) रासायनिक समीकरण

B) आणविक सूत्र

C) गुण सूत्र

D) रासायनिक प्रतीक

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 209. NH के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 210. द्रव्यमान संरक्षण का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था?

A) डॉल्टन

B) लावॉयजियर

C) बोहर

D) डेमोक्रिटस

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 211. निम्नलिखित में से कौन-सा समवायिक यौगिक है?

A) NaCl

B) MgCl₂

C) O₂

D) CaO

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 212. रासायनिक सूत्र संतुलन के लिए किस नियम का पालन करना होता है?

A) गति का नियम

B) न्यूटन का नियम

C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

D) ऊर्जा संरक्षण का नियम

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 213. O अणु में ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 214. यदि किसी यौगिक का द्रव्यमान ज्ञात हो तो उसके मोल की गणना होती है

A) मोल × द्रव्यमान

B) द्रव्यमान / मोलर द्रव्यमान

C) मोलर द्रव्यमान × 2

D) केवल मोलर द्रव्यमान

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 215. NaCl का मोलर द्रव्यमान है

A) 23

B) 35.5

C) 58.5

D) 60

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 216. किसी यौगिक में उपस्थित तत्वों की सापेक्ष संख्या को क्या कहते हैं?

A) संयोजकता

B) रासायनिक सूत्र

C) परमाणु संख्या

D) योगांक

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 217. निम्न में से किसमें केवल एक ही प्रकार के परमाणु होते हैं?

A) CO₂

B) NaCl

C) O₂

D) NH₃

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 218. एक अणु की परिभाषा क्या है?

A) इलेक्ट्रॉनों का समूह

B) परमाणुओं का स्वतंत्र समूह

C) केवल धन आयन

D) केवल ऋण आयन

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 219. 1 मोल CO का आयतन STP पर होता है

A) 22.4 L

B) 11.2 L

C) 44.8 L

D) 33.6 L

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 220. Ca(OH) में कुल परमाणुओं की संख्या होती है

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 221. Mg(OH) का मोलर द्रव्यमान होगा

(Mg = 24, O = 16, H = 1)

A) 58

B) 46

C) 42

D) 36

उत्तर- A


प्रश्‍न 222. 'Avogadro संख्या' का मान होता है

A) 6.022 × 10²²

B) 6.022 × 10²³

C) 3.011 × 10²³

D) 1.602 × 10⁻¹⁹

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 223. HSO में कुल कितने परमाणु होते हैं?

A) 6

B) 7

C) 5

D) 4

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 224. रासायनिक परिवर्तन के दौरान द्रव्यमान का संरक्षण किस नियम से जुड़ा है?

A) ऊर्जा संरक्षण नियम

B) गति का नियम

C) न्यूटन का नियम

D) लावॉयजियर का नियम

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 225. एक तत्व के परमाणु की पहचान किससे होती है?

A) द्रव्यमान संख्या

B) परमाणु संख्या

C) अणु भार

D) परमाणु भार

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 226. 2 मोल HO में कुल कितने अणु होंगे?

A) 12.044 × 10²³

B) 3.011 × 10²³

C) 6.022 × 10²³

D) 1.204 × 10²⁴

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 227. H का मोलर द्रव्यमान है

A) 1

B) 2

C) 4

D) 3

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 228. किसी यौगिक में मौजूद तत्वों के अनुपात को क्या कहते हैं?

A) आणविक सूत्र

B) संरचनात्मक सूत्र

C) योगांक

D) परमाणु संख्या

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 229. रासायनिक प्रतीक सबसे पहले किसने प्रस्तावित किए?

A) लावॉयजियर

B) डॉल्टन

C) न्यूटन

D) बोहर

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 230. CH के एक मोल में कितने हाइड्रोजन परमाणु होंगे?

A) 6.022 × 10²³

B) 2.4088 × 10²⁴

C) 1.2044 × 10²³

D) 3.011 × 10²³

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 231. O अणु में दो परमाणु होते हैं इसलिए यह है

A) एकल परमाणु

B) द्वि परमाणु

C) त्रि परमाणु

D) यौगिक

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 232. CO के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 1

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 233. किसी अणु में उपस्थित परमाणुओं की संख्या को दर्शाने वाले अंक को कहते हैं

A) प्रतीक

B) संयोजकता

C) योगांक

D) अनुक्रम

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 234. 1 मोल ऑक्सीजन अणु का द्रव्यमान क्या होगा?

A) 8 ग्राम

B) 16 ग्राम

C) 32 ग्राम

D) 64 ग्राम

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 235. एक अणु को दर्शाने का सबसे सरल तरीका क्या है?

A) नाम से

B) प्रतीक से

C) रासायनिक सूत्र से

D) चित्र से

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 236.एक यौगिक का द्रव्यमान 36 ग्राम है और उसका मोलर द्रव्यमान 18 g/mol है, तो उसमें कितने मोल होंगे?

A) 2

B) 1

C) 3

D) 4

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 237. कौन-सा अणु तत्त्व है लेकिन यौगिक नहीं है?

A) CO₂

B) HCl

C) O₂

D) H₂O

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 238. HNO में कुल कितने परमाणु होते हैं?

A) 4

B) 5

C) 6

D) 3

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 239. ZnSO में Zn का परमाणु भार कितना होता है?

A) 30

B) 65

C) 24

D) 56

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 240. अणु और परमाणु में अंतर का मुख्य आधार क्या है?

A) आकार

B) रंग

C) संरचना

D) संख्या

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 241. एक अणु जो केवल एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना हो, उसे क्या कहते हैं?

A) मिश्रण

B) यौगिक

C) समवायिक अणु

D) धातु

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 242. 2 मोल NaCl में Na आयनों की संख्या क्या होगी?

A) 6.022 × 10²³

B) 1.2044 × 10²⁴

C) 2.4088 × 10²⁴

D) 3.011 × 10²³

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 243. अणु की न्यूनतम इकाई जो स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में रह सकती है, वह है

A) तत्व

B) परमाणु

C) अणु

D) यौगिक

उत्तर- C

 

प्रश्‍न 244. किसी यौगिक में H:O का अनुपात 2:1 है, वह है

A) H₂O

B) H₂O₂

C) HO

D) H₃O

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 245. यौगिकों को मिलाकर बनने वाली संरचना को कहते हैं

A) समवाय

B) रासायनिक संयोजन

C) तत्व

D) मिश्रण

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 246. निम्न में से कौन परमाणु भार की इकाई है?

A) ग्राम

B) एमयू

C) किलोग्राम

D) मिलीग्राम

उत्तर- B

 

प्रश्‍न 247. एक अणु को व्यक्त करने वाला सबसे छोटा प्रतिनिधि क्या है?

A) मोल

B) परमाणु

C) रासायनिक सूत्र

D) अणु

उत्तर- D

 

प्रश्‍न 248. PO में कितने परमाणु होते हैं?

A) 7

B) 6

C) 5

D) 4

उत्तर- A

 

प्रश्‍न 249. निम्न में से कौन सा यौगिक नहीं है?

A) CO₂

B) H₂O

C) O₂

D) NaCl

उत्तर- C

 

 

प्रश्‍न 250. CH₁₂O का अणु भार क्या होगा?

(C=12, H=1, O=16)

A) 120

B) 180

C) 160

D) 150
उत्तर- B