Page 217 - वर्ग 8वीं भौतिकी वस्तुनिष्ट प्रश्न व उत्तर अध्याय - कुछ प्राकृतिक परिघटनाएं

अध्याय - कुछ प्राकृतिक परिघटनाएं  
1. जब ऋणात्मक तथा धनात्मक आवेश मिलते है तो प्रकाश की चमकीली धारियाँ उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) विद्युत विसर्जन
(B) विद्युत धारा
(C) विद्युत उष्मा
(D) विद्युत प्रकाश
उत्तर :- (A) विद्युत विसर्जन

2. कितनी ई० पू० में ऐम्बर यह जानता था कि फर से रगड़ने पर बालों जैसी हल्की वस्तुओं को आकर्षित कर लेता है ?
(A) 700 ई० पू०
(B) 600 ई० पू०
(C) 500 ई० पू०
(D) 400 ई० पू०
उत्तर :- (B) 600 ई० पू०

3. विद्यालयों या भवनों के ऊपर त्रिशूल आकार की धातु की पट्टी लगाई जाती है?
(A) सुंदरता के लिए
(B) विद्युत विसर्जन से बचने के लिए
(C) मजबूती के लिए
(D) प्रकाश अवशोषित करने के लिए
उत्तर :- (B) विद्युत विसर्जन से बचने के लिए

4. भूकंप की शक्ति के परिणाम को किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
(A) रिक्टर पैमाने द्वारा
(B) थर्मामीटर द्वारा
(C) बैरोमीटर
(D) सिसमोग्राफ
उत्तर :- (A) रिक्टर पैमाने द्वारा

5. तड़ित झझां के समय हमें क्या नहीं छुना चाहिए ?
(A) टेलीफोन
(B) विद्युत तार
(C) धातु के पाईप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

6. सजातीय आवेश एक दूसरे को करती हैं ?
(A) प्रतिकर्षित
(B) आकर्षित
(C) अवशोषित
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (A) प्रतिकर्षित

7. तड़ित क्या है ?
(A) विद्युत चिंगारी
(B) विधुतदर्शी
(C) तड़ित चालक
(D) क्रोड़
उत्तर :- (A) विद्युत चिंगारी

8. भूकंप आने की संभावना कहाँ पर अधिक होती है
(A) जहाँ प्लेटो की सीमाएँ दुर्बल होती है
(B) समुंद्र की सतह के नीचे
(C) समुंद्र में ज्वालामुखी का फटना
(D) चक्रवात
उत्तर :- (A) जहाँ प्लेटो की सीमाएँ दुर्बल होती है

9. साकेट में प्लग के ढीले होने पर क्या निकलती है ?
(A) आग
(B) हवा
(C) चिंगारियाँ
(D) धुआँ
उत्तर :- (C) चिंगारियाँ

10. तड़ित (बिजली गिरना) से सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए ?
(A) ऊँचे वृक्ष के नीचे शरण लेना

(B) जमीन पर लेट जाना
(C) ट्रैक्टर के पास छिपना
(D) बंद कमरा मे रहना चाहिए
उत्तर :- (D) बंद कमरा मे रहना चाहिए

11. स्टील का चम्मच किस पदार्थ से रगड़ा जाए जिससे चिंगारी उत्पन्न हो ?
(A) पॉलीथिन
(B) ऊनी वस्त्र
(C) A और B दोनों
(D) कागज़
उत्तर :- A और B दोनों

12. आकाशीय विद्युत विसर्जन को क्या कहा जाता है ?
(A) आवेश
(B) तड़ित
(C) प्रतिकर्षण
(D) भूकम्प
उत्तर :- (B) तड़ित

13. जब प्लास्टिक की रिफिल को पॉलिथिन के साथ रगड़ते है तो क्या अर्जित कर लेता हैं ?
(A) विद्युत आवेश
(B) विद्युत धारा
(C) घर्षण
(D) विद्युत ऊष्मा
उत्तर :- (C) घर्षण

14. निम्नांकित में से किसे रगड़ने से आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है ?
(A) ताँबे की छड़
(B) प्लास्टिक पैमाना
(C) ऊनी वस्त्र
(D) फूला हुआ गुब्बारा
उत्तर :- (A) ताँबे की छड़

15. झारखण्ड की एक प्रमुख आपदा जिससे अधिक व्यक्ति प्रभावित होते हैं?
(A) भूकम्प
(B) तड़ित
(C) बाढ़
(D) सुनामी
उत्तर :- (B) तड़ित

16. आवेश कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
उत्तर :- (C) दो

17. दो प्रकार के आवेश कौन-कौन के होते है ?
(A) धन आवेश
(B) ऋण आवेश
(C) a और b दोनों
(D) शून्य आवेश
उत्तर :- (C) a और b दोनों

18. निम्नलिखित में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता?
(A) प्लास्टिक का पैमाना
(B) तांबे की छड़
(C) फूला हुआ गुब्बारा
(D) ऊनी वस्त्र
उत्तर :- (D) ऊनी वस्त्र

19. तड़ित के समय क्या सुरक्षित रहता है ?
(A) मोबाइल फोन
(B) बिना डोरी वाला फोन
(C) बल्ब को जलाएं रखना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

20. विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में किसके द्वारा भेजा जाता है ?
(A) धात्विक चालक द्वारा
(B) तड़ित चालक द्वारा
(C) धात्विक पदार्थ
(D) तड़ित द्वारा
उत्तर :- (A) धात्विक चालक द्वारा

21. भुस्पन्द पृथ्वी की सतह पर तरगें उत्पन्न करते हैं इन तरगों को क्या कहते हैं ?
(A) भूकम्पीय तरंगे
(B) भूसंपर्कण
(C) भूमिगत नाभकीय तरंगे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (A) भूकम्पीय तरंगे