Page 253 - My Goal Biology Objective Questions and Answers Chapter 4. आनुवांशिकता एवं जैव विकास
4. आनुवांशिकता एवं जैव विकास
Q1. जीवों की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में
क्या नहीं था ?
(A) CO₂
(B) NO2
(C) 02
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (C) 02
Q2. मनुष्य
में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं? या, मानव शरीर के किसी कोशिका में गुणसूत्रों के कितने
युग्म होते है?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
उत्तर:- (C) 23
Q3. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृति अंग
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (C) समवृति अंग
Q4. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती
हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को कहते हैं-
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अवशेषी अंग
Q5. 'जीन' शब्द की प्रस्तावना किसने की थी ?
(A) वाटसन
(B) मेंडल
(C) वेन्डेंन
(D) इनमें से किसी ने
नहीं
उत्तर:- (D) इनमें से किसी ने नहीं
Q6. कौन-सा वैज्ञानिक मेंडल के नियमों की पुनः खोज से
सम्बन्धित है ?
(A) शर्मक
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) लिनियस
उत्तर:- (A) शर्मक
Q7. गुणसूत्र
बने होते हैं-
(A) डीएनए के
(B) DNA तथा RNA के
(C) DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के
Q8. कोशिका
में आनुवंशिक पदार्थ है-
(A) डी.एन.ए.
(B) गुणसूत्र
(C) जीन
(D) हरितलवक
उत्तर:- (A) डी.एन.ए.
Q9. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(A) जॉनसन
(B) लैमार्क
(C) मेंडल
(D) ग्रिफिथ
उत्तर:- (A) जॉनसन
Q10. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस)
किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (B) गन्दा जल
Q11. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में
उत्पन्न होते हैं
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) साफ जल
Q12. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में
उत्पन्न होते हैं?
(A) खारा जल में
(B) शुद्ध जल में
(C) गन्दा जल में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) शुद्ध जल में
Q13. समजात अंगों के उदाहरण हैं-
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
Q14. विकासौय
दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक संमानता है?
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्पैंजी
(C) मकड़ी
(D) जीवाणु
उत्तर:- (B) चिम्पैंजी
Q15. लैंगिक जनन के उपरांत संतानों में अलैंगिक जनन की
अपेक्षा विभिन्नताएँ होंगी-
(A) कम
(B) अधिक
(C) एक समान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अधिक
Q16. मेंडल ने
अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ?
(A) मटर
(B) चना
(C) सेम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) मटर
Q17. फ्रेडरिक मिशर ने न्यूक्लिक नाम किसे दिया ?
(A) नाभिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरस अम्ल
(C) HNO3
(D) HCL
उत्तर:- (A) नाभिक अम्ल
Q18. किसने प्रमाण दिया कि जीन गुणसूत्र का भाग है-
(A) 1928 में ग्रिफिथ
(B) 1909 में जोहानसन
(C) 1902 में टी. बोवेरी एवं डब्ल्यू०
एस० सट्टन
(D) 1944 में मैकार्टी
उत्तर:- (C) 1902 में टी. बोवेरी एवं डब्ल्यू०
एस० सट्टन
Q19. प्रत्येक
गुणसूत्र दो कुंडलित धागों का बना होता है जिसे कहते हैं-
(A) अर्धगुणसूत्र
(B) क्रोमोस्टैम
(C) गुणसूत्र बिंदु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अर्धगुणसूत्र
Q20. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक
अभिकल्प उत्तम है ?
(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैंजी
उत्तर:- (D) चिम्पैंजी
Q21. प्रसिद्ध पुस्तक 'द माइक्रोग्राफिया' किनके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) राबर्टसन
(B) भूरा
(C) डार्विन
(D) रॉबर्ट हुक
उत्तर:- (D) रॉबर्ट हुक
Q22. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
उत्तर:- (C) tt
Q23. कौन सा
अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति
उत्तर:- (B) चमड़ी का रंग
Q24. द्विसंकर
क्रॉस के फलस्वरूप उत्पन्न पौधों का फीनोटोपिक अनुपात था-
(A) 3:1
(B) 9:3:3:1
(C) 1:1
(D) 1:2:1
उत्तर:- (B) 9:3:3:1
Q25. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं-
(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) XX
Q26. पुरुषों में लिंग गुणसूत्र होते हैं-
(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) XY
Q27. 'प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास' के सिद्धांत की परिकल्पना किनके द्वारा की गई थी-
(A) डार्विन
(B) मेंडल
(C) जेम्स वाटसन
(D) फ्रांसिस क्रिक
उत्तर:- (A) डार्विन
Q28. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-
(A) होमो एरेक्टस
(B) होमो हैबिलिस
(C) होमो सेपियंस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) होमो सेपियंस
Q29. मानव का उद्भव कहाँ हुआ था ?
(A) अमेरिका में
(B) अफ्रीका में
(C) इंडोनेशिया में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
उत्तर:- (B) अफ्रीका में
Q30. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख किस प्रकार के अंग के उदाहरण
हैं ?
(A) समरूप
(B) समजात
(C) समवृत
(D) जीवाश्म
उत्तर:- (A) समरूप
Q31. 'प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास' इस सिद्धांत के जनक कौन थे ?
(A) लैमार्क
(B) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
(C) चार्ल्स मूर
(D) अल्फ्रेड मार्क
उत्तर:- (B) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
Q32. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रोर्बट हूक
(C) जे० सी० बोस०
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
उत्तर:- (D) ग्रेगर जॉन मेंडल
Q33. इनमें कौन सही है ?
(A) डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एटुनीन
(B) डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसीड
(C) डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एनेमिया
(D) डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एक्टिविटी
उत्तर:- (B) डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसीड
Q34. कान के
निचले हिस्से को कहते है ?
(A) कणपालि
(B) कर्णरक्षक
(C) कर्णपोषी
(D) कर्णधार
उत्तर:- (A) कणपालि
Q35. जैव विकास को सर्वप्रथम
किसने समझाया :
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) अरस्तु
(D) वाईसमान
उत्तर:- (A) लामार्क
Q36. विभिन्नताएँ कितने प्रकार की होती है ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) आठ
उत्तर:- (B) दो
Q37. किसी जीव की जीन संरचना उस जीव का कहलाता है:
(A) जीन प्ररूप
(B) जीनोटाइप
(C) 'a' एवं 'b' दोनों
(D) जेनेक्टिस
उत्तर:- (C) 'a' एवं 'b' दोनों
Q38. जीन प्ररूप तथा वातावरणीय दशाओं द्वारा निर्धारित
वैसे आनुवंशिक लक्षण या विशेषक जो स्पष्ट रूप से दिखाई देते है, कहलाता है:
(A) जीन प्ररूप
(B) जीनोटाइप
(C) लक्षण प्ररूप/फेनोटाइप
(D) जेनेटिक्स
उत्तर:- (C) लक्षण प्ररूप/फेनोटाइप
Q39. ग्रेगर जॉन मेंडल व्यक्तिगत जीवन में क्या थे ?
(A) नाविक
(B) व्यापारी
(C) पादरी
(D) कृषक
उत्तर:- (C) पादरी
40. मेंडल ने जनक पीढ़ी को किस Letter से सूचित किया :
(A) P से
(B) T से
(C) F से
(D) S से
उत्तर:- (A) P से
Q41. किसी भी
प्रजाति विशेषक के एक समष्टि या आबादी में स्थित समस्त जीन उस आबादी का कहलाता है:
(A) जीन विकास
(B) जीन कोश
(C) ध्रुण विकास
(D) भ्रूण कोश
उत्तर:- (B) जीन कोश
Q42. प्रजातियों
का उद्भव उन जीवों में होता है जिनमें:
(A) लैंगिक जनन होता है
(B) अलैंगिक जनन होता है
(C) स्व-परागण होता है
(D) इनमें सभी
उत्तर:- (A) लैंगिक जनन होता है
Q43. DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन द्वारा किसी जीव के पूर्वजों
की खोज कहलाता है :
(A) आणविक उलटा
(B) आणविक जाति
(C) आण्विक विलोपन
(D) आण्विक संकलन
उत्तर:- (B) आणविक जाति
Q44. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है?
(A) मेंडल को
(B) डार्विन को
(C) अरस्तु को
(D) हैल्डेन को
उत्तर:- (A) मेंडल को
Q45. किसके मतानुसार जीवों में प्रजनन के द्वारा अधिक से
अधिक संतान उत्पन्न करने की क्षमता होती है:
(A) डार्विन के द्वारा
(B) मेंडल के द्वारा
(C) हैल्डेन के द्वारा
(D) अरस्तु के द्वारा
उत्तर:- (B) मेंडल के द्वारा
Q46. DNA में कितने प्रकार के नाइट्रोजन क्षारक होते है ?
(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पाँच प्रकार के
उत्तर:- (A) दो प्रकार के
Q47. The Origin of Species नामक पुस्तक के लेखक कौन है:
(A) डार्विन
(B) अरस्तू
(C) हैल्डेन
(D) मेंडल
उत्तर:- (A) डार्विन
Q48. किसी जीव
की
जीनी संरचना कहलाता है :
(A) लक्षण विज्ञान या फेनोटाइप
(B) जीनप्ररूप या जीपोटाइप
(C) आनुवंशिकी
(D) विभिन्नता
उत्तर:- (B) जीनप्ररूप या जीपोटाइप
Q49. जीवविज्ञान
की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है:
(A) जीवाश्मविज्ञान
(B) भ्रूणविज्ञान
(C) जीवविज्ञान
(D) आनुवंशिकी
उत्तर:- (D) आनुवंशिकी
Q50. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है:
(A) चिपैंजी
(B) गोरिल्ला
(C) बंदर
(D) गिलहरी
उत्तर:- (A) चिपैंजी
Q51. पक्षी तथा तितली के पंख हैं :
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) असमजात अंग
Q52. अवशेषी
अंग का उदाहरण है :
(A) कर्ण पल्लव की पेशियाँ
(B) पुच्छ कशेरूकाएँ
(C) निषेचक पटल
(D) इनमें सभी
उत्तर:- (D) इनमें सभी
Q53. निम्नांकित
में से कौन सा अवशेषी अंग मानव में पाया जाता है ?
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) अँगूठा
(C) नाक
(D) परिशिष्ट
उत्तर:- (D) परिशिष्ट
Q54. 'न्यूक्लियस' शब्द किनके द्वारा दी गई है ?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाउ
उत्तर:- (A) रॉबर्ट ब्राउन
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।