Page 261 - My Goal History Objective Questions and Answers 1. यूरोप में राष्ट्रवाद

1. यूरोप में राष्ट्रवाद

Q1. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) पश्चिमी एशिया
उत्तर:- (C) यूरोप

Q2. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी?
(A) हैप्सबर्ग
(B) आर्लिया वंश
(C) बूर्बो वंश
(D) जारशाही
उत्तर:- (C) बूर्बो वंश

Q3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिक हेंटारिया
(D) डायट
उत्तर:- (B) कार्बोनरी

Q4. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था?
(A) इंग्लैण्ड
(B) रूस
(C) आस्ट्रिया
(D) प्रशा
उत्तर:- (C) आस्ट्रिया

Q5. 'काउंट काबूर' को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदून
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
उत्तर:- (C) प्रधानमंत्री

Q6. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक
उत्तर:- (D) नाविक

Q7. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था?
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क
उत्तर:- (B) नेपोलियन बोनापार्ट

Q8. 'जालवेरिन' कैसी संस्था थी?
(A) क्रांतिकारियों की
(B) व्यापारियों की
(C) विद्वानों की
(D) पादरी एवं सामंतों की
उत्तर:- (B) व्यापारियों की

Q9. 'रक्त एवं लौह' की नीति का अवलम्बनं किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम-I
उत्तर:- (C) बिस्मार्क

Q10. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?
(A) 1864 ई०
(B) 1866 ई०
(C) 1870 ई०
(D) 1871 ई०
उत्तर:- (D) 1871 ई०

Q11. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा?
(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर:- (B) यूनान

Q12. नेपल्स की क्रांति कब हुई थी ?
(A) 1820 ई०
(B) 1821 ई०
(C) 1822 ई०
(D) 1823 ई०
उत्तर:- (B) 1821 ई०

Q13. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ हुआ?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) हंगरी
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर:- (D) इंग्लैण्ड

Q14. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया :
(A) 1836 ई०
(B) 1832 ई०
(C) 1842 ई०
(D) 1830 ई०
उत्तर:- (B) 1832 ई०

Q15. ऐतिहासिक द्वन्द्ववाद की व्याख्या किसने की ?
(A) हीगेल
(B) अन्डर्ट
(C) हम्बोल्ट
(D) जैकब ग्रीम
उत्तर:- (A) हीगेल

Q16. एड्रियानोपुल की संधि कब हुई ?
(A) 1828 ई०
(B) 1829 ई०
(C) 1830 ई०
(D) 1931 ई०
उत्तर:- (B) 1829 ई०

Q17. एड्रियानोपुल की संधि किन दो देशों के बीच हुई?
(A) तुर्की-रूस
(B) यूनान-पोलैण्ड
(C) तुर्की-हंगरी
(D) हंगरी-पोलैण्ड
उत्तर:- (A) तुर्की-रूस

Q18. सेडॉन का युद्ध किनके बीच हुआ?
(A) आस्ट्रिया और प्रशा
(B) ब्रिटेन और फ्रांस
(C) फ्रांस और प्रशा
(D) प्रशा और रूस
उत्तर:- (C) फ्रांस और प्रशा

Q19. किस देश का हंगरी पर पूर्ण आधिपत्य था?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) ब्रिटेन
(D) तुर्की
उत्तर:- (B) ऑस्ट्रिया

Q20. पोलैण्ड के विद्रोह को किसने कुचल दिया?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्ट्रिया
(D) फ्रांस
उत्तर:- (A) रूस

Q21. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) सेडॉन
(B) सेडेवा
(C) साइडान
(D) फ्रैंकपर्
उत्तर:- (A) सेडॉन

Q22. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सेडान का युद्ध
उत्तर:- (D) सेडान का युद्ध

Q23. यंग यूरोप का संस्थापक कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमानुएल
(D) मुसोलिनी
उत्तर:- (A) मेजिनी

Q24. 'यूरोप का मरीज' किसे कहा जाता था ?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
उत्तर:- (A) तुर्की

25. वियना काँग्रेस कब हुआ था ?
(A) 1815 ई०
(B) 1818 ई०
(C) 1820. ई०
(D) 1848 ई०
उत्तर:- (A) 1815 ई०

Q26. जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) लेनिन
(D) बिस्मार्क
उत्तर:- (D) बिस्मार्क

Q27. इटली के. एकीकरण में निम्न में से किसका संबंध नहीं है ?
(A) बिस्मार्क
(B) मेजिनी
(C) कावूर
(D) गैरीबाल्डी
उत्तर:- (A) बिस्मार्क

Q28. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद
उत्तर:- (B) संवैधानिक राजतंत्र

Q29.
जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(A) काउंट कावूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी
उत्तर:- (B) बिस्मार्क

Q30. 1871 में कौन-सी संधि हुई थी ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना काँग्रेस की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) फ्रैंकफर्ट की संधि

Q31. इटली के एकीकरण में निम्न में किसने योगदान किया था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) काउंट कावूर
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी

Q32. राबर्ट ओवनं कहाँ का निवासी था ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) ऑस्ट्रिया
उत्तर:- (C) ब्रिटेन

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।