Page 263 - My Goal History Objective Questions and Answers 3. हिंद-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
3. हिंद-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
Q1. हिंद-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिंद-चीन, वियतनाम
(C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कंबोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैण्ड
उत्तर:- (C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस
Q2. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
उत्तर:- (D) कम्बोडिया
Q3. हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) इंग्लैण्डवासी
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
उत्तर:- (C) पुर्तगाली
Q4. हिंदी-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते
थे :
(A) फ्रांसीसी
(B) शासक
वर्ग
(C) कोलोन
(D) जेनरल
उत्तर:- (C) कोलोन
Q5. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाईलैण्ड
(D) कम्बोडिया
उत्तर:-
(D) कम्बोडिया
Q6. 'द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम' किसने लिखा?
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) फान
बोई-चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रिभु
उत्तर:- (B) फान
बोई-चाऊ
Q7. मार्च 1946 ई० में फ्रांस व वियतनाम के बीच होने वाला
समझौता किस नाम से जाना जाता है?
(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई
समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D)
धर्मनिरपेक्ष समझौता
उत्तर:- (B) हनोई
समझौता
Q8. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका
को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?
(A) रसेल
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) नरोत्तम
सिंहनुक
(D) रूसो
उत्तर:- (A) रसेल
Q9. हिंद-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के
समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?
(A) वाशिंगटन
(B) निकसन
(C) जार्ज बुश
(D) रुजवेल्ट
उत्तर:- (B) निकसन
Q10. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था?
(A) क्रांतिकारी
(B) धार्मि
(C)
साम्राज्यवादी समर्थक
(D) क्रांतिकारी
धार्मिक
उत्तर:- (D) क्रांतिकारी
धार्मिक
Q11. जेनेवा समझौता कब हुआ था?
(A) 1954
(B)
1960
(C)
1950
(D)
1946
उत्तर:-
(A) 1954
Q12. उत्तरी एवं दक्षिणी वियतनाम का एकीकरण कब पूर्ण हुआ?
(A)
1970
(B)
1980
(C)
1979
(D)
1975
उत्तर:-
(D) 1975
Q13. अनामी दल के संस्थापक कौन थे?
(A) जोन्गुएन आई
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) बाओदायी
(D) फान-चू-त्रिन्ह
उत्तर:- (A) जोन्गुएन
आई
Q14. दिएन-विएन-फू के युद्ध में कौन बुरी तरह हार
गया था?
(A) पुर्तगाल
(B) फ्रांस
(C) कम्बोडिया
(D) अमेरिका
उत्तर:- (B) फ्रांस
Q15. क्रांतिकारी संगठन 'दुई-तान हुई' के नेता कौन थे?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) कुआंग दें
(D) सुवन्न
फूमा
उत्तर:- (C) कुआंग
दें
Q16. जापान ने हिन्द-चीन पर कब अधिकार जमा लिया?
(A)
1939 ई०
(B)
1940 ई०
(C) 1941 ई०
(D) 1942 ई०
उत्तर:- (B)
1940 ई०
Q17. स्कॉलर्स विद्रोह कब हुआ?
(A) 1868 ई०
(B) 1872 ई०
(C) 1866 ई०
(D) 1864 ई०
उत्तर:- (A) 1868 ई
Q18. वियतनाम में 'टोकिन फ्री स्कूल' की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907 ई०.
(B) 1908 ई०
(C) 1910 ई०
(D)
1911 ई०
उत्तर:- (A)
1907 ई०.
Q19. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा
करवाया गया ?
(A) सूर्यवर्मन
द्वितीय
(B) नोरोदोम
सिहानॉक
(C) कुआंग
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A) सूर्यवर्मन
द्वितीय
Q20. कम्बोडिया की राजधानी है :
(A) हनोई
(B) नोमपेन्ह
(C) बैंकॉक
(D) ओटावा
उत्तर:- (B) नोमपेन्ह
Please share this article as much as possible .