Page 264 - My Goal History Objective Questions and Answers 4. भारत में राष्ट्रवाद

4. भारत में राष्ट्रवाद

Q1. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?
(A) गुरदयाल सिंह, 1916 ई०
(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920 ई०
(C) लाला हरदयाल, 1913 ई०
(D) सोहन सिंह भाखना, 1918 ई०
उत्तर:- (C) लाला हरदयाल, 1913 ई०

Q2.
जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड किस तिथि को हुआ?
(A) 13 अप्रैल, 1919 ई०
(B) 14 अप्रैल, 1919 ई०
(C) 15 अप्रैल, 1919 ई०
(D) 16 अप्रैल, 1919 ई०
उत्तर:- (A) 13 अप्रैल, 1919 ई०

Q3. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1916 ई०
(B) 1918 ई०
(C) 1920 ई०
(D) 1922 ई०
उत्तर:- (A) 1916 ई०

Q4. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) सितंबर 1920, कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920 ई०, अहमदाबाद
(C) नवम्बर 1920 ई०, फैजपुर
(D) दिसम्बर 1920 ई०, नागपुर
उत्तर:- (A) सितंबर 1920, कलकत्ता

Q5. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ?
(A) 1920 ई०, तुर्की
(B) 1920 ई०, अरब
(C) 1920 ई०, फ्रांस
(D) 1920 ई०, नागपुर
उत्तर:- (A) 1920 ई०, तुर्की

Q6. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से शुरू हुआ?
(A) 1920 ई०, भुज
(B) 1930 ई०, अहमदाबाद
(C) 1930 ई०, दाण्डी
(D) 1930 ई०, रम्पा
उत्तर:- (C) 1930 ई०, दाण्डी

Q7. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) 1929 ई०, लाहौर
(B) 1931 ई., कराची
(C) 1933 ई०, कोलकाता
(D) 1937 ई०, बेलगाँव
उत्तर:- (A) 1929 ई०, लाहौर

Q8. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?
(A) 1923 ई०, में गुरु गोलवलकरन ने
(B) 1925 ई०, में के० बी० हेडगेवार ने
(C) 1926 ई०, में चितरंजन दास ने,
(D) 1923 ई०, में लाल चंद ने
उत्तर:- (B) 1925 ई०, में के० बी० हेडगेवार ने

Q9. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण
उत्तर:- (A) बारदोली

Q10. रम्पा विद्रोह कब हुआ?
(A) 1916 ई०
(B) 1917 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1919 ई०
उत्तर:- (A) 1916

Q11. वेदों की ओर लौटो' का नारा किसने दिया?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती
उत्तर:- (D) स्वामी दयानन्द सरस्वती

Q12. किसने 1920 ई० में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन. किया?
(A) लाजपत राय
(B) आई०एन० जोशी
(C) सत्यभक्त
(D) एम० एन० राय
उत्तर:- (D) एम० एन० राय

Q13.
अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया?
(A) संथाल विद्रोह
(B) मोपला विद्रोह
(C) रंपा विद्रोह
(D) खोंड विद्राह
उत्तर:- (B) मोपला विद्रोह

Q14. निम्न में से किसे सीमांत गाँधी या बादशाह खान कहा जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आगा खाँ
(C) सर सैय्यद अहमद खाँ
(D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
उत्तर:- (D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

Q15. चंपारण विद्रोह कब हुआ?
(A) 1916 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1917 ई०
उत्तर:- (D) 1917 ई०

Q16. किस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों को पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया?
(A) 1909 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1935 ई०
(D) 1926 ई०
उत्तर:- (A) 1909 ई०

Q17. मॉलों मिन्टो सुधार कब हुआ था ?
(A) 1917
(B) 1910
(C) 1908
(D) 1909
उत्तर:- (D) 1909

Q18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) ए० ओ० हयूम
(B) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(C) बदरुद्दीन तैय्यब जी
(D) एनी बेसेंट
उत्तर:- (B) डब्ल्यू० सी० बनर्जी

Q19. भारतीय, राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की?
(A) ए० ओ० ह्यूम
(B) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(C) बदरुद्दीन तैय्यब जी
(D) एनी बेसेंट
उत्तर:- (A) ए० ओ० ह्यूम

Q20. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) कैप्टन मोहनसिंह
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर:- (B) सुभाषचन्द्र बोस

Q21. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ?
(A) 1922
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1928
उत्तर:- (D) 1928

Q22. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1921
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1936
उत्तर:- (D) 1936

Q23. टीपू सुल्तान शासक थे :
(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) मैसूर

Q24. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार
के किस नगर में हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) पटना

Q25. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
उत्तर:- (A) राजा राममोहन राय

Q26.
गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ?
(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916
उत्तर:- (C) 1915

Q27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900
उत्तर:- (A) 1885

Q28. सिपाही विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1855 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1887 ई०
उत्तर:- (B) 1857 ई०

29. बंगाल विभाजन कब हुआ ?
(A) 1855 में
(B) 1857 में
(C) 1905 में
(D) 1911 में
उत्तर:- (C) 1905 में

Q30. किस घटना के विरोध में महात्मा गाँधी ने अपनी ' केसर-ए-हिन्द' की उपाधि त्याग दी ?
(A) चौरी-चौरा कांड
(B) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(C) गाँधी-इरविन पैक्ट
(D) किसान आन्दोलन
उत्तर:- (B) जलियांवाला बाग हत्याकांड

Q31. चौरी-चौरी कांड के बाद गाँधीजी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन को बंद कर दिया ?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर:- (C) असहयोग आंदोलन

Q32. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था ?
(A) इंकलाब जिंदाबाद
(B) करो या मरो
(C) फूट डालो और शासन करो
(D) वन्दे मातरम
उत्तर:- (B) करो या मरो

Q33. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था ?
(A) चम्पारण में
(B) खेड़ा में
(C) अहमदाबाद में
(D) कोलकाता में
उत्तर:- (A) चम्पारण में

Q34. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी ?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों पर
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर
उत्तर:- (A) किसानों पर

Q35. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था ?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति
उत्तर:- (A) हंटर समिति

Q36. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान कहाँ है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर:- (B) बिहार

Q37. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1925 ई० में
(B) 1964 ई० में
(C) 1984 ई० में
(D) 1999 ई० में
उत्तर:- (A) 1925 ई० में

Q38. निम्न में से किस सिख गुरु का जन्म पटना में हुआ था ?
(A) पांचवें
(B) चौथे
(C) पहले
(D) दसवें
उत्तर:- (D) दसवें

Q39. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?
(A) 1912 ई० में
(B) 1936 ई० में
(C) 1928 ई० में
(D) 1940 ई० में
उत्तर:- (A) 1912 ई० में

Q40. दिसम्बर, 1929 ई० में किस नदी के तट पर नेहरूजी द्वारा तिरंगा फहराया गया ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) रावी
(D) सिंधु
उत्तर:- (C) रावी

Q41. क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या था ?
(A) नेता जी
(B) मास्टर दा
(C) सरदार
(D) मुखिया
उत्तर:- (B) मास्टर दा

Q42. किस कानून के विरोध में जलियाँवाला बाग में सभा का आयोजन हुआ था ?
(A) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(C) रौलेट एक्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) रौलेट एक्ट

Q43. किनके अनुरोध पर महात्मा गाँधी चम्पारण आए थे ?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर:- (A) राजकुमार शुक्ल

Q44. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड मिंटो
उत्तर:- (B) लॉर्ड इरविन

Q45. चौरी-चौरा कांड हुआ था :
(A) 1920 ई० में
(B) 1922 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D) 1942 ई० में
उत्तर:- (B) 1922 ई० में

Q46. मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बंगाल
(C) गुजरात
(D) केरल
उत्तर:- (D) केरल

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।