Page 265 - My Goal History Objective Questions and Answers 5. अर्थव्यवस्था और आजीविका
5. अर्थव्यवस्था और आजीविका
Q1. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कंब हुआ?
(A) 1769 ई०
(B) 1770 ई०
(C) 1773 ई०
(D) 1775 ई०
उत्तर:- (B)
1770 ई
Q2. सेफ्टीलैंप का आविष्कार किसने किया ?
(A) जेम्स हारग्रीब्ज
(B) जॉन
के
(C) क्राम्पटन
(D) हंफ्री
डेवी
उत्तर:- (D) हंफ्री
डेवी
Q3. बम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की
स्थापना कब हुई?
(A)
1854 ई०
(B) 1885 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1914 ई०
उत्तर:- (A)
1854 ई०
Q4. 1917 ई० में भारत में पहला जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना
उत्तर:- (A) कलकत्ता
Q5. भारत में कोयला उद्योग का आरंभ कब हुआ?
(A)
1907 ई०
(B)
1814 ई०
(C)
1916 ई०
(D)
1919 ई०
उत्तर:- (B)
1814 ई०
Q6. जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना कब की?
(A) 1854 ई०
(B) 1907 ई०
(C) 1915 ई०
(D) 1923 ई०
उत्तर:- (B)
1907 ई०
Q7. भारत में टाटा हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1910 ई०
(B)
1951 ई०
(C) 1955 ई०
(D)
1962 ई०
उत्तर:- (A)
1910 ई
Q8. इंग्लैण्ड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1838 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1918 ई०
(D)
1932 ई०
उत्तर:- (C)
1918 ई०
Q9. 'अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस' की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1920 ई०
उत्तर:- (D)
1920 ई०
Q10. भारत के लिए पहला फैक्टरी एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838 ई०
(B) 1858 ई०
(C) 1881 ई०
(D) 1911ई०
उत्तर:- (C) 1881 ई०
Q11. वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) लुई
ब्लांक
(B) कार्ल
मार्क्स
(C) राबर्ट
ओवन
(D) लाला
लाजपत राय
उत्तर:- (B) कार्ल
मार्क्स
Q12. रिचर्ड आर्कराइट ने कौन-सी मशीन बनाई थी?
(A) स्पिनिंग फ्रेम
(B) स्पिनिंग
जेनी
(C) रेल
(D) पावरलूम
उत्तर:- (A) स्पिनिंग
फ्रेम
Q13. द्वारकानाथ टैगोर कहाँ के उद्योगपति थे?
(A) बंगाल
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) कर्नाटक
उत्तर:- (A) बंगाल
Q14. AITUC का प्रथम अध्यक्ष
किसे बनाया गया?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास
उत्तर:- (B) लाला
लाजपत राय
Q15. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस
वर्ष हुई ?
(A) 1917
(B)
1919
(C)
1921
(D)
1923
उत्तर:- (B)
1919
Q16. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है :
(A) ओडिशा
में
(B) झारखंड
में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम
बंगाल में
उत्तर:- (A) ओडिशा
में
Q17. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था
(A) अब्राहम
डर्बी ने
(B) जेम्स
वाट ने
(C) जार्ज
स्टीफेंसन ने
(D) राबर्ट
फुल्टन ने
उत्तर:- (B) जेम्स
वाट ने
Q18. बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से
खोला गया है ?
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) अमेरिका
उत्तर:-
(C) रूस
Q19. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जेम्स वाट
(B) हम्फ्री डेवी
(C) जॉन के
(D) टॉमस
बेल
उत्तर:- (C) जॉन के
Q20. पावरलूम का आविष्कार किसने किया ?
(A) जेम्स वॉट
(B) जॉन
के
(C)
एडमंड कार्टराईट
(D)
क्रॉम्पटन
उत्तर:- (C)
एडमंड कार्टराई
Q21. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहाँ
है ?
(A) पेरिस
(B) वाशिंगटन
डी०सी०
(C) रोम
(D) जेनेवा
उत्तर:- (D) जेनेवा
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।