Page 267 - My Goal History Objective Questions and Answers 7. व्यापार और भूमण्डलीकरण

7. व्यापार और भूमण्डलीकरण

Q1. प्राचीन काल में किसं स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ
उत्तर:- (B) रेशम मार्ग

Q2. पहले विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया?
(A) अलेक्जेण्ड्रिया
(B) दिलमुन
(C) मैनचेस्टर
(D) बहरीन
उत्तर:- (A) अलेक्जेण्ड्रिया

Q3. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रान्ति कौन-सी थी?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) कम्युनिस्ट क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
उत्तर:- (B) औद्योगिक क्रां

Q4. 'गिरमिटिया मजदूर' बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर:- (B) पश्चिमी क्षेत्र

Q5. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरम्भ हुआ ?
(A) 15वीं शताब्दी
(B) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(D) 20 वीं शताब्दी
उत्तर:- (C) 19वीं शताब्दी

Q6. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?
(A) 1914 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1929 ई०
(D) 1927 ई०
उत्तर:- (C) 1929 ई०

Q7. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ ?
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी-नाजीवादी शासन
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली
उत्तर:- (C) फासीवादी-नाजीवादी शासन

Q8. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 1945 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1944 ई०
(D) 1952 ई०
उत्तर:- (C) 1944 ई०

Q9. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक
(B) 1970 के दशक में
(C) 1960 के दशक
(D) 1980 के दशक में
उत्तर:- (D) 1980 के दशक में

Q10. द्वितीय महायुद्ध के बाद में यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
उत्तर:- (D) यूरोपीय संघ

Q11. चीन में क्रांति कब हुई थी ?
(A) 1949 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1948 ई०
उत्तर:- (A) 1949 ई०

Q12. अमेरिका का पता किसने लगाया ?
(A) मैगलन
(B) वास्कोडिगा में
(C) कोलंबस
(D) हेनरी
उत्तर:- (C) कोलंबस

Q13. आई०एम०एफ० औरं विश्व बैंक ने काम करना कब शुरू किया?
(A) 1945 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1950 ई०
उत्तर:- (B) 1947 ई०

Q14. कार्न ला किस देश का कानून था?
(A) भारत का
(B) चीन का
(C) अमेरिका का
(D) ब्रिटेन का
उत्तर:- (D) ब्रिटेन का

Q15. वी० एस० नायपाल कौन थे?
(A) नोबेल पुरस्कार विजेता
(B) व्यापारी
(C) इंजीनियर
(D) मजदूर नेता
उत्तर:- (A) नोबेल पुरस्कार विजेता

Q16. 'गिरमिटिया' किसे कहा जाता है ?
(A) अनुबंधित मजदूर
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजों को
उत्तर:- (A) अनुबंधित मजदूर

Q17. औद्योगिक क्रान्ति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे ?
(A) कोयला, कपास और लौह
(B) तांबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र
(C) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन
(D) कोयला, मैंगनीज और विमानन
उत्तर:- (A) कोयला, कपास और लौह

Q18. दुनिया के कितने देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं?
(A) 100
(B) 193
(C) 200
(D) 210
उत्तर:- (B) 193

Q19. भारत आने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) डच
(B) ब्रिटिश
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी
उत्तर:- (C) पुर्तगाली

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।