Page 270 - My Goal Geography Objective Questions and Answers 1. भारत : संसाधन एवं उपयोग
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
उत्तर:- (A) अनवीकरणीय
Q2. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है?
(A) मानवकृत
(B) पुनःपूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
उत्तर:- (B) पुनःपूर्तियोग्य
Q3. तट रेखा से कितने किमी क्षेत्र की सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(A) 100 किमी
(B) 200 किमी
(C) 150 किमी
(D) 250 किमी
उत्तर:- (B) 200 किमी
Q4. डाकू की अर्थव्यवस्था का संबंध है :
(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधन के विदोहन से
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) संसाधन के विदोहन से
Q5. समुद्री क्षेत्र में राजनीतिक सीमा के कितनी किमी क्षेत्र तक सम्पदा निहित है :
(A) 10.2 किमी
(B) 15.5 किमी
(C) 12.2 किमी
(D) 19.2 किमी
उत्तर:- (D) 19.2 किमी
Q6. पेट्रोलियम किस प्रकार का संसाधन है?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
उत्तर:- (A) अनवीकरणीय
Q7. निम्न कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है?
(A) पर्वतीय
(B) मरुस्थलीय
(C) पीली
(D) जलोढ़
उत्तर:- (D) जलोढ़
Q8. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) साल
(D) पर्वतीय
उत्तर:- (B) राजस्थान
Q9. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(A) बलुई
(B) रेगुर
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- (B) रेगुर
Q10. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
उत्तर:- (B) उत्तराखंड
Q11. पंजाब में. भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है :
(A) वनोन्मूलन
(B) अति-पशुचारण
(C) अधिक सिंचाई
(D) गहन खेती
उत्तर:- (C) अधिक सिंचाई
Q12. कौन-सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मानी
जाती है?
(A) लाल
(B) जलोढ़
(C) काली
(D) पर्वतीय
उत्तर:- (C) काली
Q13. भारत में
लगभग कितने करोड़ हेक्टेयर भूमि का क्षरण हो चुका है?
(A) 15 करोड़ हेक्टेयर
(B) 20 करोड़ हेक्टेयर
(C) 13 करोड़ हेक्टेयर
(D) 18 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर:- (C) 13 करोड़ हेक्टेयर
Q14. मेंढक के
प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन-सा है?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर:- (C) एंड्रिन
Q15. देश के
बाँधों को किसने 'भारत का मंदिर' कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) पंडित नेहरू
उत्तर:- (D) पंडित नेहरू
Q16. कुल जल
का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(A) 96%
(B) 95%
(C) 96.6%
(D) 95.5%
उत्तर:- (D) 95.5%
Q17. वृहद् क्षेत्र
में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं:
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) हरा ग्रह
(D) लाल ग्रह
उत्तर:- (B) नीला ग्रह
Q18. बिहार में अति जल-दोहन से किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा
है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
उत्तर:- (C) आर्सेनिक
Q19. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा
निहित होती है?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
उत्तर:- (C) 65%
Q20. विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती
है?
(A) 16%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 22%
उत्तर:- (A) 16%
Q21. निम्न में से कौन बिहार की प्रमुख नदीघाटी परियोजना
है ?
(A) दामोदर नदीघाटी
(B) भाखड़ा नांगल नदीघाटी
(C) रिहंद नदीघाटी
(D) सोन नदीघाटी
उत्तर:- (D) सोन नदीघाटी
Q22. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तारण
था ?
(A) 25%
(B) 19.27%
(C) 20%
(D) 20.60%
उत्तर:- (B) 19.27%
Q23. वनस्थिति
रिपोर्ट 2005 के अनुसार भारत
में वन का विस्तार है-
(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20% भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में
Q24. बिहार में
कितने % भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 7.1
(B) 19.5
(C) 5.5
(D) 10.5
उत्तर:- (A) 7.1
Q25. पूर्वोत्तर
राज्यों के 188 आदिवासी जिलों
में देश के कुल क्षेत्र का कितना % वन है?
(A) 75
(B) 80.05
(C) 90.03
(D) 60.11
उत्तर:- (D) 60.11
Q26. भारत के
किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C) मध्य प्रदेश
Q27. वन संरक्षण
एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) 3 वर्गों में
Q28. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी थी:
(A) 90 करोड़
(B) 121 करोड़
(C) 140 करोड़
(D) 150 करोड़
उत्तर:- (B) 121 करोड़
Q29. एफ०ए०ओ०
की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 ई० में विश्व में
कितने हेक्टेयर भूमि वन का विस्तार था?
(A) 6 अरब हेक्टेयर
(B) 4 अरब हेक्टेयर
(C) 8 अरब हेक्टेयर
(D) 5 अरब हेक्टेयर
उत्तर:- (B) 4 अरब हेक्टेयर
Q30. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
उत्तर:- (C) मयूर
Q31. चरक का
संबंध किस देश से था?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से
उत्तर:- (C) भारत से
Q32. टेक्सोल
का उपयोग होता है-
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी०बी० के लिए
उत्तर:- (C) कैंसर में
Q33. विश्वं
पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 3 अप्रैल
(C) 3 सितंबर
(D) 1 दिसम्बर
उत्तर:- (A) 5 जून
Q34. संविधान
की धारा 21 का संबंध है :
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण
से
उत्तर:- (A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक
संसाधनों के संरक्षण से
Q35. प्राकृतिक
संसाधनों के संरक्षण हेतु 1968 ई० में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अफ्रीकी कनवेंशन
Q36. इनमें कौन-सा
ऐसा जीव है, जो केवल भारत में
ही पाया जाता है?
(A) मगरमच्छ
(B) डॉलफिन
(C) व्हेल
(D) कछुआ
उत्तर:- (B) डॉलफिन
Q37. किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) लोहा
(D) सोना
उत्तर:- (C) लोहा
Q38. निम्न में
से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है?
(A) बिटुमिनस
(B) एंथ्रासाइट
(C) हेमेटाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) हेमेटाइट
Q39. भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा
है?
(A) कर्नाटक
(B) झारखंड
(C) गोवा
(D) ओड़िसा
उत्तर:- (B) झारखंड
Q40. भारत में लगभग कितने खनिज पाये जाते हैं?
(A) 50
(B) 200
(C) 100
(D) 150
उत्तर:- (C) 100
Q41. इनमें कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है?
(A) चूनापत्थर
(B) अभ्रक
(C) मैंगनीज
(D) बॉक्साइट
उत्तर:- (C) मैंगनीज
Q42. इनमें कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) टिन
(D) अभ्रक
उत्तर:- (D) अभ्रक
Q43. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन
करता है?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर:- (B) 20
Q44. मैंगनीज
उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर:- (C) तृतीय
Q45. एक, टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता
है?
(A) 5 किग्रा
(B) 10 किग्रा
(C) 15 किग्रा
(D) 20 किग्रा
उत्तर:- (B) 10 किग्रा
Q46. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) टिन
(D) ताँबा
उत्तर:- (B) मैंगनीज
Q47. एल्युमिनियम बनाने
के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
उत्तर:- (D) बॉक्साइट
Q48. देश में ताँबे का कुल भंडार कितना है?
(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 150 करोड़ टन
(D) 175 करोड़ टन
उत्तर:- (B) 125 करोड़ टन
Q49. बिहार-झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन
होता है?
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90
उत्तर:- (C) 80
Q50. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
उत्तर:- (A) चूनापत्थर
Q51. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (A) असम
Q52. भारत में किस स्थान
पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?
(A) कलपक्कम
(B) नरौरा
(C) राणा प्रताप सगरा
(D) तारापुर
उत्तर:- (D) तारापुर
Q53. कौन-सा
ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?
(A) जल
(B) सौर
(C) कोयला
(D) हवा
उत्तर:- (C) कोयला
Q54. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण
नहीं है:
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर:- (B) विद्युत
Q55. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत
है :
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) सौर ऊर्जा
उत्तर:- (D) सौर ऊर्जा
Q56. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था ?
(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
Q57 . भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है:
(A) प० बंगाल
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर:- (B) झारखंड
Q58. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा
है?
(A) एंथ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिगनाइट
(D) बिटुमिनस
उत्तर:- (A) एंथ्रासाइट
Q59. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेलशोधन कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाणु बल के लिए
उत्तर:- (C) खनिज तेल हेतु
Q60. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी
उत्तर:- (C) डिगबोई
61. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) चूनापत्थर
(D) कोयला
उत्तर:- (B) पेट्रोलियम
Q62. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है
(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास
उत्तर:- (C) सतलज
Q63. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदीघाटी परियोजना है:
(A) तुंगभद्रा
(B) अमरावती
(C) चंबल
(D) हीराकुंड
उत्तर:- (A) तुंगभद्रा
Q64. ताप विद्युत् केन्द्र का उदाहरण है:
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
उत्तर:- (B) बरौनी
Q65. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है :
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा
उत्तर:- (D) जादूगोड़ा
Q66. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह है:
(A) तारापुर
(B) कलपक्कम
(C) नरौरा
(D) कैगा
उत्तर:- (A) तारापुर
Q67. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक
संभावनाएँ हैं?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
उत्तर:- (C) राजस्थान
Q68. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु (मात्रा में
अधिक) अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती हैं?
(A) मन्नार की खाड़ी में
(B) खम्भात की खाड़ी में
(C) गंगा नदी में
(D) कोसी नदी में
उत्तर:- (B) खम्भात की खाड़ी में
Q69. झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यतः क्या पाया जाता
है ?
(A) थोरियम
(B) रेशम
(C) सोना
(D) कोयला
उत्तर:- (D) कोयला
Q70. भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है :
(A) शेर के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) हिरण के लिए
(D) हाथी के लिए
उत्तर:- (B) बाघ के लिए
Q71. डॉ० मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी हैं :
(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आन्दोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
से
(D) साइलेन्ट घाटी आन्दोलन
से
उत्तर:- (C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से
Q72. भारत में किस खनिज का अभाव है ?
(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइट
(C) लोहा
(D) लैड
उत्तर:- (D) लैड
Q73. सुंदरवन है :
(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) महाराष्ट्र में
उत्तर:- (B) पश्चिम बंगाल में
Q74. किसने कहा, "संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) जिम्मरमैन
Q75. पीतल बनाया जाता है :
(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों
से
(D) ताँबा, जस्ता और टिन से
उत्तर:- (C) ताँबा और जस्ता दोनों से
Q76. सर्वाधिक वर्षा होती है :
(A) पूर्णिया में
(B) चेरापूँजी में
(C) कोच्चि में
(D) मावसिनराम में
उत्तर:- (D) मावसिनराम में
Q77. हीराकुंड बांध है :
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) बिहार में
(D) ओडिशा में
उत्तर:- (D) ओडिशा में
Q78 . द्वितीय पृथ्वी
सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (D) इनमें से कोई नहीं
Q79. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र है :
(A) गुजरात में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) महाराष्ट्र में
उत्तर:- (D) महाराष्ट्र में
Q80. निम्नलिखित में
कौन केन्द्रशासित प्रदेश है ?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
उत्तर:- (C) चण्डीगढ़
Q81. निम्नलिखित खनिजों में कोडरमा किससे सम्बन्धित है
?
(A) बॉक्साइड
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) ताँबा
उत्तर:- (B) अभ्रक
Q82. लौह अयस्क है-
(A) नवीकरणीय संसाधन
(B) अनवीकरणीय संसाधन
(C) जैव संसाधन
(D) मानवकृत संसाधन
उत्तर:- (B) अनवीकरणीय संसाधन
Q83. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित
किया गया ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
उत्तर:- (A) भारत
Q84. प्राकृतिक गैस पायी जाती है-
(A) यूरेनियम के साथ
(B) कोयला के साथ
(C) खनिज तेल के साथ
(D) चूना पत्थर के साथ
उत्तर:- (C) खनिज तेल के साथ
Q85. गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय का संबंध है-
(A) रिहन्द बाँध से
(B) हीराकुंड बाँध से
(C) भाखड़ा नांगल बाँध से
(D) नरौरा बाँध से
उत्तर:- (C) भाखड़ा नांगल बाँध से
Q86. सबसे घटिया
कोयला है-
(A) ऐंथ्रसाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
उत्तर:- (D) पीट
Q87. आयुर्वेद
का जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) चरक
Q88. भारत में
सबसे लंबा बाँध है ?
(A) रिहंद बांध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) भाखड़ा नांगल बाँध
(D) नरौरा बाँध
उत्तर:- (B) हीराकुंड बाँध
Q89. निम्न में से कौन
जीवाश्म ईंधन है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q90. भारत का प्रथम परमाणु
विद्युत गृह कहाँ है ?
(A) कलपक्कम
(B) कैगा
(C) नरौरा
(D) तारापुर
उत्तर:- (D) तारापुर
Q91. मनीकरण भूतापीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है ?
(A) पंजाब
(B)उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
उत्तर:- (C) हिमाचल प्रदेश
Q92. सिंदरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) लौह उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग
उत्तर:- (B) उर्वरक उद्योग
Q93. गिर राष्ट्रीय
उद्यान कहाँ है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) असम
(D) गुजरात
उत्तर:- (D) गुजरात
Q94. प्रथम पृथ्वी
सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ :
(A) रियो डी जनेरियो
(C) न्यूयार्क
(B) जोहान्सबर्ग
(D) टोक्यो
उत्तर:- (A) रियो डी जनेरियो
Q95. भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के तेल परिष्करण
केन्द्र कार्य कर रहे हैं?
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 20
उत्तर:- (C) 18
Q96. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) दामोदर
(D) सतलज
उत्तर:- (A) महानदी
97. भारत में सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है:
(A) नागार्जुन सागर
(B) काला सागर
(C) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(D) गोविन्द सागर
उत्तर:- (C) गोविंद वल्लभ पंत सागर
Q98. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B)उत्तराखंड
(C) केरल
(D) झारखण्ड
उत्तर:- (B)उत्तराखंड
Q99. बॉक्साइड का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
उत्तर:- (B) ओडिशा
Q100. नेपाल के साथ भारत के किस राज्य की सबसे लम्बी सीमा
है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड
उत्तर:- (A) उत्तर प्रदेश
Q101. भारत का प्रथम निर्यात संवर्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित
किया गया ?
(A) फाल्टा
(B) कांडला
(C) चेन्नई
(D) नोएडा
उत्तर:- (B) कांडला
Q102. निम्न में कौन कार्बनिक खनिज है ?
(A) कोयला
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइड
(D) ताँबा
उत्तर:- (A) कोयला
Q103. निम्न में कौन अकथनीय संसाधन है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) जल विद्युत
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर:- (B) जीवाश्म ईंधन
Q104. भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ
हुई थी ?
(A) शिलांग
(B) शिवसमुद्रम
(C) दार्जिलिंग
(D) अगरतला
उत्तर:- (C) दार्जिलिंग
Q105. भारत में मुख्यतः किस प्रकार का कोयला पाया जाता है
?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
उत्तर:- (B) बिटुमिनस
Q106. भारत की प्राचीनतम कोयले की खान कौन है ?
(A) रानीगंज
(B) झरिया
(C) धनबाद
(D) कोरबा
उत्तर:- (A) रानीगंज
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।