Page 271 - My Goal Geography Objective Questions and Answers 2. कृषि
(A) चावल
(B) कपास
(C) मोटे अनाज
(D) चना
उत्तर:- (D) चना
Q2. किस फसल को 'उजला सोना' कहा जाता है?
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) जूट
(D) चाय
उत्तर:- (B) कपास
Q3. किस फसल को 'सुनहरा रेशा' कहा जाता है?
(A) जूट
(B) तम्बाकू
(C) कपास
(D) रबर
उत्तर:- (A) जूट
Q4 . निम्नलिखित कौन उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है?
(A) वृक्षारोपण कृषि
(B) बागवानी
(C) गहन कृषि
(D) स्थानांतरी कृषि
उत्तर:- (A) वृक्षारोपण कृषि
Q5. शुष्क कृषि में निम्नलिखित कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है?
(A) रागी
(B) मूँगफली
(C) ज्वार
(D) गन्ना
उत्तर:- (D) गन्ना
Q6. निम्नलिखित कौन-सा राज्य भारत में चाय का सबसे बड़ा
उत्पादक है?
(A) प० बंगाल
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (B) असम
Q7. चावल की खेत्ती मुख्य रूप से होती है:
(A) काली मिट्टी में
(B) जलोढ़ मिट्टी में
(C) पर्वतीय मिट्टी में
(D) लाल मिट्टी में
उत्तर:- (B) जलोढ़ मिट्टी में
Q8. चाय के
उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान क्या है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तृतीय
(D) चौथा
उत्तर:- (B) दूसरा
Q9. रबी की
फसल पैदा होती है?
(A) जाड़े में
(B) वर्षा में
(C) गर्मी में
(D) सभी मौसम में
उत्तर:- (A) जाड़े में
Q10. जूट किस
जलवायु का पौधा है?
(A) शीत जलवायु
(B) शीत और आर्द्र जलवायु
(C) उष्ण और आर्द्र जलवायु
(D) उष्णकटिबंधीय जलवायु
उत्तर:- (C) उष्ण और आर्द्र जलवायु
Q11. अरेबिका किस फसल
की उत्तम किस्म है?
(A) चाय
(B) कहवा
(C) गन्ना
(D) तम्बाकू
उत्तर:- (B) कहवा
Q12. संसार के चावल उत्पादक
देशों में भारत का स्थान है :
(A) पहल
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर:- (B) दूसरा
Q13. भारत में कौन-सा
राज्य सबसे अधिक गेहूँ उत्पन्न करता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- (C) उत्तर प्रदेश
Q14. गेहूँ उत्पादन, में विश्व में भारत का स्थान है :
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर:- (B) दूसरा
Q15. भारत का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) प. बंगाल
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) उड़ीसा
उत्तर:- (A) प. बंगाल
Q16. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
उत्तर:- (C) चावल
Q17. चावल किस प्रकार
की जलवायु का पौधा है ?
(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क
उत्तर:- (D) उष्ण-शुष्क
Q18. चावल है :
(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) खरीफ फसल
19. काली मिट्टी उपयुक्त
है :
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
उत्तर:- (A) कपास के लिए
Q20. दाल किस पौष्टिक
अंश का स्रोत है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन-D
(D) वसा
उत्तर:- (B) प्रोटीन
Q21. निम्नलिखित
में से कौन रबी फसल है?
(A) ज्वार
(B) धान
(C) गेहूँ
(D) जूट
उत्तर:- (C) गेहूँ
Q22. रबी की फसल किन महीनों में बोई जाती है ?
(A) मार्च-अप्रैल
(B) जून-जुलाई
(C) अक्टूबर-नवम्बर
(D) जनवरी-फरवरी
उत्तर:- (C) अक्टूबर-नवम्बर
Q23. निम्नलिखित में
कौन व्यवसायिक फसल नहीं है ?
(A) गन्ना
(B) जूट
(C) तम्बाकू
(D) गेहूँ
उत्तर:- (D) गेहूँ
Q24. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) चाय
उत्तर:- (C) गेहूँ
Q25. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
उत्तर:- (D) धान
Q26. निम्न में
कौन खरीफ फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) मटर
(D) कपास
उत्तर:- (D) कपास
Q27. धान का
एक प्रकार है:
(A) ऑस
(B) अमन
(C) बोरो
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।