Page 273 - My Goal Geography Objective Questions and Answers 4. परिवहन, संचार एवं व्यापार
(A) 8
(B) 18
(C) 12
(D) 14
उत्तर:- (B) 18
Q2. निम्नलिखित में कौन-सा महामार्ग भारत का सबसे लंबा
महामार्ग है?
(A) NH - 1
(B) NH - 6
(C) NH - 7
(D) NH – 8
उत्तर:- (C) NH - 7
Q3. भारत का कौन-सा शहर ग्रैंड ट्रंक रोड (NH-1 , NH-2) पर स्थित नहीं है?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) कानपुर
उत्तर:- (B) लखनऊ
Q4. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच
चली थी?
(A) मुंबई से पुणे
(B) पूणे से अहमदाबाद
(C) मुंबई से थाणे
(D) हावड़ा से खड़गपुर
उत्तर:- (C) मुंबई से थाणे
Q5. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-01 किस नदी पर और किन स्थानों के बीच है?
(A) ब्रह्मपुत्र, सदिया-धुबरी
(B) गंगा, इलाहाबाद-हल्दिया
(C) पश्चिमी तट नहर, कोट्टापुरम-कोल्लम
(D) नर्मदा, जबलपुर-भरूच
उत्तर:- (B) गंगा, इलाहाबाद-हल्दिया
Q6. निम्न में
कौन-से दो दूरस्थ स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं?
(A) मुंबई और नागपुर
(B) नागपुर तथा सिलिगुड़ी
(C) मुंबई और कोलकाता
(D) सिल्च तथा पोरबंदर
उत्तर:- (D) सिल्च तथा पोरबंदर
Q7. निम्न कौन-सा खंड दो या अधिक देशों के व्यापार को
दर्शाता है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(B) स्थानीय व्यापार
(C) आंतरिक व्यापार
(D) बाहरी व्यापार
उत्तर:- (A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
Q8. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल
लंबाई कितनी थी?
(A) 2.42 लाख किमी
(B) 1.46 लाख किमी
(C) 3.88 लाख किमी
(D) 5.78 लाख किमी
उत्तर:- (C) 3.88 लाख किमी
Q9. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर
कौन-सा राज्य है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर:- (B) महाराष्ट्र
Q10. निम्नलिखित कौन सड़कों का एक वर्ग
नहीं है?
(A) पूरब पश्चिम गलियारा
(B) एक्सप्रेस-वे
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज
राजमार्ग
(D) सीमांत सड़कें
उत्तर:- (D) सीमांत सड़कें
Q11. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है?
(A) कोलकाता एवं दिल्ली
(B) दिल्ली एवं मुंबई
(C) कोलकाता एवं चेन्नई
(D) दिल्ली एवं बेंग
उत्तर:- (A) कोलकाता एवं दिल्ली
Q12. किस वर्ष
इंडियन एयर लाइंस को 'इंडियन' नाम दिया गया?
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2008
(D) 2005
उत्तर:- (D) 2005
Q13. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष
किया गया था?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1985
(D) 1989
उत्तर:- (A) 1986
Q14. इन्नौर
पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर:- (C) तमिलनाडु
Q15. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है?
(A) 7.
(B) 5
(C) 6
(D) 8
उत्तर:- (C) 6
Q16. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों
में बाँटा गया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 5
उत्तर:- (A) 4
Q17. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है:
(A) सड़क
(B) जल
(C) रेत
(D) वायु
उत्तर:- (A) सड़क
Q18. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है :
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
उत्तर:- (A) मुंबई
Q19. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है :
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्ग से
(C) जल मार्ग से
(D) वायु मार्ग से
उत्तर:- (B) सड़क मार्ग से
Q20. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है:
(A) धनबाद में
(B) दिल्ली में
(C) रायपुर में
(D) गुवाहाटी में
उत्तर:- (B) दिल्ली में
Q21. 'डेक्कन ऑडेसी' रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (C) महाराष्ट्र
Q22. भारत का सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र कौन है ?
(A) पूर्व रेलवे क्षेत्र
(B) पश्चिमी रेलवे क्षेत्र
(C) दक्षिण रेलवे क्षेत्र
(D) उत्तर रेलवे क्षेत्र
उत्तर:- (D) उत्तर रेलवे क्षेत्र
Q23. निम्नांकित
में कौन संचार सेवाओं का अंग है?
(A) समाचार पत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी
Q24. भारतीय
डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1834
(B) 1854
(C) 1890
(D) 1920
उत्तर:- (B) 1854
Q25. भारत का सबसे छोटा रेलवे क्षेत्र कौन है ?
(A) उत्तर रेलवे
(B) पूर्व रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) उत्तर-पूर्वी रेलवे
उत्तर:- (D) उत्तर-पूर्वी रेलवे
Q26. वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1933 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1953 ई० में
उत्तर:- (D) 1953 ई० में
Q27. विश्व का प्राचीनतम परिवहन साधन क्या है ?
(A) जल परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) हवाई परिवहन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) जल परिवहन
Q28. उत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) हाजीपुर
(D) नई दिल्ली
उत्तर:- (D) नई दिल्ली
Q29. निम्न में से कौन राज्य रेल मार्ग से नहीं जुड़ा है ?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
उत्तर:- (D) मेघालय
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।