Page 281 - My Goal DISASTER MANAGEMENT Objective Questions and Answers 6. आपदा और सह-अस्तित्व
6. आपदा और सह-अस्तित्व
Q1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकंप
(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ
उत्तर:- (C) भूकंप
Q2. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
(A) अण्डाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
Q3. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण
क्या है ?
(A) उचित
(B) अनुचित
(C) लाभकारी
(D) उपयोगी
उत्तर:- (B) अनुचित
Q4. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ
करना चाहिए ?
(A) समुद्रतट के निकट
(B) समुद्र तट के पास
(C) समुद्र तट से दूर
ऊँचाई पर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) समुद्र तट से दूर
ऊँचाई पर
Q5. बाढ़ से सबसे अधिक
हानि होती है:
(A) फसल को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) इनमें सभी को
उत्तर:- (A) फसल को
The End
Please share this article as much as possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।