Page 294 - My Goal Economics Objective Questions and Answers 5. रोजगार एवं सेवाएँ

5. रोजगार एवं सेवाएँ

Q1. '
सिलिकॉन शहर' के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) हैदराबाद
(B) बेंगलुरु
(C) पूना
(D) अहमदाबाद
उत्तर:- (B) बेंगलुरु

Q2.
कृषि क्षेत्र में पायी जाती है :
(A) पूर्ण बेरोजगारी
(B) छिपी हुई बेरोजगारी
(C) बेरोजगारी
(D) उग्र बेरोजगारी
उत्तर:- (B) छिपी हुई बेरोजगारी

Q3.
उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है:
(A) मध्यम प्रगति
(B) धीमी प्रगति
(C) काफी तेज प्रगति
(D) कोई प्रगति नहीं
उत्तर:- (C) काफी तेज प्रगति

Q4.
नरेगा बनाई गयी है:
(A) शहरी क्षेत्र के लिए
(B) महानगरों के लिए
(C) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) ग्रामीण क्षेत्र के लिए

Q5.
जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी :
(A) 1989
(
B) 1990
(
C) 1988
(
D) 1987
उत्तर:- (A) 1989

Q6.
छिपी बेरोजगारी पाई जाती है :
(A) सेवा क्षेत्र में
(B) कृषि क्षेत्र में
(C) औद्योगिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) कृषि क्षेत्र में

Q7. भारत में कॉल सेन्टरों की संख्या :
(A) स्थिर है
(B) घटी है
(C) बढ़ी है
(D)
उपर्युक्त तीनों
उत्तर:- (C) बढ़ी है

Q8. आउट्‌सोर्सिंग का सर्व-प्रमुख क्षेत्र है :
(A) भारत
(B) नेपाल
(C)
श्रीलंका
(D)
पाकिस्तान
उत्तर:- (A) भारत

Q9. '
ऑल इंडिया रेडियो' का नाम बदलकर आंकाशवाणी कब किया गया ?
(A) 1936 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1957
ई० में
(D) 1960
ई० में
उत्तर:- (C) 1957 ई० में

Q10.
भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(
C) है:
(D)
आठ
उत्तर:- (A) दो

Q11. बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है:
(A) पूरा यूरोप
(B) पूरा एशिया
(C) पूरी दुनिया
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) पूरी दुनिया

Q12.
मॉल उपलब्ध कराता है, वस्तुएँ :
(A) एक ही स्थान पर
(B) कुछ वस्तुएँ
(C) अलग-अलग स्थान पर
(D) कुछ चुनी हुई वस्तुएँ
उत्तर:- (A) एक ही स्थान पर

Q13 . मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने हैं ?
(
A) 6
(
B) 4
(
C) 5
(
D) 8
उत्तर:- (C) 5

Q14.
रोजगार एवं सेवा एक-दूसरे के हैं :
(A) विरोधी
(B) पूरक
(C)
परस्पर
(D) 'B'
और 'C' दोनों
उत्तर:- (D) 'B' और 'C' दोनों

15.
नरेगा एक कार्यक्रम है:
(A) जिला स्तर का
(B)
राष्ट्रीय स्तर का
(C)
प्रांतीय स्तर का
(D) विश्व स्तर का
उत्तर:- (B) राष्ट्रीय स्तर का

Q16.
ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी

Q17.
कौन-सी सेवा सरकारी है ?
(A) शिक्षा सेवा
(B) बैंगिंक सेवा
(
C) परिवहन सेवाएँ
(D) स्वास्थ्य सेवा
उत्तर:- (B) बैंगिंक सेवा

Q18.
कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ?
(A)
सैन्य सेवां
(B) वित्त सेवा
(C) मॉल सेवा
(D)
रेल सेवा
उत्तर:- (C) मॉल सेवा

Q19.
आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है:
(A) वित्त
(B)
ऊर्जा
(C)
संचार
(D)
शिक्षा
उत्तर:- (D) शिक्षा

Q20.
बिहार सम्पन्न है:
(A)
उद्योग
(B)
पशुपालन
(C)
खनिज
(D)
कृषि
उत्तर:- (D) कृषि

Q21.
मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक नहीं है ?
(A) भोजन
(B) वस्त्र
(C) शिक्षा
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (D) कोई नहीं

Q22. आर्थिक विकास का दूसरा क्षेत्र है:
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C)
सेवा क्षेत्र
(D) शिक्षा क्षेत्र
उत्तर:- (A) कृषि क्षेत्र

Q23. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C)
शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
उत्तर:- (D) सेवा क्षेत्र

Q24. कौन बीमारू (BIMARU) राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- (C) कर्नाटक

Q25.
मनरेगा शुरू हुई थी:
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) कर्नाटक में
उत्तर:- (A) आन्ध्र प्रदेश में

Q26.
भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है ?
(A) प्रारंभिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
उत्तर:- (A) प्रारंभिक शिक्षा

Q27.
विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र

Q28.
हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C)
बंगलुरु
(D)
चेन्नई
उत्तर:- (C) बंगलुरु

Q29.
भारत का पहला टेलीविजन केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A)
मुम्बई
(B) कोलकाता
(C)
दिल्ली
(D)
चेन्नई
उत्तर:- (C) दिल्ली

Q30.
किस आयु वर्ग के बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना राज्य का दायित्व है ?
(A) 4-12
वर्ष
(B) 6-14 वर्ष
(C) 7-15
वर्ष
(D) 8-16
वर्ष
उत्तर:- (B) 6-14 वर्ष

Q31.
ग्रामीण रोजगार योजना पंचायत प्रखंड में अधिक कारगर नहीं हो पाया है:
(A)
बिचौलिया के कारण
(B)
सुविधा के अभाव के कारण
(C)
सरकार के कारण
(D)
इन सभी के कारण
उत्तर:- (A) बिचौलिया के कारण

Q32. '
सरकार ने राष्ट्रीय पोषण सहयोग कार्यक्रम' अथवा 'मध्याहून भोजन योजना' आरंभ किया है:
(A) जुलाई, 1990 से
(B)
जुलाई, 1991 से
(C) अगस्त, 1995 से
(D) जून 2001 से
उत्तर:- (C) अगस्त, 1995 से

Q33. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से तीनों
उत्तर:- (C) तृतीयक क्षेत्र

Q34.
सेवा क्षेत्र के विकास के लिए किसका विकास अधिक आवश्यक है?
(A) प्राकृतिक संसाधनों का
(B) भौतिक संसाधनों का
(C) मानवीय संसाधनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) मानवीय संसाधनों का

Q35.
जनसंख्या का कितना प्रतिशत भारत के कार्यबल अथवा कार्यशील कृषि क्षेत्र में संलग्न है ?
(A) 50-55 प्रतिशत
(B) 65-70 प्रतिशत
(C) 70-75
प्रतिशत
(D) 80-85 प्रतिशत
उत्तर:- (B) 65-70 प्रतिशत

Q36 .
सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है:
(A) परिवहन सेवाओं द्वारा
(B)
संचार सेवाओं द्वारा
(C)
वाणिज्य सेवाओं द्वारा
(D)
इनमें से सभी के द्वारा
उत्तर:- (D) इनमें से सभी के द्वारा

Q37.
निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?
(A)
समाचार-पत्र
(B)
टेलीफोन
(C)
टेलीविजन
(D)
ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी

Q38.
भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
(A) कम्प्यूटर हार्डवेयर
(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) दोनों
(D)
इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

Q39. एक अर्थव्यवस्था की आधार का निर्माण होता है :
(A) कृषि द्वारा
(B) उद्योग द्वारा
(C)
सेवाओं द्वारा
(D)
इनमें तीनों ही
उत्तर:- (C) सेवाओं द्वारा

Q40.
भारत की परिवहन सेवाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(A) सड़कें
(B) रेलवे
(C)
जहाजरानी
(D)
नागर विमानन
उत्तर:- (B) रेलवे

Q41. मानवीय पूँजी निर्माण के मुख्य घटक हैं:
(A) स्वास्थ्य सेवाएँ
(B) आवास
(C)
शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी

Q42.
ग्रामीण सड़कों का निर्माण किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है?
(A) राष्ट्रपति सड़क योजना
(B) प्रधानमंत्री सड़क योजना
(C) मुख्यमंत्री सड़क योजना
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (B) प्रधानमंत्री सड़क योजना

Q43.
विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है :
(A) कृषि क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (C) सेवा क्षेत्र में

Q44. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B)
छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश
(D)
बिहार
उत्तर:-
(D) बिहार

Q45. भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है ?
(
A) हार्डवेयर
(B) डिस्क
(C)
सॉफ्टवेयर
(D) लैपटॉप
उत्तर:- (C) सॉफ्टवेयर

Q46. इनमें कौन आर्थिक विकास क्षेत्रों से सम्बन्धित नहीं है ?
(A)
कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C)
सेवा क्षेत्र
(D)
सहकारी क्षेत्र
उत्तर:- (D) सहकारी क्षेत्र

Q47.
नरेगा (NREGA) कार्यक्रम के नाम के साथ किस व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) मुरली मनोहर जोशी
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर:- (D) महात्मा गाँधी

The   End 
Please  share  this  article  as  much  as  possible .
कृप्या इस लेख को अधिक - से - अधिक शेयर करदें ।