वर्ग 9वीं // भौतिकी // लघु उत्तरिय प्रश्न ## पाठ - विज्ञान और मापन

 अंग्रेजी माध्यम के लिए यहाँ क्लिक करें 

» अतिलघु उत्तरिए प्रश्न 
प्रश्न 1. विज्ञान क्या है ? 
उत्तर :- 
सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणो द्वारा प्राप्त ज्ञान को विज्ञान कहते हैं ।

प्रश्न 2. भौतिक राशियाँ कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखें । 
उत्तर :- भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती हैं । 
(i) आधारी राशियाँ   
(ii) व्यूतपन रशियाँ 

प्रश्न 3. आधारी राशि किसे कहते है ?
उत्तर :- वे सभी रशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती है , उसे आधारी रशियाँ कहते है । 
जैसे :- लंबाई , समय , द्रव्यमान 

प्रश्न 4. व्यूतपन रशियाँ क्या है ?
उत्तर :- वे सभी राशियाँ जो आधारी राशियों के पदों में व्यक्त की जाती है , उसे व्यूतपन रशियाँ कहते है । 
जैसे :- क्षेत्रफल , आयतन , बाल , कार्य , ऊर्जा 

प्रश्न 5. आधारी मात्रक किसे कहते है ? 
उत्तर :-  ऐसा मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं करता है , अर्थात ऐसा मात्रक जिससे अन्य सभी मात्रक प्राप्त किए  जाते है , उसको आधारी  मात्रक कहते हैं । 

प्रश्न 6. मात्रक की पद्धति से क्या तात्पर्य है ? 
उत्तर :- भौतिक राशियों को मापने के लिए मात्रकों का प्रयोग किया जाता है , जैसे दूरी को मापने के लिए मीटर , सेंटीमिटर  या फुट का इस्तेमाल किया जाता है तथा द्रव्यमान को मापने के लिय kg , g आदि का प्रयोग लिया जाता है , इस निर्मित पद्धति को मात्रकों की पद्धति कहते है । 

प्रश्न 7. रेडियन और स्टेरेडियाँ किनके मात्रक है ?
उत्तर :-  रेडियन समतल कोण और स्टेरेडियन घन कोण के मात्रक हैं । 

प्रश्न 8. एक नैनोमीटर( nm ) कितने मीटर के बराबर होता होता है ? 
उत्तर :- 10‐⁹ अंश के बराबर होता है ।  

प्रश्न 9. प्रकाश वर्ष क्या है ?
उत्तर :- प्रकाश द्वारा एक साल मे तय की गई कुल दूरी को एक प्रकाश वर्ष कहते है । 

» लघु उत्तरिए प्रश्न 
प्रश्न 1. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए किन बातों का ज्ञान आवश्यक है ? एक उदाहरण देकर सांझाएं । 
उत्तर :- किसी राशि का परिमाण उसके मात्रक के साथ तुलना करके ज्ञात किया जाता है । 
उदाहरण के लिए , जब हम यह कहते है की किसी टेबल की लंबाई 2 मीटर है तो इसका अर्थ यह है की दो मीटर स्केलों को एक सिद्ध में सिरे से सिरा जोड़कर रखने पर वे टेबल के लंबाई के तुल्य होंगे ।
 

प्रश्न 2. आधारी और व्यूतपन रशियाँ  किसे कहते है ? इनके दो - दो उदाहरण दें । 
उत्तर :-  आधारी राशि - वे सभी रशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती है , उसे आधारी रशियाँ कहते है । 
जैसे :- लंबाई , समय , द्रव्यमान 
व्यूतपन रशियाँ - वे सभी राशियाँ जो आधारी राशियों के पदों में व्यक्त की जाती है , उसे व्यूतपन रशियाँ कहते है । 
जैसे :- क्षेत्रफल , आयतन , बाल , कार्य , ऊर्जा 

» दीर्घ उत्तरिए प्रश्न
प्रश्न 1. SI मात्रक के संकेताक्षरों को लिखते समय ध्यान देने योग्य किन्हीं तीन बातों का उदाहरणसहित उल्लेख करें । 

उत्तर :- (I) मात्रकों के अंग्रेजी नामों को capital letter से प्रारंभ नहीं करना चाहिए । 
जैसे :- 1 Ampere  लिखना गलत है ।
 
1 ampere लिखना सही है । 

(II) मात्रकों में बहुबचन का प्रयोग नहीं किया जाता है । 
जैसे :- grams नहीं , gram लिखा जाता है । 

(III) हिन्दी में भी मात्रकों के 
संकेताक्षर अंग्रेजी के अक्षर से ही लिखना चाहिए । 
जैसे :- किलोग्राम को kg ।